Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज तीन कोनिया स्थित कपड़े की दुकान में रविवार की शाम अचानक आग लग गई.
आग लगने के बाद स्थानीय लोग एवं अग्निशमन विभाग की गाड़ी द्वारा काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. इस अग्निकांड में लगभग एक लाख से अधिक की क्षति बताई जा रही है. हालांकि रविवार का दिन होने के कारण बड़ा हादसा होते होते टला है.
अग्नि कांड को लेकर पीड़ित पिंकी कुमारी द्वारा नगर थाने में आवेदन दिया गया है.
पीड़ित द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि रविवार की संध्या बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गयी.जिसमे एक लाख के कपड़ें, फर्नीचर जलकर राख हो गए है.
उधर आग लगने के बाद अग्निशमन की गाड़ी देरी से पहुंचने पर लोगों ने जमकर विरोध जताया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई थी. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मौना चौक से साहेबगंज तक बनाए गए डिवाइडर और इस सड़क पर पूरे दिन लगने वाले अतिक्रमण के कारण अग्निशमन की गाड़ी समय पर और सही स्थान पर नहीं पहुंची. जिसके कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया.
लोगों का कहना है कि आज रविवार का दिन था.जिससे एक बड़ी घटना टल गई. अन्यथा अन्य दिनों में यह पूरा मार्केट कपड़े की दुकानों का है जो खुला रहता है. जिससे लगभग 100 से अधिक दुकानों में आग लगने की संभावना थी.
दुकानों के बंद होने के कारण पूरा रास्ता खाली था. जिससे आसपास के लोगों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब मौना चौक से साहेबगंज की सड़क से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ डिवाइडर को भी हटाने की मांग की.
जिससे कि इस सड़क पर सुचारु रुप से वाहनों का परिचालन हो सके और आपदा के समय सही समय से लोगों को सहायता मिल सके.