महापौर एवं नगर आयुक्त की सफाई एजेंसी के साथ हुई बैठक

महापौर एवं नगर आयुक्त की सफाई एजेंसी के साथ हुई बैठक

Chhapra: दुर्गा पूजा को देखते हुए महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा सफाई एजेंसी आकांक्षा एवं सुभांगी के मालिक के साथ बैठक की गई।

जिसमे सभी वार्डो मे बन रहे माँ दुर्गा की प्रतिमा, पंडाल मे साफ सफाई दोनों समय कराने हेतु एजेंसी के मालिक के द्वारा कहा गया। वार्ड 01 से 22 एवं वार्ड 23 से 45 वार्ड तक दुर्गा पूजा मे विशेष सफाई टीम की तैनात रहेगी। दोनों समय साफ सफाई होंगी।

सुबह मे 06 बजे से सफाई प्रत्येक माँ दुर्गा पंडाल मे कराई जाएगी एवं शाम भीड़ को देखते हुई रात्रि मे सफाई कराई जाएगी, ताकि किसी श्रद्धालू को किसी प्रकार दिक्कत नहीं हो, महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा ये सुझाव दिया गया कि शहर मे दुर्गा पंडाल के पास जो भी दुकान लगाएंगे वो स्वयं का डस्टबिन रखेंगे ताकि शहर साफ रहे।

सभी वेंडर्स जो दुकान लगाना चाहते है उनका भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, जिसके लिए नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार के द्वारा किया जायेगा, वो नगर निगम कार्यालय मे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है, जो निःशुल्क हैं इसके लिए कोई भी शुल्क देने की जरुरत नहीं होंगी। इस तरह का योजना करने का कारण यह कि सभी लोगों की सुरक्षा होंगी कोई भी गलत होने पर उसका डिटेल्स मिल सकेगा।

सफाई एजेंसी आकांक्षा एवं सुभांगी के मालिक अतुल श्रेष्ठ के द्वारा कहा गया कि सभी दुर्गा पंडाल की सफाई दोनों समय सफाई कराने हेतु अतिरिक्त मानववल तैनात की जाएगी। महापौर ने नीचे वाली रोड का कचड़ा उठाने हेतु सफाई एजेंसी को बोला गया, महापौर को हमेशा नीचे वाले रोड की सफाई नहीं हो रही जिसके कारण, मुझे हमेशा शिकायत मिलती है, जिस समस्या का समाधान कराने हेतु हमेशा तत्पर रहा हूँ और हमेशा रहूँगा।

महापौर ने कहा कि ये मेरे लिए प्रथम दुर्गापूजा शहर वासियों को यादगार पूजा हो इसके लिए मै स्वछता के प्रति हमेशा तत्पर रहूँगा और हमारे नगर निगम के सभी पदाधिकारी भी इस दुर्गा पूजा मे तत्पर रहेंगे I

महापौर ने कहा कि सभी प्रोसेशन रूट पर विशेष साफ सफाई हो इसके लिए सफाई एजेंसी को विशेष रूप से कहा गया।

मच्छरो के प्रकोप एवं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डो मे फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव किया जायेगा, जिसके लिए सभी सफाई निरीक्षक को सूची वाइज मशीन उपलब्ध करा दिया गया है। आज से ही छिड़काव किया जायेगा। जिसके लिए महापौर के द्वारा गठित टीम के द्वारा अनुश्रवण किया जायेगा।

बैठक मे उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वछता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, सफाई एजेंसी आकांक्षा एवं सुभांगी के मालिक अतुल श्रेष्ठ, सफाई एजेंसी मैनेजर राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, सफाई निरीक्षक सुमित राय, संजय राम, असगर अली 1,अखिलेश राय ,चंद्रमोहन यादव, राजनाथ राय, प्रधान लिपिक तारकेश्वर नाथ मिश्रा, लिपिक दीपक कुमार मौजूद थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें