छपरा नगर निगम के बोर्ड की हुई बैठक दुर्गा पूजा, दीपावली पूजा एवं छठ पूजा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने पर जोर
Chhapra: छपरा नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे आहूत की गई.
बैठक मे सर्वप्रथम आम बजट 2024-25 की सम्पूष्टी की गयी.
सभी सशक्त स्थायी समिति सदस्य, वार्ड पार्षदों के द्वारा सर्वसम्मती से पारित किया गया. और उसके बाद पूर्व बैठक मे लिये गए निर्णय के हरेक बिन्दुओ पर चर्चा की गयी.
शहर मे दुर्गा पूजा, दीपावली पूजा एवं छठ पूजा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने पर चर्चा हुई. उसके बाद जल जमाव पर चर्चा हुई. महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा सभी वार्ड पार्षदों के द्वारा अपने अपने जल जमाव वालो क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराये और सभी मिलकर जल जमाव वाले क्षेत्रो को जल निकासी निकालने मे सभी यंत्रो के माध्यम के द्वारा जल निकासी किया जाता है. नगर निगम के वार्ड पार्षदों को अपने अपने वार्डो मे एक करोड़ तक की राशि की विकाश कार्यों मे कराने हेतु अनुशंसा की जाएगी.
महापौर के द्वारा सभी वार्डो मे अतिआवश्यक कार्यों को प्राथीमिकता के आधार पर कार्य किया जायेगा. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा इस कार्य पर सहमति व्यक्त की गई और सम्बंधित पदाधिकारी को इस कार्य को कराने हेतु आदेश दिया गया.
बैठक मे सदन मे बीच बीच सड़क एवं नालो को निर्माण को लेकर नोक झोक हुआ उसके बाद सदन मे महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा सभी जनता को देखते हुए बिभिन्न योजनाओं को लागु किया जायेगा.
सभी तरह के व्यक्तिओं को ध्यान को देखते हुए बजट मे रखा गया जल्द ही वृद्धजन व्यक्तियो के लिए वृद्धजन आश्रय स्थल का संचालन शुरू किया जायेगा और छोटो बच्चों के लिए प्रोतशाहन राशि की व्यस्था की जाएगी. सबके लिए आवास योजना के तहत असेर्वेक्षित क्षेत्रो के लिए आवास की सुविधा देने हेतु सहमति व्यक्त की गयी नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि इसके लिए विभाग से अनुमति लेने के उपरांत दिया जा सकेगा.
कबीर अंतयेष्टि योजना मे संसोधन किया गया, बी पी एल, खाद्य सुरक्षा योजना, एवं अक्षम परिवार वालो को भी इस योजना मे शामिल कराने हेतु बोर्ड के सदन मे पारित किया गया. बी पी एल परिवार वाले के अलावे अन्य परिवार को वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर उसको कबीर अंतयेष्टि का लाभ दिया जायेगा.
बैठक मे सशक्त स्थायी समिति के कृष्णा शर्मा, हेमंत राय, अजय कुमार, संजय कुमार शर्मा, नेहा देवी, काजल देवी एवं सभी माननीय वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह, राजा बाबू चौधरी श्याम जी,, सुजीत कुमार मोर, सुशील कुमार, हेमंत कुमार,संतोष कुमार,मंटू जी, राजू श्रीवास्तव, सुनीता देवी पूर्व मेयर, नरगिस बानो, शुभी देवी,गुड़िया देवी, संध्या देवी, रीना कुमारी, शम्भू बैठा, सोनी देवी, बबिता देवी सीता देवी, संजीव रंजन, स्वेता पाण्डेय, उषा देवी, चंद्रदीप राय, मीणा देवी, रेशमा खातुन , महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, अजीत कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, माननीय वार्ड पार्षद,सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल,अरविन्द कुमार, स्वछता पदाधिकारि संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, सभी नगर निगम कर्मी एवं प्रतिनिधि उपलब्ध हुए.