Chhapra: नगर निगम परिसर में खड़े के वाहनों को गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. नगर आयुक्त के वाहन के शीशे भी तोड़ दिए गए है.

इस घटना के बाद से नगर निगम की मेयर प्रिया देवी और नगर आयुक्त अजय कुमार सिन्हा समेत अन्य कर्मी और पार्षद भी कुछ भी बोलने से बच रहे है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात कुछ लोग परिसर में थे. जिनके बीच कुछ बात को लेकर हुई बहस झड़प में बदल गयी और उसमे से किसी ने परिसर में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया. नगर निगम परिसर में शराब की खाली बोतले भी मिली है जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि असामाजिक तत्वों द्वारा यहां शराब का भी सेवन किया गया होगा.

आपको बता दें कि सूबे में शराब पर प्रतिबंध है. ऐसे में परिसर में बोतलों का होना और फिर वाहनों में तोड़फोड़ सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. वही इस मामले में जब रात्रि प्रहरी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उसने भी कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया.

शहर के बीचोंबीच स्थित नगर निगम कार्यालय में रात्रि के समय तोड़फोड़ की घटना को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है. नगर निगम परिसर से नगर थाना महज कुछ ही दूरी पर स्थित है ऐसे में तोड़फोड़ की जानकारी ना ही थाना को हुई और ना ही रात्रि गस्ती दल को.

हालांकि इस मामले में रात्रि प्रहरी के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र शुरू होने में अब एक पखवाड़े से भी कम समय बचा है. नवरात्र में पूजा पंडालों में मूर्तियों की स्थापना के लिए पूजा समितियों के द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. पूजा समितियों के द्वारा पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है.

शहर के नगरपालिका चौक स्थित पूजा पंडाल को इस बार आकर्षक रूप से तैयार कराया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष के भांति पूजा पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए पश्चिम बंगाल से कारीगर पहुंचे है. कारीगर बांस, लकड़ी के बीट और कपड़े से आकर्षक पंडाल बनाने के लिए जरूरी तैयारी में जुटे है. पूजा समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न राय उर्फ नन्हे राय ने बताया कि इस बार समिति के द्वारा पहले की तुलना में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस बार लोगों को बंगाल के गणेश मंदिर के जैसा पंडाल देखने को मिलेगा.

उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल का निर्माण 1965 से होता चला आ रहा है. पूजा समिति के द्वारा हर साल कुछ नया और अलग करने की कोशिश की जाती है. इस बार भी पंडाल को भव्य बनाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण हेतु लिखित परीक्षा 30 सितम्बर को 12ः00 बजें से 1ः00 बजे अपराह्न तक एक पाली में जिला मुख्यालय छपरा के 21 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. जिसमें कुल 11,636 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि राजेन्द्र कॉलेज छपरा, जे.पी.एम. कॉलेज, छपरा, पी.सी. साईस कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, छपरा, जगदम कॉलेज, छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज, ब्रह्मपुर, गंगा सिंह कॉलेज, छपरा, जिला स्कूल, छपरा, साधूलाल पृथ्वी चन्द प्लस टू स्कूल, छपरा, मिश्री लाल सह आर्य कन्या उच्च विधालय, छपरा, गाँधी हाई स्कूल-सह-इण्टर कॉलेज, छपरा, एल.एन.बी उच्च विधालय, छपरा, राजकीय कन्या उच्च विधालय, छपरा, राजपूत उच्च विधालय-सह-इण्टर कॉलेज, छपरा, बी सेमिनरी प्लस टू स्कूल, छपरा, बी सेमिनरी प्लस टू उच्च विधालय, छपरा, सारण एकेडमी प्लस टू उच्च विधालय, छपरा, राजेन्द्र कॉलेजिएट उच्च विधालय, छपरा, लोक मान्य प्लस टू उच्च विधालय, छपरा, अब्दुल क्यूम अंसारी प्लस टू स्कूल, छपरा, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, छपरा एवं तपेष्वर सिंह कॉलेज, छपरा, को केन्द्र बनाया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षवार उपस्थिति संधारित होगी इसके लिए बैठक में ही सभी केन्द्राधीक्षकों को सीटिंग प्लान उपलब्ध करायी गयी. रौल सीट केन्द्र के मुख्य द्वार के बाहर भी लगायें जाए ताकि परीक्षार्थीयां को किसी तरह का दिक्कत नही हो. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थीयों को परीक्षा कक्ष के बाहर जाने की अनुमति नही दी जाएगी. प्रश्न का उत्तर बॉल पेन से टीक किया जाएगा, पेसिंल का उपयोग किसी परिस्थिति में नही किया जाएगा. कोई भी परीक्षार्थी प्रश्न सीट को बाहर नहीं ले जाएगें. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष मे प्रवेष नही दिया जाएगा. केन्द्राधीक्षक परीक्षा की सभी प्रक्रियाओं की विडियोग्राफी कराना सुनिष्चित करेंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूर्णरुपेन जिला प्रशासन सारण की ओर से किया जा रहा है. परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित सष्स्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशत्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 3 घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के बाद तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे. केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं पुलिस बल की सहायता से केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रवेष पत्र को देख कर एवं उनके जाँच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष मे जाने देंगे. संबंधित केन्द्राधीक्षक महिला परीक्षार्थियों की जाँच हेतु एक अलग से व्यवस्था करेंगे. परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजट, चिट, कॉपी, किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रातः 10ः00 बजे से संध्या 5ः00 बजे तक खुला रहेगा.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के समीप एक बाइक सवार ने पुलिस गाड़ी में जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस गाड़ी में ड्राइवर सीट की तरफ का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया.

आक्रोशित लोगों ने बिना समझे-बुझे पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. पुलिस गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बाइक पर लोग सवार थे. बाइक सवार काफी तेजी में होने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया. सामने भगवान बाजार थाना की गाड़ी में जबरदस्त ठोकर मार दी.

बाइक सवार तीन घायल लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. भगवान बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार ने पुलिस की गाड़ी में ठोकर मारी है.

0Shares

Chhapra : छपरा जलालपुर मुख्य मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग पर अनियंत्रित होने के कारण गिट्टी लदा ट्रक पलट गया.ट्रक के पलटने से चालक और खलासी के साथ उसमे बैठे दो बच्चे भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छपरा जलालपुर मुख्य मार्ग पर रेलवे ढाला संख्या 51ए के समीप सरकारी निर्माण कार्य को लेकर गिट्टी गिराया जा रहा है. शुक्रवार को भी उक्त कार्य के लिए गिट्टी गिरने के लिए एक हाइवा ट्रक आया था. आसपास के लोग द्वारा सड़क के किनारे पूर्व से गिट्टी होने के कारण दूसरी जगह गिट्टी गिराने की बात चल रही थी.

इसी बीच ट्रक चालक ने सरकारी कार्य का हवाला देते हुए गिट्टी गिराने के लिए ट्रक को आगे पीछे करने लगा. तभी सड़क के बगल के गड्ढे में जाने के कारण अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ट्रक चालक और खलासी के साथ ट्रक के अंदर दो बच्चे फंस गए. आसपास के लोगो द्वारा आननफानन में ट्रक का शीशा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया. इस घटना में एक बच्चे को गंभीर चोट लगी थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

स्थानीय लोगो का कहना है कि बाईपास के कारण इस सड़क पर वाहन की संख्या बढ़ी है जिससे सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना है. अगर सड़को पर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो आगे इससे भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

0Shares

Chhapra: आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि ने कहा कि खुशी कि बात हैं कि बिहार मे आम आदमी पार्टी का संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लोकतंत्र के माध्यम राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कराकर दिल्ली में 21/09/2018 को अपने कार्यालय में सभी जिलाध्यक्षों से राय लेकर शत्रुघ्न शाहू की नाम की घोषणा की. इसमे शत्रुघ्न शाहू को राज्य समिति बनाने के लिए स्वतंत्र अधिकार दिया गया.

उन्हीने कहा कि आम आदमी पार्टी पुरे देश में आंदोलन कि रुप रेखा तैयार करने में जुटी हुई हैं. आज पुरे देश में व्यवस्था परिवर्तन के साथ राजनैतिक परिवर्तनकि अनिवार्यता हैं. जो अरविंद केजरीवाल कि सोच है.
जिसमें बिहार के साथ सारण जिला कि अहम भूमिका होगी. ऐसे मे सारण जिला के आम आदमी पार्टी के जिला सचिव रंजीत सिंह का त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.

सारण जिला आम आदमी पार्टी के जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह सोशल मिडिया हो या पार्टी कि विस्तार उनका सर्वोपरि स्थान हैं. वो युवा तुर्क के रुप में उभरे है.

जिला अध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि ने कहा कि आम आदमी पार्टी का निर्माण पद प्रतिष्ठा के लिए नहीं हुआ हैं. बल्कि पुरे देश में राजनैतिक एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए हुआ हैं. अतः किसी भी जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य का त्यागपत्र स्वीकार नहीं होगा. सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्यो से निवेदन यह हैं सोशल मिडिया या प्रिंट मिडिया में किसी की शिकायत ना करें. बल्कि जिला कार्यकारिणी कि बैठक या प्रदेश कार्यकारिणी कि बैठक में शिकायत दर्ज करावे.

0Shares

Chhapra: शहर के साहेबगंज मुख्य मार्ग पर व्यवहार न्यायालय परिसर में लगा पेड़ गिर गया.बीती रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है. आसपास के लोगो का कहना है कि जब वह शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकले तो रास्ते पर पेड़ गिरा हुआ था.

लोगो का कहना था कि अगर दिन में यह पेड़ गिरता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि इस सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात का परिचालन बाधित हो गया था.

शहर में इसके अलावे भी कई ऐसी सड़क है जिनपर बड़े बड़े पेड़ लगे है. लंबी आयु के होने के कारण यह धीरे धीरे विशालकाय हो गए है. लेकिन प्रशासनिक रूप से इन पेड़ों को छटनी अथवा रख रखाव पर कोई ध्यान नही दिया जाता. जिसके कारण जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भी एक पेड़ कई दिनों से गिरा पड़ा है. जिससे दुर्घटना को आशंका बनी हुई है.

0Shares

Chhapra: पर्यवेक्षण गृह-सह-बाल सुधार गृह, बालबृह, बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक संस्थान का निरीक्षण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय भी मौजूद थे.

पर्यवेक्षण गृह निरीक्षण के क्रम मे जिलाधिकारी ने पाया कि वहाँ की क्षमता 50 बच्चों की है परन्तु वहाँ 107 बच्चें रह रहें है. जिनमें अधिकांश में खुजली की शिकायत मिली. जिलाधिकारी ने तुरंत सिविल सर्जन को निदेश दिया कि यहाँ चिकित्सक भेजकर बच्चों की जाँच करायी जाय. साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि चारों गृहों में रोस्टर बनाकर प्रत्येक शनिवार को चिकित्सक उपलब्ध करायी जाय. बताया गया कि दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो बच्चों को पढ़ाते है, पर जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी गृहों मे बच्चों की पाठ्न-पाठ्न की व्यवस्था करायें एवं अन्य शिक्षकों की व्यवस्था करें तथा बच्चों में कम्पटिशन की भावना पैदा करें पर्यवेक्षण गृह में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देनें की बात कहीं गयी एवं खराब पंखों को तुरंत बदलने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा किचेन का भी निरीक्षण किया गया, खाना में सब्जी की मात्रा कम रहने पर रसोईयों मे मानदेय से राशी कटौति करने के साथ साथ एजेंसी का भी राशी काटने का निदेश दिया गया.

बालक गृह के सामने कचरा का ढ़ेर देखकर जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निदेश दिया गया कि प्रतिदिन वहाँ से कचरा का उढ़ाव करावें. यहाँ पर कुल 31 बच्चें थे जिनमें 15 विशेष बच्चें थे जिनपर विशेष नजर रखने की बात कही गयी. बालिका गृह में कुल 19 बच्चियॉ थी, परन्तु यहाँ शिक्षक की व्यवस्था नही थी, यहाँ भी शिक्षक देने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक, बाल संरक्षण ईकाई को प्रत्येक सप्ताह में यहाँ आने और बच्चियॉ की समस्या जान कर उसका समाधान करने कर भी निदेश दिया. जिलाधिकारी के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सीढ़ी पर रेलिंग बनाने का निदेश दिया गया. मानस संस्थान की व्यवस्था ठीक पायी गयी. संचालक देवेश दीक्षीत के द्वारा यहाँ के लिए डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की मॉग की गयी.

0Shares

Chhapra: पर्यवेक्षण गृह-सह-बाल सुधार गृह, बालगृह, बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक संस्थान का निरीक्षण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय भी मौजूद थे.

पर्यवेक्षण गृह निरीक्षण के क्रम मे जिलाधिकारी ने पाया कि वहाँ की क्षमता 50 बच्चों की है परन्तु वहाँ 107 बच्चें रह रहें है. जिनमें अधिकांश में खुजली की शिकायत मिली. जिलाधिकारी ने तुरंत सिविल सर्जन को निदेश दिया कि यहाँ चिकित्सक भेजकर बच्चों की जाँच करायी जाय. साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि चारों गृहों में रोस्टर बनाकर प्रत्येक शनिवार को चिकित्सक उपलब्ध करायी जाय.

बताया गया कि दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो बच्चों को पढ़ाते है, पर जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी गृहों मे बच्चों की पाठ्न-पाठ्न की व्यवस्था करायें एवं अन्य शिक्षकों की व्यवस्था करें तथा बच्चों में कम्पटिशन की भावना पैदा करें पर्यवेक्षण गृह में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देनें की बात कहीं गयी एवं खराब पंखों को तुरंत बदलने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा किचेन का भी निरीक्षण किया गया, खाना में सब्जी की मात्रा कम रहने पर रसोईयों मे मानदेय से राशि कटौती करने के साथ साथ एजेंसी का भी राशि काटने का निदेश दिया गया.

बालक गृह के सामने कचरा का ढ़ेर देखकर जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निदेश दिया गया कि प्रतिदिन वहाँ से कचरा का उढ़ाव करावें. यहाँ पर कुल 31 बच्चें थे जिनमें 15 विशेष बच्चें थे जिनपर विशेष नजर रखने की बात कही गयी. बालिका गृह में कुल 19 बच्चियॉ थी, परन्तु यहाँ शिक्षक की व्यवस्था नही थी, यहाँ भी शिक्षक देने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक, बाल संरक्षण ईकाई को प्रत्येक सप्ताह में यहाँ आने और बच्चियॉ की समस्या जान कर उसका समाधान करने कर भी निदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सीढ़ी पर रेलिंग बनाने का निदेश दिया गया. मानस संस्थान की व्यवस्था ठीक पायी गयी. संचालक देवेश दीक्षित के द्वारा यहाँ के लिए डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की मॉग की गयी.

0Shares

0Shares

Chhapra:जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन इन दिनों परीक्षा और परिणाम का कोरम पूरा करने में जुटा है. लंबित परीक्षाओं को संचालित करा कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने सिर से बड़ा बोझ तो हल्का कर लिया है पर लंबी समय से परीक्षा देने को लेकर परेशान छात्र अब परिणाम आने से और भी हलकान दिख रहे है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2014-17 के परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितता दिख रही है. परीक्षा में मात्र 37 प्रतिशत छात्र ही पास हो पाए है. इसको लेकर विश्वविद्यालय कड़ाई से परीक्षा लेने का तर्क दे रहा है. वही छात्र और छात्र संगठन अनियमितता का आरोप लगा रहे है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक रवि पाण्डेय ने कहा कहा कि स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2014-17 के परीक्षा परिणाम में जिस प्रकार से अनियमितता हुई है वह चिंताजनक है. एक तरफ जहाँ इसी विवि में बीएड का रिजल्ट 98% से 89% तक एवं बीटेक का रिजल्ट 90% से ऊपर हुआ है. वही स्नातकोत्तर का रिजल्ट 25% तथा स्नातक द्वितीय खंड का रिजल्ट 36.87% हुआ, जो अपने-आप में संदेहास्पद है.

वही विवि छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि परीक्षाफल में इस प्रकार की गड़बड़ी परीक्षा नियंत्रक के क्रियाकलापो पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. 42.95% छात्रों का प्रमोटेड होना कोई साधारण बात नहीं है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में भारी अनियमितता हुई है.

अभाविप एवं छात्रसंघ ने तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिघवारा तक जाने के लिए निर्माणाधीन पहुॅच पथ के निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत दिघवारा को निर्देष दिया गया कि इस पथ के अतिरिक्त एक और वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करायें. इसके लिए नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर कार्य करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस पथ का निर्माण हो जाने से स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने में अब लोगों को परेशानी नही होगी. स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने केन्द्र को साफ सुथरा रखने एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पोशाक में रहने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी श्री सेन के द्वारा दिघवारा प्रखंड कार्यालय मे नल-जल, पक्की नली-गली एवं शौचालय निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा मे प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघवारा ने बताया कि इस प्रखंड में नल-जल एवं पक्की नली-गली की 139 योजनाएँ लीं गयी थी जिसमें 72 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि 15 अक्टूबर तक शेष सभी योजनाआें को पूर्ण करायें एवं लक्ष्य के अनुरुप अन्य वार्डो में भी 30 अक्टूबर तक योजनाओं को लेकर पूर्ण करायें. वर्ष 2018-19 के लिए भी वार्डो का चयन प्रारंभ करें. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि वैसें मामलें में जहाँ बोरिंग कर एजेंसी पैसा लेकर फरार है उसके विरुद्ध तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराये.

उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि जहाँ शौचालय का निर्माण हो गया है उसका भुगतान 6 अक्टूबर तक निश्चित रुप से कर दिया जाए. झौआ पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा योजनाओं को पूर्ण नही कराने पर उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा दिघवारा प्रखंड के रामपुर, आमी पंचायत का वार्ड संख्या 9 का स्थलीय निरीक्षण किया गया और निर्मित टंकी पर योजना का नाम, प्राक्कालित राशि और ऑपरेटर का नाम एवं मोबाईल नम्बर अंकित कराने का निर्देश दिया गया. यहाँ नल के माध्यम से जलापूर्ति देखी गयी.

जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के द्वारा दिघवारा स्थित जयगोविंद सिंह उच्च विधालय में चल रहे डिजीटल शिक्षा के तहत सारण उन्नयन कार्यक्रम मे शिरकत कर छा़त्रों का मार्गदर्शन किया गया एवं उपस्थित शिक्षकों को जरुरी निर्देश दिया गया.

0Shares