Chhapra: सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के निर्देश के बाद शहर में आवारा पशुओं की धड़ पकड़ शुरू हो गयी है. इन पशुओं में मुख्य रूप से शहर में घूम रही गायों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है. इन्हें पकड़कर करिंगा स्थित गौशाला ले जाया जा रहा है. वहीं इनकी देखभाल की जाएगी. आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए सदर एसडीओ लोकेश मिश्र ने छपरा नगर निगम को कार्य सौंपा है. 


जिसके बाद नगर निगम के सफाई कर्मियों ने मंगलवार की सुबह से आवारा पशुओं की धड़ पकड़ शुरू कर दी है. इस दौरान शहर के  व अन्य स्थानों से तीन चार गायों को पकड़ उन्हें पिक अप वैन में लादकर करिंगा गौशाला ले जाया गया. हालांकि कुछ देर बाद पता चला कि यह गायें स्थानीय लोगों की ही हैं, जिसके बाद ग्वाले नगर निगम पहुंचकर अपनी अपनी गायों को छोड़ने की मांग करने लगे. इन लोगों को नगर निगम में सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगे से अपने पशुओं को सड़कों पर ना छोड़ें अन्यथा अगली बार पकड़े जाने पर फाइन किया जाएगा. फिर करिंगा गौशाला से इन गायों को छपरा लाया गया.

इस अभियान को लेकर सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि फिलहाल आवारा गायों, भैंसों और सांडों को पकड़ा जाएगा. इन सभी को करेगा स्थित गौशाला में शिफ्ट कर दिया जाएगा. सिटी मैनेजर ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर में अन्य आवारा पशुओं को भी पकड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में घूम रहे सूअरों को पकड़ा जाएगा.

 आपको बता दें कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गयी है. कई बार आवारा पशुओं से आम जनता को भी काफी परेशान परेशानी होती है. बीते वर्ष एक आवारा सांड़ ने शहर में दर्जनों लोगों को मारकर घायल कर दिया था. सदर एसडीओ के निर्देश के बाद फिलहाल नगर निगम ने भी लोगों को पशुओं को सड़कों पर खुला न छोडने की चेतावनी दे दी है.

0Shares

Chhapra: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सिवान जिला इकाई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ललन सिंह नीलमणी को यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सह सारण जिला इकाई के पूर्व महासचिव धमेन्द्र कुमार रस्तोगी ने बधाई देते हुए कहा कि इनके अध्यक्ष बनने से भगवानपुर ही नही बल्कि सिवान जिले का मान व सम्मान बढ़ा हैं.

ललन सिंह नीलमणी, जिलाध्यक्ष NUJI सीवान

मालूम हो कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली देश ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था हैं जो देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े हुए पत्रकारों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाली एक मात्र संस्था हैं.

इन्हें अध्यक्ष बनाये जाने से यूनियन पहले की अपेक्षा और मजबूत होगी और साथ ही सिवान जिले के पत्रकारिता से जुड़े सभी पत्रकारों के मान व सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे.

सशक्त व मजबूत संगठन को खड़ा करने के लिए दृढ़ निश्चय वाले ब्यक्ति को नेतृत्व करने के लिए मौका दिया जाता हैं.

श्री रस्तोगी ने एन यू जे (इंडिया) के प्रदेश इकाई के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की पूर्व में जिला मुख्यालय के पत्रकारों को पदाधिकारी बनाया जाता था लेकिन इस बार आंचलिक पत्रकार ललन सिंह नीलमणी को यूनियन का जिलाध्यक्ष बनाया गया हैं और मेरा विश्वास है कि अपनी जिम्मेदारी पर खड़ा उतरेंगे.

0Shares

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार की शाम Private School Association ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. इस मार्च में Association के पदाधिकारियों के साथ स्कूलों के निदेशक और प्राचार्य समेत बच्चे शामिल हुए. 

मार्च की शुरुआत राजेंद्र सरोवर से हुई. हांथों में मोमबत्ती लिए बच्चों ने शहीदों को नमन किया और अपने श्रद्धांजलि दी.

Private School Association की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाली गयी है. शहीदों की शहादत को हम सब सलाम करते है. वही महासचिव डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकला गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक़्त आ गया है. सरकार को शहीदों की शहादत का बदला लेना चाहिए.

इस मार्च में सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक देवकुमार सिंह, सीपीएस के मैनेजर विकास सिंह समेत कई स्कूलों के निदेशक, शिक्षक और बच्चे शामिल हुए.

VIDEO में देखें

 

 

0Shares

Chhapra: रामकृष्ण मिशन आश्रम में मंगलवार को स्वामी अद्भुतानंद (लाटू महाराज) की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूजन का आयोजन हुआ. इसके पश्चात पुस्तक शाश्वत पदचिह्न का विमोचन हुआ.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज, डॉ उषा वर्मा, बबन सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

पुस्तक परिचय
पुस्तक का नाम: शाश्वत पदचिन्ह
प्रकाशक: रामकृष्ण मिशन आश्रम, छपरा
अनुवादक: डॉ उषा वर्मा, डॉ एच के वर्मा
अंग्रेजी पुस्तक: God lived with them
लेखक: ब्रह्मचारी वीरेश्वर चैतन्य (स्वामी दिव्य सुधानंद)
मूल्य: ₹70

0Shares

Chhapra: 2003 बैच के IAS अधिकारी लोकेश कुमार सिंह सारण प्रमंडल के आयुक्त होंगे. वे फिलहाल राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के पद पर तैनात थे. लोकेश कुमार सिंह पूर्व में सारण के जिलाधिकारी भी रह चुके है.

वही निवर्तमान आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. वे सारण के अतिरिक्त तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पद की जिम्मेवारी भी संभाल रहे थे. अब उन्हें तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शर्तें जारी कर दी है. यह योजना 15 फरवरी से शुरु हो गई है. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाएगी. सरकार ने इस योजना की घोषणा 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में की थी. सरकार ने इस योजना की अधिसूचना जारी कर दी है.

योजना से जुड़ने की उम्र सीमा
कामगार की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पहले से ही केंद्र सरकार की सहायता वाली किसी अन्य पेंशन स्कीम का सदस्य होने पर वर्कर मानधन योजना के लिए पात्र नहीं होगा

यह योजना रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, रिक्‍शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार और इसी प्रकार के दूसरे कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कवर करेगी.

कितनी होनी चाहिए इनकम
मेगा पेंशन योजना से जुड़ने के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मी की इनकम 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. पात्र व्यक्ति का सेविंग बैंक अकाउंट और आधार नंबर होना चाहिए.

कितना करना होगा अंशदान
योजना के साथ 18 वर्ष की आयु में जुड़ने वाले कामगार को 55 रुपये मासिक राशि जमा करनी होगी. इतनी ही राशि का योगदान सरकार भी करेगी. अधिक उम्र में योजना से जुड़ने वाले व्यक्ति का मासिक अंशदान भी बढ़ता चला जाएगा. योजना से 29 वर्ष की आयु में जुड़ने वाले कामगार को 100 रुपये मासिक अंशदान करना होगा जबकि 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति को योजना अपनाने पर 200 रुपये प्रति माह का अंशदान करना होगा. योजना के तहत 60 वर्ष की आयु होने तक अंशदान करना होगा.

मौत होने पर क्या होगा
योजना में यह भी प्रावधान होगा कि यदि कोई कामगार नियमित रूप से अंशदान करता रहा है और किसी वजह से बाद में उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी योजना को आगे बढ़ाने की पात्र होगी. वह आगे नियमित रूप से योजना में अंशदान कर सकती है. लाभार्थी की पत्नी अथवा पति अंशदाता की मृत्यु होने पर योजना से यदि बाहर होना चाहते हैं तो वह किये गये कुल अंशदान पर ब्याज सहित पूरी राशि को प्राप्त कर सकते हैं और योजना से बाहर हो सकते हैं.

विकलांग होने पर क्या होगा
योजना के लाभार्थी के स्थायी रूप से अपंग होने की स्थिति में भी उसके पति अथवा पत्नी योजना को आगे जारी रख सकते हैं अथवा बाहर हो सकते हैं. अधिसूचना में कहा गया है कि पेंशन शुरू होने के बाद लाभार्थी की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी अथवा पति पेंशन की हकदार होगी और उसे पेंशन राशि का 50 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा में ट्रक चालकों से वसूली का विरोध करने पर सोमवार को एक पुलिस वाले ने ट्रक चालकों की पिटाई कर दी. पीड़ित चालक विशाल तथा उपचालक चरणजीत सिंह पंजाब से सामान से लदा ट्रक लेकर छपरा आ रहे थे. चालक विशाल ने बताया कि मेथवलिया बाईपास के समीप रात के 2 बजे पुलिस वालों ने ट्रक रोकवाकर उनसे पैसों की मांग की. इसका विरोध करने पर एक पुलिस वाले ने उन्हें ट्रक से उतारकर उनकी पिटाई कर दी. 


इस मामले के बाद पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद छपरा के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने सारण एसपी से मुलाकात कर आवेदन सौंपा. जिसके बाद सारण एसपी हरकिशोर राय ने उस पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. ट्रक ड्राइवर द्वारा मुफस्सिल थाना में आरोपित पुलिसवाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद छपरा के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुफस्सिल थाना द्वारा रात में गश्ती के दौरान ट्रकों को रोककर हमेशा वसूली की जाती है. जिससे ट्रक ड्राइवर परेशान रहते हैं
चालक विशाल शर्मा ने बताया कि पिछली बार भी जब वह ट्रक लेकर छपरा आया था. छपरा में पुलिस वालों से वसूली को लेकर बकझक हुई थी. उसने कहा कि वह अगली बार से कभी ट्रक लेकर छपरा नहीं आएगा. 

 

0Shares

Chhapra: कायस्थ समाज के बच्चों में बचपन से ही माता-पिता के द्वारा कुछ करने की प्रेरणा देना बेहतर साबित होता है, बच्चों के लिए माता-पिता ही सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत है, कायस्थ समाज को अब बदलते शिक्षा प्रणाली में डिग्री की शिक्षा के लीक से हटकर हुनर को प्राथमिकता देने की जरूरत है, ताकि छात्र को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सकें.

उक्त बाते स्थानीय डाक बंगला रोड स्थित ब्रजकिशोर किंडर गार्टन के प्रांगण में रविवार को आयोजित कायस्थ महासम्मेलन का उद्घाटन के बाद सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत व विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त रियर एडमिरल अनिल कुमार वर्मा ने कहीं.

इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित के बाद विधिवत महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ.

कायस्थ महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रियर एडमिरल अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि स्नातक करने के बाद भी आज इस समाज के युवकों को नौकरी मिलने में काफी मुश्किले हो रही है. इसके लिए अलग से कुछ करने की आवश्यकता जताते हुए स्किल हुनर की तालिम लेने की आवश्यकता पर बल दिया. विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त श्री वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज कि परिवेश में माता-पिता को बच्चों में हुनर की तालिम देने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए. बच्चों के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत माता पिता होते है. उन्होंने महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समाज के अभिभावक को बचपन से ही बच्चों में कुछ करने की ज्ञान देना बेहद जरूरी है. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर इस समाज के लोगों को नेटवर्किंग करने की जरूरत है, इससे इस बिरादरी के लोगों को शादी विवाह में काफी सहुलित होगी.

महासम्मेलन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए ब्रजकिशोर किंडर गार्टन संस्थान के सचिव सह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार ने महासम्मेलन के आयोजकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने अपने स्वागत भाण में इस तरह के आयोजन बार बार करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि कायस्थ समाज की एकजुटता में सहायक सिद्ध होगा.

डॉ. पंकज ने अपने बिरादरी के लोगों से आने वाले दिनों में इससे बड़ा सम्मेलन करने पर बल दिया. जबकि नरकटियागंज विधान सभा के पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ने अपने सम्बोधन में महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस समाज के बच्चों में क्षमता है जरूरत है एकजुट होकर आग बढने की. रश्मि वर्मा ने युवाओं को राजनीति में आने की वकालत करते हुए कहा कि एकजुटता से ही राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित होगी. पूर्व विधायक ने कायस्थ समाज के उत्थान की दिशा में बनाया गया प्रोजेक्ट ’आंचल’ का सिस्टम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अस्तित्व में आने के बाद इस समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी सहुलियत मिलेगी.

महासम्मेलन में उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज में एकजुटता है, लोगों के जज्बे का मैं कद्र करता हूं, लेकिन इस समाज को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की दशा दिशा एवं हक की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है, नौकरी की बड़ी विडम्बना है कर्म व मेहनत के बल पर आगे बढने की जरूरत है. श्री विनोद ने महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि आप ऐसे समाज से आते है जिन पर सभी वर्गो का विश्वास रहता है. राजनीतिक में आगे बढने की सोच की वकालत करते हुए चित्रांश परिवार को भी इसमें आगे आने का आह्वान किया. श्री श्रीवास्तव ने अपनी राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि इस समाज के लोगों को हमेशा मदद करने की भावना होनी चाहिए. उन्होंने महासम्मेलन में भारत सरकार से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का सरदार बल्लभ पटेल जैसा भव्य प्रतिमा जीरादेई सीवान एवं दिल्ली में बनवाने की मांग रखा.

जबकि आयोजन समिति के संरक्षक प्रो. मृदुल शरण ने महासम्मेलन के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है, कायस्थ समाज का यह संगठन मजबूत संगठन हो इसके लिए हम सबों को प्रयास करने की जरूरत है.

इस अवसर पर आगत अतिथियों सहित जिला के गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वालों में रियल एडमिरल अनिल कुमार वर्मा, संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जयबल्लभ प्रसाद सिन्हा, डॉ. पंकज कुमार, अवकाश प्राप्त न्यायधीश दिनेश कुमार सिन्हा, शिक्षाविद् ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रोफेसर डी एन सहाय, प्रोफसर डी पी सिन्हा, भारत संचार निगम छपरा के महाप्रबंधक ए पी श्रीवास्तव, डॉ. सुधा बाला, पत्रकार स्व. अवधेश कुमार श्रीवास्तव की पत्नी उर्मिला श्रीवास्तव, अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार, स्व. राम किशोर श्रीवास्तव की पत्नी उषा श्रीवास्तव, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन की संस्थापिका धर्मशीला श्रीवास्तव, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक रश्मि वर्मा, राजद के वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव, प्रोफेसर केदारनाथ लाभ, अधिवक्ता पशुपतिनाथ अरूण, माधुरी रंजन, प्रभात कुमार श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर गौरीशंकर श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से थे.

महासम्मेलन को सम्बोधित एवं उपस्थित होने वालों में प्रभात कुमार सिन्हा, प्रोफेसर टी एन सहाय, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, प्रोफेसर डी पी सिन्हा, अवकाश न्यायाधीश दिनेश कुमार सिन्हा, जय बल्लभ प्रसाद, डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव, दुर्गेश बिहारी सिन्हा, जय प्रकाश वर्मा, प्रकाश रंजन निक्कू एवं पवन कुमार श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, अशोक कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पुतुल, हिमांशु कुमार, धर्मेंद्र कुमार राजन, मुकुंद मोहन राजू, प्रकाश रंजन श्रीवास्तव, विणा शरण, आशा शरण, दिलीप वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, मनीष कुमार समेत चित्रांश उपस्थित थे.

अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तन ने किया. जबकि मंच संचालन प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा ने किया. स्वागतगण नेहा वर्मा व कृष्ण मेनन ने गाया. इस अवसर पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत को सलाम करते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी.

0Shares

छपरा को PM मोदी ने दिया सौगात, 67.7 करोड़ के योजना का शिलान्यास

Chhapra: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में 33हज़ार करोड़ से भी अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया. इस दौरान उन्होंने बेगूसराय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छपरा में भी 67.76 करोड़ की लागत से अमृत योजना फेज 2 के कार्य का का शिलान्यास किया. इस दौरान छपरा के पशु चिकित्साअस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया.

पानी की समस्या हमेशा के लिए होगी दूर

अमृत योजना के तहत छपरा शहर में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराए जाएगा. 16000 घरों 24 घण्टे पानी का सप्लाई देने का लक्ष्य है. इसके लिए फेज 2 में 120 किलोमीटर पाइप लाइन शहर में बिछाई जाएगी. साथ ही 5 बड़े पानी टंकियों का निर्माण किया जाएगा. जिसमें श्याम चौक, ब्रह्मपुर दहियावां, राजेंद्र कॉलेज परिसर और पशु चिकित्सा अस्पताल में 5 जल मीनारों का निर्माण कराया जाएगा. आपको बता दें कि जल मीनारों कर निर्माण का कार्य 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. 

2020 तक 16 हज़ार घरों को कनेक्शन

इसके अलावा राजेंद्र कॉलेज परिसर, पशु चिकित्सा अस्पताल समेत 8 जगहों पर नलकूप का भी निर्माण किये जाएंगे. जलापूर्ति योजना के कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि 2020 तक यह सारे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. यह कार्य पूरे होने के बाद लोगों को पानी के लिए किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कंप्यूटराइज सिस्टम से जुड़ेंगी पाइपें

वहीं शहर में बिछने वाले सभी पानी पाइपों को स्काडा सॉफ्टवेयर सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इसके तहत इन पाइपों में प्रेशर सेंसर लगा होगा जिससे. आसानी से ऑटोमेटिकली लीकेज की जानकारी मिल सकेगी. वहीं पानी सप्लाई शुरू करने के लिए सभी जल मीनारों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. जहां एक क्लिक पर सभी मीनारों में पानी भरे जाएंगे, वहीं पानी भरने के बाद यह ऑटोमेटिकली बंद भी हो जाएगा. जिससे जल मीनार भरने के बाद पानी की बर्बादी नहीं होगी.

फेज वन में मिला 9150 घरों को पानी का सप्लाई

दरअसल छपरा शहर में अमृत योजना के तहत फेज वन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके तहत 9150 घरों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है. इसके बाद फेज टू के कार्य की आधारशिला रखी गयी है. 

0Shares

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर से छापेमारी कर काफी दिनों से फरार चल रहे अपराधी को सारण पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया.  एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मी भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास तथा रंगदारी के मामले में काफी दिनों से वांछित था.

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अपराधी दिनेश कुमार उर्फ पप्पू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर का निवासी है. इसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हरकिशोर राय ने बताया कि इसके खिलाफ धारा 25- 1बी/26 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस अपराध कर्मी के खिलाफ भगवान बाजार थाना में के कांड संख्या 518/ 18 के तहत धारा 348/506/ 384 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज है. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व राजीव तिवारी मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: रविवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मुहल्ले से पुलिस ने तीन अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी करीमचक के थोक अंडा व्यवसायी की दुकान से लूटपाट की फिराक में थे. गिरफ्तार अपराधी रंजन कुमार उर्फ विधायक उर्फ छोटू, लूटपाट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. वह तथा नगर थाना में वांछित था.  


वहीं अन्य अपराधियों में मुल्लू उर्फ बंटी अवतार नगर थाना क्षेत्र के सुरा निवासी बताया जा रहा है. वहीं तीसरा अपराधी दिलीप उर्फ गोलू नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपाक का निवासी बताया जा रहा है.

रंजन और मुल्लू के खिलाफ विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के खिलाफ केस दर्ज है. वहीं गिरफ्तारी टीम में नगर थाना के ASI सुजीत कुमार एसआईटी के मिथिलेश कुमार मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सारण जिले के लोग काफी आक्रोशित हैं. लोग मोदी सरकार को पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को छपरा में कई संगठनों द्वारा कैंडल मार्च व आक्रोश मार्च निकालकर इस आतंकी हमले का विरोध किया गया. पूरा दिन शहर के विभिन्न लोग कैंड ल मार्च निकालते रहे.

शनिवार को सुबह से लेकर देर रात तक 30 से अधिक कैंडल मार्च निकले जिसमें. हजारों की संख्या में युवा और लोग शामिल होकर भारत सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग किया. लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

सुबह गुदरी बाजार में युवाओं ने पाकिस्तान पीएम का पुतला फेंका तो दोपहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ी संख्या में विरोध मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गये. वहीं एक अन्य विरोध मार्च में छपरा में युवाओं द्वारा पाकिस्तानी पीएम व कांग्रेस नेता सिद्धू के पुतले जलाए गये. इसके अलावा सोनारपट्टीसे भी कैंडल मार्च निकाला गया. इसी तरह देर रात तक 2 दर्जन से अधिक कैंडल मार्च छपरा में निकाले गये.


इसी तरह सारण जिले के अन्य प्रखंडों में भी विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर इस हमले का विरोध जताया गया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिले के नगरा, मकेर, माझी, मसरख, मढौरा समेत सभी स्थानों पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को नमन किया गया.
 

0Shares