Chhapra: सारण संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 1 लाख 38 हज़ार 429 वोटों के बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीत लिया है . श्री रूडी को 4 लाख 99 हज़ार 342 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी चंद्रिका राय को 3 लाख 60 हज़ार 913 वोट मिले हैं.

इसे भी पढ़े:  जीत के बाद रूडी बोले: परिणाम वैसा जो लोगों ने मन बनाया

राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 38.33% लोगों के वोट मिले. वही श्री रूडी को 53.03 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े:  दूसरी बार महाराजगंज से सांसद बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 2.30 लाख वोट से दर्ज की जीत

वहीं तीसरे नंबर पर NOTA रहा. 28 हज़ार 267 मत NOTA पर पड़े.  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवजी राम को 15196 वोट मिले.

आपको बता दें कि सारण से 12 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें मुख्य लड़ाई एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी व राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय के बीच थी.

 

0Shares

Chhapra लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना गुरुवार को सुबह से हीं प्रारंभ हो गई. छपरा के जयप्रकाश प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के परिसर में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए ब्रजगृह में सुबह 8:00 बजे से मतदान मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई.

19 महाराजगंज एवं 20 सारण लोकसभा क्षेत्र से मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए हुए थे.

प्रारंभ के बाद अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बनी बढ़त लगातार बढ़ती गई और देखते ही देखते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं राजीव प्रताप रूडी ने अपने प्रतिद्वंदी क्रमशः रणधीर कुमार सिंह एवं चंद्रिका राय से एक लाख मतों की बढ़त बना ली.

दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों पर भाजपा प्रत्याशियों की बढ़त की ख़बर सुन राजीव प्रताप रूडी दोपहर के करीब 3:30 बजे मतगणना कक्ष पर पहुंचे.

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जो मन बनाया था उसे उन्होंने पूरा किया. यह परिणाम वैसा ही है जो लोगों का मन था.

उन्होंने कहा कि लोगों ने राष्ट्रीयता, विकास, अखंडता को ध्यान में रखकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव ही है जिससे कि पूरे देश में अप्रत्याशित जीत हुई है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर हैं.

पीएम के नेतृत्व में गरीब, अभिवंचित वर्गों के लिए जो कार्य किया गया है उसका फल आज देखने को मिला है.

बिहार में एनडीए गठबंधन पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की साझेदारी का कोई तोड़ नहीं है. एनडीए गठबंधन के विरोध में जितने भी समीकरण बने थे वह पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और यही समीकरण आगे भी देखने को मिलेगा.

A valid URL was not provided.
0Shares

9:40: पहले राउंड की गिनती मे सारण से राजीव प्रताप रुडी आगे 

9:35 पाटलीपुत्र से राजद के प्रत्याशी मीसा भारती ने बनाई है बढ़त

9:30 पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद को मिली हैं बढ़त

9: 25 महाराजगंज से जनार्धन सिंह सिग्रीवाल को बढ़त

 

बेगूसराय से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह आगे

छपरा मतगणना केंद्र पर पहुंचे DM और SP, मतगणनास्थल का किया निरीक्षण

8:00: छपरा में वोटों की गिनती शुरू, सारण तथा महाराजगंज के सीटों की हो रही गिनती 

7:38: बस थोड़ी देर में शुरू होगी 542 सीटों पर काउंटिंग

7:00: छपरा मतगणना केंद्र पर पहुंचे DM और SP
6:50: मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

6:40: सारण महाराजगंज सीट से सु सुबह 8 बजे से आने लगेंगे रुझान
6:36: सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की होगी गिनती
6:30-सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
6:20- देश भर में अब से कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

यहाँ देखें लाइव विडियो

0Shares

Chhapra: बीती रात वैन के माध्यम से हरियाणा से सारण लाय जा रगे तस्करी के शराब को अपराधियों ने लूट लिया. हालांकि पुलिस से शराब तस्करी की बात छुपाने के लिए थाना में शिकायतकर्ता द्वारा वैन में ग्लूकोज होने की बात बताई गई. शिकायत के बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने रात में एक अन्य कार भी लूटी थी.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वैन और कार लूटने वालो को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 21 मई की रात को 11:00 बजे के हरियाणा के सोनीपत निवासी रामतीर्थ राय द्वारा रिविलगंज गंज थाना में उपस्थित होकर उनका ग्लूकोज लदा हुआ पिकप भान तथा धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने यूपी नम्बर की कार अपराधियों के द्वारा लूटे जाने का मामला दर्ज कराया गया था.

जिसके बाद पुलिस निरीक्षक सदर अंचल पुलिस निरीक्षक हरी लाल प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी तथा रिवीलगंज थाना अध्यक्ष द्वारा एक कार को रोका गया. पुलिस को देखकर कार में सवार लोग भागने लगे. जिसमें दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों गाड़ी लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उन्होंने बताया कि महिंद्रा पिकअप वाहन में ग्लूकोज नहीं बल्कि शराब लदा हुआ था. उनकी निशानदेही पर लूटा गया शराब रिवीलगंज के बैजू टोला स्थित एक सुनसान घर से बरामद कर लिया गया. वही 
दोनों पकड़ाए अपराध कर्मियों की निशानदेही पर लूटी गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया. स

वहीं रिविलगंज थानाध्यक्ष के बयान पर शिकायतकर्ता रामतीर्थ राय एवं उनके सहयोगी अनिल कुमार के विरुद्ध अवैध शराब तस्करी में संलिप्त होने के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने बिहार मद्य उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया.

रिविलगंज निवासी 2 अपराधी गिरफ्तार 

जिन अपराधियों ने वैन और कार कप लूटा है. उनमे एक का राजवीर सिंह है. जो रिविलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला का निवासी हैं. वही दूसरा अपराधकर्मीरूपेश कुमार सिंह भी रिवीलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला का ही निवासी है. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई महिंद्रा पिकप भान तथा ओशियन राइड कंपनी का 29 कार्टून अंग्रेजी शराब भी बरामद कर लिया. साथ ही साथ अपराध कर्मी रूपेश कुमार के निशानदेही पर उपरोक्त शराब तथा लूटी गई कार भी बरामद कर लिया गया. इसके अलावें शराब तस्करी में संलिप्त शिकायतकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें राम तीर्थ राय हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. साथ ही दूसरा अनिल कुमार हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. 

0Shares

Chhapra: सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों से पैसे छिनने वाले गैंग का पुलिस ने उद्भेदन किया है. साथ ही साथ पुलिस ने गैंग को बनाने वाले को भी दबोच लिया है. इस गैंग को पड़कने के लिए तीन थानों की टीम बनाई थी. सारण एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया की बुधवार को डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डेनगंज गुमटी के पास अपराध की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि इन अपराधियों ने बीते 14 अप्रैल को ट्रक वाले से पैसे लूटे थे. उन्होंने बताया कि ट्रक वाले से इन्होंने मोबाइल व ₹6000 लूटे थे.


वाहनों से लूटपाट के लिए शैलेश ने बनाया था
गैंग

अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त कांड में लूटी गई मोबाइल को भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने इसी साल मार्च महीने में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदूमगंज में भी मोबाइल एवं पैसा लूटने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उपरोक्त गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये सभी सड़कों पर गुजरने वाली गाड़ियों से पैसे छीनने के लिए गैंग बनाए थे. जिसका नेतृत्व शैलेश कुमार के द्वारा किया गया था. इस गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ़्तार अपराध कर्मी प्रकाश कुमार भगवान बाजार थाना से 2017 में मोटरसाइकिल लूट के मामले में जेल जा चुका है.

पकड़े गए अपराध कर्मियों में शैलेश कुमार यादव डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजी टोला, विकास कुमार यादव डोरीगंज के दफ्तरपुर, प्रकाश कुमार डोरीगंज के गोपालपुर, व शशि कुमार शशि कुमार भी डोरीगंज का ही रहने वाला है. उपरोक्त चारों अपराधी विभिन्न अपराध में संलिप्त हैं. वही छापेमारी टीम में धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना, गरखा थानाध्यक्ष किशोर चौधरी, डोरीगंज थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के साथ-साथ तीनो थाने के सशस्त्र बल के सिपाही मौजूद थे.

0Shares

पहले राउंड के बाद महाराजगंज से जनार्धन सिंह सिग्रीवाल 10584 वोट से आगे

Chhapra का पहला और Leading Web News Portal छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) आपके लिए ला रहा है मतगणना के सबसे शानदार अपडेटस, नए अंदाज में. 23 मई को दिनभर

ELECTION 2019 RESULT सारण और महाराजगंज सीट समेत बिहार और देश के चुनाव नतीजों पर रहेगी हमारी नजर. आपतक पहुंचाएंगे सबसे सटीक, सबसे भरोसेमंद अपडेटस. chhapratoday.com पर 23 मई को सुबह 6 बजे से लगातार जुड़िये हमारे विशेष कार्यक्रम जनता का फैसला 2019 से और पाइए डिजिटल माध्यम से सबसे भरोसेमंद अपडेटस.

Updates को जल्द पाने के लिए
Subscribe करें हमारे Website को https://chhapratoday.com/ log in करके दाहिने ओर नीचे बने Bell Icon को Press करें.

Subscribe करें हमारे YouTube Channel को https://www.youtube.com/ChhapraToday/ log in करके Bell Icon को Press करें.

हमें Facebook पर @ChhapraToday पर LIKE करें. https://www.facebook.com/chhapratoday/
हमें Twitter पर @ChhapraToday पर Follow करें. https://twitter.com/ChhapraToday
हमें Instagram पर @ChhapraToday पर Follow करें. 

 

0Shares

Chhapra: आज मतगणना के दिन परिणाम देखते देखते यदि आपको भूख लग जाए. तो छपरा के मिर्ची रेस्टोरेंट व बॉम्बे जिम द्वारा शुरू किए गए जॉइंट वेंचर, किचन तंदूरी से कोई भी मनपसंद food ऑर्डर करने पर आपको प्रत्येक ऑर्डर पर 23% छूट मिलेगा. मतगणना के दिन लोग दिन भर टीवी पर नजरें गड़ाए रखेंगे. इस दौरान भूख लगने पर आप बस एक काल करके मनपसंद खाना अपने घर मंगा सकते हैं साथ ही साथ उसमें आपको प्रत्येक ऑर्डर पर 23% छूट भी मिल जाएगी.इसके लिए आपको 91280 0888 पर फोन करना होगा और अपने मनपसंद व्यंजन का ऑर्डर देना है. कुछ ही समय मे दिलीविरी आपके घर पहुंच जाएगा.


यहां देखें मेन्यू


मिर्ची रेस्टोरेंट और बॉम्बे जिम की पहल

आपको बता दें कि छपरा के मिर्ची रेस्टोरेंट और बॉम्बे जिम ने हाल ही में एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है. इसके तहत घर पर ही लोगों को मनपसंद व्यंजनों की डिलीवरी दी जा रही है. जिसमें शाकाहारी से लेकर मांसाहारी व्यंजन शामिल है. 1 महीने में ही किचन तंदूरी द्वारा पूरे छपरा एक अलग पहचान बनी है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के पीजी महाविद्यालयों में पीजी के दो सत्रों की परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. पीजी के सत्र 2015-17 के चतुर्थ सेमेस्टर तथा 2016-18 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 7 जून 2019 से शुरू होगी. छपरा के छात्रों के लिए जेपीयू कैम्पस मे स्थित साइंस ब्लॉक तथा सीवान और गोपालगंज के छात्रों के लिए राजा सिंह कॉलेज सीवान को परीक्षा का केंद्र बनाया गया हैं.

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव की मतगणना की तिथि 23 मई को पूरे छपरा शहर में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कराने का निदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी सदर छपरा को दिया गया है.

राजनीतिक दल को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी
जिलाधिकारी ने कहा है कि मतगणना समाप्ति के पश्चात् किसी भी राजनीतिक दल को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी क्योकि मतगणना के दिन शहर में धारा 144 लागू रहेगी.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी दिनांक 23 मई 2019 को प्रातः 5ः00 बजे तक अपने प्रतिनियुक्ति के स्थान पर पहुँच जाएँगे और अपने कार्यों का सम्पादन मतगणना कार्य की समाप्ति तक करेंगे.

विधि-व्यवस्था के कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी मतगणना की समाप्ति के बाद स्थिति सामान्य होने के उपरान्त ही अपने प्रतिनियुक्ति का स्थान छोडेंगे. इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को चौकस रहने का निदेश दिया गया है.

मतगणना के अवसर पर मतगणना केन्द्र के आस-पास बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठ होने की सम्भावना को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा बैरियर भी लगाने का निदेश दिया गया है. शिवनगरी माला मोड, मालागाँव रोड, घेघटा रेलवे क्रॉसिंग तथा विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के पास बैरियार लगाया जाएगा जहाँ से वाहन मतगणना स्थल की ओर जाएँगे लेकिन मतगणना स्थल से वापस आने वाले वाहन इन मार्गो पर नहीं चलेंगे बल्कि प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्वी चाहर दिवारी के पूरब एन.एच.-19 से आने वाली सड़क से होकर जाएँगे.

शांति पूर्ण मतगणना कार्य हेतु नगर क्षेत्र में भी गश्तीदल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जारी संयुक्तादेश में कहा गया है कि मतगणना हेतु सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाया गया है. मतगणना हॉल में चिन्ह्ति पास के अनुसार ही पदाधिकारी/कर्मी/अभ्यर्थी/अभ्यर्थी एजेन्ट प्रवेश कर पायेंगे। मतगणना परिसर की सुरक्षा हेतु अलग से दण्डाधिकारी, दो पुलिस पदाधिकारी, एक सेक्शन सशस्त्र बल, एक सेक्शन टीयर गैस, बीस लाठी बल एवं महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना परिसर एवं अन्य स्थानों पर विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के वरीय प्रभार की जिम्मेवारी श्री सुहर्ष भगत उपविकास आयुक्त एवं रहमत अली पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सारण को दी गयी है.

मतगणना स्थल पर प्रौद्योगिकी संस्थान के मुख्य द्वार के सामने वाले जगहों में पार्किग की व्यवस्था की गयी है. अग्निशमन दस्ता, चिकित्सा दस्ता, पेयजल, प्रकाश, संचार, सफायी, शौचालय की समुचित व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया है. 

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहायक एवं कार्यपालक सहायक को मतगणना संबंधित प्रशिक्षण देने के दौरान कहा कि मतगणना का कार्य पूरी सूचिता के साथ करनी होगी. मतगणना कक्ष के अन्दर कोई भी मतगणना कर्मी या पदाधिकारी मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर नही जाएँगे.

जिलाधिकारी के द्वारा 19-महराजगंज एव 20-सारण लोक सभा के मतगणना के संबंध में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं गणना कर्मी को बड़ी बारीकी से सभी पहलुओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया. प्रथम सत्र में सारण लोकसभा और द्वितीय सत्र में महराजगंज लोकसभा के मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी समय से मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगें. मतगणना का कार्य 8 बजे प्रारंभ होगी. इसके पूर्व प्रेक्षक एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में सुबह 7:30 बजे ब्रजगृह खोला जाएगा, जहाँ से प्रत्येक चक्र के गणना के लिए ईवीएम का कन्ट्रोल यूनिट निकाला जाएगा. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. मतगणना का कार्य विधान सभा सेग्मेंट में चक्रवार करायी जाएगी. 118-छपरा विधान सभा सेग्मेंट की गणना सबसे अधिक 23 चक्र में पूरी होगी. प्रत्येक चक्र की गणना के बाद उस चक्र का परिणाम एनाउन्स किया जाएगा. प्रत्येक विधान सभा सेग्मेंट की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएँगे. किस बूथ की गणना कौन से टेबल पर होगी इसकी तैयारी कर ली गई हैं.

मतगणना कर्मी की सूची का रेण्डमाइजेशन 23 मई को ही सुबह 5 बजे किया जाएगा और मतगणना केन्द्र पर सुबह 6 बजे कर्मी को बताया जाएगा कि उसे किस टेबल पर गणना करनी हैं. मतगणना में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी, और यह कार्य मतगणना अभिकर्ता के समक्ष संपन्न करायी जाएगी. मतगणना अभिकर्ता जिस टेबल के लिए नियुक्त होगें उन्हे दूसरे टेबल या दूसरे विधान सभा सेग्मेंट मे जाने की इजाजत नही होगी. मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश का कराई से अनु
p-image-51705″ />
जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया के लोगो को मतगणना संबंधित अद्यतन जानकारी देने के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर भी बनाया जाएगा, जहाँ से मतगणना का रूझान प्राप्त करेंगे.

निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक विधान सभा सेग्मेंट के 5-5 वीवीपैट मशीन की पर्चियों की गणना कर मिलान करायी जाएगी. वीवीपैट का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 20-सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र श्री अरूण कुमार, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सहित आरओ और एआरओ टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक एवं कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नियोजित शिक्षकों के प्रशिक्षणोपरांत वेतन निर्धारण को लेकर सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार के समक्ष सभी वेतन विपत्र वाहक और शिक्षक नेताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि शिक्षकों के वेतन निर्धारण में समानता होनी चाहिए जिससे कि किसी के वेतन निर्धारण में अंतर ना हो. इसके लिए जरूरी है कि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अवलोकन किया जाए साथ ही साथ आवश्यकता अनुसार वरीय पदाधिकारियों से उचित मार्गदर्शन भी मांगा जाए.

नियोजित शिक्षकों के ओडीएल डीएलएड प्रशिक्षणोपरांत वेतन निर्धारण को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा वेतन निर्धारण संबधी विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से पदाधिकारी को अवगत कराया गया. साथ ही यह बताया गया कि वेतन निर्धारण के लिए सरकार ने एक स्लैब बनाया है जिसके अनुरूप ही वेतन का निर्धारण किया गया है.

श्री सिंह ने यह भी कहा कि डीपीओ महोदय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अवलोकन कर लिया जाए जिसके बाद ही वेतन निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. श्री सिंह ने कहा कि पड़ोसी जिला गोपालगंज में प्रशिक्षण के उपरांत सैकड़ों शिक्षको के वेतन का निर्धारण किया गया है. वहाँ से भी वेतन निर्धारण के संबंध में परामर्श लिया जा सकता है.

जिसके बाद सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर डीपीओ श्री गुप्ता ने वेतन निर्धारण के लिए जारी दिशानिर्देश के अवलोकन को लेकर समय मांगा जिसपर आपसी सहमति बनी. लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना को देखते हुए आगामी 27 मई को वेतन निर्धारण संबंधी आवश्यक बैठक बुलाई गई है.

अप्रैल माह का वेतन भुगतान जल्द, विपत्र पर हुआ हस्ताक्षर

उधर नियोजित शिक्षकों के अप्रैल माह के वेतन को लेकर भी करवाई आगे बढ़ गई है. शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि का आकलन कर वेतन विपत्र पत्र पर हस्ताक्षर किया गया.

इस आशय की जानकारी देते हुए समरेंद्र बहादुर ने बताया कि शिक्षकों के 1 माह के वेतन के लिए 24 करोड़ रुपए की आवश्यकता है, जो डीपीओ स्थापना के खाते में उपलब्ध है. राशि की उपलब्धता को देखते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के मार्च एवं अप्रैल माह के वेतन भुगतान पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया गया है. जिससे वेतन की भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है.

बैठक में जिला सचिव संजय राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा, अनुज यादव, संजय यादव, अशोक यादव, राजू सिंह, सुनील सिंह, शशि भूषण शाही, संजय भारती, रमेश सिंह, सुशील सिंह, विजेंद्र कुमार, अरुणोदय कुमार, कंचन कुमार, सहित दर्जनों वेतन विपत्र वाहक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले में भीषण गर्मी, लू तथा आगलगी जैसी घटनाओं से बचने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा अपने-अपने स्तर से राहत तथा बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया. पीएचआईडी के कार्यपालक अभियंता को पेयजल के लिए आकस्मिक पेयजल योजना तैयार करने, जिस क्षेत्र में चापाकल सुख गया है. उस क्षेत्र में जल टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था कराने साथ ही जिस क्षेत्र में 20 से 25 फूट जल स्तर है. वहाँ चापाकल गाड़ने तथा खराब चापाकल को मरम्मत कराने हेतु निर्देश दिया.

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था कराने, खराब चापाकल की मरम्मत कराने, स्लम बस्तियों में पेयजल एवं आकस्मिक दवाइयों का व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, आईबी लिक्विड तथा जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध रखने का निर्देश दिया साथ ही साथ लू से पीड़ितों के लिए आईसुलेशन, वार्ड की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया.

शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था कराने, समय के अनुसार विद्यालय संचालन में परिवर्तन करने का निर्देश दिया साथ ही साथ आईसीडीएस के डीपीओ को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था कराने, गर्मी तथा लू से बचने के लिए बच्चों तथा महिलाओं को स्वास्थ सहायता दिलाने हेतु निर्देश दिया.

इसके अलावे जिला अग्निशमन के पदाधिकारी को मनरेगा के मजदूरों की कार्य अवधि में बदलाव करने, मजदूरों के कार्य स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने, तथा अग्नि से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अग्निशमन वाहनों को तैनात रखने का निर्देश दिया ताकि लू तथा अग्निकांड पर तुरंत काबू पाया जा सकें.

0Shares