छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों कर बदले मार्ग

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों कर बदले मार्ग

छपरा: पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल अन्तर्गत बछवारा-विद्यापति धाम एवं मोहिउद्दीनगर स्टेशनों के मध्य प्री नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाॅकिंग कार्य किये जाने के फलस्वरूप
निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया है.

निरस्तीकरण-
– बरौनी से 07, 10 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली 04023 बरौनी-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.
– बरौनी से 08 एवं 11 मई को प्रस्थान करने वाली 04403 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.
– नई दिल्ली से 07 एवं 10 मई को प्रस्थान करने वाली 04404 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.

मार्ग परिवर्तन –
– इन्दौर से 09 मई को प्रस्थान करने वाली 19305 इन्दौर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

– नई दिल्ली से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर
परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी.

-अजमेर से 09 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किषनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

– आनन्द विहार टर्मिनस से 10 मई को प्रस्थान करने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 10 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.


– सहरसा से 10 एवं 13 मई को प्रस्थान करने वाली 14617 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने
निर्धारित मार्ग खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-सोनपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी

– अमृतसर से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 14618 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी.

– आनन्द विहार टर्मिनस से 10 मई को प्रस्थान करने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पहलेजा घाट-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी,.

– बलिया से 10 एवं 13 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पहलेजा घाट-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें