छपरा: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा  के सदस्य गुलजारी सिंह के दुर्घटना में निधन के बाद रविवार को शहर के नगरपालिका चौक पर युवाओं ने उनकी याद में कैंडील मार्च निकाला. इस दौरान दर्जनों युवाओं ने गुलजारी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान आशीष मिश्रा ने बताया कि बीते 1 नवंबर को गुलजारी छठ पूजा में शिलॉन्ग से अपने घर छपरा आ रहे थे. तभी रास्ते में हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी थी.

0Shares

Chhapra: छपरा-जलालपुर मुख्य पथ पर श्यामचक में बीच सड़क पर बना बड़ा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है. छपरा बायपास में भाड़ी वाहन जाने के कारण श्यामचक मुख्य चौक पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है.

आलम यह है कि इस गड्ढे में छोटे चारपहिया वाहन पूरी तरह समा जा रहे है. वही रिक्शा और ठेला वाले भगवान का नाम लेकर ही इस गड्ढे को पार कर रहे है.

त्यौहार को देखते हुए शहर के विभिन्न सड़को में बने गड्ढे भरे गए थे. इस दौरान भी इस सड़क पर किसी की नज़र नही गयी.

छठ के त्यौहार पर भी इस मुख्य चौराहा को प्रशासन द्वारा दुरुस्त नही किया गया जिससे कि राहगीरों को राहत मिल सकें.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिवान, बलिया की तरफ से आने वाली सभी बड़ी वाहनों को इस चौक के रास्ते बायपास भेजा जा रहा है. वही इसी चौक के रास्ते बायपास से होकर आने वाले वाहन सिवान और बलिया को जाते है. मुड़ाव होने के कारण बड़े बड़े एवं भारी ट्रकों के जाने से यहाँ गड्ढा बन गया है. जो गड्ढा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

यह गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि छोटी वाहन पूरी तरह उसमे समा जाएगी. अगर प्रशासन ने इस सड़क को दुरुस्त नही किया तो छठ में बड़ी घटना होने की संभावना है.

0Shares

Chhapra: मुसलमानो को सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर और समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 10% आरक्षण ही एकमात्र निदान है. उक्त बातें एडवोकेट मनौवर हुसैन ने अल्पसंख्यक मुस्लिम आरक्षण आंदोलन अभियान द्वारा सारण प्रमंडलीय महासम्मेलन कही.

श्री हुसैन ने कहा कि आज बिहार के सभी जिलों में सिर्फ एक ही मुस्लिम डीएम और एकमात्र एसपी है जबकि आबादी के अनुरूप प्रशासन में सरकारी महकमों में मुसलमानों की आबादी शत प्रतिशत खत्म करने की साज़िश हो रही है. इस के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना होगा.

कोऑर्डिनेटर साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर गांधी मैदान को भी भरने का हमलोग काम करेंगे. सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से मौलाना इद्रिसुल क़ादरी, मौलाना मुफीद, हाफिज आफ़ताब, एस बिस्मिल्लाह अंसारी, तशफ्फी हुसैन, हसीब मंसूरी, मुमताज़ खान, तौसीफ अंसारी, शेख नौशाद, सद्दाम, नवाज़ आदि उपस्थित रहें. धन्यवाद ज्ञापन सियाराम सिंह अधिवक्ता ने किया.

0Shares

छपरा: छठ पूजा को लेकर छपरा नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर युद्ध स्तर पर तैयारियां कराई जा रही है. शहर के सभी घाटों को व्रतियों के लिए तैयार कराया जा रहा है. नगर निगम द्वारा इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं की जा रही है. छठ घाटों को तैयार करने और साफ़-सफाई को लेकर नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने खुद रविवार को निगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरिक्षण किया. इस दौरान राजेंद्र सरोवर पहुंच वहां खड़े होकर  घाट पर साफ-सफाई करायी और साथ ही कई और निर्देश दिए. सफाई के बाद राजेन्द्र सरोवर घाट का रौनक ही बदल गया और घाट पहले की अपेक्षा साफ़ सुथरा नज़र आने लगा. इसके अलावें उन्होंने अन्य छठ घाटों पर हो रही साफ-सफाई और तैयारियों का जायजा लिया.

उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि इन छठ घाटों को पूरी तरह से चकाचक बनाया जाय. निगम की तरफ से राजेन्द्र सरोवर में लाइट को चकाचौंद व्यवस्था की भी जायेगी. इस दौरान राजेन्द्र सरोवर में बैरिकेटिंग भी की की गयी. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.
नगर आयुक्त ने कहा कि घाट के आसपास कहीं भी गंदगी नहीं नजर आनी चाहिए. राजेन्द्र सरोवर के अलावें उन्होंने सीढी घाट, न्यायालय स्थित जजेज घाट का भी निरिक्षण किया.

नगर निगम द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर कार्य कराकर इन घाटों को व्रतियों के लिए तैयार कराया जा रजा है. निगम अधिकारीयों का कहना है कि व्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगा. इसके अलावा शहर के सीढी घाट पर नगर निगम द्वारा दिन-रात जेसीबी चलाकर बालू काटकर घाट का निर्माण कराया जा रहा है. घाटों के निर्माण व सफाई में निगम के 30 से अधिक मजदूर लगाये गये हैं. इसके अलावा मैनेजर के साथ है नगर निगम के कई अधिकारी भी घाट पर मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. नहाए खाए के साथ रविवार को चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. शहर में खरीदारी को लेकर भीड़ के मद्देनजर शहर के यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा व्रतियों व आम जन को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में खरीददारी को ले भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ा परिवर्तन किया गया है. थाना चौक से लेकर कटहरी बाग के बीच ऑटो का परिचालन बंद रहेगा. वहीं नगर पालिका चौक से गांधी चौक के बीच ऑटो का परिचालन बंद रहेगा.

उन्होंने बताया कि वैकल्पिक रास्ता के रूप में शहर के दक्षिणी छोरी स्थित निचले रास्ते का उपयोग होगा.

0Shares

Chhapra: दूर देश-विदेशों रहने वालों को हर समय अपनी मिट्टी की याद आती है. खासकर त्योहारों में तो अपने शहर देश से दूर रहना सभी को खलता है. ऐसे में जो जहाँ है वही से त्योहारों से जुड़ना चाहते है. डिजिटल क्रांति के इस युग में सोशल साइट्स ने दूरियाँ कम की है. लोग अपने शहर और वहां के त्योहारों को देख पा रहे है और उनसे जुड़ भी रहे है.

देश से दूर रहने वाले कई लोगों के छपरा टुडे डॉट कॉम को छठ के गीत अपनी आवाज़ में गाकर भेजें है. कनाडा के टोरंटो में रहने वाली सुमिता सिन्हा उनमे से एक है.

सुमिता ने भोजपुरी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के गाए कई गीतों को अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड कर हमें भेजा है. सुमिता कनाडा में आईटी कंसल्टेंट् है और मूल रूप से सारण की रहने वाली है. उनके पिता इंजिनियर व गाडा के चेयरमैन रह चुके है. वही उनके दादाजी छपरा के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता थे.

कई वर्षों से अमेरिका में रहने के बावजूद अपने लोगों और अपनी संस्कृति से उनका जुड़ाव बना हुआ है. छठ पूजा के गीतों को गाकर उन्होंने अपने संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने की कोशिश की है. अपनी परंपराओं और संस्कृति से जुड़े रहना अपने आप में सराहनीय है.  

आप भी सुनिए (वीडियो साभार: Sumita Sugandha)

उन्होंने बताया कि मैथिली भाषा में छठ पूजा का एक पारंपरिक गाना गाने की कोशिश की है. यह गीत सुबह के अर्घ्य में गाया जाता है.

आप भी सुनिए.

 

0Shares

Chhapra: छठ पूजा की महिमा और इसकी लोकप्रियता सर्वविदित है. दूर देश रहने वाले लोग भी छठ में अपने घर आते है और परिवार वालों के साथ छठ पूजा करते है.

लोक आस्था के इस महापर्व की शुरुआत आज से हो रही है. व्रतिया आज नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत करेंगी.

नहाय-खाय पर व्रती स्नान आदि कर छठ का प्रसाद बनाएंगी और ग्रहण करेंगी.

छठ पूजा को लेकर बाज़ारों में भी रौनक बढ़ गयी है. सालों भर घर से दूर रहने वाले भी छठ में घर पहुंचे है और इस महापर्व को मनाने में जुटे है.

chhapratoday टीम की ओर से आप सभी को महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनायें.

0Shares

छपरा: विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सदर अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक ने सिविल सर्जन से पूछा कि आखिर क्यों अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में गिरावट आ रही है. इसका जबाब अस्पताल का कोई अधिकारी सही तरीके से नहीं दे पाया. जिसपर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कुव्यवस्था का शिकार यह अस्पताल बना हुआ है, आए दिन इसकी शिकायत लेकर लोग मेरे पास लेकर आते हैं. अस्पताल के हालात सुधारने का विधायक ने कई निर्देश भी दिए.

उन्होंने अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर कबतक ऐसा माहौल बना रहेगा. विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि ये आप सभी की अंतिम चेतावनी है. इसके बाद मैं निश्चित तौर पर कठोर कदम लूंगा. इस दौरान विधायक ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को मिल रही जो भी सुविधा है. इसका लाभ आमलोगों तक समुचित तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने कहा जो भी कमियाँ है उसको बिंदुवार नोट करके अस्पताल प्रशासन को सुधारने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान बैठक में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक समेत अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर उपस्थित थे.

0Shares

छपराः शारदीय नवरात्र में नवमी के दिन सदर अस्पताल में जन्मी बच्चियों के परिजनों को सारण एसपी हरकिशोर राय ने
शनिवार को प्रोत्साहन राशि के रूप में ढाई हजार रुपये प्रदान किये. थियोसोफिकल सोसायटी द्वारा कन्या बचाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम में उन्होंने नवरात्रि में नवमी के दिन सदर अस्पताल में जन्मी बच्चियों के परिजनों को ढाई हजार रुपय की नगद प्रोत्साहन राशि वितरित की.


इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सोसाइटी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है. कन्या सुरक्षा और उसके स्वालंबन के लिए जो कार्य कर रहा है उसमें हमारा सहयोग रहेगा. वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए थियोसोफिकल सोसायटी के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया की सोसायटी सोसायटी के सेवा प्रभाग द्वारा हर वर्ष दशहरा के नवमी तिथि को सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों के पोषाहार एवं प्रारंभिक चिकित्सा हेतु परिजनों को ढाई हजार रुपए की नगद राशि दी जाती है. इस वर्ष भी सदर अस्पताल में जन्म आठ बच्चियों को को यह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

सोसायटी के संयुक्त सचिव अमृत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रोत्साहन राशि जटुआ के शिल्पी देवी, नवलपुर की लाडली खातून, मुसेहरी के ज्योति देवी, नैनी की तेतरी देवी, नेवाजी टोला के सुलक्षणा कुमारी, नगरा की सुमन शर्मा, मैकी की मधु कुमारी एवं नई बाजार की यासमीन खातून को दिया गया है. 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. केके द्विवेदी ने कहा कि थियोसोफिकल सोसायटी हमेशा सामाजिक कार्य करता है. इस मौके पर अधिवक्ता मंजूर अहमद, मनोरंजन कुमार सिन्हा, मुरारी शरण, सुमित मिश्र, रामबाबू प्रसाद, सुशील मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, आर्यन उत्कर्ष, मोहन पांडेय अनीश प्रबुद्ध समेत कई लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ पूजा में भी छपरा नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह तस्वीर छपरा नगर निगम के वार्ड 14 की है. जहां भगवान बाज़ार थाने के समीप गन्दगी का अंबार पड़ा है. यहीं नहीं इसी वार्ड के गुदरी राय चौक पर भी गन्दगी पसरा हुआ है. त्योहार में भी नगर निगम की सफाई व्यवस्था फेल नज़र आ रही है. पूजा पाठ के दिन में भी सफाई नहीं होने से लोगों में भी नाराजगी है.

आपको बता दें कि त्योहार को लेकर छपरा नगर निगम स्टैंडिंग कमिटी की विशेष बैठक बुलायी गयी थी. जिसमे सफाई सफाई व्यवाथा पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देश जारी किये गए थे. जिसमें वार्ड पार्षदों को अपने मुहल्लों में अपनी देखरेख में साफ सफाई करवानी है. लेकिन इनकी अनदेखी से त्योहार में भी शहर में गन्दगी नज़र आ रही है.

हालांकि मुख्य सड़कों पर एनजीओ द्वारा लगातार सफाई की जा रही है. फिरभी शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां गन्दी पसरा हुआ है. त्योहार में बाहर से आने वाले लोग भी इस गंदगी से परेशान हैं.

0Shares

Chhapra: शहर से बाहर रहने वाले छपरा के विभिन्न लोग छठ पूजा के लिए छपरा पहुंचने लगे हैं. शुक्रवार को शाम छपरा जंक्शन पर त्यौहार में घर आने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान ट्रेनों से हजारों की संख्या में लोग छपरा जंक्शन पर उतरे. इस दौरान लगातार बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों द्वारा देशभर के विभिन्न हिस्सों से छपरा पहुंच रहे हैं. हज़ारों लोगों के छपरा पहुंचने से शहर और गांवों की रौनक और भी बढ़ गयी है.

शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, बंगाल, गुजरात आदि जगहों से पहुंचने वाली ट्रेनें लोगों से खचाखच भरी रही. कोई दिल्ली से छपरा पहुंचा तो कोई मुम्बई से, कई लोग 48 घंटे का सफर पूरा कर छपरा पहुंच रहे हैं. अपने घर पर लोगों में एक अलग ही उत्साह नज़र आ रहा है. वहीं कई लोग को टिकट नहीं मिलने के बाद भी किसी तरह मशक्कत कर ट्रेन द्वारा छपरा पहुंच रहे हैं.

दिल्ली से आने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति, वैशाली, सेनानी के साथ लगभग सभी ट्रेने पूरी तरफ लोगों से पैक रहीं. हालांकि रेलवे ने इन लोगों के लिए त्योहार में विशेष गाड़ियां भी चलायीं हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा मंडल कारा में एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार कैदियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. शुक्रवार को एक बार फिर कैदी आपस में भीड़ गए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद एक कैदी की अन्य कैदियों ने पिटाई कर दी जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी और जेल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने पगली घंटी को बजाया. जिसके बाद जेलर समेत अन्य पदाधिकारी जेल में पहुंचे और कैदियों को शांत कराया.

कैदियों के बीच मारपीट की घटना में एक कैदी घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. 

इससे पहले 26 अक्टूबर को भी मंडल कारा में कैदियों के बीच झड़प की घटना हुई थी. एक पखवाड़े के भीतर जेल में दूसरी बार हुई झड़प की घटना से अन्य कैदियों में भय व्याप्त है. 

File Photo

0Shares