Chhapra: शनिवार को सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया. जिसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा.

ओपीडी में डॉक्टरों के नहीं रहने से इलाज कराने आय मरीज बेहाल दिखे. वही दूर देहात से इलाज कराने आय मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. हालांकि राहत की बात यह रही कि डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवाएं चालू रखा.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमिसन बिल के विरोध मे IMA के आह्वान पर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. उन्होंने बताया कि सरकार MCI के जगह NMC बिल ला रही है. जिसमें कई खामियां है. इस वजह से आज धिक्कार दिवस मनाने का आह्वान किया गया है.

क्या है नेशनल मेडिकल कमीशन बिल
नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के तहत चार स्वायत्त बोर्ड बनाने का प्रावधान है. NMC एक 25 सदस्यीय संगठन होगा जिसमें एक अध्यक्ष, एक सदस्य सचिव, आठ पदेन सदस्य और 10 अंशकालिक सदस्य आदि शामिल होंगे. इस कमीशन का काम अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा को देखना, साथ ही चिकित्सा संस्थानों की मान्यता और डॉक्टरों के पंजीकरण की व्यवस्था को भी देखना होगा. इस कमीशन में सरकार द्वारा नामित चेयरमैन और सदस्य होंगे जबकि बोर्डों में सदस्य, सर्च कमेटी द्वारा तलाश किए जाएंगे. यह कैबिनेट सचिव की निगरानी में बनाई जाएगी.

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (Medical Council Of India, MCI) खत्म हो जाएगी और उसकी जगह नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission, NMC) लेगी.

0Shares

Chhapra:सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से पुलिस ने 600 कार्टून शराब से लदे ट्रक को जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे हरियाणा का शराब सप्लायर को भी पुलिस ने दबोच लिया है.

शुक्रवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुरुवार को हरियाणा से बिहटा जा रही ट्रक से मांझी पुलिस ने 600 कार्टून विदेशी शराब जब्त की. जिसके बाद ट्रक से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ़्तारी के बाद पुछ ताछ में चालक ने बताया कि इस ट्रक में राजेश कुमार द्वारा शराब लोड कराई गयी है. चालक की निशान देही पर पुलिस ने छपरा के एक होटल में छापेमारी कर राजेश कुमार के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

शराब सप्लाई करने वाला राजेश हरियाणा के पानीपत का निवासी है. ट्रक चालक सुखदेव सिंह पंजाब का रहने वाला है, वहीं भेरुलाल उदयपुर राजस्थान का निवासी है. इसके अलावे चाँद सिंह और विजेंद्र सिंह दोनों हरियाणा के ही निवासी हैं.

हरकिशोर राय ने बताया कि राजेश ही हरियाणा से बिहार में शराब की सप्लाई करता था. ये कुछ लोगों के साथ मिलकर बिहार में अन्य जगहों पर शराब बेचताथा. गिरफ्तार राजेश के पास से पुलिस ने 1 लाख का चेक भी बरामद किया है.

यहाँ देखे विडियो:

0Shares

Chhapra: शहर में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी. शुक्रवार को इस अवसर पर सुबह से ही शहर के पार्वती आश्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे. इस मौके पर आश्रम परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया था.

परसा में गायत्री यज्ञ का हुआ आयोजन

स्थानीय बजार स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक अखण्ड जाप एवं गायत्री यज्ञ का विधि विधान और मंत्रोचरन के साथ पूजा अर्चना किया गया.

पूजा अर्चना के उपरांत उपस्थित सभी गायत्री परिवार के सदस्यों ने गुरु पूजन किया. कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्य राज किशोर राय, सतेन्द्र कुमार राय, बाके बिहारी सिंह, हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र राय, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा के लिए बैठक आयोजित थी. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कोई भी पार्षद सदस्य बैठक में नही पहुंचा जिससे कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकें. सदन में सदस्यों के न आने के कारण बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिप उपाध्यक्ष सुनील राय ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की घोषणा कर दी.

बैठक को लेकर जिला परिषद कार्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

सुबह 10.30 बजे से बैठक का समय तय था. निर्धारित समय पर बैठक की अध्यक्षता करने के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील राय पहुंच गए थे साथ ही जिप अध्यक्ष मीना अरुण भी पहुंचीं.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह डीडीसी रोशन कुशवाहा, प्रेक्षक अरुण कुमार सहित सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी भी मौजूद थे.

लेकिन सत्ता पक्ष हो या विपक्ष किसी भी तरफ से कोई दूसरा जिला पार्षद बैठक में नहीं पहुंचा. सदस्यों के अनुपस्थित होने के कारण बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुनील राय ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सदन से बाहर निकलीं अध्यक्ष मीना अरुण ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

हालांकि निर्धारित समय के बाद इसुआपुर की जिला पार्षद प्रियंका सिंह वहां पहुंचीं लेकिन किसी को वहाँ न देख वापस लौट गई.

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष के सदन से बाहर निकलने पर समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

विदित हो कि जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के कार्यकाल का दो वर्ष पूरा होते ही कुछ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाने के लिए 16 जुलाई को आवेदन दिया था.

एकमा की जिला पार्षद वर्षा देवी सहित 15 सदस्यों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह डीडीसी रोशन कुशवाहा को आवेदन दिया था.

इसके बाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 27 जुलाई की तिथि तय की गई थी. इसको देखते हुए शुक्रवार को सब की नजर जिला परिषद की ओर टिक गई थी.

0Shares

Chhapra:छपरा में करगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के सदस्यों ने करगिल के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर गुरुवार को क्लब के सदस्यों द्वारा शहर के थाना चौक स्थित शहीद स्तम्भ पर बत्ती जलाकर तथा पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी. जिसके बाद सदस्यों ने ‘शहीद जवान अमर रहें’ के नारे भी लगाये.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, IPP निकुंज कुमार सहित, रोहित कुमार, अनूप कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

यहाँ देखे विडियो 

0Shares

Chhapra: जिले में चलाए जा रहे हैं विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान के तहत कई घटनाओं में संलिप्त अपराधी पकड़े जा रहे हैं. उसी क्रम में गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अपराधी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चार और अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर दी.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी राकेश कुमार की निशानदेही पर चार और अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला राकेश कुमार पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उक्त अपराधी विगत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 जुलाई को मोबाइल लूट तथा 18 जुलाई को हाईवे चालक से पैसा लूट की घटना में वांछित है. गिरफ्तार अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार के अमित कुमार, इसुआपुर थाना क्षेत्र के गांव अगौथर नंदा के सचिन ओझा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राकेश कुमार सिंह, नगर थाना क्षेत्र हवाई अड्डा के समीप के विश्वजीत कुमार और भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के अंकित कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि अमित कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सचिन ओझा के पास से एक चोरी की बाइक, एक चाकू और राकेश कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

गिरफ्तारी टीम में नगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित, अरविंद कुमार, सतीश कुमार, टाइगर मोबाइल के धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, अमन कुमार, रमेश कुमार और एसआईटी टीम के श्रीभगवान शामिल है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को बनियापुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एक नए रूप में दिखे. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्री सेन उत्क्रमित मध्य विधालय बरैठा पहुँचे.

जहाँ उन्होंने न सिर्फ विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को देखा बल्कि विद्यालय की कमियों को भी ठीक करने का निर्देश दिया.

श्री सेन जब विद्यालय पहुंचे उस समय दोपहर का अवकाश हो चुका था. विद्यालय में बनाये जाने वाले मध्याह्न भोजन को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा खाया जा रहा था.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं भी मध्याह्न भोजन ग्रहण किया और उसकी गुणवत्ता में सुधार को लेकर निर्देश दिया.

खाना खाने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि एम.डी.एम ठीक बना हुआ है. विद्यालय में सब्जी मे आलू और नेनुआ की सब्जी बनी थी जिसमें नेनुआ का मात्रा थोड़ा कम थी.

उन्होंने सब्जी में हरा सब्जी बढ़ाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में 170 बच्चे नामांकित थे.गुरुवार को 110 बच्चों की उपस्थिति बनी थी. जिसमे कुल 102 बच्चे एम डी एम खा रहे थे.

वही बुधवार दिनांक 25 को 85 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई थी.निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी 6 शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

साफ-सफाई की व्यवस्था के ठीक पाई गई वही बच्चों के पोषाक मे नही आने के कारण जिलाधिकारी ने बच्चों को पोषाक मे आने की बात कही. इसके साथ साथ रसोइया को भी पोषाक में रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिलाधिकारी ने मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी का इस विधालय के प्रांगण मे वृक्षारोपन करने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर इन दिनों आम यात्रियों और पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा कचहरी स्थित जीआरपी थाने के पास रखे गए लावारिस शव से निकलती बदबू के कारण जीआरपी थाना के जवान और इंस्पेक्टर अपने कार्यालय की बजाय प्लेटफार्म पर अन्य जगह टेबल कुर्सी लगाकर काम करने को बाध्य है.

इस समस्या का मूल कारण, स्टेशन पर जीआरपी द्वारा लेकर रखा गया लावारिश शव है. जिससे निकलने वाली बदबू से यात्री भी परेशान है.

जीआरपी थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि विगत दिनों छपरा गर्मीण स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जिसपर थाना पुलिस द्वारा नियमानुसार 72 घंटे के लिए उसके शव को यहाँ लाकर रखा गया है.

समय के बीतने के दौरान दुर्गंध बढ़ती जा रही है, जिससे यहां रहना मुश्किल हो रहा है. उसपर से विगत दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से यहाँ मुश्किल और बढ़ गयी है.

 

 

0Shares

Chhapra: छपरा में दिन के उजाले में भी सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं. गुरुवार को भी पूरे शहर में दिन भर ये लाइटें अनावश्यक जलती रही. शहर के गांधी चौक से लेकर मौना चौक, नगरपालिका चौक, डाकबंगला रोड सभी जगह ये एलईडी लाइटें दिन भर जलती रही.

एक तरफ सरकार बिजली बचाने के लिए लोगों को जागरूक करती है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की लापरवाही से बेवजह बिजली की बर्बादी हो रही है.

शहर के मुख्य सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को जलाने और बुझाने के लिए एक कर्मी प्रतिनियुक्त किया जाता है पर लापरवाही के कारण इन स्ट्रीट लाइट को दिन में भी बुझाया नही जाता.

हैरानी की बात यह है कि नगर निगम के तमाम अधिकारी इन मार्गों से होकर गुजरते हैं लेकिन उनकी नज़र इन जलती लाइटों पर नहीं पड़ी.

इस बारे में नगर आयुक्त अजय सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने जल्द ही व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

शहर की स्ट्रीट लाइटों की देखरेख निगम के अंतर्गत होती है. ऐसे में इस लापरवाही से बिजली बर्बाद हो रही है.

 

0Shares

Chhapra: छपरा में नीतीश सरकार के हर घर नल जल योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है. इसको लेकर नगर निगम के सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है. जिसके लिए सड़कों पर गड्ढे खोदकर पाइप लाइन बिछाया जा रहा.

इस कार्य को लेकर वार्ड 20 के पार्षद विकास कुमार सैनी ने अनियमितता का आरोप लगाया है. सैनी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संवेदक पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि सड़क पर मनमाने ढंग से गड्ढे खुदवाए गए है. कहीं 2 फीट तो कहीं 4 फीट की खुदाई हुई है, जिससे भविष्य में पानी के लेवलिंग में समस्या आ सकती है. साथ ही गड्ढे को ठीक से भरने का कार्य भी नही किया गया है. जिससे सड़के उबड़ खाबड़ हो गयीं हैं. इस से आम लोगों व राहगीरों की समस्या बढ़ गयी है.

इस निर्माण कार्य मे योजना का कहीं भी बोर्ड नही लगाया गया है. जिसमें योजना का नाम, प्राक्कलन राशि, योजना प्रारम्भ होने की तिथि, योजना पूर्ण होने की तिथि का विवरण दिया गया हो.

 

0Shares

Chhapra: महादलित, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत जिले के विभिन्न टोलों में कार्यरत समान्य वर्ग के तालीमी मरकज़ स्वयंसेवक अब इस योजना में कार्य नही करेंगे. 31 जुलाई 18 तक ही स्वयंसेवक विद्यालय में छात्रों और टोला में जाकर अशिक्षित महिलाओं को पढाने का कार्य करेंगे.

विभाग का आदेश आने के बाद बुधवार को डीपीओ साक्षरता अमरेंद्र कुमार गोड़ ने समान्य वर्ग के तालीमी मरकज़ स्वयंसेवको की बैठक बुलाकर यह जानकारी दी. बैठक में जिले के 19 प्रखण्डों में कार्यरत केआरपी भी मौजूद थे.

डीपीओ साक्षरता अमरेंद्र कुमार गोड़ ने कहा कि साक्षरता विभाग के जन शिक्षा निदेशालय से प्राप्त पत्र भेजते हुए जिले में कार्यरत समान्य वर्ग के तालीमी मरकज़ को हटाने का निर्देश दिया गया है. जिसपर जिले में समान्य वर्ग के तालीमी मरकज़ की बैठक बुलाकर इस बात की जानकारी दी गयी.

डीपीओ ने कहा है कि 31 जुलाई 18 तक समान्य वर्ग के तालीमी मरकज़ इस योजना से जुड़े रहेंगे. साथ ही 31 जुलाई तक उन्हें मानदेय का भुगतान किया जाएगा.

डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोड़ ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी टोला सेवक और तालीमी मरकज़ के बकाया वेतन का भुगतान 31 जुलाई तक कर दिया जाएगा.

बैठक में केआरपी संतोष कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार, आशा किरण सिन्हा, शशि भूषण शाही, बबिता कुमारी, सुलेखा कुमारी सहित सभी मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: मंगलवार को शहर के छपरा क्लब परिसर में इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा का पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर रानी सिन्हा ने क्लब की प्रेजिडेंट का पदभार संभाला, वहीं अपर्णा मिश्रा को सचिव बनाया गया.


इस मौके पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गायत्री अर्याणि ने क्लब के सदस्यों को संबोधित किया. इस असवर पर प्रेसिडेंट रानी सिन्हा ने कहा कि उन्होंने करिंगा गावँ को अडॉप्ट किया है. जहां वो गरीबों और दलितों को रोजगार दिलाने के अवसर पर कार्य करेंगी.

इस अवसर पर सचिव अर्पणा मिश्रा ने इस वर्ष क्लब द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों को सदस्यों को बताया.
इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में इनर व्हील सदस्यों ने हिस्सा लिया. वहीं मंच का संचालन रोटरी छपरा की पास्ट प्रेसिडेंट आशा शरण ने किया.

 

0Shares