Chhapra: सारण पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, छुरा एवं मोबाइल के साथ बाइक सहित अन्य सामानों की बरामदगी की है.

पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. इन छह अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जिले में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं की गुत्थी भी सुलझ चुकी है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि माझी रेलवे स्टेशन के पीछे बगीचे से अपराध की योजना बनाते हुए आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ के दौरान अपराधियों से मिली जानकारी के अनुसार इनके द्वारा जिले में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने जलालपुर थाना अंतर्गत भारत फाइनेंस, बनियापुर में बिजली ऑफिस,मशरख थाना क्षेत्र से सोनार व्यापारी से लूट, माझी थाना क्षेत्र में हत्या एवं रंगदारी, मढ़ौरा बाजार में बंधन बैंक, दिघवारा थाना अंतर्गत दवा व्यवसायी से लूट में अपराधी शामिल थे.

इसके अलावा दिघवारा और सोनपुर में एटीएम लूट की योजना उनके द्वारा बनाई जा रही थी.

गिरफ्तार अपराधियों में: 

अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी अंकित सिंह, दिघवारा थाना क्षेत्र के निवासी उमेश कुमार, मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी प्रणव सिंह, तेघरा के सोनू सिंह, मुबारक पुर से भोलू उर्फ रोहित एवं दिघवारा मानुपुर निवासी नन्हकी सिंह उर्फ रघुवंश शर्मा शामिल है.

उन्होंने बताया कि अंकित कुमार के पास से एक स्वचालित पिस्टल के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सोनू कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, नन्हकी सिंह से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं सभी अपराधियों के पास से मोबाइल बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों पर छपरा नगर, जलालपुर, छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दर्जनों मामले दर्ज हैं. इन मामलों में अपराधियों की तलाश जारी थी.

 

0Shares

Chhapra: युवाओं की सामाजिक फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा लोहड़ी मेहिया मे ”मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” के तहत संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र ने 1 वर्ष पूर्ण कर लिया है.

इस अवसर पर केंद्र संचालक रणजीत कुमार के नेतृत्व में केंद्र के बच्चों के बीच ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसमें बच्चों ने अपने रचनात्मक कला से स्वच्छ भारत थीम पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई.

बच्चो द्वारा बनाई गई पेंटिंग में से निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान नीतीश कुमार, द्वितीय स्थान दुर्गावती कुमारी, तृतीय स्थान पर आरती कुमारी एंव सांत्वना पुरस्कार के लिए काजल एवं नेहा का चयन किया गया.

इस अवसर पर ग्राम पंचायत राज लोहड़ी के मुखिया पुत्र बबलू कुमार ने उपस्थित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में रविंद्र कुमार, प्रीति कुमारी, बबलू कुमार, नेहा कुमारी, इनदेश, अखिलेश, खुशबू, राहुल ममता आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

ज्ञात हो कि एक वर्ष पहले लोहरी मेहिया में रणजीत कुमार के नेतृत्व में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की शुरुआत की गई थी.

0Shares

Chhapra: ज़हरीले मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों के मृत होने की घटना को 5 वर्ष बीत चुके है. गंडामन घटना की पांचवी बरसी पर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय सहित दर्जनों प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय जनता ने मृत 23 बच्चों के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि की साथ ही हवन में आहुति दी गयी.

इस मौके पर सभी के द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया.

इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को जल्द ही पूरी करने की क़वायद की जाएगी.इसके लिए वरीय पदाधिकारियों से भी विचार विमर्श किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: शहर के थाना चौक पर सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय तथा रोटरी के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से पुलिस पोस्ट का उद्धघाटन किया. वहीं एक अन्य पुलिस पोस्ट जो मेवा लाल साह चौक पर लगाया गया है. इसका उद्धघाटन रोटरी के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा तथा यातायात प्रभारी राजेश सिंह ने किया.

रोटरी मंडलाध्यक्ष का हुआ स्वागत:

रोटरी सारण के अधिकारिक भ्रमण पर आए मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा का भव्य स्वागत भिखारी ठाकुर चौक पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया. वहीं रोट्रेक्ट क्लब आॅफ सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप के नेतृत्व में रोट्रेक्ट क्लब आॅफ सारण सिटी के सदस्यों ने भी मंडलाध्यक्ष का पुष्प गुच्छों से शानदार स्वागत किया गया.


जिसके बाद बिचला तेलपा स्थित मध्य विद्यालय में पौधारोपण किया तथा नव निर्मित हैन्ड वाश स्टेशन का उद्धघाटन रोटरी सारण व्हीलस कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों के बीच नेलकटर तथा पाठ्य पुस्तक का वितरण मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया.

मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा नेतृत्व की क्षमता के लिए अच्छा वक्ता होना आवश्यक हैं, विद्यालय परिसर में साफ सफाई तथा बगीचे का सुन्दर रख रखाव किया गया हैं मैं इस विद्यालय में आकर मैं अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. आम जनता में रोटरी की इमेज को बनाने के लिए रोटरी सारण ने दो-दो पुलिस पोस्ट बनवा कर यातायात पुलिस को सहयोग किया हैं.

बच्चों को सम्बोधित करतें हुए मंडलाध्यक्ष ने कहा वे अपनें माता-पिता तथा शिक्षक की बातों पर ध्यान दे तथा उनका अनुसरण करें जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक पंकज कुमार, रोहित कुमार, अनुप कुमार,शैलेश कुमार, राजेश फैशन, विकास कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,
IPP निकुंज कुमार आदि उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: जिले के मढ़ौरा निवासी जैनेन्द्र दोस्त को राजधानी दिल्ली में “भिखारी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2018” से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें अखिल भोजपुरी लेखक संघ, डिफेंडर ऑफ फ्रीडम एवं जन मीडिया की तरफ से मिला है. मढ़ौरा प्रखंड के रामचक गांव निवासी चन्द्रिका दोस्त के छोटे पुत्र जैनेन्द्र ने बीते कई वर्षों से भिखारी ठाकुर की रचनाओं पर रिसर्च कर रहे हैं. साथ ही उनकी कृतियों को देश और विदेश में भी जीवंत किया है.  कई वर्षों से फ़िल्म, रंगमंच, शोध और अध्यापन के जरिए भिखारी ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने का कार्य किया है. जिसके फलस्वरूप उन्हें इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

पाकिस्तान में भी सम्मानित किये जा चुके है:

इनके द्वारा निर्देशित नाटक ‘गर्भनाद’ पाकिस्तान के लाहौर एवं कराची में प्रस्तुत एवं सम्मानित किया जा चुका है. इन्होने श्रीलंका एवं भूटान के रंगमहोत्सव में भी अपना सफल प्रदर्शन किया है. हाल ही में इनका नाटक ‘BhikhariNaama’ काठमांडू (नेपाल) में मंचित हुआ एवं खूब सराहा गया.

ये हैं उपलब्धियां:

जैनेन्द्र दोस्त जेएनयू (दिल्ली) के आर्ट एंड एस्थैटिक्स विभाग में पीएचडी शोधार्थी हैं. अब तक 20 से अधिक नाटकों में अभिनय तथा 15 से अधिक नाटकों का सफल निर्देशन एवं मंचन किया है. जैनेन्द्र दोस्त बिहार के लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के रंगमंच को पुनर्जीवित एवं संस्थानीकृत करने के अथक प्रयास में सक्रिय हैं. वर्तमान में जैनेन्द्र दोस्त भिखारी ठाकुर रंगमंडल के निर्देशक है.

यह भी पढ़े  भिखारीनामा नाटक में जीवंत हुए भिखारी ठाकुर

ऐसे हुई थी शुरुआत:

भिखारी ठाकुर को लेकर इन्होंने 2010 से कार्य करना शुरू किया. इससे पहले उन्होने रंगमंच की शुरुआत अपने गांव स्कूल से ही किया. बड़े भाई धर्मेन्द्र दोस्त, रत्नेन्द्र दोस्त एवं समरेंद्र दोस्त के निर्देशन में गंवई रंगमंच से आगे बढ़े एवं मढ़ौरा इप्टा से होते हुए 2006 में दिल्ली के राष्ट्रीय रंगमंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया. कई वर्षों से फ़िल्म, रंगमंच, शोध और अध्यापन के जरिए भिखारी ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने का कार्य किया है. जिसके फलस्वरूप उन्हें इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

अपने बीस वर्षीय रंगमंचीय कैरियर में इप्टा (Marhowrah) , ब्रेख्तियन मिरर (दिल्ली) जैसे रंग संस्थाओं में काम करते हुए उन्होने 20 से ज्यादा नाटकों में अभिनय तथा 15 से ज्यादा नाटकों का निर्देशन किया है. इन्होने भिखारी ठाकुर पर ‘नाच भिखारी नाच’ नाम से फिल्म भी बनाया है.

छपरा में संगीत नाट्य विद्यालय खोलने का है सपना:

इस उपलब्धि पर जैनेन्द्र दोस्त ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है,”धन्यवाद भिखारी बाबा. आपने सही कहा था कि आपके साथ ईमानदारी से काम करने वाले का देश-दुनिया में खूब नाम होता है”. जैनेन्द्र बताते हैं कि छपरा में भिखारी ठाकुर के नाम से संगीत, नृत्य एवं नाट्य विद्यालय खोलने का उनका सपना है. वो इसपर तेजी से कार्य कर रहे हैं.

 

इन्हें भी मिला भिखारी ठाकुर सम्मान:

शिल्पी गुलाटी को गैर भोजपुरिया होते हुए भी भोजपुरी में भिखारी ठाकुर पर फ़िल्म निर्माण के लिए-“भिखारी ठाकुर अंतरसंस्कृति सम्मान – 2018” मिला.

डॉ विनय कुमार, उपप्रबंधक, राजभाषा, एमएमटीटी को भिखारी ठाकुर के साहित्य के प्रसारित करने के लिए-
“भिखारी ठाकुर साहित्य सेवी सम्मान – 2018”

संजय ऋतुराज को भोजपुरी सिनेमा तथा रंगमंच में एक सशक्त निर्देशन के लिए- “भिखारी ठाकुर बिदेसिया सम्मान – 2018” से सम्मानित किया गया है.

 

 

0Shares

Patna: श्रावणी मेले में कावरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा कांवरिया पथ पर 926 शौचालय बनवाएगा जायेंगे. इसके साथ ही 800 से अधिक चापाकल भी लगवाय जायेंगे. इस कार्य के लिए विभाग दो करोड़ 70 लाख खर्च करेगा.जिसमें कावरिया पथ पर पेयजल, स्नानागार और शौचालय की व्यवस्था होगी.

विभाग ने 1.71 करोड़ बांका, मुंगेर और भागलपुर प्रमंडलों को उपलब्ध करा दिया है. सुल्तानगंज सीढ़ी घाट पर म्यूजिकल फाउंटेन की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावें सभी सरकारी धर्मशालाओं में सोलर तकनीक से गर्म पानी की व्यवस्था की जाएगी. 10 टैंकरों से जलापूर्ति, मोबाइल वाटर एटीएम, मोबाइल बायो टॉयलेट, अस्थायी यूरिनल, 32 जगहों पर फिल्ट्रेशन सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी.

0Shares

Chhapra: बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर महाप्रबंधक से रेल यात्रियों के हित में संवाद के ज़रिए कई मांगों को रखा गया. इस दौरान पश्चिमोत्तर बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के छपरा बोर्ड के महाचिव पवन कुमार अग्रवाल ने यात्री सुविधा के लिए नयी गाड़ियों के चलाने के साथ, गाड़ियों के विस्तार, यात्री सुरक्षा आदि को लेकर मांग रखी.

1. पटना जंक्शन से छपरा और सिवान के लिए चार जोड़ी DMU/MEMU सवाड़ी गाड़ी चलाने की मांग. ऐसा इसलिए क्युकी महात्मा गांधी सेतु की जर्जर स्थिति के कारण रेल यात्रा ही एक मात्र विकल्प है. यही नहीं पटना से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है.

2.हरिहर एक्सप्रेस जो बरौनी जंक्शन से अम्बाला तक जाती है, इसका विस्तार कालका तक करने की मांग की गयी. पटना जंक्शन तथा मुज़फ्फरपुर जंक्शन से सीकर जंक्शन के लिए(वाया दिल्ली जंक्शन/लुहारू जंक्शन) छपरा होकर एक्सप्रेस गाड़ी चलाने की मांग, साथ ही वर्तमान में दिल्ली जाने वाली किसी गाडी को सीकर जंक्शन तक विस्तारित की जाय. ताकि राजस्थान के इस क्षेत्र को जाने वाले अधिकांश यात्रिओं को सीधी सुविधा प्राप्त हो सके.

3. बांद्रा टर्मिनल से पटना जंक्शन हमसफर एक्सप्रेस (22913/27914) के यात्रा विस्तार, भाया पाटलिपुत्र और छपरा तक दिया जाय.

4.ऑनलाइन आरक्षण कराने पर यात्रियों को बिमा की सुविधा भी प्राप्त है. इस बीमा में यात्री के सामान की बिमा कवर की जानी चाहिए. यात्री के सामान की सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार होना चाहिए.

5.सोनपुर रेल मंडल सलाहकार समिति में इस परिषद को भी प्रतिनिधित्व प्रदान करने की मांग रखी गयी.

0Shares

Chhapra: शनिवार को नगर निगम में शसक्त स्थाई समिति की बैठक हुई. मेयर प्रिया देवी की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में वार्डों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई साथ ही कई मह्त्वपूर्ण फैसले लिए गए.

बैठक मेयर ने पार्षदो को अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. इसके अलावे सफाईकर्मियों की कमी पूरी करने के लिए हर वार्ड में पांच-पांच मज़दूर निगम द्वारा दिए जाएंगे. इसके साथ ही निगम द्वारा सफाई मज़दूरों को ड्रेस भी दिए जाएंगे. साथ ही खनुआ नाला की सफाई के लिए 50 अलग से मज़दूर रखकर सफाई कराई जाएगी.

मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि बाकी जो भी टेंडर अभी नही हुए हैं उन टेंडरों को जल्द से जल्द कराया जाएगा.

आवश्यक उपकरण खरीदेगा निगम

बैठक में तय किया गया कि निगम जरूर उपकरणों की खरीददारी करेगा, जिसमें Jcb, और कूड़ा उठाने वाला मशीन को शामिल किया गया है.

इस बैठक में उमहापौर अमितांजली सोनी, नगर निगम के आयुक्त अजय सिन्हा, वार्ड 20 के पार्षद विकास कुमार सैनी, वार्ड 2 की पर्षद मीना सरोज सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: छपरा महिला अल्पावास गृह में मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त युवती के साथ यौनाचार का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के प्रकाश के आने के बाद संचालक का लाइसेंस रद्द कर अल्पवास को खाली कराया गया है.

इस संबंध में एसपी हर किशोर राय ने बताया कि अल्पवास गृह में मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त युवती के साथ यौनाचार का मामला सामने आने के बाद इसकी जांच कराई गई. जांच के क्रम में यह तथ्य सामने आए कि उक्त युवती के साथ अल्पवास गृह में 3-4 महीने तक यौन संबंध बनाया गया. जिससे वह गर्भवती हो गयी और उसे दवा देकर गर्भ गिराने का प्रयास हुए. इस घटना में साक्ष्य छुपाने के आरोप में संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया है.

घटना की जांच के बाद अल्पवास गृह के सुरक्षाकर्मी रामस्वरूप पंडित और संचालिका कुमारी सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय ने बताया कि महिला विकास निगम के निर्देश पर संचालक का लाइसेंस रद्द कर अल्पावास गृह को खाली कराया गया है. जिसे शिफ्ट करके रेड क्रॉस सोसाइटी सिवान भेजा गया है.

0Shares

Chhapra: वन प्रमंडल छपरा के तत्वाधान में गंगा वृक्षारोपण कार्यक्रम 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत 13 जुलाई को डॉ आर एन सिंह इविनिंग डिग्री कॉलेज के कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के वन क्षेत्र पदाधिकारी वी के दास ने कहा कि यदि गंगा को स्वच्छ रखना है तो वृक्षा रोपण में हाथ बटाना पड़ेगा.

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए उपलब्ध जमीन के 33 प्रतिशत भाग पर पेड़ पौधे जरूरी है. वन विभाग के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा. श्री दास ने कहा कि हमारा विभाग ने आज इस महाविद्यालय में विभिन्न प्रजाति के कुल 50 पौधों का रोपण किया है. जिसमे मुख्य रूप से महोगनी, वॉटलब्रश ,जामुन,आम एवं अन्य अल्प अवधि में तैयार होने वाले पौधे शामिल है

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन क्षेत्र (सारण प्रमंडल) पदाधिकारी वी के दास, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, एस डी एस सीनियर सेकेंड्री स्कूल के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, फॉरेस्टर यू के सिंह, दारोगा सिंह, वनरक्षी भरत सिंह, राजेश्वर प्रसाद, विश्वबंधु, एस डी एस सीनियर सेकेंड्री के शिक्षक अखिलेश कुमार, विनय कुमार, प्राशान्त कुमार एवं अन्य ने पौधा रोपण में सहयोग किया.

0Shares

Chhapra:परिवर्तनकारी शिक्षक संघ द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर समान कार्य समान वेतन के लिए के लिये प्रदर्शन किया.

उन्होंने शिक्षकों ने बिहार सरकार पर उच्च न्यायालय के आदेश के अवमानना का आरोप लगाया. उनका कहना था कि न्यायलय ने कहा है कि समान कार्य के लिए समान वेतन देना होगी फिरभी सरकार ने अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए न्यायलय के फैसले के खिलाफ SLP लगाकर शिक्षकों के साथ मजाक किया है.

उन्होंने सरकार से अपनी SLP वापस लेने के मांग की. सरकार के रवैये से शिक्षक परेशान है. शिक्षकों को एक तारीख पर अपनी बात रखने के लिए आठ स 10 लाख रुपये तक खर्च करने पडते हैं. जिसे शिक्षक अपने ज़रूरतों को ठुकरा कर चंदा वसूल के देश के जाने माने वकील कपिल सिब्बल को फीस देते हैं.

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने बताया कि सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार ही उच्च न्यायलय ने समान कार्य पर समान वेतन का फैसला दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब समान कार्य समान वेतन लागू करने और SLP वापस लेने की मांग की. अगर नीतीश सरकार ने यह लागू नही किया तो इसका खामयाजा उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

इस अवसर पर मिंटू मित्र, विनायक यादव, मांझी सिंह, राजेश सिंह, रितेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: परमहंस दयाल जन्मभूमि मंदिर दहियावां ब्राह्मण टोला एवं टीसीआई फाउंडेशन पटना के संयुक्त तत्वाधान में 22 जुलाई से 26 जुलाई तक दिव्यांगों के लिए विशाल नि:शुल्क कृत्त्रिम पैर एवं कैलिपर वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा.

इस शिविर में 23 जुलाई को रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा. वही 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा.

उक्त जानकारी अमर कुमार ने दी.

0Shares