Chhapra: छपरा के  CPS विद्यालय मे बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के गणितज्ञों ने गणित की कार्यशाला लगायी. जिसमें जिले भर के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने गणित विषय को लेकर कई चीजें सीखीं. शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब प्रोफेसर विजय कुमार, प्रो डी एन शर्मा एवं परमेनद्र कुमार के द्वारा दिया गया.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. तथा निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बताया गया कि गणितीय प्रतिभा खोज सह टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड के माध्यम से प्रतिभागियों की पहचान करने का माध्यम है.

इस मौके पर पटना पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी एन शर्मा द्वारा संख्या पद्धति के बारे मे बताया गया. कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइन्स पटना सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के डॉ विजय कुमार द्वारा बताया गया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड जो वर्ग 6 -7 टीएसटीएम जूनियर एवं वर्ग 8 -9 टीएसटीएम सीनियर के लिए 22 सितम्बर 2019 का आयोजन, जिला के सभी मुख्यालयों में किया जाएगा. 12 सितम्बर 2019 तक आवेदन एवं 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सभी जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे बेबसाइट bmsbihar.org पर या आफ लाइन भी आवेदन जमा किया जा सकता है.

प्राचार्य प्रोफेसर परमेनद्र कुमार ने शिक्षकों एवं बच्चों को ओलम्पियाड मे भाग लेने एवं गणित के अध्ययन के लिए प्रेरित किया एवं गणित को जीवन के हरेक क्षेत्र में उपयोगिता बताया . जिला स्तरीय मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति के संयोजक नसीम अख्तर, उपसंयोजक राजन कुमार, बलवन्त कुमार के साथ शिक्षक संगठन के संघीय पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गणित का कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें शिक्षक,छात्र एवं अभिभावकों के साथ किया जाएगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने भी इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी की सराहना की व कहा कि भविष्य में गणित विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इस दौरान बङी संख्या में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना के प्रभारी देव कुमार को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसर भगवान बाज़ार थाना में सेवानिवृत्त होमगार्ड से कागजी काम करवाने के मामले में थानाध्यक्ष देव कुमार पर कार्रवाई की गयी है. साथ ही होमगार्ड उमेश सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज.

0Shares

Chhapra: छपरा सदर  के SDM लोकेश मिश्र (IAS) का कैडर ट्रांसफर बिहार से झारखंड कर दिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार के द्वारा उन्हें बिहार से झारखंड संवर्ग में स्थानांतरित किए जाने के आदेश के आलोक में उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के पदभार के त्याग की तिथि से झारखंड संवर्ग में योगदान हेतु विरमित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि लोकेश मिश्र 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अपने कार्यकाल के दौरान लोगों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है.

0Shares

Chhapra: पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के समस्तीपुर मण्डल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खण्ड पर थलवारा-हायाघाट स्टेशनों के बीच बाढ़ के पानी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जाने के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है.

मार्ग परिवर्तन-

02 अगस्त, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

01 अगस्त,2019 को नई दिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

अगस्त,2019 को अमृतसर से चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-सीतामढ़ी – दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

02 अगस्त,2019 को जयनगर से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-अयोध्या-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

01 अगस्त,2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर – पनियहवा – नरकटियागंज – सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

02 अगस्त,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन-

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
02 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से शार्ट ओरिजिनेट होगी.

0Shares

Chhapra: पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के समस्तीपुर मण्डल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खण्ड पर थलवारा-हायाघाट स्टेशनों के बीच बाढ़ के पानी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जाने के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है:-

निरस्तीकरण –
– 01 अगस्त,2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा गाड़ी निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन-

– 01 अगस्त, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 01 अगस्त,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जायेगी ।


– 31 जुलाई,2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सुगौली-मोतीहारी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के स्थान पर सुगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई गई ।

– 31 जुलाई,2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या-मऊ-छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 01 अगस्त ,2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई,2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क अपने निर्धारित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 01 अगस्त,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन-

– 30 जुलाई,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी ।

– 01 अगस्त,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से शार्ट ओरिजिनेट होगी ।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा नगर इकाई के द्वारा इसुआपुर में तालाब में नहाने गए आकस्मिक 7 मृत बच्चों के प्रति शहर के थाना चौक से नगरपालिका चौक तक कैंडल मार्च निकालकर शोक व्यक्त किया गया.

मृत बच्चों के परिवार के प्रति अभाविप गहरी संवेदना व्यक्त किया. शोक व्यक्त करने वालों में अभाविप के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, विभाग संजोयक रवि पांडेय , जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् सदस्य अंकित कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, नगर सहमंत्री शुभम कुमार यादव, सोशल मीडिया प्रभारी अम्बुज कुमार , नगर कार्यकारिणी सदस्य मोहित कुमार, बिकेश बिहारी, राकेश कुमार, विशाल कुमार,राजू कुमार,रितेश प्रकाश, प्रेम कुमार, नवलेश सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के समस्तीपुर मण्डल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खण्ड पर थलवारा-हायाघाट स्टेशनों के बीच बाढ़ के पानी का जलस्तर खतरे के निषान से ऊपर हो जाने के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है:-

निरस्तीकरण –
– 31 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 31 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी गाड़ी निरस्त रहेगी.

ये ट्रेनें नहीं आएंगी छ्परा

– 31 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- नरकटियागंज-पनियहवा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जयनगर-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 30 जुलाई,2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 30 जुलाई, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से शार्ट ओरिजिनेट होगी.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा ज़िले के 20 चयनित विद्यालयो को kyan यानी आधुनिक स्मार्ट क्लास का सिस्टम से जोड़ने के क्रम में छपरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को भी इससे जोड़ दिया गया.

सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा इस तरह के उपकरण से बच्चों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रस्तित होगा ,सांसद chhapra: द्वारा स्मार्ट सिस्टम के साथ साथ ट्रेनर भी भेजे गए है जो विद्यालय में जाकर वहां के शिक्षक को ट्रेनिंग देकर समझायेंगे ताकि वे बच्चों को सही से पढ़ा सकेंगे, इस सिस्टम में क्लास 1 से 11 तक का सभी विषय अंगेजी एवं हिंदी माध्यम में N C E R T सिलेबस है.

 

मंगलवार को बच्चों के बीच ट्रेनर ने पढ़ाया. शिक्षा के बढ़ावा के लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को विद्यालय के प्रधानाध्यापको ने कहा इस तरह के अच्छे कार्य से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा .


इस मौके प्रधानाचार्य रामानन्द प्रसाद देव, विद्यालय के गुरु जी एवं भैया बहन के बीच पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि ई सत्येन्द्र सिंह, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के समीप से विगत 26 जुलाई को कपड़ा व्यवसायी से हुए लूटकांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट के रकम में से 1 लाख रुपये भी बरामद किये है. वही अन्य लूटकांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि 26 जुलाई को शहर के कपड़ा व्यापारी कुंदन कुमार गुप्ता से बाइक सवार अज्ञात दो अपराधियों ने स्टेशन जाने के क्रम में भारत मिलाप चौक के समीप से 6 लाख 10 हज़ार रुपये लूट लिए थे. साथ ही व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया था.

 

उन्होंने बताया कि इस घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गयी. जिसमे पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल हुई और घटना में संलिप्त चार अपराधियों में से 2 को गिरफ्तार किया गया.

इस मामले में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार निवासी मोहम्मद इमरान और गुदरी बाजार शेखटोली निवासी तासीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही मोहम्मद इमरान के घर से लूटी गई रकम में से एक लाख रुपये बरामद किये गए है.

मकान मालिक ही निकला लाइनर

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को 4 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. जिसमें कपड़ा व्यवसायी के मकान मालिक ने लाइनर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने बताया कि कॉल डिटेल्स व सर्विलांस के माध्यम से आगे के तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. अन्य अपराधियों  के विरुद्ध अनुसंधान जारी है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये था मामला: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एनफोर्समेंट ऑफिसर को ट्रकों से अवैध वसूली और ओवरलोड ट्रक पासिंग कराने के मामले में गिरफ्तार किया है. सारण एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिकारी अपने दो अवैध एजेंटों के साथ मिलकर ओवरलोड ट्रकों को कोइलवर- छपरा-मांझी रूट पर पास कराने में माफियाओं की मदद करता था.

सारण एसपी ने बताया कि ट्रकों को पास कराने में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता था. साथ ही साथ पुलिस ने ट्रक पासिंग पासिंग माफिया हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावे पुलिस ने 12 ड्राइवर/ खलासी को भी गिरफ्तार किए हैं.

वहीं 5 ट्रकों को भी जप्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का अधिकारी काफी दिनों से यह कार्य कर रहे थे. पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाई कर रही है.

0Shares

Chhapra: मद्यपान के प्रति जागरुकता पैदा करने हेतु सभी सरकारी कमियों को शपथ दिलाई गई.

कर्मियों को मदिरा का सेवन नहीं करने और दूसरे लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लेने हेतु जिलाधिकारी सुबत कुमार सेन के द्वारा सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित समाहरणालय सम्वर्ग के सभी कर्मियों को ’’मद्यपान नही करने हेतु’’ शपथ दिलायी गयी. https://youtu.be/YMon1hU9NAk

 

0Shares

Chhapra: शहर में जो महत्वपूर्ण कार्य सरकारी बाबुओं को कराना चाहिए वो काम यहां के युवा जी तोड़ मेहनत करके कर रहे हैं. छपरा में स्थित कई पोखड़े अब अस्तित्व खोने के कगार पर आ गए हैं. इन्हीं पोखड़ो को अब यहां के जिम्मेदार युवा बचाने की जद्दोजहद में जुट गए हैं.
API key not valid. Please pass a valid API key.

प्रशासन ने तो इन दर्जनों पोखड़ो को यूं ही अस्तित्व विहीन होने के लिए छोड़ दिया है. लेकिन कुछ युवा इन पोखड़ो की महत्ता को समझते हुए इन्हें फिर से जीवित करने के प्रयास में जुट गए हैं.

पोखड़ो का खत्म होता अस्तित्व

शहर में राजेंद्र सरोवर हो या फिर गोवर्धन दास का पोखरा इन सब पोखड़ो की खस्ता हालत है. लोगों को बताने की भी जरूरत नहीं कि आज छपरा के सभी पोखड़ो कज हालत कैसी है. कभी इनका नाम हुआ करता था. स्थिति आज ऐसी है कि आज इन पोखड़ो मे कोई जाना तक नहीं चाहता.

राजेन्द्र सरोवर भी सुख रहा, बस छठ पूजा के समय यहां फॉर्मेलिटी पूरा करने के लिए हल्की फुल्की सफाई कराई जाती है. फिर सालों भर इसमें गन्दगी पड़ी रहती है. धीरे धीरे यह पोखड़ा भी अपना अस्तित्व खोने की ओर बढ़ रहा है. यही हाल अन्य पोखड़ो का है. गोवर्धन दास पोखड़ा भी समाप्ति के कगार पर है. हर तरफ इसी तरह स्थिति खराब है.

युवा क्रांति के सदस्य निभा रहे अहम भूमिका

शहर में एक समजिक संस्था है ‘युवा क्रांति’. अब इस संस्था के सदस्यों ने छपरा के सभी पोखड़ो को साफ करने का निश्चय लिया है. रविवार को इसकी शुरुआत भी हो गयी. संस्था के करीब 25 सदस्यों ने घण्टो मेहनत कर राजेन्द्र सरोवर की सफाई की. वहां पसरी गंदगी को पूरी तरह साफ किया. जिसके बाद सरोवर का पानी भी कुछ साफ नजर आ रहा था. सफाई के दौरान सरोवर से भारी मात्रा में पॉलीथिन और पूजा सामग्री के अवशेष निकाला गया.

युवा क्रांति के अध्यक्ष हैं विजय राज. इनका कहना है कि यहां के तालाबों को सरोवर धरोहर योजना के तहत सहेजना प्राथमिकी थी. लेकिन  यहाँ पोखड़े धरोहर नहीं बन सके बल्कि सफाई नहीं होने के कारण कुड़ादान जरूर बन गए हैं. अब युवाओं की टीम तालाबों की साफ सफाई करेगी.

प्रशासन की खुलेगी नींद

युवाओं का मानना है कि सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए प्लानिंग के अभाव में अधिकांश तालाब जलकुंभी व गंदगी की भेंट चढ़ गए हैं. लेकिन इन युवाओं के प्रयास से एक आस जगी है. हो सकता है युवकों के इस प्रयास को देखकर सरकारी बाबुओं की नींद ज़रूर खुलेगी.

0Shares