Chhapra: दशहरा पर्व को देखते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता के साथ महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता उप मेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक की गई। 

बैठक में महापौर के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी दुर्गा पूजा के पंडाल में  बिजली की आपूर्ति देने एवं पूजा पंडाल के दुर्गा पूजा समिति के समिति से समन्वव्य स्थापित किया जाए। सहायक अभियंता द्वारा कहा गया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पूजा पंडाल में बिजली देने हेतु सभी पंडाल समिति के साथ बैठक किया जाएगा और सभी पंडाल समिति को बिजली विभाग के द्वारा निर्देश दिया जाएगा। जहाँ बिजली पोल या ट्रांसफर है उस जगह पंडाल लगाया जाता है, उस जगह डी 0पी 0 या पोल बॉक्स से दूरी बनाये रखे।  11 KV के डी पी से 5 से 8 फ़ीट की दूरी रखना है। एलटी से 2 से 3 फ़ीट दूरी रखनी होगी एवं बिजली बॉक्स से 2 से 3 फ़ीट की दूरी रखनी होंगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे। 

दुर्गा पूजा में नगर प्रशासन एवं बिजली विभाग की सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अलर्ट मोड मे रहेंगे। कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए महापौर के द्वारा 30 सितम्बर को 3 बजे दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक किया जाएगा और सभी समस्या का समाधान कराने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। इस बार दुर्गा पूजा हेतु सभी समस्याओ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

बैठक सशक्त स्थायी समिति के सदस्य हेमंत राय, अजय कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार, कृष्णा कुमार मौजूद थे। 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कार्य के लिए निगम प्रशासन ने सूची जारी की है। इस सूची में जारी तिथि के अनुसार वार्ड में फॉगिंग कराई जाएगी।  

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1 से 22 तक फॉगिंग की जिम्मेवारी वाहन संख्या BR04GB5979, अनिल कुमार मोबाईल नंबर 9430488818 और  विशाल कुमार मोबाईल नंबर 6290533685 को दी गई है। इसके नोडल पदाधिकारी सुमित कुमार मोबाईल नंबर 8789685420 होंगे। जबकि वार्ड 23 से 45 तक फॉगिंग की जिम्मेवारी वाहन संख्या BR04GB5978, संतोष सिंह मोबाईल नंबर 8292337925 और रामअयोध्या सिंह मोबाईल नंबर 7061572871 को दी गई है। इसके नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा मोबाईल नंबर 8540046951 होंगे। 

फॉगिंग मशीन की दवा का वितरण एवं मशीनों का रखरखाव का कार्य अरविन्द्र कुमार मो० (9852562776) करेंगे।

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्क’र्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.2024 को महिला थाना के थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानान्तर्गत जेडी पब्लिक स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी।

उक्त सूचना पर सारण पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जांच कर स्कूल के प्रिंसिपल एवं बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। 

इस संबंध में पीड़ित के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर महिला थाना कांड संख्या 65/24, दिनांक- 25.09.24, धारा-3(5)/65(2) बी०एन०एस० एवं 4 पोक्सो एक्ट एवं 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट दर्ज कर घटना के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त विद्यालय के बस कंडक्टर पप्पू कुमार, साकिन-कोठियां, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: छपरा में तीन साल की ब’च्ची से दु’राचार का आरोप, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

 

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर Prank Video (शरारती वीडियो) बनाकर यात्रियों को परेशान करने वाले दो युवकों को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है।  

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा Prank video बनाकर यात्रियों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Prank Video में इस्तेमाल होने वाला सामान Photo: RPF

इस संबंध में दिनांक 25 सितंबर 2024 को अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश कर प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान करने के लिये प्रैंक वीडियो बनाते हुए पाकर रेलवे एक्ट की धारा 145 व 147 के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें  बंटी सोनी, पुत्र राम जी शाह, निवासी दौलतगंज छपरा, थाना भगवान बाजार जिला सारण, उम्र 18 वर्ष और पंकज कुमार, पुत्र राम जी साह निवासी दौलतगंज छपरा, थाना भगवान बाजार, जिला सारण उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। दोनो को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट सोनपुर भेज दिया गया है

उन्होंने बताया कि इन युवकों के द्वारा जंक्शन परिसर में अनाधिकृत रूप से यात्रियों को Prank Video बनाकर Views पाने की मंशा से परेशान किया जाता पाया गया है। उनके पास से Prank Video में उपयोग लाए जाने वाले सामानों को भी जब्त किया गया है। उनके द्वारा बनाए गए Prank Videos को अबतक लाखों लोगों ने देखा है। 

उन्होंने बताया कि रेलवे जंक्शन परिसर में  अनाधिकृत रूप से इस तरह  का वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।       

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार का परिजनों ने आरोप लगाया है। परिजनों ने निजी विद्यालय के कर्मी पर दुराचार का आरोप लगाते हुए उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

इस मामले को लेकर बुधवार शाम परिजनों ने नगर थाना का घेराव कर दिया। कुछ देर के लिए थाना के आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटाया और पीड़ित और उसकी माँ को थाना ले गई और पूछताछ की गई। जिसके बाद परिजनों ने बताया कि  दस दिन पूर्व बच्ची के साथ विद्यालय के कर्मी के द्वारा दुराचार किया गया था। लोकलाज के डर से परिजनों ने इसे किसी को नहीं बताया। विद्यालय में बच्ची ने फोटो के माध्यम से एक कर्मी की पहचान की है। पुलिस उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के कर्मी पर परिजनों ने तीन साल की मासूम से दुराचार करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपित की पहचान कर ली गई है, उसके गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

0Shares

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य से मंगलवार को भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्यकृति कुरुक्षेत्र का नाट्य मंचन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक छपरा डॉ सी एन गुप्ता, महापौर छपरा नगर निगम, जिला परिषद सदस्य जयमित्रा देवी उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर नाट्य मंचन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे।

0Shares

यदि अब तक आपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो शीघ्र ही मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते हैं और ऐसी स्थिति में जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ ही परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं की जानकारी से वंचित होंगे। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक कर वाहन मालिकों से मोबाइल नम्बर अपडेट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

ससमय मोबाइल नंबर करें अपडेट और कार्रवाई से बचें
जिला परिवहन पदाधिकारी सारण ने बताया कि परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चला कर वाहन रजिस्ट्रेशन में वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन एवं जिला परिवहन कार्यालय में भी अपडेट कराने की सुविधा प्रदान की गई है।

परिवहन सचिव ने की है अपील
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में जिनका मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं है उन सभी वाहन मालिकों से परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने अपील की है कि ससमय मोबाइल नंबर अपडेट करा लें ताकि परिवहन विभाग और रोड सेफ्टी से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं सूचना निर्वाध रूप से दी जा सके। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर संबंधित वाहन मालिकों पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यालय स्तर पर जारी किया गया है हेल्प डेस्क नंबर
मोबाइल नंबर अपडेट करने या संशय की स्थिति में परिवहन विभाग के हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है। कार्यालय अवधि में परिवहन विभाग के हेल्पडेस्क नंबर 06122547212 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर
वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के समय का लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in पर एवं ड्राइविंग लाईसेंस में मोबाइल नंबर sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। विशेष जानकारी https://state.bihar.gov.in/transport/ पर जाकर how do I पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है प्रावधान
मोटरवाहन अधिनियम की धारा 49 में निहित प्रावधान के अनुसार वाहन मालिक द्वारा यदि रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में अभिलिखित निवास स्थान बदला जाता है तो अपने नये पते की सूचना 30 दिनों के अंदर सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध कराया जाना है। इसके उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई का प्रावधान है।

आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा
मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंकड मोबाइल नंबर देना होगा। अपडेट कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में संबंधित वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बना सकेंगे।

पॉल्यूशन फेल होने की मिलेगी सूचना
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट होने से वाहन के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एवं इन्श्योरेंस की तिथि की समाप्ति की सूचना मिलेगी, जिससे समय पर इसका नवीनीकरण करा सकते हैं और जुर्माना से बच सकते हैं।

उल्लंघन करने पर ई चालान की मिलेगी जानकारी
मोबाइल नंबर अपडेट होने से यातायात उल्लंघन/मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन किये जाने पर ई चालान की सूचना मोबाइल पर मिलेगी। वाहन से संबंधित किसी भी जुर्माने की सूचना मिलेगी, जिससे आप समय पर इसका भुगतान कर सकते हैं और जुर्माना से बच सकते हैं।

वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट कराने के फायदेः-

– परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाओं की जानकारी मिलेगी।
– पॉल्यूशन, इंश्योरेंस फेल होने की सूचना मिलेगी।
– यातायात उल्लंघन किये जानेे पर ई चालान की सूचना मिलेगी।
– परिवहन सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन सेवा प्राप्त करना आसान होगा।
– दुर्घटना होने की स्थिति में पीड़ितों की पहचान की जा सकेगी।
– आरसी डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।

वाहन रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

– वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद वाहन संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए चयन करें।
– व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करें।
– राज्य का विकल्प सलेक्ट करें।
– आरटीओ सलेक्ट कर आगे प्रोसीड का विकल्प क्लिक कर ऑनलाइन सर्विसेज का विकल्प सलेक्ट करें।
– इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
– वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट आदि भरें।
– इसके बाद शो डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी मिलेगा, जिसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए:-

Sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं।
– ड्राईविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज क्लिक करें।
– राज्य का नाम सलेक्ट करें।
– मोबाइल नंबर अपडेशन सलेक्ट करें।
– आधार नंबर डालें।
– ओटीपी डालें।

 

0Shares

नवरात्र में मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, यहां देखें सूची…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का विभिन्न तिथियों में 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर निम्नवत दिया जायेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुँचकर 03.20 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 से 15 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुँचकर 03.20 बजे छूटेगी।

– डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल से 05 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12669 डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– वलसाड से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुँचकर 15.30 बजे छूटेगी।

– दुर्ग से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 06.00 बजे पहुँचकर 06.05 बजे छूटेगी।

– पुणे से 03 से 10 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुँचकर 11.05 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुँचकर 10.55 बजे छूटेगी।

– पुणे से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुँचकर 11.05 बजे छूटेगी।

– सूरत से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.30 बजे पहुँचकर 02.35 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 04 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 03 से 17 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12670 छपरा-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07.40 बजे पहुँचकर 07.45 बजे छूटेगी।

– मुजफ्फरपुर से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुँचकर 12.05 बजे छूटेगी।

– नौतनवा से 04 से 13 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.00 बजे पहुँचकर 02.05 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 04.25 बजे पहुँचकर 04.30 बजे छूटेगी।

– राँची से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 13.55 बजे पहुँचकर 14.00 बजे छूटेगी।

– बनारस से 09 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुँचकर 11.45 बजे छूटेगी।

– छपरा से 04 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.50 बजे पहुँचकर 22.55 बजे छूटेगी।

 

0Shares

छपरा के रास्ते हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन हरिद्वार से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर को

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04314/04313 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन हरिद्वार से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर तथा 01, 08 एवं 15 नवम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को तथा मुजफ्फरपुर से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर त्यौहार विशेष गाड़ी से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर तथा 01, 08 एवं 15 नवम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को हरिद्वार से 12.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.30 बजे, बरेली से 17.05 बजे, शाहजहाँपुर से 18.32 बजे, सीतापुर से 20.45 बजे, गोंडा से 23.12 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.22 बजे, गोरखपुर से 01.40 बजे, सीवान से 03.27 बजे, छपरा से 04.35 बजे तथा हाजीपुर से 06.00 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 07.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 10.05 बजे, छपरा से 12.35 बजे, सीवान से 13.25 बजे, गोरखपुर से 15.35 बजे, बस्ती से 16.30 बजे, गोंडा से 17.50 बजे, सीतापुर से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 23.22 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.27 बजे तथा मुरादाबाद से 02.20 बजे छूटकर हरिद्वार 05.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 15 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थाना क्षेत्र से लापता हुए स्वर्ण व्यवसायी सचिन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे गुजरात के जामनगर से बरामद किया है।   

इसके साथ ही गायब होने और कथित अपहरण के इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि व्यवसाय सचिन कुमार के कथित अपहरण कांड को सुलझा लिया गया है। साथ ही उसे गुजरात के जामनगर से सकुशल बरामद कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि गरखा थाना में विगत 21 अगस्त 2024 को सचिन कुमार के बड़े भाई राजेश कुमार ने उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस सन्दर्भ में गरखा थाना कांड संख्या- 530/24 दिनांक- 22/08/24 पारा- 137(2) B.N.S. दर्ज किया गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा कथित अपहरण की बातें कह कर पुलिस पर दबाब भी बनाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया और जांच प्रारंभ की गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एवं अन्य स्रोत से जानकारी हासिल करना शुरू किया। जिसके बाद यह बात सामने आई की सचिन गुजरात के जामनगर में हैं। इधर परिजनों के द्वारा पुलिस पर जलद बरामदगी का दबाब बनाया जाता रहा जबकि सचिन अपनी पत्नी के संपर्क में था। लापता सचिन कुमार जामनगर में बसने और वहाँ होटल खोलने की योजना बना चुका था। उसके पास 20 लाख का सोना और पाँच लाख रुपये थे। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक तथ्य संकलन कर जामनगर से उसे गिरफ्तार किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में में विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। इस मामले में अपराधिक षड्यंत्र, सरकारी काम में बाधा और पुलिस से धोखाधड़ी का केस आदि पर पुलिस कानूनी सलाह ले रही है। 

आपको बात दें कि इस मामले में परिजनों के द्वारा पहले लापता होने बाद में अपहरण की बातें कही गई थी। बताया गया था कि कोलकाता से लौटते समय गरखा से गायब हो गए हैं। पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में गरखा के एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा था। बाद में एसआईटी ने जांच शुरू की जिसमें यह तथ्य सामने आए कि वह पटना होते हुए जामनगर चल गया था। जबकि परिजनों द्वारा लगातार लापता और अपहरण बताते हुए पुलिस पर दबाब बनाया जा रहा था।     

बरामद सामान का विवरण

1. सोने जैसा दिखने वाला चौकोर पिला धातु का 01 टुकड़ा 245 ग्राम, 2. प्लास्टिक टेप से कत्वर किया हुआ 3 लाख रुपया नगद, 3. डेल कंपनी का ब्लू रंग का लैपटॉप – 01, 4. कोटक बैंक में कुल जमा 3,18,813 रूपये की जमा पचीं, 5. इंडस इंड बैंक में कुल जमा 2,20,000 रुपये की जमा पर्ची, 6. राऊटर jio कंपनी का 01, 7. कैलकुलेटर कैसिओ कंपनी का-01, 8. मोबाइल-03, 9. भारत गणराज का पासपोर्ट- 01, 10. काला नीला

रंग का पिटू बैग-01

0Shares

Chhapra: सारण जिला के नयागांव थाना अंतर्गत लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक – 24.09.2024 को नयागांव थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नयागांव थानान्तर्गत ग्राम गोपालपुर शिव मंदिर के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियार के साथ इकट्ठा होकर लूट- पाट एवं बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। 

उक्त सूचना पर नयागांव पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोपालपुर शिव मंदिर के पास पहुंचकर छापेमारी कर दो युवक अमर कुमार, पिता-सूरज सहनी, सा० नाखाश चौक अन्दर किला और विकाश कुमार, पिता-उमेश साह, सा० नाखाश चौक (वर्तमान पता-क्रांति चौक, एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल के पास), दोनों थाना-नगर, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से एक देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व 6 मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना को स्वीकार किया गया है। इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 24.09.24, धारा- 111/310(4)/310(5) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।  पुलिस इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित, कुख्यात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-24.09.24 को गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा गौरा थाना कांड संख्या-97/24 दिनांक 14.07.24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 एवं कांड संख्या 115/24 दिनांक 12.08.24 के अभियुक्त सोनू सिंह, पिता-स्वर्गीय मनु सिंह, सा0-पीरौटा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर गौरा थाना कांड संख्या 97/24 दिनांक-14.07.24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0, गौरा थाना कांड संख्या 115/24 दिनांक-12.08.24 धारा 262 बी0एन0एस0, मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 04/24 दिनांक-05.03.24 धारा 341/323/379/504/506/34 भा0द0वि0, मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 291/17 दिनांक-10.07.17 धारा 302/120 (ठ)/34 भा0द0वि0 और मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 331/15 दिनांक-08.09.15 धारा 427/320/511 भा0द0वि0 दर्ज है। 

0Shares