Chhapra: नगर थाना के दहियावां मुहल्ले में पति की बेवफाई से तंग एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक राजा मियां की पत्नी नेहा खातून बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार नेहा का पति किसी दूसरे लड़की से प्यार करता था और आए दिन पति मना करने पर नेहा को पीटता था. इसी वजह से गुस्सा में आकर नेहा खातून ने अपने रूम में फांसी लगाकर जान दे दी.

घटना के बाद से आरोपित पति फरार बताया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक से मौना चौक तक बने डिवाईडर को नगर निगम के द्वारा तोड़ दिया गया है. इसे लेकर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि इस डिवाइडर का निर्माण ही सही नहीं था. इसके निर्माण से साहेबगंज से मौना चौक तक बसी घनी आबादी को किसी अनहोनी या आपातस्थिति में मदद करना असंभव था. विगत दिनों से स्थानीय लोगों ने इसे तुड़वाने के लिए लगातार मेरे पास शिकायत लेकर आ रहे थें.

उन्होंने कहा कि प्रांरभ में इस पर पहल की तो यह काम विभागीय कागज मे फंसने लगा. फलस्वरूप इस मुद्दे को नगर आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा. प्रधान सचिव ने छपरा निगम को बोर्ड की बैठक में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को कहा. छपरा नगर निगम के बोर्ड की 6 जून 2018 की बैठक में इसे तोड़ने के का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी भी कर दिया गया. लेकिन ये कार्य अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया.

इस पर जिलाधिकारी से बात करके नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी बड़ी दुर्घटना की स्थिति में इसका जिम्मेदार कौन होगा. तब छपरा के जिलाधिकारी ने रविवार को इसे तोड़वाने की बात कहीं थी.

इस मुद्दे पर जनकल्याण कार्य में त्वरित कथनानुसार कारवाई करने के लिए छपरा के जिलाधिकारी को स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने साधुवाद दिया है.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा वैसे गरीब बच्चों के लिये जिनके दिल में छेद है, के इलाज के लिए कैम्प का आयोजन 4किया जाएगा.

यहां देखे वीडियो, क्या कुछ कहा श्याम बिहारी अग्रवाल ने

VID-20180910-WA0104

रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आगामी 30 सितंबर को छपरा के होटल राज दरबार में एक स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत वैसे गरीब बच्चों के लिये जिनके दिल में छेद है, के इलाज के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए निबंधन 25 सितंबर तक होगा. इस स्क्रीनिंग कैंप से इस रोग से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर उसका ईलाज निःशुल्क कराने व्यवस्था की जाएगी.

0Shares

Chhapra: भारत बंद का असर छपरा में सुबह सुबह दिखने लगा है. बन्द का समर्थन कर रहे राजद के ज़िलाध्यक्ष जिलानी मोबिन के साथ पूर्व विधायक रणधीर सिंह, कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़को पर उतर गये हैं

इस दौरन युवाराजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में बाजार समिति रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके अलावें ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में भी बंद का असर दिखना शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर विपक्षी दलों ने इसका समर्थन करते हुए आज भारत बंद किया है. इसके अलावें सूबे के अन्य जिलों में ट्रेन रोककर सरकार के खिलाफ बन्द समर्थकों ने प्रदर्शन किया है.

0Shares

Chhapra: जनता से टैक्स के रूप में लिए गए पैसे कैसे सरकार और उसके अधिकारियों की गलत नीतियों के कारण बर्बाद होते है उसका उदाहरण है यह तस्वीर. तस्वीर शहर के साहेबगंज से मौना चौक जाने वाले रास्ते में बने डिवाइडर की है. जहाँ कुछ साल पहले विकास ने नाम पर और ट्रैफिक को सही करने के उद्देश्य से डिवाइडर तो बनाया गया. डिवाइडर बनाने की परमिशन देने वाले अधिकारियों को पूरी तरह से पता था की सड़क बेहद संकरी है और इसमें डिवाइडर बनाने से और भी संकरी हो जाएगी. बावजूद इसके टेंडर निकला और फिर निर्माण कार्य भी पूरा किया जाने लगा. वही किसी ने इसकी शिकायत कोर्ट में भी कर दी. यह इलाका काफी घनी आबादी वाला है और कई बार आग आदि लगने की घटनाओं में डिवाइडर के कारण अग्निशमन वाहन को पहुँचने में दिक्कतें भी हुई. अब जब जनता का लाखों रूपया इसको बनाने में लग चूका है. इसको तोड़ने के आदेश जारी हुआ और रविवार रात्रि नगर निगम के बुलडोजर ने इसके नामोनिशान को मिटा दिया.

इन इन बातों का निष्कर्ष सिर्फ इतना है कि जनता के टैक्स के पैसे से बिना समुचित प्लानिंग के निर्माण और फिर अब उसे तोड़ देना जनता के पैसे की बर्बादी है. सरकार के अधिकारी अपने फायदे के लिए कैसे आम लोगों के टैक्स के पैसे को बर्बाद करते है या उसका एक उदहारण मात्र है.

 

0Shares

Chhapra: विपक्षी दलों के द्वारा सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आहूत बंद के समर्थन में रविवार को शहर में मशाल जुलूस निकाली गयी.

मशाल जुलूस की शुरुआत नगरपालिका चौक से हुए जो प्रमुख चौक चौराहों से घूमते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंच समाप्त ही गयी. इस दौरान तरैया के राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

आपको बता दें कि सोमवार को महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद को राजद समेत कई अन्य पार्टियों ने समर्थन किया है.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण का 19वां चार्टर सह 20वां स्थापना समारोह का उद्घाटन स्थानीय स्नेही भवन में मुख्य अतिथि 322ई के जिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय, उपजिलापाल प्रथम लायन डॉ अमिताभ चौधरी, उपजिलापाल द्वितीय लायन संजय अवस्थी, भूतपूर्व जिलापाल लायन प्रशुन जैसवाल एवं लायन मधुसूदन कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.

भूतपूर्व जिलापाल लायन मधुसूदन कुमार द्वारा लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन इंजी मनीष कुमार सचिव लायन गणेश पाठक एवं कोषाध्यक्ष लायन अमर कुमार को उनके कार्यक्षेत्र को बताते हुए पद का शपथ दिलाया गया. साथ मे लियो क्लब एवं लियो फेमिना के भी अध्यक्ष, सचिव, एवं कोषाध्यक्ष के पद का शपथ दिलाया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा दो एवं लियो क्लब द्वारा एक सिलाई मशीन तीन निर्धन महिला को दिया गया. क्लब के अध्यक्ष लायन इंजी मनीष कुमार द्वारा सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र एवं मिठाई का डब्बा देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष प्रथम लायन प्रकाश सिंह, रीजनल चेयरपर्सन लायन एस जेड ए रिजवी, जोन चेयरपर्सन लायन धूव पांडेय, जिला 322ई के जी एस टी लायन डॉ मधेश्वर सिंह, जिला 322ई के कोषाध्यक्ष लायन भी एन गुप्ता, जी एल टी लायन अरुण सिंह सहित सभी भूतपूर्व अध्यक्ष, लायंस वीमेंस टास्क फोर्स, लियो, लियो फेमिना एवं लायंस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे. मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने किया. यह जानकारी क्लब के सचिव गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: छपरा से होकर गुजरने वाली गरीब रथ ट्रेन के साथ देशभर के सभी 29 गरीब रथ ट्रेनों को रेलवे ने बंद करने का फैसला लिया है. इस ट्रेन में 29 सितम्बर से बुकिंग को बंद कर दिया गया है. छपरा से होकर गुजरने वाली 122203/04 सहरसा-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस देश की पहली गरीब रथ ट्रेन है. इस ट्रेन से जरिए कम किराये में लोग थर्ड एसी में सफ़र कर लेते थे. अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस गाड़ी का किराया भी कम था. सबसे पहले 29 सितंबर 2018 से सबसे पहले चेन्नई-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ बंद की जाएगी. जिसेक बाद धीरे-धीरे सभी गरीब रथ ट्रेनों को बंद कर दिया जायेगा. तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने गरीब तबके के व्यक्तियों के लिए देश भर में 2005 से गरीब रथ ट्रेने शुरू की थी. रेलवे के अनुसार गरीब रथ गाड़ियों के कोच पुराने हो चुके हैं. उनको मेन्टेन करना संभव नहीं है. जिस वजह से हमसफर गाड़ियां शुरू की जायेंगी.

शुरू होगा हमसफर एक्सप्रेस 

गरीब रथ ट्रेन के बदले रेलवे अब प्रीमियम ट्रेन ‘हमसफ़र’ शुरू करेगा. जिनमें नए और आधुनिक कोच लगे होते हैं. इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी अधिक होगा. जिसके तहत इस गाड़ी में सफ़र करने के लिए लोगों को अन्य ट्रेनों के मुकाबले 15 फीसदी अधिक किराया देना पड़ेगा.

0Shares

Chhapra (Aman Kumar): शहर के बिचला तेलपा स्थित मध्य विद्यालय इन दिनों चर्चा में हैं. यहां के प्रधानाध्यापक को शिक्षा में बेहतर योगदान के लिए राज्य सरकार ने 5 सितम्बर 2018 को राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया है.

यहां बाल संसद ने विद्यालय के बदलाव के क्षेत्र में एक नयी दिशा दी है. यह बाल संसद विद्यालय में पिछले 9 वर्षो से सक्रिय है. बाल संसद के ज़रिये विद्यालय के बच्चे यहां सफाई, शिक्षा, अनुशासन, एमडीएम, स्वास्थ्य जैसी दर्जनो व्यवस्थाओं की देख रेख करते हैं. इन व्यवस्थाओं की देख रेख के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा 8 वीं कक्षा के बच्चों को गांधी, गंगा, नेहरू जैसे चार सदनों में बांटकर एक बालक और बालिका प्रतिनिधि बनाया गया है.

जिसमें एक बालिका को प्रधानमंत्री और एक बालक को उपप्रधानमंत्री चुना गया है. बाल संसद के ज़रिये 18 बाल मंत्री चुने गये हैं. जिसमें 8वीं कक्षा के बालक बालिका चुने गये हैं.
इन मंत्रियों में शिक्षा मंत्री, सफाई ,खेल, जल एवं कृषि स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आपदा मंत्री एवम विशेष तौर पर एमडीएम मंत्री चुने गये हैं.

प्रधानमंत्री के रूप में चुनी गयी पूनम सभी मंत्रियो को नियंत्रित करती हैं. प्रधानमंत्री के अनुपस्थिति में उप प्रधानमंत्री आदित्य कुमार विभिन्न व्यवस्था की देखरेख करते हैं.

शिक्षक के अनुपस्थिति पर बच्चे लेते हैं क्लास
इस बाल संसद के तहत अगर किसी वर्ग में शिक्षक अनुपस्थित है तो बाल संसद के शिक्षा मंत्री को जाकर उस कक्षा के बच्चों को पढ़ाना होता है. इस तरह शिक्षक के न रहने पर भी बच्चों की पढ़ाई नहीं छूटती है.

बच्चो ने बनाई है बाल वाटिका
बच्चों ने कृषि मंत्री के देखरेख में विद्यालय परिसर में खूबसूरत से बाल वाटिका का निर्माण किया है. जिसमें विभिन्न पौधों पौधे लगाकर इस वाटिका को सजाया गया है. जो विद्यालय में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

मंत्री करते हैं मध्याह भोजन का पर्यवेक्षण

बाल संसद के ही मंत्री यहां बनने वाले मध्याह भोजन का पर्यवेक्षण करते हैं. अगर कोई दिक्कत हो तो इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से बाल मंत्री करते हैं.

इसी प्रकार विद्यालय को साफ सुथरा बनाने कब लिए सफाई मंत्री,स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभिन्न मंत्री अपने अपने कार्यो का निर्वहन करते हैं.

इसी प्रकार विद्यालय में प्रत्येक हफ्ते बाल संसद लगायी जाती है. जिसमें प्रधामंत्री अपने विभिन्न मंत्रियों के साथ बैठक कर विद्यालय में शिक्षा के साथ अन्य व्यवस्थओं पर चर्चा करती है. इस दौरान वार्ड आयुक्त व आसपास के लोगों को भी बुलाया जाता है.

मीना मंच

मीना मंच के ज़रिये बालिका मंत्री आसपास की महिलाओं के साथ मिलकर बच्चों के अभिभावकों को उन्हें विद्यालय में नामांकन कराने व भेजने के लिए जागरूकता फैलाते हैं.

क्या बोले प्रधानाध्यापक

प्रधानाध्यक बताते हैं की विद्यालय में लगभग 450 बच्चे हैं, जिनपर 10 शिक्षक है. विद्यालय में बाल संसद के ज़रिये कई व्यवस्थाएं सुदृढ़ हुई है. अगर सभी विद्यालय में बाल संसद सक्रिय हो जाय तो वहां भी बहुत बदलाव होना शुरू हो जायेगा.

i

 

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन और पटना के बीच पर्याप्त ट्रेनों की संख्या में कमी के कारण दैनिक यात्रियों को छपरा से पटना आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि छपरा पटना रेल रूट शुरू हुए 2 साल हो चुके हैं. 2 साल  बीतने के बाद भी छपरा और पटना के बीच मात्र एक ही जोड़ी साप्ताहिक सवारी गाड़ी चलायी जाती है. जिसका समय छपरा में सुबह 8 बजकर 45 मिनट है. जो पाटलिपुत्र तक ही जाती है. पटना में कार्यालयों में कार्य कर रहे कर्मियों यह ट्रेन पकड़कर कार्यालय नहीं पहुंच सकते. इस रूट में एक भी गाड़ी यात्री सुविधा के समयनुसार नही दी गयी है.

ट्रेनों की कमी के कारण दैनिक यात्री बस से पटना जाते है. जिसमें 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है.  अगर रेलवे इस रूट में नयी गाड़िया चलाय तो दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.  

इसी रूट पर लखनऊ-पटना सुपेरफास्ट ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलती है. यह ट्रेन छपरा से 1:15 में खुलती है. इसके अलावें गाजीपुर कोलकाता एक्सप्रेस सप्ताह में मात्र एक दिन सोमवार को चलती है.

कुल मिलाकर इस रूट पर दैनिक यात्रिओं के लिए सिर्फ 1 जोड़ी सवारी गाड़ी दी गयी है. यात्री इस रूट में ट्रेनें बढाने क लगातार मांग करते आ रहे हैं. लेकिन न तो रेलवे ने इसपर संज्ञान लिया है और न है किसी जनप्रतिनिधि ने इसे गंभीरता से लिया है.

हाल ही में पश्चमी बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने पटना में रेलमंत्री पियूष गोयल को ज्ञापन सौंप चार जोड़ी नयी सवारी गाड़ियों को चलाने की मांग की थी. लेकिन अभी तक रेलवे ने इसपर  संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंने बताया की इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन शुरू हुए 2 साल से भी अधिक का वक़्त बीत चूका है. लेकिन भी तक इस रूट में मात्र 1 जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन चलती है. रेलवे को इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए.

0Shares

Chhapra: आम आदमी पार्टी द्वारा शहर में चेतावनी मार्च किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस चेतावनी मार्च में आम आदमी पार्टी के बिहार के सभी जिला के जिलाध्यक्ष छपरा पहुंचे और इस चेतावनी मार्च में शामिल हुए.

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे जिलाध्यक्षों ने कहा कि नगरपालिका चौक पर आम आदमी पार्टी द्वारा तीन दिवसीय अनशन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था. 5 मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष उमेश सिंह मुनि द्वारा अनशन जारी था. 31 अगस्त को डॉ अनिल कुशवाहा की गला रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नवजवान सड़क पर उतरे, रोड जाम नहीं हुआ था. इसी बीच नगर थाना अध्यक्ष नौजवानों पर लाठी बरसाने शुरू कर दिए.

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जो लाठीचार्ज हुआ है उस लाठीचार्ज करने वालों में शामिल पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी द्वारा छपरा से लेकर पटना तक आम आदमी पार्टी द्वारा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई बाग रोड में स्वर्ण व्यवसाई से लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं चाकू के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एक स्वर्ण व्यवसाई से लूट की फिराक में तीन अपराधी योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वही अन्य अपराध कर्मी फरार हो गए है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गरखा थाना क्षेत्र का सोनू कुमार, भेल्दी थाना क्षेत्र का अजय महतो और जलालपुर थाना क्षेत्र का विकास सिंह है. अपराधी सोनू कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और अजय महतो के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि सोनू कुमार के विरुद्ध मढ़ौरा थाना में अपराधी इतिहास भी दर्ज है. इस सफल गिरफ्तारी में गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, एसआईटी टीम के मनीष कुमार, मनोज कुमार सिपाही श्री भगवान, अखिलेश शामिल है.

0Shares