Chhapra: बेखौफ अपराधियो ने बाइक सवार युवक की गोली मार हत्या कर दी. हत्या कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. घटना गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा ओवरब्रिज बाईपास रोड के समीप मंगर टोला की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर अपनी पत्नी सुब्बी खातून के साथ जा रहे इश्तेयाक अली खान को अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दिया. मृतक इश्तेयाक सिवान के ग्यासपुर सिसवा के निवासी थे और अपनी पत्नी के साथ छपरा में अपने रिश्तेदार के घर आये हुए थे. घटना के समय वह अपनी पत्नी को मेहिया स्थित वाटरपार्क लेकर गए थे जहाँ से वह लौट रहे रहे तभी बीच मे ही बाइक सवार अपराधियो ने उनकी बाइक को धक्का दे दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गए जिसके बाद अपराधियो ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोली बरसा दिया.
घटना की सूचना मिलते ही गरखा पुलिस और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मृतक की पत्नी से घटना को लेकर जानकारी हासिल कर रही है.