Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण का 19वां चार्टर सह 20वां स्थापना समारोह का उद्घाटन स्थानीय स्नेही भवन में मुख्य अतिथि 322ई के जिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय, उपजिलापाल प्रथम लायन डॉ अमिताभ चौधरी, उपजिलापाल द्वितीय लायन संजय अवस्थी, भूतपूर्व जिलापाल लायन प्रशुन जैसवाल एवं लायन मधुसूदन कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
भूतपूर्व जिलापाल लायन मधुसूदन कुमार द्वारा लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन इंजी मनीष कुमार सचिव लायन गणेश पाठक एवं कोषाध्यक्ष लायन अमर कुमार को उनके कार्यक्षेत्र को बताते हुए पद का शपथ दिलाया गया. साथ मे लियो क्लब एवं लियो फेमिना के भी अध्यक्ष, सचिव, एवं कोषाध्यक्ष के पद का शपथ दिलाया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा दो एवं लियो क्लब द्वारा एक सिलाई मशीन तीन निर्धन महिला को दिया गया. क्लब के अध्यक्ष लायन इंजी मनीष कुमार द्वारा सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र एवं मिठाई का डब्बा देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष प्रथम लायन प्रकाश सिंह, रीजनल चेयरपर्सन लायन एस जेड ए रिजवी, जोन चेयरपर्सन लायन धूव पांडेय, जिला 322ई के जी एस टी लायन डॉ मधेश्वर सिंह, जिला 322ई के कोषाध्यक्ष लायन भी एन गुप्ता, जी एल टी लायन अरुण सिंह सहित सभी भूतपूर्व अध्यक्ष, लायंस वीमेंस टास्क फोर्स, लियो, लियो फेमिना एवं लायंस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे. मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने किया. यह जानकारी क्लब के सचिव गणेश पाठक ने दी.