Chhapra: आम आदमी पार्टी द्वारा शहर में चेतावनी मार्च किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस चेतावनी मार्च में आम आदमी पार्टी के बिहार के सभी जिला के जिलाध्यक्ष छपरा पहुंचे और इस चेतावनी मार्च में शामिल हुए.
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे जिलाध्यक्षों ने कहा कि नगरपालिका चौक पर आम आदमी पार्टी द्वारा तीन दिवसीय अनशन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था. 5 मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष उमेश सिंह मुनि द्वारा अनशन जारी था. 31 अगस्त को डॉ अनिल कुशवाहा की गला रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नवजवान सड़क पर उतरे, रोड जाम नहीं हुआ था. इसी बीच नगर थाना अध्यक्ष नौजवानों पर लाठी बरसाने शुरू कर दिए.
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जो लाठीचार्ज हुआ है उस लाठीचार्ज करने वालों में शामिल पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी द्वारा छपरा से लेकर पटना तक आम आदमी पार्टी द्वारा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.