Chhapra: गर्मी के दिनों में प्यास बहुत जल्दी जल्दी लगती है. अगर धूप में कहीं बाहर निकलो तो गला और जल्दी सुख जाता है. मुश्किल तो तब होती है जब जोर से प्यास लगी हो और पीने का पानी न मिले. कुछ इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर छपरा नगर निगम ने सड़क पर चलने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए निःशुल्क पानी का स्टाल लगाया है. यह स्टाल नगर निगम के प्रवेश द्वार पर ही लगाया गया है. स्टाल लगाकर मटके के पानी से सैकड़ों राहगीरों की प्यास बुझाई जा रही है.

नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि बढ़ते गर्मी और लोगों की परेशानियों को मद्देनजर शहर के बीचों बीच नगर निगम के प्रवेश द्वार के समीप लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है.
साथ ही उन्होंने बताया कि छपरा नगर निगम के पानी के टैंकर भी शहर के अन्य इलाकों में भी भेजे जाएंगे. जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा.

बताते चलें कि ज़िले में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के साथ बढ़ती उमस ने भी लोगों की मुशकिलें बढा दी है. आने वाले कुछ कुछ तक लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत तो नहीं मिलती नज़र आ रही है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सकुशल 4 वर्ष पूरे किए हैं, देश के विकास को लेकर संकल्पित है.

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहितकारी कार्यों को लागू कर उसे अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत विगत 26 मई को केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के साथ हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया, वही 27 मई को मन की बात की जिनमे जनता के बीच किये गए कार्यो को बताया.

श्री प्रसाद ने बताया कि जिला इकाई द्वारा 28 मई को सम्मान दिवस के रूप में जिले में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई की गई. इसके अलावा 30 मई को संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

श्री प्रसाद ने बताया कि 1 जून को प्रखंडों में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, स्वच्छता योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उजाला योजना, नमामि गंगे एवं डिजिटल इंडिया सहित सभी योजनाओं लोगों के बीच बताया जाएगा.

2 जून को अनुसूचित जनजाति सम्मेलन, 3 जून को बुद्धिजीवी सम्मेलन, 4 जून को अनुसूचित जाति अति पिछड़ा से संपर्क अभियान एवं 8 जून को बूथ संपर्क अभियान तथा 9 और 10 जून को मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. जिससे कि लोगों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके.

श्री प्रसाद ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा बूथ से लेकर जिला स्तर तक मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए सभी पंचायतों में शक्ति केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ-साथ सभी बूथ को सशक्त करने के लिए बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी की कमिटी का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर बनी मतदाता सूची सभी पन्नों के लिए पन्ना प्रमुख बनाया जा रहा है. जो उस पन्ने में नामित मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के साथ-साथ मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे. जिले के कई प्रखंडों में यह कार्य अंतिम चरण में है. वहीं कई प्रखंडों में तीव्र गति से कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि बुध जितना आवश्यक होता है, कमेटी जितनी महत्वपूर्ण होती है. उसी के आधार पर मतदान होता है.

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, विवेक सिंह, अजीत राय, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सहित पीआरओ रंजन यादव उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के संयुक्त तत्वाधान में कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया.

उक्त कार्यक्रम में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी, राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर राष्ट्रीय, स्वयंसेवक संघ के विभाग सर संघ संचालक विजय कुमार व राम दयाल शर्मा ने कबीर के जीवनवृतांत व उनकी रचनाओं से सीखने की बात कही साथ ही अपने बहुमूल्य विचार रखे.

द्वितीय सत्र में रामदयाल शर्मा के अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें प्रोफेसर बाल्मीकि मोहित, उमाशंकर साहु, अमरेंद्र सिंह बुलेट, डॉ. रविंद्र शाहाबादी, दक्ष निरंजन शंभू ने अपने मुक्तक, कविता, गीत व गजल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

सारण जिला साहित्य समिति का हुआ गठन 

इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा सारण जिला साहित्य समिति का भी गठन किया गया. जिसमे सर्वसम्मति से रामदयाल शर्मा को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कश्मीरा सिंह व डॉ. प्रो. राजू प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिष पाण्डेय, महामंत्री उमाशंकर साहू, संगठन मंत्री शंकर शरण शिशिर सह मंत्री के पद पर मोहित व रंजीत भोजपुरिया, कोषाध्यक्ष के पद पर अमरेन्द्र सिंह बुलेट वही समिति के संरक्षक मंडल में विजय कुमार सिंह, दक्ष निरंजन शंभू, विश्वनाथ शर्मा, शंभू कमलाकर मिश्र, विमलेन्दु पांडे को चुना गया.

उक्त कार्यक्रम में डॉ. प्रोफेसर लालू यादव, अभिषेक शर्मा, सुबोध शर्मा, निभा कुमारी, राहुल गुप्ता, दीपक कुमार, रेणू कुमारी एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: महान क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर के जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की एवम माल्यार्पण किया.

कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, नगरपालिका चौक स्थित देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा, मजहरुल हक़ चौक स्थित मौलाना मजहरुल हक़ की प्रतिमा, अम्बेडकर स्मारक भवन में बाबा साहेब की प्रतिमा, नेहरू स्मारक और भिखारी ठाकुर चौक स्थित भिखारी ठाकुर की प्रतिमा की सफाई की गई.

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, जिला महामंत्री श्रीकांत पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, रंजन यादव, सत्यानंद सिंह समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला परिषद सभागार में चल रहे ‘मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम’ प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया. विगत 3 दिनों से चल रहे इस प्रशिक्षण में प्रखंड के मास्टर ट्रेनर को आपदा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षकों द्वारा आपदा आने पर उसके बचाव सहित पूर्व तैयारियां एवं समाज को जागरुक करने के लिए बताया गया. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अब प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में आपदा से बचाव एवं उपाय के बारे में बच्चों को बताया जाएगा. इसके लिए विद्यालय स्तर पर एक समिति भी बनाई जाएगी जिसमें विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे, बाल संसद एवं मीना मंच के सदस्य शामिल होंगे.

मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण के बाद अब प्रखंडों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. इसके पश्चात संकुल संसाधन केंद्रों पर अंतिम रूप से प्रशिक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गोड़ द्वारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए 3 दिनों के प्रशिक्षण संबंधी विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

अंतिम दिन डीपीओ द्वारा सभी 5 प्रखंडों से आए 45 प्रशिक्षुओं को पौधा देकर विदाई दिया गया.

डीपीओ ने बताया कि यह एक नई परंपरा प्रारंभ की गई है, जिसमें कि अतिथियों, प्रशिक्षुओं का स्वागत एवं विदाई पौधा देकर किया जाएगा. प्रशिक्षण में आने वाले पदाधिकारी एवं प्रशिक्षु अपने अपने घर, आसपास, विद्यालय, कार्यालय मैं उस पौधे को लगाकर पर्यावरण संतुलन का प्रयास करेंगे.

इस मौके पर प्रशिक्षक इंसाफ अली, शशि भूषण शाही, मनोज कुमार, संतोष कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

0Shares

  • तेज़ रफ़्तार में बाइक दौरा रहे है नाबालिग
  • दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
  • नाबालिग से दुर्घटना होती है तो अभिभावक जिम्मेवार

Chhapra: शहर में तेज रफ़्तार में दौड़ती बाइक्स और स्कूटी आपको रोजाना दिख ही जाती होंगी. तेज़ रफ़्तार में सड़क पर चल रहे इन वाहनों को अधिकतर युवा ड्राइव कर रहे होते है. ट्यूशन जाने के लिए या घर के लिए सामान लाने के लिए माता-पिता के द्वारा कम उम्र में ही इन्हें बाइक और स्कूटी मुहैया करा दी जा रही है. ऐसा कर के अभिभावक को लगता है कि वे अपने बच्चे के साथ अच्छा कर रहे है पर सड़क पर जिस प्रकार दुर्घटनाएँ हो रही है वैसे में यह उन्हें महंगा पड़ सकता है.

सड़क पर तेज़ रफ़्तार के कारण जब कोई अनहोनी हो जाती है तब अभिभावकों को अपनी गलती का अहसास होता है. तब केवल पश्चाताप के आलावे कोई रास्ता नहीं बचता.

इन दिनों शहर की सड़कों पर आपको 18 साल से कम उम्र के नाबालिग बच्चे बाइक और स्कूटी चलाते नजर आ जायेंगे. रफ़्तार भी ऐसी की फेरारी भी ना पकड़ पाए. ऐसे में हादसों को निमंत्रण देना स्वाभाविक है. अभिभावक अपने फायदे और बच्चे को खुश करने के लिए बाइक तो खरीद दे रहे है पर उन्हें यह अहसास नहीं कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने या दुर्घटना की स्थिति में उन्हें ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे नाबालिग और युवा बाइक चालक हेलमेट लगाने से परहेज करते है. वही एक वाहन पर तीन सवारी भी आम है. यही नहीं बाइक पर उछल कूद और कलाबाजी दिखाना भी सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनता है.

कानून के अनुसार नाबालिग से यदि कोई दुर्घटना होती है तो वैसी स्थिति में अभिभावक भी दोषी माने जायेंगे. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए की अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन मुहैया ना कराये नहीं तो किसी अनहोनी के होने पर पश्चाताप के सिवा कोई चारा नहीं रहेगा.

क्या कहते है ट्रैफिक प्रभारी
छपरा शहर के ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कम उम्र और तेज़ रफ़्तार, लहेरिया कट बाइक, स्कूटी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उनको फाइन किया जा रहा है. नाबालिग चालकों के अभिभावकों को भी चेतावनी दी जा रही है. ताकि वे अपने बच्चों पर नजर रख सके. इसके आलावे ट्रैफिक रूल को ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

एक आकड़ें के मुताबिक देश में हर घंटे करीब 55 एक्सीडेंट होते हैं, जिनमें 17 लोगों की मौत हो जाती है. यानी हर 3.5 मिनट पर एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देता है.

File Photo

0Shares

Chhapra: बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले एवं साथ मे बैठने वालों की अब खैर नहीं है. सरकार के परिवहन विभाग द्वारा सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए प्रत्येक शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मोटर अधिनियम धारा 129 एवं बिहार मोटर गाड़ी नियमावली के अनुसार सभी दुपहिया वाहन चालक एवम उस पर सवार को गुणवत्तापूर्ण हेलमेट धारण करना अनिवार्य है.

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सड़क सुरक्षा पर गठित कमेटी द्वारा भी हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता को लागू करने के संबंध में लगातार समीक्षा की जा रही है.

ऐसा पाया गया है कि विगत वर्षों में सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या वाहन चलाने के दौरान हेलमेट ना पहनने से हुई है.

परिवहन आयुक्त ने कहा है कि जिले में पदस्थापित मोटर यान निरीक्षक, प्रवर निरीक्षक, पुलिस बल के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को हेलमेट डे के रूप में विशेष अभियान चलाकर हेलमेट पहनने की जांच कड़ाई से करें.

वह वाहन चालक एवं सवार दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य रूप से लागू करें.

0Shares

Chhapra: इलाहाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में भारत में मॉरीशस के राजदूत जगदीश्वर गोवर्धन ने सारण के प्रतिनिधि और युवा रंगकर्मी उमाशंकर साहू को सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान भोजपुरी के क्षेत्र में सार्थक एवं उसके उत्थान के लिए सतत और सकारात्मक कार्य के लिए दिया गया है. उन्हें भोजपुरी भूषण से सम्मानित किया गया है.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य की मंत्री स्वाति सिंह, राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन के अजित दुबे, पूर्वांचल एकता मंच भोजपुरी के अध्यक्ष शिवाजी सिंह, भरत शर्मा ब्यास सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

भोजपुरी भूषण सम्मान से सम्मानित होने के बाद छपरा पहुँचने पर रंगकर्मी उमाशंकर साहू ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि सम्मान पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे. यह सम्मान सारण के भोजपुरी के पुरोधा और भोजपुरिया माटी के सपूत को समर्पित है.

0Shares

Chhapra: जिले के अमनौर-टेहटी रोड का निर्माण कार्य करा रही कंपनी के संचालक नवीन कुमार सिंह ने मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नौतन पंचायत के मुखिया सुमित रंजन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

रोड संचालक ने मुखिया द्वारा 25 लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही जेसीबी का शीशा तोड़ने तथा रंगदारी की रकम नहीं देने पर काम को बंद करवा देने भी का आरोप लगाया है.

दर्ज प्राथमिकी में मुखिया व उनके 15 सहयोगियों को आरोपित किया गया है.

पुलिस को संचालक नवीन कुमार द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि काम के दौरान नौतन के मुखिया सुमित स्कॉर्पियो से पहुंचे. उनके साथ आठ बाइक पर सवार पंद्रह अन्य लोग भी आए थे. मुखिया ने मुंशी के साथ मारपीट करते हुए रंगदारी के रुप में 25 लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर काम रोकने की धमकी दी.

दूसरी तरफ इस मामले में आरोपित मुखिया ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने व घटिया निर्माण कार्य होने की जानकारी मिलने पर वे कार्यस्थल पर बातचीत करने गए थे. संचालक अपनी गलती को छुपाने के लिये मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहा है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज तीन कोनिया स्थित कपड़े की दुकान में रविवार की शाम अचानक आग लग गई.

आग लगने के बाद स्थानीय लोग एवं अग्निशमन विभाग की गाड़ी द्वारा काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. इस अग्निकांड में लगभग एक लाख से अधिक की क्षति बताई जा रही है. हालांकि रविवार का दिन होने के कारण बड़ा हादसा होते होते टला है.

अग्नि कांड को लेकर पीड़ित पिंकी कुमारी द्वारा नगर थाने में आवेदन दिया गया है.

पीड़ित द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि रविवार की संध्या बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गयी.जिसमे एक लाख के कपड़ें, फर्नीचर जलकर राख हो गए है.

उधर आग लगने के बाद अग्निशमन की गाड़ी देरी से पहुंचने पर लोगों ने जमकर विरोध जताया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई थी. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मौना चौक से साहेबगंज तक बनाए गए डिवाइडर और इस सड़क पर पूरे दिन लगने वाले अतिक्रमण के कारण अग्निशमन की गाड़ी समय पर और सही स्थान पर नहीं पहुंची. जिसके कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया.

लोगों का कहना है कि आज रविवार का दिन था.जिससे एक बड़ी घटना टल गई. अन्यथा अन्य दिनों में यह पूरा मार्केट कपड़े की दुकानों का है जो खुला रहता है. जिससे लगभग 100 से अधिक दुकानों में आग लगने की संभावना थी.

दुकानों के बंद होने के कारण पूरा रास्ता खाली था. जिससे आसपास के लोगों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब मौना चौक से साहेबगंज की सड़क से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ डिवाइडर को भी हटाने की मांग की.

जिससे कि इस सड़क पर सुचारु रुप से वाहनों का परिचालन हो सके और आपदा के समय सही समय से लोगों को सहायता मिल सके.

0Shares

  • पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर पुराने दौर को याद कर रहे हैं लोग 
  • साईकिल और इलेक्ट्रिक बाइकों पर बढ़ा रुझान

Chhapra: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए लोग इन दिनों पुराने दौर को याद कर रहे हैं. जब साइकिले सड़कों पर सरपट दौरा करती थी और वहां उसमें किसी तरह के ईंधन की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी. साईकिल चलाने से स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर रहता था शारीरिक व्यायाम भी हो जाता था.

एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बाइक के जगह पर अब साइकिल अपना रहे हैं. रोजाना के छोटे-मोटे काम, बाज़ार जाना आदि साइकिल के माध्यम से करना शुरू कर चुके हैं.

पुराना दौर फिर से लौटने लगा है साइकिल को भूल चुके लोग अब फिर से इसे चलाने लगे है. युवाओं में भी साइकिल को लेकर रुझान बढ़ा है. बाज़ार में स्पोर्टी लुक की बाइक बिकने लगी है. हालांकि दूर-दराज जाने वाले लोग आज भी बाइक का ही सहारा ले रहे हैं, पर छोटे मोटे काम के लिए लोग साइकिलों का सहारा लेने लगे हैं.

साइकिल के दुकानदार अंकित कुमार बताते हैं कि अब तक सरकारी योजनाओं में सिमट चुके साईकिल व्यवसाय को फिर एक नया स्वरूप मिला है. पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के बाद एक बार फिर लोगों का रुझान साइकिलों पर लौटने लगा है. इससे इस व्यवसाय में उन्नति की उम्मीद है. साईकिल व्यवसाय के अपने पुराने दौर में लौटने की आशा है.

इलेक्ट्रिक बाइक्स बने विकल्प
वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल की बढ़ी कीमत के बाद उत्पन्न स्थिति में पेट्रोल से चलने वाले बाइक के विकल्प के रूप में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है. इलेक्ट्रिक बाइकों की मांग इन दिनों बढ़ी है. लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं. इसमें पेट्रोल की कोई झंझट नहीं है, जिससे बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतों का कोई असर भी नहीं पड़ता. एक बार चार्ज किया और फिर 80 से 100 किलोमीटर की सवारी बिना किसी ईंधन के आराम से कर सकते है. इन इलेक्ट्रिक बाइकों की एक और खास बात है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती और ना ही चालक को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. ये बाइक्स प्रदूषण भी नहीं करती.  

इलेक्ट्रिक बाइक के शो रूम शिवम हीरो इलेक्ट्रिक के ऑनर अलोक रंजन बताते है कि इलेक्ट्रिक बाइक में पेट्रोल का झंझट नहीं है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असर इसको चलाने वालों पर नहीं पड़ता. पेट्रोल के महंगे होने पर लोगों का रुझान इसे खरीदने की ओर बढ़ा है. इन बाइकों की खास बात यह है कि ये प्रदूषण भी नहीं फैलाती और एक बार चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक चल सकती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन और चालक के लिए लाइसेंस की भी जरुरत नहीं है. उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात में बढ़ी मांग से आउट ऑफ़ स्टॉक की स्थिति हो गयी है.

बढ़ी महंगाई ने लोगों को पुराने दौर और पेट्रोल के विकल्प को तलाशने को मजबूर किया है. ऐसे में साईकिल और इलेक्ट्रिक बाइकों पर बाधा रुझान इन व्यवसायों में जुटे लोगों के लिए अच्छे संकेत है.    

0Shares

Chhapra: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अबतक के 4 वर्षों में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है. पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई है. आर्थिक, सामाजिक एवं वैश्विक स्तर पर देश सशक्त हुआ है. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. उक्त बातें छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने केंन्द्र सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए एक मजबूत आधार है. उनका कोई विकल्प ही नहीं है.

इस अवसर पर भाजपा के उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, भाजपा नेता अरूण सिंह, जयराम सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, आईटी सेल के अध्यक्ष कुमार भार्गव, नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, धीरज सिंह, रामजी चौहान, प्रभाष शंकर समेत कार्यकर्ता उपस्थित थें.

0Shares