जनसमस्याओं के विभिन्न मुद्दों पर विधायक ने की डीएम के साथ बैठक

जनसमस्याओं के विभिन्न मुद्दों पर विधायक ने की डीएम के साथ बैठक

Chhapra: शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ जिलाधिकारी कक्ष में बैठक की।इस दौरान सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, सदर सीओ पंकज कुमार भी उपस्थित थें. इस दौरान विधायक ने बिंदुवार प्रत्येक समस्याओं पर जिलाधिकारी से चर्चा की.

सर्वप्रथम वार्ड 30 में विगत कई महीनों से बंद पानी की समस्या से विधायक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया, विधायक ने कहा कि आखिर नगर निगम क्यों अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और जल की समस्या को दूर करने में आजतक क्यों कोताही बरते हुए है, इस मुद्दे को तुरंत संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त को अविलंब जल की समस्या को दूर करने का निर्देश डीएम ने दूरभाष पर दिया.

इसके बाद विधायक ने ओवरब्रिज पर बंद पड़े लाइट को जलाने की बात कहीं, विधायक ने डीएम से कहा कि आए दिन अनेकों घटनाएँ ओवरब्रिज पर हो रही है फिर भी क्यों लाइट की समस्या बनी हुई है, इसपर डीएम श्री सेन ने अविलंब कारवाई का भरोसा दिया. विधायक ने डीएम से पूछा कि आखरी शहर की निचली सड़क का निर्माण हुआ है जो जाम से काफी हद तक निजात दिलाता है, फिर भी वहॉ अतिक्रमण जगह-जगह है आखिर वो कब हटेगा, इसपर बैठक में उपस्थित सदर सीओ को फोर्स लेकर अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश डीएम ने दिया.

विधायक डॉ गुप्ता ने शहर के लगभग हर मुहल्ले मे एवं मुख्य सड़क पर नाले उड़ाही की बात कहीं विधायक डॉ गुप्ता ने डीएम से कहा कि आप कुछ चिन्हित जगहों पर जाए तो देखेगें की वहॉ सालोंभर पानी लगा रहता है कारण काफी हद तक अच्छे से नाली की उड़ाही भी नहीं होना है. इसपर डीएम ने तुरंत कारवाई कर इसे ठीक करने की बात कहीं. विधायक ने चिल्ड्रेन पार्क की भी समस्या को डीएम के समक्ष रखते हुए पूछा कि इसकी बदहाली का जिम्मेदार कौन है, जब हमलोग विकास का कोई कार्य वहॉ करते है तो एनओसी का मामला आता है और ना ही जिला प्रशासन या नगर निगम कुछ स्वंय कर रहा है तो आखिर कबतक ह्रदयस्थली में बसे इस शिशु पार्क का कायाकल्प होगा. इन सभी मुद्दों पर डीएम ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से शीघ्र ही समुचित ठोस उपाय करने की बात कही.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें