Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण संसदीय सीट समेत 7 राज्य की 51 सीटों पर आज मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर 6 बजे शाम तक चलेगा.

सारण संसदीय सीट पर भाजपा और राजद के बीच मुख्य मुकाबला है. एक ओर जहां भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी इस सीट से चौथी बार संसद में जाने के लिए चुनाव मैदान में है. वही राजद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय लालू यादव के गढ़ माने जाने वाले इस सीट से जीत हासिल कर पहली बार संसद पहुंचने की कोशिश में चुनाव मैदान में दमखम दिखा रहे है. वही इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे है. कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य को EVM में कैद करेंगे. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

इस चरण में बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर संसदीय सीट पर भी मतदान हो रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर 6 मई को मतदान होगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है. सारण संसदीय सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमे से 8 लाख 91 हज़ार 660 पुरुष मतदाता, 7 लाख 70 हजार 235 महिला मतदाता और 27 थर्ड जेंडर शामिल है.

मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनमे से 6 सखी मतदान केंद्र बनाए गए है जहां केवल महिला मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि PwD वोटर्स के लिए लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों के एक एक बूथ का चयन किया गया है. सारण संसदीय सीट में 814 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है.

मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए 170 माइक्रो आब्जर्वर, 602 गस्ती दंडाधिकारी, 148 जोनल दंडाधिकारी, 30 सब सुपर जोन दंडाधिकारी, 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी और 6844 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. लगभग 12000 पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती हुई है. मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

इनकी किश्मत का होगा फैसला
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा
2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल
3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी
4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी
5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी
6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल
7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी
8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी
9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय
10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय
11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय
12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मतदान के दौरान सूचना के आदान प्रदान के लिए जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय कक्ष में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इस नियंत्रण कक्ष में सारण संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रवार लैंडलाइन नंबर जारी किए गए है. जो मतदान के दिन दिन भर कार्यरत रहेंगे. इन नंबरों पर संबंधी क्षेत्र के लोग किसी भी गड़बड़ी की सूचना सीधे पहुंचा सकेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में भरत भूषण प्रसाद अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच), सारण-9955185596 रहेंगें. इनके सहायतार्थ संजय कुमार, उप समाहर्त्ता (भूमि सुधार), मोबाइल नंबर 8544412390, रौशन अली, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोबाइल नंबर 8544429971, कपिल शर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मोबाइल नंबर 8544429973

विधानसभावार कंट्रोल रूम नंबर
118-छपरा ——06152-230021
117-मढ़ौरा——06152-245023
119-गड़खा——06152-241491
120-अमनौर—–06152-242444
121-परसा——06152-245096
122-सोनपुर—–06152-233069

0Shares

Chhapra: रमजान उल मुबारक का चांद रविवार को नहीं दिखा. जिसकी वजह से रमजान का पहला रोजा मंगलवार 7 मई से रखा जाएगा. यह घोषणा दारुल कजा इमारत-ए-शरिया फुलवारीशरीफ के काजी-ए-शरियत मौलाना अब्दुल जलील कासमी ने दी है. मरकजी मजलिस रूयत हेलाल खानकाह मुजीबिया फुलवारीशरीफ और बिहार रियासत रूयत हेलाल कमेटी ने भी सूचना दी है कि देश के किसी कोने से चांद देखे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है.

रमज़ान माह का एक एक मिनट बहुत क़ीमती होता है. रमज़ान रहमत बरकत और मगफिरत का महीना है. इस पूरे महीने में मुसलमान भूखा प्यासा और बुरे कामों से तौबा कर हर अच्छे से अच्छे कार्य करने के साथ रोजे रखते हैं.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार को जयप्रकाश प्रौधोगिकी संस्थान से पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य चुनाव कर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ अपने अपने मतदान केंद्र पर रवाना हुए.

इससे पहले सभी चुनाव कर्मियों के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से संबोधित किया और आवश्यक निर्देश दिए.

जिलाधिकारी श्री ने चुनाव कर्मियों को अच्छी तरह से चुनाव कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी के साथ करें. किसी तरह की गलती ना करें. उन्होंने मतदान कर्मियों को स्पष्ट निर्देष दिए कि चुनाव कराने से लेकर ईवीएम और वीवीपैट के बज्रगृह में जमा होने तक किसी तरह की स्थिलता ना बरते अन्यता कार्रवाई की जाएगी.

वही एसपी हर किशोर राय ने बताया कि चुनाव के दौरान आठ लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.  सारण लोकसभा क्षेत्र में 1661620 मतदाता 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए 12 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि चुनाव के दौरान DAP के चार हजार होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे. होम गार्ड के दो हजार जवान, CRPF के चार हजार जवान समेत लगभग दो हजार अधिकारी मतदान को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले में तैनात किये गए हैं.

मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके जिले में 1711 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 6 मतदान केंद्र की मतदान केंद्र सखी मतदान केंद्र के रूप में, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए है. 814 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है.

वहीं मतदान को संपन्न कराने के लिए 170 माइक्रो ऑब्जर्वर, 608 गस्ती दंडाधिकारी, 148 जोनल दंडाधिकारी, 30 सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी और 6844 मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 

0Shares

Chhapra: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2018 एग्जामिनेशन (UPSC CDS II) के परिणाम जारी कर दिए हैं. सारण के अभिषेक राज ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में देश भर में पहला स्थान प्रताप किया है. अभिषेक छपरा के श्यामचक निवासी अधिवक्ता विजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र हैं. अभिषेक को इंडियन मिलिट्री एकेडमी और इंडियन नेवल एकेडमी में पूरे भारत में पहला स्थान मिला है.

वो हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहे है. नौकरी लगने के बाद भी अभिषेक सीडीएस में चयन के लिए तैयारी कर रहे थे.

उनका चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर हुआ है. आपको बता दें कि पूरे देश से तीनों सेनाओं के लिए 100 युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें अभिषेक पहले नम्बर पर हैं. अपनी सफलता पर अभिषेक ने कहा कि वो इस परिणाम से बेहद खुश हैं. द्वितीय प्रयास में वह देशभर में सर्वोच्च स्थान पाने में सफल रहे.

अभिषेक ने डीएवी स्कूल आरा से मैट्रिक की पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से इंटर की पढ़ाई की. फिर दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से वर्ष 2018 में बीटेक की पढ़ाई की है.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा गुरुजनों को दिया है. उन्होंने भी कहा कि देश सेवा में जाने का जज्बा ही सीडीएस कम्प्लीट करना प्रेरणा स्रोत रहा. 

0Shares

Chhapra: मतदान के दिन शहर में वाहनों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार की रोक नही होगी. आम दिनों के तरह ही शहर में गाड़ियाँ दौड़ती नज़र आएँगी. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि आम लोगों को कहीं भी आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए शहर में सामान्य रूप से वाहन चलेंगे.

उन्होंने बताया कि आम लोग वोट देने जाने के लिय आसानी से वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दौरान मतदान के दिन जगह जगह शहर में वाहन चेकिंग होगी.A valid URL was not provided.

0Shares

छपरा: पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल अन्तर्गत बछवारा-विद्यापति धाम एवं मोहिउद्दीनगर स्टेशनों के मध्य प्री नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाॅकिंग कार्य किये जाने के फलस्वरूप
निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया है.

निरस्तीकरण-
– बरौनी से 07, 10 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली 04023 बरौनी-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.
– बरौनी से 08 एवं 11 मई को प्रस्थान करने वाली 04403 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.
– नई दिल्ली से 07 एवं 10 मई को प्रस्थान करने वाली 04404 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.

मार्ग परिवर्तन –
– इन्दौर से 09 मई को प्रस्थान करने वाली 19305 इन्दौर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

– नई दिल्ली से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर
परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी.

-अजमेर से 09 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किषनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

– आनन्द विहार टर्मिनस से 10 मई को प्रस्थान करने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 10 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.


– सहरसा से 10 एवं 13 मई को प्रस्थान करने वाली 14617 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने
निर्धारित मार्ग खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-सोनपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी

– अमृतसर से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 14618 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी.

– आनन्द विहार टर्मिनस से 10 मई को प्रस्थान करने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पहलेजा घाट-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी,.

– बलिया से 10 एवं 13 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पहलेजा घाट-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब व्यस्ततम चौक के समीप खनुआ नाला से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. देखते ही देखते शव बरामद होने की सूचना पर लोग जुटने लगे और तरह तरह की बातें करने लगे. सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़े: पानापुर: शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त मतदान के लिए आईटीबीपी के जवानों ने किया मार्च

इसे भी पढ़े: छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

दरअसल शुक्रवार की शाम शहर अति व्यस्त नगरपालिका चौक के समीप स्थित जिला परिषद मार्केट के पीछे से बह रहे खनुआ नाले में एक अज्ञात शव बरामद हुआ. कुछ लोगों ने पीछे नाले में शव को देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई. नगर थाना की पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी नही. जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि भीड़भाड़ वाला ईलाका होने के साथ साथ समाहरणालय महज 100 मीटर की दूरी पर है. हालांकि शव जहाँ से बरामद किया गया है वह जगह दुकानों के पीछे नाला है.

फिलहाल पुलिस बरामद शव के शिनाख्त में जुटी है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

https://youtu.be/oTvec602_YE

 

0Shares

छपरा: DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ही बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

Chhapra: सारण में भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने समाहरणालय सभागार में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्यों की मिलीट्री फोर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के भौगोलिक स्थिति, नक्सल क्षेत्र, क्रिटीकल एवं वलनरेवल मतदान केन्द्रों के विषय में जानकारी दी. केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलां में CRPF, BSF, SSB, ITBP तथा राज्यों की मिलीट्री फोर्स में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा केरल से आई टुकड़ी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में रखी जायेगी विशेष नज़र

जिलाधिकारी ने अर्द्धसैनिक बल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला गंडक और सरयू/घाघरा नदी से घिरा हुआ है. इसके दियारा क्षेत्र में विशेष चौकसी की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में भी पूरी नजर रखनी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मिलीट्री फोर्स और अर्द्धसैनिक बलों की मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बल के जवान, मतदान केन्द्रों के आसपास भ्रमण कर देख लेंगे एवं शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान में सहयोग करेंगे तथा मतदान केन्द्र पर आए दिव्यांग, वृद्धजन की मदद भी करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई जरूरत हो तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी में से किसी से बात करेंगे.

चार मतदान केंद्र पर 1 पोलिंग मजिस्ट्रेट

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन जिला प्रशासन के द्वारा पेट्रोलिंग की समुचित व्यवस्था की गयी है. तीन से चार मतदान केन्द्र के लिए एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट दिया गया हैं. उसके उपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी रखे गये हैं. अनुमण्डलाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे.

छ्परा में मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी युवाओं की टोली

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मी, मतदान केन्द्रों पर 5 मई के संध्या 4 बजे तक पहुँच जाएँगे. इस स्थिति में अर्द्धसैनिक बल के जवान भी 5 मई के संध्या तक मतदान केन्द्रों पर पहुँच जायें. सभी लोग पूरी तरह से चौकन्ना रहें तथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान समपन्न कराने में सहयोग करें.

0Shares

Chhapra: मौसम में अचानक हुए बदलाव से तापमान में भारी गिरावट आई हैं. ओडिशा में आए चक्रवात फ़ानी के वजह से ये परिवर्तन हुआ हैं. जिलें में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बदले हुए मौसम से शहरवासियों को गर्मी से फिलहाल निजात मिला हैं.

आपको बता दे कि धूप और गर्मी से पिछले कई दिनों से लोग परेशान थे, लोगों ने दोपहर में सड़क पर निकालना बंद कर दिया था. फिलहाल मौसम में हुए बदलाव से गर्मी से राहत मिली हैं.A valid URL was not provided.

0Shares