Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के द्वारा सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के स्नेही भवन में किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महा अभियान चलाया जाएगा.जिसमें परिषद के कार्यकर्ता हर कैंपस में जाएंगे और वहां यूनिट बनाकर एक सेल्फी लेंगे.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि जिस महाविद्यालय में अपना इकाई नहीं है. इस अभियान में हम उस महाविद्यालय में अपना इकाई बनाएंगे.

कार्याशाला को विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक, रवि पांडेय जिला प्रमुख डॉक्टर राजेश सिंह, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य रजनीकांत सिंह ने संबोधित किया.

कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अंकित कुमार सिंह, अखिलेश मांझी, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर छात्रा प्रमुख संध्या राज, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं कार्यशाला में उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा मंडल कारा में बंद 50 कैदियों के बीच आज रोटरी क्लब ने चश्मा का वितरण किया. इन 50 कैदियों की जांच पूर्व में रोटरी क्लब द्वारा ही की गई थी. जिसमें इन कैदियों में दृष्टि दोष पाया गया था. जिसके बाद रोटरी क्लब ने इन कैदियों को जांच के पश्चात आज चश्मा प्रदान किया.

चश्मा मिलने के बाद बंदी खुश नजर आ रहे थे. क्योंकि अधिकांश कैदी ठीक से देख नहीं पाते थे. इस दौरान छपरा मंडल कारा में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुलताना मौजूद रही.

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कार्यक्रम की काफी सराहना की और कहा कि रोटरी क्लब मानवता की सेवा करने वाला अग्रणी संस्थान है और कैदियों को चश्मा देकर रोटरी क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है.

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. बी.के सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ. ए पी गौड़, सुमेश कुमार, सुनील कुमार, एडवोकेट पूर्णेन्दु रंजन, एडवोकेट मनोज कुमार मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत जेल के उपाधीक्षक अजय कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रामकृष्ण आश्रम में विशेष पूजन का आयोजन किया है. इस दौरान स्वामी रामकृष्ण परमहंस और माँ शारदा समेत तमाम गुरुओं को नमन किया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानन्द ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया.

इस अवसर पर आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज, सुशांत जी महाराज, डॉ एचके वर्मा, डॉ उषा वर्मा समेत भक्त और अनुयायी उपस्थित थे.

https://youtu.be/XNi72qjJEA/

https://youtu.be/XNi72qjJEA/

0Shares

Chhapra: शहर के काशी बाजार में स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज में ए.एन.एम. की पढ़ाई के लिए प्रशिक्षण चल रहा है. संस्थान की ओर से एक नई वेबसाइट www.krnursingcollege.com लांच की गई है. इस मौके पर रामचन्द्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक विनोद कुमार, सचिव पदमावती देवी एवं कोषाध्यक्ष पल्लवी रानी मौजूद थी.

संस्थान के निदेशक ने बताया की आई.एन.सी., नई दिल्ली के एग्जामिनेशन ऑफ नर्सिंग रूल्स, 1997 नियम के अनुसार छात्राओं एवं महिलाओं को नियमित थ्योरी एवं प्रैक्टिकल क्लास में उपस्थिति अनिवार्य होता है. उन्होंने कहा कि कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा यहां प्रशिक्षण दीया जा रहा.

ये हैं फायदा

शुभारंभ के दौरान वहाँ पर कई संरक्षक डॉक्टर भी मौजूद थे- जिसमें डॉ.शिवम कुमार, डॉ.शुभम् कुमार और डॉ.राकेश कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी, बिहार सरकार), इन्होंने कहा नर्सिंग एक ऐसा पढ़ाई है जिससे महिलायें एवं छात्राएं प्रशिक्षण के बाद दस्त का इलाज़, सेलाइन (पानी) चढ़ाना, महिलाओं को माहवारी के प्रति जागरूक करना, ड्रेसिंग करना, इंजेक्शन देना, बच्चे का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा नॉर्मल/ऑपरेशन से डिलीवरी एवं महिला बंध्याकरण कराना, परिवार नियोजन के लिये विशेष सुझाव एवं रोकधाम करना, वाइटल जाँच करना, महिला को दवा – आयरन की गोली, फोलिक एसिड इत्यादि ड्रग्स दे सकती है.

0Shares

Chhapra:राज्यपाल लालजी टंडन ने सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को कुशल युवा कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य के लिए प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी को यह सम्मान पटना में आयोजित त्रिदिवसीय विश्व युवा कौशल महोत्सव के समापन व विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने प्रदान किया.  

कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवाओं को स्वरोजगार एवं नियोजन हेतु उनका कौशल उन्नयन किया जाता है. यह कौशल उन्नयन युवाओं के मनोवृति के अनुसार उनके ट्रेड चयन पर आधारित होता है. सारण में 38 तरह ट्रेडों मे यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्यक्रम की सफलता के लिए नियमित रूप से डीआसीसी का भ्रमण किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियां को उत्प्रेरित किया गया. जिससे सारण जिला का बिहार के प्रथम पॉंच जिला में स्थान प्राप्त हुआ.

कार्यक्रम के सफल संचालन एवं उपलब्धि पर जिलाधिकारी का चयन श्रम संसाधन विभाग के द्वारा किया गया जिसके आलोक में महामहिम के द्वारा जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान की गयी.

इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण का 15वां सह रोट्रेक्ट सारण सिटी का दूसरा पदस्थापना समारोह रविवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सचिव का प्रतिवेदन चन्द्र कान्त द्विवेदी ने प्रस्तुत किया. निवर्तमान अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने अपने कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को बेस्ट प्रोजेक्ट स्वास्थ्य जाँच शिविर के चेयरमैन के लिए अवार्ड से नवाजा. वहीं बेस्ट स्पोर्टिंग रोटेरियन का खिताब रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार को दिया गया. बेस्ट चेयरमैन फैमिली इवेंट राजेश गोल्ड. बेस्ट चेयरमैन आॅफिशियल इवेंट पंकज कुमार, बेस्ट चेयरमैन गिफ्ट आॅफ लाइफ रतनलाल, बेस्ट फैलोशिप मनोज कुमार गुप्ता, बेस्ट रोटेरियन बासुकी गुप्ता, बेस्ट उपस्थिति के अजय कुमार को पुरस्कृत किया गया.

रोटरी सारण के नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में मदद करनें के लिए डॉ विजय किशोर प्रसाद, डॉ शंभू कुमार, डॉ विजया पाठक, डॉ सैयद सुहैल अख्तर, डॉ अर्चना सिंह, डॉ रवि रंजन, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ रूपाली, डॉ आशुतोष कुमार दीपक, डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ सतीश चन्द्र, डॉ मदन प्रसाद को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें: धूमधाम से मनाई गई RADIO MAYUR की तीसरी वर्षगाँठ, नेहा को मिला RJ ऑफ द ईयर का अवार्ड

रोट्रेक्ट सारण सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने अपने कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन- श्याम बिहारी अग्रवाल, बेस्ट को-सपोर्टिंग रोटेरियन-राजेश जायसवाल, विकास कुमार, डॉ मदन प्रसाद, रोट्रेक्टर अॉफ द ईयर-आलोक कुमार सिंह, बेस्ट सपोर्टिंग रोट्रेक्टर – अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, निरव कुमार, महताब इद्रीशी, बेस्ट प्रोजेक्ट चैयरमैन- निकुन्ज कुमार, इमर्जिंग रोट्रेक्टर अॉफ द ईयर- रोहित कुमार, मैक्सिमम अडेंडस अवार्ड – सैनिक कुमार को मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

रोटरी सारण के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को अध्यक्ष का पदभार सौंपा. रोटरी सारण के निवर्तमान सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने नव निर्वाचित सचिव अजय कुमार गुप्ता को सचिव का पदभार सौंपा. वहीं रोट्रेक्ट सारण सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने नव निर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह को अध्यक्ष का पदभार सौंपा तथा सचिव के पद पर टुन्ना कुमार सिंह ने नव निर्वाचित सचिव सैनिक कुमार को पदभार ग्रहण करवाया. रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष पद पर बिपिन शर्मा ने तथा सचिव पद पर अंजलि जायसवाल ने पदभार ग्रहण किया.

इस अवसर पर रोटरी सारण की पत्रिका समर्पण का विमोचन संपादक विकास कुमार ने मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका के कर कमलों करवाया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए मुख्य अतिथि गोपाल खेमका ने रोटरी सारण द्वारा किए गए समाज सेवा की सराहना की. उन्होंने बताया रोटरी पूरे विश्व में कार्यरत हैं. रोटरी की पहल पर हीं आज विश्व से पोलियो का नामो-निशान मिट गया हैं. अब रोटरी ने साक्षरता की ओर कदम बढ़ाया हैं. रोटेरियन इस साक्षरता मिशन को भी कामयाब बनाने में लगें हुए हैं. रोटरी नमामि गंगा पर भी कार्य कर रहीं हैं. रोटरी निचले स्तर के जरुरत मंदों तक पहुँच कर उनका उत्थान करनें का कार्य भी करतीं हैं.

संचालन कार्यक्रम के संयोजक संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: 16 जुलाई को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास रहने वाला है. इस बार चंद्र ग्रहण पर वही दुर्लभ योग बन रहे हैं जो 149 साल पहले 12 जुलाई, 1870 को 149 साल पहले गुरु पूर्णिमा पर बने थे. बता दें, इस बार 16 जुलाई और 17 जुलाई की मध्यरात्रि में खंडग्रास चंद्रग्रहण रात 1 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की अवधि लगभग 2 घण्टे और 59 मिनट तक रहेगी.

इसे भी पढे: सुरक्षा मांगने गया था प्रेमी जोड़ा, HC के बाहर दिनदहाड़े बंदूक के दम पर अपहरण

यह ग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के प्रथम चरण में स्पर्श करके उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के द्वितीय चरण में समाप्त होगा. इस चंद्र ग्रहण का सूतक 16 जुलाई की शाम 4 बज कर 31 मिनट से शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढे: तकनीकी कारणों से रोकी गई #Chandrayaan2 की लॉन्चिंग, नई तारीख की घोषणा में लगेगा वक्त

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के अधिकारिक भ्रमण पर आए मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका का भव्य स्वागत नवाजी टोला चौक पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा सचिव अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. वहीं रोट्रेक्ट क्लब आॅफ सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में रोट्रेक्ट क्लब आॅफ सारण सिटी के सदस्यों ने भी मंडलाध्यक्ष का पुष्प गुच्छों से शानदार स्वागत किया गया.

इसके बाद स्थानीय नगरपालिका चौक पर यातायात पुलिस की सुविधा के लिए पुलिस पोस्ट तथा यातायात बोर्ड का उद्घाटन रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने किया और आरक्षी उपाधीक्षक यातायात इन्द्रजीत बैठा के सुपुर्द किया.

वही राम राज्य चौक स्थित डॉ सैयद महमूद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल सह इंटर काॅलेज में रोटरी सारण द्वारा लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया हैं, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने किया. यह मशीन एटीम की तरह काम करतीं हैं, पाँच रूपए का सिक्का डालने पर एक सेनेटरी पैड निकल जाता हैं.

मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने अपने सम्बोधन में कहा नेतृत्व की क्षमता के लिए अच्छा वक्ता होना आवश्यक हैं. विद्यालय परिसर में साफ सफाई तथा बगीचे का सुन्दर रख रखाव किया गया हैं. मैं इस विद्यालय में आकर अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. आम जनता में रोटरी की इमेज को बनाने के लिए रोटरी सारण ने एक पुलिस पोस्ट तथा एक यातायात बोर्ड बनवा कर यातायात पुलिस को सहयोग किया हैं, जो काबिले-तारीफ है. बच्चों को सम्बोधित करतें हुए मंडलाध्यक्ष ने कहा अपनें माता-पिता तथा शिक्षक की बातों पर ध्यान दे तथा उनका अनुसरण करें जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पंकज कुमार,अनुप कुमार,शैलेश कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, डॉ मदन प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, रतनलाल, देव कुमार सिंह, सोहन गुप्ता, बासुकी, अजय प्रसाद, रोट्रेक्ट सारण सिटी के
अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, निकुन्ज कुमार, टुन्ना कुमार सिंह,
अभिषेक कुमार, खुर्शीद, उज्वल रमन, निशांत कुमार आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में इंडियन ऑयल द्वारा आईआईटी की तैयारी के लिए निशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया. टेस्ट परीक्षा में सारण से 30 छात्राओं का चयन होना है. सभी चयनित छात्राओं को इंडियन ऑयल के पटना कोचिंग सेंटर में निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करायी जाएगी.साथ ही रहने और खाने के लिए भी निःशुल्क व्यवस्था होगी.
रविवार को आयोजित टेस्ट के बाद 6 बच्चियों का चयन निःशुल्क तैयारी के लिए हुआ. जिसमें से 4 बच्चियों का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से हुआ. वहीं दो बच्चियों का चयन अभी और होना है.

परीक्षा को लेकर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इंडियन ऑयल द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिससे सारण की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करने का मौका मिलेगा.

इंडियन ऑयल की तरफ से शिशिर कुमार साही ने बताया कि कम्पनी द्वारा सुपर 30 के तर्ज पर विदुषी सुपर 30 की शुरुआत की गई है. छपरा में अगली परीक्षा 21 जुलाई को फिर से आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र शहर का भागवत विद्यापीठ ही होगा. जिसमें छात्राएं ऑन स्पॉट परीक्षा के समय परीक्षा फॉर्म भर सकती हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से परीक्षा शुरू होगी.

सफल प्रतिभागी छात्राओं में छपरा से आनंदिता, बसंतपुर से ज्योति, छपरा के दहियावां से स्वाति सिंह, सरैया से अंशु कुमारी, आकांक्षा सिंह प्रभु नाथ नगर रितिका का चयन हुआ. इनमें से चार छात्राओं का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग करके किया गया. वहीं दो छात्राओं का चयन होगी और किया जाना है.

0Shares

नगरा: प्रखंड के खैरा के आदर्श मध्य विद्यालय खैरा के किचन शेड पर सहकारिता विभाग के पुराना माल गोदाम का पश्चिमी तरफ का वर्षो पुराना जर्जर दीवार लगातार बारिश होने के वजह से गिर गया. दीवाल गिरने से बगल में किचेन का कुछ हिस्सा भी टूट गया है. वहीं इस इस बात की जानकारी मध्य विद्यालय खैरा के प्रधानाध्यापक ने शनिवार को लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरा को देकर सूचित किया है कि विद्यालय परिसर में अवस्थित सहकारिता विभाग का बहुत पुराना माल गोदाम है जो कि खंडहर हो गया है और उसका पश्चिमी बहुत ही जर्जर स्थिति में है वो दीवार स्कूल के रसोई घर पर टूट कर गिर गया है.

इसे भी पढे: कटाव की चपेट में 40 हज़ार वोल्ट वाला टावर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार, देखिये Video

जो बचा है वो कभी भी गिर सकता है जिससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता है. इस समय तो किसी भी तरह की कोई हताहत नही हुई बड़ी घटना तो होते-होते टल गई. किसी भी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई. यहां बतादे की दीवार का कुछ हिस्सा टूट कर के स्कूल के रसोई घर पर जा गिरा जिससे रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया. बाकी की दीवार की जर्जर स्थिति को देखते हुए रसोई घर में जाकर खाना बनाना या उस क्षेत्र में किसी का जाना खतरे से खाली नहीं है.

इसे भी पढे: अब घर बैठे App और वेबसाइट के जरिए छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में लगेगा नंबर, जानिए कैसे

इसको देखते हुए आदर्श मध्य विद्यालय के प्राचार्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास से निवेदन किया है कि इस खंडहर दीवार को तोड़वा करके अबिलम्ब स्कूल परिसर से हटाया जाए नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है. वहीं इस मामले में नगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुई है और प्रधानाध्यपक को बोल दिया गया है की जहां जर्जर स्थिति है वहां बच्चे के लिए खाना नही बनवाये, कहीं दूसरे जगह बनवाये.

इसे भी पढे: नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक के पास दीवाल गिरने से एक महिला की मौत.

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल की ओपीडी में लगने वाली कतार से अब मरीज एवं उनके परिजनों को राहत मिलेगी. निजी अस्पताल की तरह मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए नंबर लगाया जा सकेगा. सदर अस्पताल के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के बाद चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करने के लिए मरीजों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े: गंगा, गंडक, सोन और सरयू के जल स्तर में वृद्धि जारी, कटाव से तटीय इलाकों के लोगों की बढ़ी चिंता

अब घर बैठे ही मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए नंबर लगाया जा सकेगा. ऑनलाइन व हॉस्पिटल में जाकर ओपीडी मे रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगो के लिए टोकन प्रणाली की व्यवस्था भी की गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ आप उठा सकते है. सेवा शुरू कर दी गई है.

जानिए इस मोबाइल ऐप और वैबसाइट को

बिहार राज्य के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से लेकर जिला व प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों तक के मरीजों को ओपीडी में चिकित्सकों से मिलने के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने की व्यवस्था शुरू हो गई है. वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर नंबर लगा सकते हैं. वही मोबाइल ऐप ‘स्वस्थ बिहार’ की सहायता से भी आप ओपीडी में अपॉइंटमेंट एवं पंजीकरण करा सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Video: छपरा में लगातार हो रही बारिश से गिरी दीवार, एक महिला की मौत, बाल-बाल बचे दो मासूम

0Shares

Chhapra: सारण में बहने वाली नदी गंगा, गंडक, सरयू, और सोनू के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. जल स्तर की वृद्धि के कारण कटाव भी हो रहा है. जिससे तटीय इलाकों के लोगों में दहशत बना हुआ है. एक तरफ जहां बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई है, वही बाढ़ का खतरा और तटों की कटाव से चिंता बढ़ गई है.

तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि 2016 में आई बाढ़ की स्थिति जैसी लग रही है. अगर जिस तरह से पिछले कई दिनों से वर्षा हो रही है, अगर लगातार जारी रही तो 2016 से भी भयावह स्थिति हो जाएगी. परसा के बलिगाँव के लोगों ने कहा कि जब भी बाढ़ आती है उन्हें अपना गांव छोड़कर पलायन करना पड़ता है.

नेपाल के तराई इलाके में बरसात शुरू होते ही गंडक में ज्यादा स्तर बढ़ने लगा है. बाल्मीकि नगर बैराज से 40 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. पिछले 1 सप्ताह के दौरान बराज से छोड़े गए पानी से नदी के जलस्तर में 4 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को अलर्ट करते हुए उनकी तैनाती कर दी गई है. नेपाल के तराई इलाकों में बारिश तेज होगी, वैसे वैसे नदी के उफान में तेजी आएगी हालांकि तटबंध की सुरक्षा के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग भी मुस्तैद है.

0Shares