हरियाणा: गुरुग्राम के पटौदी इलाके में एक कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी ही बेटी के साथ बीते दो महीनों से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता आ रहा था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कलयुगी बाप को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित मासूम बच्ची की उम्र 8 साल है, वह कक्षा चार में पढ़ती है और अपनी मां की मृत्यु के बाद से ही अपने पिता के साथ रहती थी. इसी बीच, उसके पिता की उसके प्रति नजर खराब हो गई और वो उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. मासूम बच्ची इसके बाद गुमसुम रहने लगी. मासूम बच्ची के कई दिनों तक गुमसुम रहने पर उसके साथ में रहने वाली युवतियों ने जब प्यार से पीड़िता से पूरी बात जानी तो उनके भी हैरानी से होश फाख्ता हो गए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और सीडब्ल्यूसी को दी गई.

शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात मानेसर महिला पुलिस स्टेशन में कुछ जागरूक स्थानीयों की मदद से मासूम को थाने में लाया गया जहां पुलिस द्वारा सहमी और डरी हुई मासूम से पूछताछ करने पर पूरी वारदात का खुलासा हुआ. इसके बाद आरोपी के खिलाफ मानेसर के महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि पीड़ित मासूम बच्ची को शेल्टर होम भेज दिया गया.A valid URL was not provided.

0Shares

छपरा: शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डॉट नेट कंप्यूटर द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीसीए फाइनल ईयर की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिसमें संस्थान की छात्रा संजना पांडे को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला. वहीं श्रेया सोनी को अकादमिक स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया. इससे साथ हीं संस्थान के छात्र गोविंद सोनी को मिस्टर फेयरवेल व छात्रा पूजा कुमारी को मिस फेयरवेल से संम्मानित किया गया.

इस दौरान विभिन्न छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इसके साथ ही कई खेलों का भी आयोजन किया गया. जिसमें सबने जमकर मस्ती की. मंच का संचालन संजना पांडेय व गोविंद ने किया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजित कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

0Shares

Chhapra: छपरा के ब्रह्मपुर स्थित उत्सव विवाह भवन में रविवार को डा.ओपी गुप्ता की अध्यक्षता में वैश्य समाज की बैठक हुई. जिसमें सारण लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में समर्थन का निर्णय लिया गया.
बैठक में उपस्थित रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा से देश हितकारियों एवं जनहितकारियों का साथ रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो देश के सावा सौ करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हुए सबका साथ सबका विकास चाहती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच वर्षों के कार्यकाल में देश लगातार ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है. पीएम की नितियों एवं कुशल कार्यशैली के बदौलत देश के हर क्षेत्र में नया कृतिमान स्थापीत हुआ है. उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी की जीत तो पक्की है. लेकिन जीत लाखों वोटों के अंतर से हो इसके लिए हम सब को मिलकर पुरजोर कोशिश करनी है. 
इस मौके पर मुरली प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता, हरेंद्र कुमार, संतोष कुमार गुप्ता ,भोला प्रसाद, डॉ मुकेश कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य रोहित कुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, परमेश्वर जी , शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.
0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्ववर्ती अध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान प्रो डॉ रामाशंकर सिंह का निधन हो गया. उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है.

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रो. सिंह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.

उनके निधन की जानकारी मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ मृदुल शरण, प्रो डॉ श्रीवास्तव उमेश, प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, प्रो डॉ सीपी यादव, डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ सुरेंद्र मिश्रा, डॉ सरोज वर्मा समेत सहकर्मियों और छात्रों ने संवेदना व्यक्त की है.

0Shares

Chhapra: सारण से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनाव प्रचार करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को परसा पहुंचे. इस अवसर पर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारण के लोग यदि एक कदम मेरे साथ चलेंगे तो मैं दो कदम उनके साथ चलूँगा. यदि वो चार कदम साथ चलेंगे तो मैं जीवन भर सारण वासियों के साथ चलने के लिए तैयार हूं. श्री रूडी ने कहा कि सारण सीट पूरी तरह एनडीए की झोली में हैं. उन्होंने कहा कि सारण में एक भी गांव ऐसा नहीं जहां बिजली नहीं पहुंची हो. सारण में सड़के बनी हैं.

रूडी को बड़ा नेता बनाने का ज़िम्मा मेरा: अमित शाह
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारण के लोग राजीव प्रताप रूडी को एक बार फिर से सांसद बनाएं और रूडी को देश का बड़ा नेता बनाने का जिम्मा मुझपे छोड़ दें. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जैसे ही ये बात कही पूरे पंडाल में मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे. श्री साह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को पीएम बानने के लिए पूरा बिहार साथ देगा.

इस मौके एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. जिसमें छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सन्तोष कुमार महतो, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी समेत कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी ने विनायक पैलेस में रविवार को जज्बा कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्देश्य आनें वाले लीडर को प्रशिक्षित करना हैं.

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पीडीजी डाॅ राकेश प्रसाद मंडल 3250 के कार्यकारी मंडलाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि डीजीई गोपाल खेमका, मंडल सचिव एन संजीव ठाकुर, सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जनरेशन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघल, रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष इलेक्ट राहुल राजगढ़िया ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

मुख्य अतिथि पीडीजी डाॅ राकेश प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करें, रोटरी साक्षरता मिशन द्वारा दिए गए टीच के पाँचों क्षेत्र पर अपना कार्य करें,अधिक से अधिक विद्यालयों को हैप्पी स्कुल में परिवर्तित करें.

विशिष्ट अतिथि डीजीई गोपाल खेमका ने अपने सम्बोधन में कहा मंडल 3250 का सहयोग हमेशा आपको मिलेगा आप समाज सेवा के क्षेत्र में अव्वल कार्य करें आप युवा हैं आप कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखतें हैं,मैं हमेशा आपके साथ हूँ.

विशिष्ट अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बिहार और झारखंड से आए अध्यक्षों तथा सचिवों को प्रशिक्षण देते हुए कहा जिस प्रकार गाड़ी दो पहियों के अभाव में नहीं चल सकतीं हैं उसी प्रकार इन दोनों पहियों अध्यक्ष व सचिव के बिना क्लब कार्य नहीं कर सकतें अतः अध्यक्ष और सचिव में पति पत्नी के जैसा सम्बन्ध होना चाहिए. सदस्यों को प्रशिक्षित करतें हुए कहा किसी भी संस्था को चलाने के लिए सदस्यों का सबसे बड़ा योगदान होता हैं.

विशिष्ट अतिथि मंडल सचिव इलेक्ट संजीव ठाकुर ने नए सदस्यों को कैसे आकर्षित करें तथा सदस्यों को बनाए रखनें पर प्रकाश डाला.

रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघल ने जज्बा के सफल आयोजन के लिए रोट्रेक्ट सारण सिटी को साधुवाद दिया.

रोट्रेक्ट मंडलाध्क्ष इलेक्ट राहुल राजगढ़िया ने अपने सत्र का विजन को सबके सामने रखा और कहा मेरा सपना हैं मंडल 3250 में 2000 दो हजार से उपर रोट्रेक्टर बनें इसके लिए सभी क्लबों को प्रेरित किया.

इस अवसर पर पीडीजी बिन्दु सिंह ने अपनें सम्बोधन में कहा रोट्रेक्ट के साथ रोटेरियन काम करें जिससे रोट्रेक्टरों का हौसला बढ़ेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधान्शु कुमार कश्यप ने किया, संचालन निकुन्ज कुमार तथा अभिषेक श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल,लिपिका प्रित, निकुन्ज भजोरिया, शुभान्गनी, शुभम, मौशिका सिंह, सदा शिवम, प्रकृति, आयुश, शाश्वत तथा बिहार झारखंड के सैकड़ो रोट्रेक्टर उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को लोकसभा चुनाव के तैयारियों को फाइनल टच दिया.

लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में निर्मित वज्र गृह एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि सारण लोकसभा के लिए सोमवार से ईवीएम और वीवी पैट की सीलिंग प्रारंभ होगी इसके लिए उम्मीदवारों को सूचना दी जा चुकी है. उनके प्रतिनिधि विधानसभा वार स्वयं मौजूद रहकर सीलिंग कार्य का अवलोकन करेंगे.

उन्होंने कर्मियों को सीलिंग के सामग्रियों को चेक लिस्ट के माध्यम से विधान सभा प्रभारियों को हस्तगत कराने तथा प्रत्येक मशीन की सीलिंग चरणबद्ध तरीके से कराने और सीलिंग संपन्न होने पर संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने वितरण और रिसीविंग के लिए बनाए जा रहे काउंटर का निरीक्षण करते हुए मैजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के बैठने और मिलान आदि स्थल का जाएजा लिया और पेय जल, शेड, टेंट पंखा आदि समेत मूलभूत सुविधाओं की चाक चौबंद व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी व प्रेक्षक कमरे का निरीक्षण करने के साथ ही एआरओ टेबल काउंटिंग टेबल आदि का निरीक्षण किया और मतगणना एजेंट के उपस्थिति की जगह का जाएजा लिया.

निरीक्षण के दौरान एसपी हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, डीडीसी सुहर्ष भगत, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय, जिला सूचना पदाधिकारी रामभागवान सिंह, डीएमडब्लूओ उपेन्द्र कुमार यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, जिला कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ, ओएसडी संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छ्परा से होकर गुजरने वाली वहीं दर्जनों ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गए है. वही कुछ को री-सिड्यूल किया गया है. दरसअल सिवान गोरखपुर रेलखंड पर मेगा ब्लॉक के कारण रेेेलवेे ने यह निर्णय लिया है.

निस्तीकरण- 28 अप्रैल, 2019 को

55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी. 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन-28 अप्रैल, 2019 को

अमृतसर से 27 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

गोरखपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

उदयपुर से 27 अप्रैल को चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

कटिहार से 27 अप्रैल को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

दरभंगा से 28 अप्रैल को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

सीतामढ़ी से 28 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

मार्ग परिवर्तन-30 अप्रैल, 2019 को

सीतामढ़ी से 30 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-प्रयाग-इलाहाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 अप्रैल को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

छपरा से 28 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 82912 छपरा-उधना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.

छपरा से 30 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-प्रयाग-इलाहाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-30 अप्रैल, 2019 को

55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 30 अप्रैल को औंड़िहार से चलाई जायेगी. 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी की यात्रा 30 अप्रैल को औंड़िहार में समाप्त होगी.
55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को भटनी से चलाई जायेगी.

गाड़ियों का नियंत्रण-28 अप्रैल, 2019 को

55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को गोरखपुर से 120 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

गोरखपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर कुल 11 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमाएंगे. इस सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किये थे. जिनमे से 5 के नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिए गए थे.

महाराजगंज संसदीय सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किश्मत आजमाएंगे.

जिनमें बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महाराजगंज संसदीय सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.

इसे भी पढ़े: 19-महराजगंज ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

0Shares

Chhapra: सारण लोक सभा के सामान्य प्रेक्षक एम के श्रीरंगैया एवं पुलिस प्रेक्षक अभय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगकी संस्थान स्थित बज्रगृह एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया.

इस दौरान पदाधिकारीद्वय ने द्वितीय रैंडमाईजेशन के पश्चात बूथवार इवीएम-वीवीपैट की हस्तांतरण कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही कमीशनिंग एवं काउंटिंग की तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट टैगिंग को ध्यानपूर्वक करने का निदेश देते हुए कहा कि जिस बूथ हेतु मशीनें आवंटित है, उसी बूथ चार्ट पर अचूक रूप से रखी जाय, इससे कमीशनिंग के समय चूक होने की संभावना वही होगी. उन्होने कमीशनिंग को सावधानीपूर्वक संचालन का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मशीन की जाँच के पश्चात ही सील करना सुनिश्चित करेंगे.

प्रेक्षक श्रीरंगैया ने मतगणना कक्षों में मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने का निदेश दिया. प्रेक्षकद्वय ने सीसीटीवी कवरेज की सूक्ष्मता से जाँच की और कई आवश्यक निदेश दिये.

इस दौरान पुलिस अधिक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह, उपविकाश आयुक्त सुहर्ष भगत, निदेशक डी आर डीए सुनील कुमार पान्डेय, ईवीएम कोषांग के प्रभारी उपेन्द्र कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता भवन, उपेन्द्र कुमार एवं जिला अभियंता डी एन दत्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण व महाराजगंज में लोकसभा चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन को 3820 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. वाहनों की पूर्ति के लिये ज़िला परिवहन पदाधिकारी सह परिवहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण ने वाहन मालिकों को वाहन के सम्बन्ध में मांग पत्र भेजा है. 

1 मई तक जमा करना है वाहन

मांग पत्र में वाहन मालिकों से 1 मई को वाहन कोषांग में वाहन जमा करने को कहा गया है. इसके बदले वाहन मालिकों को निर्धारित दर से दैनिक मुआवजा राशि बैंक खाते में भेजा जाएगा.

जिन व्यवसायिक वाहनों को मांग पत्र दिया गया है. यदि उन्होंने 1 मई को वाहन नहीं जमा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. डीटीओ के अनुसार निजी वाहन मालिक यदि चाहें तो वह भी अपनी गाड़ी जमा कर सकते हैं.

आपको बता दें कि चुनाव में मध्यम आकार के वाहनों को ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी. इसके अलावें गाड़ियों में ईंधन की व्यवस्था भी ज़िला प्रशासन करेगा. K

0Shares

रेलवे ने छ्परा जंक्शन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वहीं 2 जोड़ी ट्रेनों को छ्परा बलिया के बीच रद्द कर दिया गया है.

निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण

गाड़ी सं० 55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी दिनांक-25 से 27 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 55017/55018 छपरा-मऊ-छपरा सवारी गाड़ी 25 से 27 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

गाड़ी सं० 15054 लखनऊ जं-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 25अप्रैल को लखनऊ जं से चलने वाली बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 15053 छपरा -लखनऊ जं इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक-25 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को छपरा के स्थान पर बलिया से ही ओरिजिनेट होकर चलेगी तथा छपरा-बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 55013/55014 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 25 अप्रैल से 27अप्रैल तक बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा बलिया से ओरिजिनेट होकर चलेगी.

दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-औंड़िहार रेल खण्ड पर सीमित ऊंचाई के चार सव-बे का निर्माण दिनांक 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सुबह 10:00 बजे से 14:00 बजे से किया जाना है. इस वजह से ट्रेनों को निरस्त व शार्ट टर्मिनेट किया गया है.

0Shares