जीत के बाद रूडी बोले: परिणाम वैसा जो लोगों ने मन बनाया

जीत के बाद रूडी बोले: परिणाम वैसा जो लोगों ने मन बनाया

Chhapra लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना गुरुवार को सुबह से हीं प्रारंभ हो गई. छपरा के जयप्रकाश प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के परिसर में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए ब्रजगृह में सुबह 8:00 बजे से मतदान मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई.

19 महाराजगंज एवं 20 सारण लोकसभा क्षेत्र से मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए हुए थे.

प्रारंभ के बाद अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बनी बढ़त लगातार बढ़ती गई और देखते ही देखते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं राजीव प्रताप रूडी ने अपने प्रतिद्वंदी क्रमशः रणधीर कुमार सिंह एवं चंद्रिका राय से एक लाख मतों की बढ़त बना ली.

दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों पर भाजपा प्रत्याशियों की बढ़त की ख़बर सुन राजीव प्रताप रूडी दोपहर के करीब 3:30 बजे मतगणना कक्ष पर पहुंचे.

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जो मन बनाया था उसे उन्होंने पूरा किया. यह परिणाम वैसा ही है जो लोगों का मन था.

उन्होंने कहा कि लोगों ने राष्ट्रीयता, विकास, अखंडता को ध्यान में रखकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव ही है जिससे कि पूरे देश में अप्रत्याशित जीत हुई है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर हैं.

पीएम के नेतृत्व में गरीब, अभिवंचित वर्गों के लिए जो कार्य किया गया है उसका फल आज देखने को मिला है.

बिहार में एनडीए गठबंधन पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की साझेदारी का कोई तोड़ नहीं है. एनडीए गठबंधन के विरोध में जितने भी समीकरण बने थे वह पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और यही समीकरण आगे भी देखने को मिलेगा.

A valid URL was not provided.
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें