Chhapra: छपरा जंक्शन पर Prank Video (शरारती वीडियो) बनाकर यात्रियों को परेशान करने वाले दो युवकों को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा Prank video बनाकर यात्रियों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
इस संबंध में दिनांक 25 सितंबर 2024 को अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश कर प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान करने के लिये प्रैंक वीडियो बनाते हुए पाकर रेलवे एक्ट की धारा 145 व 147 के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें बंटी सोनी, पुत्र राम जी शाह, निवासी दौलतगंज छपरा, थाना भगवान बाजार जिला सारण, उम्र 18 वर्ष और पंकज कुमार, पुत्र राम जी साह निवासी दौलतगंज छपरा, थाना भगवान बाजार, जिला सारण उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। दोनो को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट सोनपुर भेज दिया गया है
उन्होंने बताया कि इन युवकों के द्वारा जंक्शन परिसर में अनाधिकृत रूप से यात्रियों को Prank Video बनाकर Views पाने की मंशा से परेशान किया जाता पाया गया है। उनके पास से Prank Video में उपयोग लाए जाने वाले सामानों को भी जब्त किया गया है। उनके द्वारा बनाए गए Prank Videos को अबतक लाखों लोगों ने देखा है।
उन्होंने बताया कि रेलवे जंक्शन परिसर में अनाधिकृत रूप से इस तरह का वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।