नगर निगम परिसर में खड़े के वाहन को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

नगर निगम परिसर में खड़े के वाहन को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

Chhapra: नगर निगम परिसर में खड़े के वाहनों को गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. नगर आयुक्त के वाहन के शीशे भी तोड़ दिए गए है.

इस घटना के बाद से नगर निगम की मेयर प्रिया देवी और नगर आयुक्त अजय कुमार सिन्हा समेत अन्य कर्मी और पार्षद भी कुछ भी बोलने से बच रहे है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात कुछ लोग परिसर में थे. जिनके बीच कुछ बात को लेकर हुई बहस झड़प में बदल गयी और उसमे से किसी ने परिसर में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया. नगर निगम परिसर में शराब की खाली बोतले भी मिली है जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि असामाजिक तत्वों द्वारा यहां शराब का भी सेवन किया गया होगा.

आपको बता दें कि सूबे में शराब पर प्रतिबंध है. ऐसे में परिसर में बोतलों का होना और फिर वाहनों में तोड़फोड़ सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. वही इस मामले में जब रात्रि प्रहरी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उसने भी कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया.

शहर के बीचोंबीच स्थित नगर निगम कार्यालय में रात्रि के समय तोड़फोड़ की घटना को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है. नगर निगम परिसर से नगर थाना महज कुछ ही दूरी पर स्थित है ऐसे में तोड़फोड़ की जानकारी ना ही थाना को हुई और ना ही रात्रि गस्ती दल को.

हालांकि इस मामले में रात्रि प्रहरी के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें