सारण जिला सवात् संघ का हुआ गठन, सुनील कुमार बने जिलाध्यक्ष
Chhapra: राज्य सवात् संघ, बिहार के तात्वाधान में जिला सवात् संघ, सारण का गठन किया गया। सोनपुर गांधी आश्रम में आम सभा की बैठक सह चुनाव कराया गया। जिसमें की सेंशाई सुनील कुमार को जिलाध्यक्ष, सरोज कुमार, उपाध्यक्ष, सेंशाई मंजीत कुमार को जिला महासचिव, आदित्य कुमार को संयुक्त सचिव व ज्योति शर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। इस चुनाव में ऑवर्जवर के तौर पर राज्य सवात् संघ, बिहार के संयुक्त सचिव सह कोच कमिशन के सचिव सेंशाई नितेश कुमार को स्टेट कमिटी द्वारा भेजा गया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद आई टी आई कॉलेज कैंपस, गांधी आश्रम सोनपुर में जिला कार्यालय बनाया गया।
अब सवात् संघ हर जिले में अपने संघ का गठन कर खिलाड़ियों को सवात् (फ्रेंचबॉक्शिंग) की अच्छी ट्रेनिंग की व्यवस्था करवा रही हैं ताकि बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी आगामी होने वाली 5वी राज्य स्तरीय सवात् प्रतियोगिता- 2024 में अपने जिलों का प्रतिनिधित्व कर आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना बेहतरीन प्रदशन करे। इन चुनाव में चयनित सभी सदस्यों को राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, सचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।