Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्क’र्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.2024 को महिला थाना के थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानान्तर्गत जेडी पब्लिक स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी।
उक्त सूचना पर सारण पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जांच कर स्कूल के प्रिंसिपल एवं बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
इस संबंध में पीड़ित के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर महिला थाना कांड संख्या 65/24, दिनांक- 25.09.24, धारा-3(5)/65(2) बी०एन०एस० एवं 4 पोक्सो एक्ट एवं 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट दर्ज कर घटना के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त विद्यालय के बस कंडक्टर पप्पू कुमार, साकिन-कोठियां, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: छपरा में तीन साल की ब’च्ची से दु’राचार का आरोप, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस