Chhapra: छपरा सदर के SDM लोकेश मिश्र (IAS) का कैडर ट्रांसफर बिहार से झारखंड कर दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार के द्वारा उन्हें बिहार से झारखंड संवर्ग में स्थानांतरित किए जाने के आदेश के आलोक में उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के पदभार के त्याग की तिथि से झारखंड संवर्ग में योगदान हेतु विरमित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि लोकेश मिश्र 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अपने कार्यकाल के दौरान लोगों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है.