Chhapra: डोरीगंज के प्रसिद्ध बंगाली घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन सोमवार को हुआ. गंगा महाआरती को देखने के लिए ज़िले भर के हज़ारो लोगों की भीड़ उमड़ी थी. पिछले 12 सालों से ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर यहां महाआरती का आयोजन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के लाल मनोज भावुक को रिबेल संस्था द्वारा किया गया सम्मानित

यह भव्य महाआरती बिल्कुल बनारस के दशाश्वमेध घाट के जैसा नजारा लोगों को देखने को मिला. इसके लिए काशी से पंडित बुलाये गए थे. सबसे पहले जीवनदायिनी गंगा की पूजा की गयी जिसके बाद आरती का कार्यक्रम हुआ.

इसे भी पढ़ें: AIIMS प्रवेश परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के अंकित ने मारी बाज़ी

चिरांद जो गंगा, सरयू और सोन के संगम स्थल है. यहां बंगाली घाट पर महाआरती के माध्यम से गंगा गरिमा रक्षा संकल्प समारोह एवं चिरांद चेतना महोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद् के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि गंगा की अविरलता, स्वच्छता बनी रहे इस उद्देश्य से विगत 12 वर्षों से आयोजन होता आ रहा है. इस अवसर पर विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, चिरांद विकास परिषद् के अध्यक्ष केके ओझा, जयराम सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.   

0Shares

Chhapra: आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की प्रवेश परीक्षा में छपरा के अंकित ने सफलता पाकर सारण का नाम रौशन किया है. शहर के जितेंद्र कुमार प्रसाद के पुत्र अंकित ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए पूरे देश मे 5982 वां रैंक हासिल किया. अंकित ने बताया कि वो पिछले एक साल से छपरा के शारदा क्लासेज से इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.जिसके बाद उन्हें सफलता मिली. आपको बता दें कि अंकित ने इस साल नीट की भी परीक्षा दी थी. जिसमें उन्होंने सफलता पाई है.

अंकित ने बताया कि उन्होंने कोटा जाकर दो साल तक तैयारी की थी. जिसके बाद भी उनका रैंक अच्छा नहीं आया. इसके बाद उन्होंने शारदा क्लासेज़ से जुड़कर एम्स के प्रवेश परीक्षा की तैयारी की. और सफलता भी पा ली. उनके इस सफलता के बाद घर मे खुशी का माहौल है. अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ शारदा क्लासेज़ के शिक्षक वसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह को दी. अंकित ने कहा कि यदि कोई छह घण्टे तक रोजाना पढ़ाई करता है तो कोई भी परीक्षा की तैयारी ठीक से हो पाती है.

0Shares

Chhapra: बेखौफ अपराधियो ने बाइक सवार युवक की गोली मार हत्या कर दी. हत्या कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. घटना गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा ओवरब्रिज बाईपास रोड के समीप मंगर टोला की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर अपनी पत्नी सुब्बी खातून के साथ जा रहे इश्तेयाक अली खान को अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दिया. मृतक इश्तेयाक सिवान के ग्यासपुर सिसवा के निवासी थे और अपनी पत्नी के साथ छपरा में अपने रिश्तेदार के घर आये हुए थे. घटना के समय वह अपनी पत्नी को मेहिया स्थित वाटरपार्क लेकर गए थे जहाँ से वह लौट रहे रहे तभी बीच मे ही बाइक सवार अपराधियो ने उनकी बाइक को धक्का दे दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गए जिसके बाद अपराधियो ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोली बरसा दिया.

घटना की सूचना मिलते ही गरखा पुलिस और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मृतक की पत्नी से घटना को लेकर जानकारी हासिल कर रही है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है. लू लगने से युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दूध बेचने निकला युवक जब सामने घर नहीं पहुंचा. घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. सोमवार को दोपहर व्हाट्सएप पर फोटो आने के बाद उस जगह पर पहुंचे तो मृत पाया.

सोमवार की शाम पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन ने बताया कि युवक रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम पुलिस राय बताया जाता है.

अब बिहार में सैकड़ों लोगों की मौत चमकी बुखार और लू से हो चुकी है. लगातार आसमान से बरस रही आग ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

0Shares

Chhapra: छपरा ग्रामीण – सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा बड़ा गोपाल स्टेशन के बीच 302/06-07 पर समपार संख्या 22 तथा बड़ा गोपाल- गोल्डीनगंज के बीच 310/09-10 पर समपार संख्या 27 के बिलोपन के लिए लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण कार्य हेतु 18 जून को सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक ट्रैफिक एवम पॉवर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

रदद् ट्रेनों की सूची:

55021/55022 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर निरस्त
55007/55008 गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजरनिरस्त
75221 सोनपुर छपरा डेमू रदद्
75202 छपरा सोनपुर डेमू
12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्प्रेस
75203 सोनपुर बथुआ बाजार पैसेंजर
75204 बथुआ बाजार सोनपुर
12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
17 जून को आनंदविहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द
19 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द

बिहार सम्पर्क का मार्ग बदला

18 जून को 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति का परिचालन छपरा के बजाय मुज्जफरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते होगा. ट्रेन में विद्युत इंजन के बदले डीजल इंजन लगाकर चलाया जाएगा

18 जून को 11124 ग्वालियर बरौनी छपरा जंक्शन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी. यह ट्रेन 11123 बनकर छपरा से ग्वालियर के लिए खुलेगी.

दर्जनों ट्रेनों को पुनर्निर्धारित करके चलाया जाएगा:

इसके तहत 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय व स्थान से से 3 घण्टे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 3 घण्टे देरी से खुलेगी. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 3 घण्टे देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 3 घण्टे लेट से खुलेगी. 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से खुलेगी. 14617 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 75 मिनट देरी से खुलेगी. 18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस छपरा से 4 घण्टे की देरी से खुलेगी. 15708 अमृतसर कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घण्टे देरी से खुलेगी. 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस 3 घण्टे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस मौर्य एक्सप्रेस 4 घण्टे देरी से खुलेगी. 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ से 3 घण्टे देरी से खुलेगी.

0Shares

Chhapra: सूबे में तेजी के साथ फैल रहे चमकी बुखार के पांव अब छपरा में भी बढ़ने लगे है. सोमवार को इस बीमारी के लक्षणों से ग्रसित एक बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहाँ चिकित्सकों द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा है. हालांकि चिकित्सक का कहना है कि यह चमकी बुखार है या नही यह जांच के बाद पता चलेगा लेकिन काफी सतर्कता के साथ इसका इलाज हो रहा है.

सोमवार की दोपहर में सदर अस्पताल में बुखार से ग्रसित आदित्य नाम का बच्चा पहुंचता है. शरीर मे जकड़न, छटपटाहट और तेज बुखार से ग्रस्त बच्चा पूरी तरह चिल्ला रहा था. बच्चें की स्थिति देख सदर अस्पताल के डॉक्टर चंदेश्वर सिंह द्वारा इलाज शुरू किया गया.

बच्चे की माँ उषा देवी का कहना है कि सोमवार की दोपहर में आदित्य खाना खाकर अपनी माँ के साथ सोने जा रहा था कि अचानक उसका शरीर गर्म होने लगा और चिल्लाने लगा. कुछ देर के बाद उसके शरीर मे ऐंठन होने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

वही चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया है. उनका कहना है कि तेज बुखार होने के कारण भी बच्चो के शरीर मे ऐंठन होने लगती है जिसे हम चमकी कहते है. यह बीमारी एईएस है या नही इसकी जांच की जाएगी सैंपल लिए गए है जिसे जांच के लिए भेज जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा के शारदा क्लासेस के छात्र देबोमय डे ने आईआईटी एडवांस की परीक्षा में बेहतरीन रैंक लाकर इतिहास रच दिया है. शारदा क्लासेज के इस छात्र को पूरे देश में 3955 वां रैंक मिला है. ऐसा पहली बार है जब छपरा के किसी कोचिंग संस्थान से तैयारी कर के किसी छात्र को आईआईटी में देश भर में इतना बढ़िया रैंक आया हो. इस सफलता के बाद देबोमय को आईआईटी मिलना तय है. जो अपने आप में सारण जिले के लिए गौरव की बात है.

पिछले साल भी आया था रिजल्ट

शहर के सलेमपुर, कालीबाड़ी निवासी देबाशीष डे के पुत्र देबोमय पिछले 3 साल से शारदा क्लासेस के साथ जुड़कर आईआईटी की तैयारी में लगे थे. पिछले साल भी उन्होंने मेंस और एडवांस में बेहतर प्रदर्शन किया था. लेकिन आईआईटी नहीं मिलने के कारण उन्होंने एक साल और जमकर तैयारी करने की ठानी और इस बार बेहतरीन रैंक के साथ उन्होंने आईआईटी में अपना एडमिशन पक्का कर लिया है.

हर दिन 7 घण्टे की पढ़ाई

देबोमय का कहना है कि जब कॉन्सेप्ट क्लियर हो तो तैयारी में भी कोई परेशानी नहीं होती है. उन्होंने बताया कि शारदा क्लासेस जॉइन करने के बाद वो 4-5 घंटे क्लास करते थे. वही क्लास से आने के बाद घर पर हर दिन घर पर 7 घंटे पढ़ाई करते थे. पूरे 3 साल उन्होंने इसी तरह तैयारी की और आज रिजल्ट आने के बाद पूरे शारदा क्लासेस के साथ पूरे सारण में खुशी का माहौल है. देवों में का कहना है कि आईआईटी पास करने के लिए बड़े शहर नहीं बल्कि अच्छी गाइडलाइन मिलनी चाहिए कुछ लोग शुरू में अच्छी तैयारी करते हैं लेकिन निर्मल निरंतरता की कमी के कारण तैयारी छात्रों की हो नहीं पाती इसलिए निरंतरता बहुत जरूरी है

आईआईटी से पढ़े भाइयो ने छपरा को दिया है नया उम्मीद

छपरा के शारदा क्लासेस के निदेशक व शिक्षक वसुमित्र सिंह और सिद्धार्थ सिंह दो ऐसे भाई है. जिन्होंने लाखो की नौकरी को छोड़कर छपरा में शारदा क्लासेज की शुरुवात की. शारदा क्लासेज ने पहले वर्ष से ही जेईई मेंस में शानदार रिजल्ट देना शुरू किया और आज आईआईटी का रिजल्ट दे कर कमाल कर दिया है. जहाँ IIT में जाने के लिए बिहार से छात्रों का पलायन कोटा की तरफ होता था और कोई ये सोच नहीं सकता था की छपरा में रह कर भी IIT की परीक्षा में सफलता पाया जा सकता है। इस पूरी सोच को बदलते हुए छपरा के देबोमाये डे ने इतिहास रचा है.

बाहर जा कर तैयारी करने से बहुत तरीके की कठिनाई होती है

देबोमाये ने कहा की,”बाहर जा कर तैयारी करने से बहुत तरीके की कठिनाई होती है और बिगड़ने का डर भी होता है. अब जब छपरा में खुद आईआईटी से पढ़े शिक्षक शारदा क्लासेज में पढ़ा रहे है तो बहार जाने का मतलब ही नहीं है”. अपनी सफलता का पूरा श्रेय उन्होंने अपने परिवार को देते हुए ये कहा की “वसु सर का मैथ्स, सिद्धार्थ सर का फिजिक्स और मिथलेस सर का केमिस्ट्री पढ़ाने का ही तरीका इतना सहज है. जो आईआईटी की तैयारी को आसान बना देता है.

स्मार्टफोन बिल्कुल न रखें छात्र, भटकता है ध्यान: देबोमय

आईआईटी की परीक्षा क्लियर करने वाले छात्र देबोमय आज के इस डिजिटल दौर में भी स्मार्टफोन नहीं रखते हैं. देबोमय ने बताया कि एक स्मार्टफोन की वजह से पढ़ाई में ध्यान काफी भटकता है. उन्होंने अन्य परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को स्मार्टफोन न रखने की सलाह. देबोमय बताते हैं कि छात्र जितना भी हो सके स्मार्टफोन से दूर रहने की कोशिश करें, यही उनके लिए बेहतर है.

0Shares

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बंगलुरु में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. समाएल अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जंहा एम्स की निदेशिका डॉ किरण रेड्डी के हाथों सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह को  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से नवाजा गया.


समारोह में देश के 28 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारत वर्ष के पांच परोसी देशो के प्रतिनिधि के रूप में सिक्षाविदो ने भाग लिया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि बी. के. हरिप्रसाद ‘राज्य सभा सदस्य , एम्स की निदेशिका श्रीमती किरण रेड्डी तथा श्री भास्कर राव ADGP वेन्गलुरु के साथ ही कई गण मान्य अतिथि सम्मिलित हुए.

आयोजन का मुख्य उदेश्य भारत की नई शिक्षा निति का प्रभाव ऐसे गम्भीर विषय पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना-अपना विचार रखते हुए सकारात्मक पहलुओं को सराहा तथा नकारात्मक पहलुओं हेतु सुझाव दिया.

इस आयोजन में डॉ. हरेन्द्र ने अपने विचार एवं  सुझावों से सभा को अपने तरफ आकर्षित करने के साथ-साथ विद्यालयी परिवेश को सुदृढ़ करने तथा छात्र – छात्राओं को मानवीय मूल्यों को समझाने पर बल देते हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से अभिभावकों के साथ सम्प्रेषण स्थापित करने का भी सलाह दिया. अपने अभिभाषण में डॉ सिंह ने कहा हमलोग केवल राष्ट्र के निर्माता ही नहीं बल्कि राष्ट्रिय हिस्सेदार भी है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार  शनिवार को वाराणसी-बलिया रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा जंक्शन पहुंचे. मण्डल प्रबन्धक के स्वागत में छपरा जंक्शन पर तमाम अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि उन्होंने छपरा जंक्शन का निरीक्षण नहीं किया. श्री पंजियार ने बताया कि आज वो विंडो ट्रेलिंग करते हुए निरीक्षण कर रहे थे. छपरा जंक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद उन्होंने कई अहम निर्देश दिए थे जंक्शन पर वह सारे कार्य समय पूरे हो जाने चाहिए.

उन्होंने  अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण का आरंभ मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के जनरल कोच से किया. उन्होंने जनरल कोच में प्रकाश व्यवस्था , पंखों एवं शौचालय की जाँच की और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया. इसके बाद अपने विशेष यान से निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक 9:30 पर बलिया पहुंचे. उन्होंने ने बलिया रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया.

छपरा बलिया दोहरीकरण का निरीक्षण

इसके पश्चात वे अपने निरीक्षण यान से बलिया – छपरा रेल खण्ड में पर  सुरेमनपुर, बकुलहाँ एवं गौतम स्थान स्टेशनों पर यात्री सुख सुविधाओं, दोहरीकरण हेतु प्रस्तावित विकास कार्यों, यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा  के निमित्त स्टेशन भवनों, स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म की साफ-सफाई, पैदल उपरिगामी पूल, प्रतीक्षालय, वाटर बूथों, स्टालों आदि का गहन निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए.

एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्री सुख-सुविधाओं के प्रति सचेत है और कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके साथ ही गाजीपुर सिटी-छपरा दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इसके अंतर्गत इस रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों मेजर और माइनर पुलों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति देखी और समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के कुलदीप नगर स्थित ढाला नंबर-44 से अशोक सिंह के मकान तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क का उदघाट्न छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण होगा खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है.

विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.उन्होंने बताया की यहाँ बरसात तो दूर गर्मी में भी आए दिन जलजमाव रहता था. साथ ही धूल के कारण आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी. लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई है.

केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज  के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है. ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है. इस दौरान भाजपा के महामंत्री रणजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ज़िले में जल संकट बढ़ता जा रहा है. हर तरफ लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे है. बढ़ती गर्मी ने लोगों के लिए समस्या और भी बढ़ा दी है. ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के भू जल स्तर में आये गिरावट ने पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न कर दी है. छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कई चापाकल अभी भी खराब पड़े हैं. नगर निगम द्वारा इनकी ना तो मरम्मत कराया जा रही है. ना ही इन इलाकों में लोगों तक पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है.

डीएम ने दिए थे मरम्मती के निर्देश

बीते 16 मई को जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को निर्देश दिया गया था और पानी की समस्या को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया था.जिलाधिकारी ने नगर निगम को शहर के खराब चापाकल का का युद्ध स्तर पर मरम्मती करने का निर्देश दिया था. साथ ही निगम क्षेत्र में अवस्थित आश्रय स्थलों में स्लम निवासी हेतु पेयजल एवं आकस्मिक दवाओं की भी व्यवस्था किए जाने की बात कही गई थी.

प्याऊ की भी व्यवस्था उचित नहीं

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद छपरा नगर निगम ने निगम परिसर में कुछ दिनों के लिए प्याऊ जरूर लगाया था. प्याऊ कहीं नजर नहीं आया. वहीं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निगम ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ भी नहीं लगाये. दूसरी तरफ निगम को सार्वजनिक स्थानों पर गरम हवा से बचाव के लिए संबंधित सूचनाओं का प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन शहर में ऐसा कोई बचाव व जागरूकता सन्देश नज़र नहीं आ रहा.

शहर के कई इलाकों में खराब पड़े हैं चापाकल

शहर के ऐसे कई इलाके हैं जहां लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे. शहर के विभिन्न वार्डों में स्थिति और बदतर हो गई है. जो लोग पानी के लिए चापाकलों पर आश्रित हैं उनके लिए खराब पड़े चापाकलों ने समस्या बढ़ा दी है.


निगम परिसर के प्रवेश द्वार पर 1साल से खराब है चापाकल

शहर के नगरपालिका चौक पर लगा हैण्ड पम्प पिछले 1 साल से खराब है. आसपास के दुकानदारों ने बनाया बताया कि गर्मी में यहां लोग पानी के लिए भटकते रहते हैं. लेकिन हैंडपंप खराब होने की वजह से लोगों को पानी नसीब नहीं हो पाता है. वहीं दूसरी तरफ हैंडपंप बनवाने की बजाए यहां सप्लाई वाला नल फिट कर दिया गया है. उस नाल में मोटर चलने के बाद पानी आता है. यदि मोटर बंद तो पानी भी नहीं आता. निगम परिसर प्रवेश द्वार के बिल्कुल सटे होने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया जा सका है.


धर्मनाथ मन्दिर के पास भी स्थिति बदतर

शहर के वार्ड नंबर 12 में धर्मनाथ मन्दिर के ठीक सामने स्थित हैंडपंप भी पिछले 1 साल से अधिक समय से खराब पड़ा है. इसे बनवाने वाला भी कोई नही है. निगम में बार बार शिकायत के बाद भी जब इसे ठीक नहीं कराया गया तो लोगों ने खुद के पैसे लागकर इसे ठीक कराया. लेकिन कुछ ही दिन बाद यह फिर खराब हो गया. तब से इसे कोई बनवाने नहीं आया है. आसपास के लोगों ने बताया लोग इस रास्ते से गुजरते रहते हैं. पानी की कमी के कारण लोगों को बहुत दिक्कत होती है. इधर-उधर लोग प्यास के लिए भटकते फिरते हैं. कोई सुनने वाला नहीं है.

इसी वार्ड में कई और हैंडपंप हैं जो करीब 1 साल से अधिक समय से खराब पड़ें है. कुल मिलाकर कहा जाए तो एक हैंडपंप लगवाने में लगभग 50 हज़ार से अधिक खर्च होते हैं. इसके बावजूद लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा. शहर से लेकर गांव तक यही स्थित बनी हुई है.

चापाकल की मरम्मती को लेकर नगर निगम का कहना है कि निगम की ओर से खराब चापाकलों की लिस्ट पीएचईडी को भेज दी गई है. आगे की कार्रवाई पीएचईडी विभाग द्वारा ही की जाएगी. फरभी शहर के कई चापाकल जैसे के तैसे खराब पड़े हैं. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी नगर निगम, पी एच ई दी डी, व अन्य विभागों का रवैया उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. निर्देश के बाद भी शहर में पानी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो रही.

0Shares

Chhapra:युवा क्रांति और कला पंक्ति के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कला पंक्ति आर्ट स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . युवा क्रांति अध्यक्ष विजय राज और कला पंक्ति के अशोक ने इस प्रतियोगिता के माध्य्म से समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.

बच्चो द्वारा बनाये गए पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्य्म से लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया. प्रतियोगिता मे भाग्य श्री, पवन तेज़ा, उजाला सिंह, संदीप कुमार, कल्पना कुमारी, मुस्कान रंजन, प्रीति कुमारी, सृष्टि, अनुष्का प्रजापती, सिमरन, स्वेता गुप्ता, प्रकाश कुमार, नीतीश प्रसाद, राजीव गुप्ता ने भाग लिये थे। युवा क्रांति सदस्य माधवेंद्र मिश्रा,मनीष मणि, राजन सिंह,हिमांशु गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares