Chhapra: शहर के पश्चिमी क्षेत्र को जल्दी ही जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. दारोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सूबे के पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव से मुलाकात की है.

विधायक ने मंत्री से मिलकर इस मांग के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा. विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि मांग को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकिया को पूरा कर दिया गया है और स्वीकृति हेतु केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य स्वीकृति प्राप्त होते ही शुरू करा दिया जाएगा.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि इससे जल निकासी का एक माध्यम तैयार होगा जिससे भगवान बाज़ार थाना रोड, गुदरी बाज़ार और आसपास के सड़कों पर जलजमाव की समस्या पूर्णतः समाप्त हो जाएगी. साथ ही सड़क पर जलजमाव नहीं होगा तो सड़क भी टूटने का डर बिल्कुल समाप्त हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा त्योहारो को ध्यान में रखते हुए छपरा जंकशन पर नशाखुरानी से बचाव हेतु यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया.

इस अभियान का नेतृत्व कर रहे लियो साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि यह बिहार के मुख्य त्योहारों जैसे दीपावली एवं छठ पूजा का समय है. जिसमें प्रतिदिन बाहर से छपरा जंकशन पर लाखों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा है.

सालभर मेहनत की कमाई कर लौट रहे यात्रियों को नशाखुरानी एवं जहरखुरानी जैसे गिरोह से सतर्क रहने हेतु यह अभियान चलाया गया है. जिसमें पर्चे बाँटकर कई महत्वपूर्ण जानकारियों से उन्हें अवगत कराया गया है कि कैसे वो अपनी और अपनी सामान की सुरक्षा कर सकते हैं. ताकी सकुशल अपने गाँव घर पहुंच कर त्योहारों को ख़ुशी पूर्वक मना सकें.

A valid URL was not provided.

उक्त मौके पर छपरा जंक्शन चाइल्ड लाईन के अमित कुमार, उपाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, संयुक्त सचिव लियो चंदन, लियो एस के सिंह, लियो नारायण पान्डे, लियो प्रकाश, लियो नितिन आदी सद्स्य मौजूद थें. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ प्रकाश कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस से स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की ख़ुराक देगा. इसको लेकर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है.

पडोसी देशों में पोलियो के ख़तरे को देखकर लिया फैसला
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि 1 सितम्बर को 2019 को पोलियो से मुक्ति के राज्य ने 9 वर्ष पूरे कर लिए हैं. लेकिन इस वर्ष आयात की वजह से विश्व के कुछ देशों जैसे अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में अभी भी पोलियो का संक्रमण जारी है.

दीपावली एवं छठ के दौरान बिहार में राज्य के बाहर से परिवारों का आगमन होता है, जिससे राज्य में पोलियो वायरस के आने से की संभावना रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए बिहार को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिए इंडिया एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप की अनुशंसा पर दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान बिहार में आने वाले तथा बिहार से जाने वाले 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी जाएगी.

24 अक्टूबर से चलेगा अभियान
24 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक अभियान चलाकर बाहर से आने वाले एवं बिहार से बाहर जाने वाले 0 से 5 साल तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी जाएगी. इसके लिए ऐसे महत्वपूर्ण स्थान जहाँ से लोग बाहर जाते हैं या बाहर से आते हैं, वैसे स्थानों को चिन्हित कर अभियान चलाया जाएगा. इसमें रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड जैसे मुख्य आवागमन स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा.

महत्वपूर्ण घाटों पर भी चलेगा अभियान
छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग घाटों पर जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए 2 एवं 3 नवम्बर को महत्वपूर्ण घाटों पर ट्रांजिट दल बनाकर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जाएगी.

विश्व पोलियो दिवस
प्रत्येक साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है. सर्वप्रथम इसकी शुरुआत रोटरी इंटरनेशनल द्वारा की गयी. पोलियो वायरस को विश्व भर से खत्म करने के लिए वर्ष 1988 में ग्लोबल पोलियो एराडिक्सन इनिशिएटिव की शुरुआत की गयी. इस इनिशिएटिव के कारण विश्व भर में पोलियो वायरस को 99 प्रतिशत तक खत्म करने में सफलता भी मिली है.

पोलियो से बचाव जरुरी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीके चौधरी ने बताया कि पोलियो वायरस से होने वाला एक गंभीर संक्रामक रोग है. यह वायरस चेहरामुँह के माध्यम से तेजी से फैलता है. साथ ही यह वायरस संक्रमित भोजन एवं दूषित जल के माध्यम से भी फैलता है. इससे बचाव के लिए सरकार ने नियमित प्रतिरक्षण में पोलियो के टीके को शामिल किया है. इसके संक्रमण के कारण कुछ मामलों में पैरों में पक्षाघात या पैरालिसिस का खतरा बढ़ जाता है.

0Shares

Chhapra: दीपावली, लक्ष्मी पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी. जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री हरकिशोर राय के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के महातम्य को देखते हुए सभी छठ घाटों का का निरिक्षण करने और खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए इनकी सूचना स्थानीय लोगों को पहले देने का निर्देश दिया. उन्होंने माइकिगं भी कराने का निर्देश दिया. चिन्हित घाटों ओएर पोस्टर या फ्लैक्स लगा के निर्देश दिए.

छठ घाटों की वैरिकेटिंग के कराने के निर्देश
साथ ही जिन घाटों पर छठ किया जाना है वहाँ वैरिकेटिंग कराकर लाल झण्डे़ का निशान लगाने और नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही गोताखोरों का नाम और मोबाइल नम्बर पहले ही प्राप्त कर लिया जाय.

घाटों पर करें पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था
घाटों पर पूजा समितियों से वार्ता कर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाय. वैसें घाट जहाँ बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है वहाँ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगायी जाय. वहाँ के लिए एस डी आर एफ की टीम व्यवस्था भी करायी जा रही है.

छठ घाटों पर आतिशबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित
छठ घाटों पर आतिशबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे तलाब जो ज्यादे गहरे है अगर वहाँ छठ पूजा की जानी है तो वहा भी वैरिकेटिंग करायी जाय.

कालीपूजा के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक कर लिया जाय एवं कालीपूजा के लिए स्थापित किये जाने वाले मूर्ति हेतु अनुज्ञप्ति दिया जाय तथा मूर्ति के विसर्जन का मार्ग तथा समय निर्धारित कर दिया जाय. इन अवसर पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. केवल लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाय.

रात्रि के 10 बजे के बाद नहीं होगी पटाखाबाजी
पर्व त्योहार के अवसर पर किये जाने वाले पटाखाबाजी के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि पटाखाबाजी रात्रि के 10 बजे के बाद नहीं किया जाय इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करायें. पटाखा दुकान खुले स्थान पर हो पतली गली में नही हो यह भी सुनिश्चित करायी जाय. पटाखा भण्डारण का जगह भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं होना चाहिए यह भी देखें. वैसे पटाखे जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि रात्रि में पुलिस बाधा दी गयी है. सुनसान इलाको में विशेष व्यवस्था रखी जा रही है. होटल, वस स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक सथलों की जाँच की जा रही है. पर्व-त्योहार के अवसर पर यातायात को सुचारू रखने की व्यवस्था की गयी है. उन्होने कहा कि छपरा जंक्शन से पुलिस के द्वारा रात्रि बस सेवा उपलब्ध करायी जा रही है यात्रिगण उसका भी उपयोग कर सकते है.

0Shares

Chhapra: दिवाली के पूर्व सभी तैयारी और खरीदारी में जुटे हुए है. वही घर की साज सज्जा भी जरुरी है. बच्चों के बीच रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को (Central Public School)सें ट्रल पब्लिक स्कूल में किया गया.

प्रतियोगिता में विद्यालय के छठी से लेकर के दशवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर और उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के परिसर में किया गया था जिसमें छात्राओं को रंगोली बनाने का कार्य था तो वहीं छात्रों को दीप सज्जा का कार्य दिया गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा-सोनपुर के बीच चलने वाली डेमू सवारी गाड़ी अब मेमू में परिवर्तित

विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए बड़े ही खूबसूरत तरीके से विभिन्न संदेशों के साथ रंगोली का चित्रण किया. वहीं लड़कों ने अपने नन्हे उंगलियों से गीली मिट्टी से बहुत सारे संदेश सहित प्रतिमाओं को उकेरा.

रंगोली के माध्यम से छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दिवाली के दिए शहीदों के नाम, पेड़ बचाओ और पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन दिवाली क्लीन दिवाली, स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत, जल ही जीवन है, जैसी भाव का चित्रण किया और सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम के संयोजक और विद्यालय प्रबंधन विकास कुमार सिंह ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और पढ़ाई के साथ साथ और भी क्रियाकलापों में अपनी सहभागिता देने की अपील की. वहीं विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह और प्राचार्य मुरारी सिंह बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्रमुग्ध दिखे और सब को शुभाशीष दिया.

Central Public School rangoli competition chhapra

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कालेजिएट में चल रहे भारत स्काउट और गाइड का द्वितीय सोपान परिक्षण शिविर में कैडेटों को जीवन उपयोगी बातें बताई जा रहीं है.

पाँच दिवसीय शिविर में कैडेटों को नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक उपचार, कम्पास, गाँठे, टेंट बनाना, पायनियरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही कैडेटों के द्वारा शिविर के आसपास के जगहों पर जाकर लोगों के बीच सफाई के प्रति, वृक्षारोपण के प्रति, प्लास्टिक के जगह कपड़े के बैग उपयोग करने के लिए जन जागरण फैलाया जा रहा है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में स्काउट मास्टर राजेन्द्र राय और जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ति सिंह को शिविर प्रधान के रूप में नियुक्त किया गया है. वही शिविर सहायक स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, स्काउट मास्टर सुरेश और गाइड कैप्टन रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है.


शिविर प्रधान राजेन्द्र राय ने बताया कि राजेंद्र कॉलेजिएट, अब्दुल क्युम अंसारी, मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर, मध्य विद्यालय अयाबगंज के लगभग 115 स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं. वही शिविर सहायक सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि सभी स्काउट और गाइड इस प्रकार समय अवधि के अंतर्गत प्रशिक्षण लेते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किए जाएंगे.


ज्ञात हो कि इस शिविर को 21 अक्टूबर को जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और विधालय प्रधान रामायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके शिविर का उद्घाटन किया. यह शिविर 21 से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगा.

scout-guide-dwitiya-sopan-chhapra

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा सोनपुर-छपरा डेमू गाड़ियों को 23 अक्टूबर से मेमू सवारी गाड़ियों परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. इन गाड़ियों का संचलन समय एवं ठहराव वर्ष 2019 के समय-सारिणी-2019 के अनुसार पूर्ववत ही रहेगा.

75201 सोनपुर-छपरा डेमू सवारी गाड़ी 23 अक्टूबर, 2019 से परिवर्तित नम्बर 63353 सोनपुर-छपरा मेमू सवारी के रूप में चलेगी.

75202 छपरा-सोनपुर डेमू सवारी गाड़ी 23 अक्टूबर, 2019 से परिवर्तित नम्बर 63354 छपरा-सोनपुर मेमू सवारी के रूप में चलेगी.

75221 सोनपुर-छपरा डेमू सवारी गाड़ी 23 अक्टूबर, 2019 से परिवर्तित नम्बर 63351 सोनपुर-छपरा मेमू सवारी के रूप में चलेगी.

75222 छपरा-सोनपुर डेमू सवारी गाड़ी 23 अक्टूबर, 2019 से परिवर्तित नम्बर 63352 छपरा-सोनपुर मेमू सवारी के रूप में चलेगी.

जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि स्वास्थ्य से जुड़ी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लक्ष्य हॉसिल किया जाय.

आयुष्मान भारत के तहत् गोल्ड कार्ड बनाये जाने की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और प्रत्येक प्रखण्ड में प्रतिदिन पाँच सौ गोल्ड कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया जिसमें प्रखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत कार्यरत सभी सीएससी को भी सम्मिलित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लगभग 13 लाख 50 हजार गोल्ड कार्ड बनाये जाने हैं जबकि अभी तक 80 हजार गोल्ड कार्ड हीं बनाये गये हैं.

समीक्षा में पाया गया कि सितम्बर माह में 5500 कार्ड हीं बनाये गये हैं. उस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब तक स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करा रही है और इसमें जहाँ कहीं भी बाधा उत्पन्न होगी या शिथिलता पायी जाएगी तो कठोर कर्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि जिन प्रखण्डों में पिछले माह 200 से कम कार्ड बना है. वहाँ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण किया जाय. बैठक में बताया गया कि जिला में 15 अस्पतालों को इस योजनान्तर्गत् पंजीकृत किया गया है.

जिला में एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों की निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है. जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि प्रतिदिन इसका स्ट्राइक रेट 8 से घट कर 7 हुआ है जिसपर जिला समन्वयक एम्बुलेंस से स्पष्टीकरण किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाली सभी प्रसूता को हर हाल में एम्बुलेंस से हीं उसके घर भेजना सुनिश्चित किया जाय.

पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा में पाया गया कि पूर्व के माह में जहाँ जिला का औसत 101 प्रतिशत रहा था वहीं इस बार यह 92 प्रतिशत पर गिर कर आ गया है. इसुआपुर, माँझी, रिविलगंज तथा नगरा में इसकी उपलव्धि उपेक्षाकृत कम पायी गयी. इस पर वहाँ के बीएचएम से स्पष्टिकरण करने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने अमनौर, गड़खा और परसा में इसकी उपलब्धि 100 प्रतिशत से अधिक रहने पर प्रशंसा की और निदेश दिया कि किसी भी प्रखण्ड में यह उपलब्धि 100 प्रतिशत से कम नहीं रहना चाहिए. इससे संबंधित ड्यूलिस्ट को अद्यतन करने का भी निदेश दिया गया.

एएनसी (एन्टी नेटल केयर) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रखण्डों का औसत जिला के औसत से कम है वहाँ के बीएचएम से स्पष्टीकरण किया जाय. एकमा, सदर छपरा, रिविलगंज में औसत कम पायी गयी. यहाँ पर एएनसी पंजीकरण भी कम पायी गई. जिलाधिकारी के द्वारा एएनसी के चौथा चरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत दिया गया. वर्तमान में यह 57 प्रतिशत पाया गया. इस मामले में बीएचएम माँझी का 10 प्रतिशत मानदेय काटने का निदेश भी दिया गया. माँझी, मशरख, रिविलगंज पानापुर लाहलादपुर, अमनौर तरैया मढ़ौरा और सोनपुर में संस्थागत प्रसव की संख्या अपेक्षानुरुप नही पाये जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा माँझी और रिविलगंज के बीएचएम पर आरोप पत्र गठित करने का निदेश दिया गया.

सदर अस्पताल में भी इस संबंध में स्थ्ति सुधारने का निदेश डीएस और हास्पीटल मैनेजर को दिया गया. सोनपुर अनुमण्डल अस्पताल में सी-सेक्शन में कमी पायी गयी जिसपर वहाँ के सर्जन से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया गया कि जननी बाल सुरक्षा योजना का कोई मामला लम्बित नहीं रहना चाहिए तथा संस्थागत प्रसव एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभन्वितों की सूची ई-जननी पोर्टल पर अपलोड होना चिहिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रखण्डों में इन्ट्री शून्य है वहाँ के प्रभारी पदाधिकारी, बीएचएम ओर एकाउन्टेंट का बेतन बंद किया जाय. आमनौर, दिघवारा, लहलादपुर, मशरख और पानापुर में इन्ट्री शून्य पायी गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा टीबी के मरीजों की पहचान करने और उनका समुचित इलाज करने का निदेश देते हुए कहा गया कि इस सम्बंध में विकास मित्रों के साथ बैठक करे और महादलित टोलों में कैम्प लगायें. सारण जिला को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया के बचाव हेतु जल जमाव वाले क्षेत्रों में टोमोफोस का छिड़काव कराने का निदेश दिया गया. बैठक में बताया गया कि 21 से 27 अक्टूबर के बीच विश्व आयोडीन अल्पता बचाव सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को आयोडीन युक्त नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कई विमारियों से बचा जा सकता है.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्थानांतरित एएनएम को 24 अक्टूबर तक हर हाल में नये पदस्थापन के स्थान पर योगदान कर लेने का निदेश दिया और कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर कार्रवायी के लिए तैयार रहें.  बैठक में प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव सिविल सर्जन, डीएस, चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, एमओआईसी, सीडीपीओ, बीएचएम आदि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: Rotaract Club Chapra City द्वारा मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के आर्य कन्या मध्य विद्यालय में रोटरी और रोटरेक्ट क्लब छपरा द्वारा संयुक्त रूप से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंग बिरंगी रंगोली बनायी.

प्रतियोगिता में उदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्र को अपनी रंगोली में चंद्रयान को प्रदर्शित करने के लिए पहला स्थान मिला. वही जेडी सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों को दूसरा और आरबीएस पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला. जूनियर वर्ग में लिटल एंजेल स्कूल को पहला, संस्कार वैली को दूसरा और आरव इंटरनेशनल को तीसरा स्थान मिला.

इस अवसर पर राजेंद्र कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ मृदुल शरण ने कहा कि दिवाली को लेकर रंगोली बनाना काफी शुभ कार्य माना जाता है. लोग अपने यहां आने वाले अतिथियों के स्वागत में रंगोली बनाते हैं. यह परंपरा लगभग लुप्त होती जा रही है. लेकिन रोटरी क्लब ने इस परंपरा को बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराता है.

प्रतियोगिता में बच्चे तरह तरह के आकर्षक रंगोली बनाया हैं जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे. अध्यक्षता रोटरेक्टर अभिषेक ने किया. वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ वीके सिन्हा उपस्थित रहे. जबकि सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जज के रूप में मृदुल शरण, करुणा सिन्हा, सुशील शर्मा, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, सृष्टि प्रिया उपस्थित रही.

वही मो. शहजाद, रणधीर कुमार, प्रकाश कुमार, संकेत रवि, सन्नी, मसूद आलम, राजा बाबू, राहुल, इमरान मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष आजाद खान ने किया.

VIDEO

0Shares

Chhapra: भारतीय पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया गया.

छपरा पुलिस लाइन में सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों को नमन किया.

इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि पुलिस सेवा में वीरगति को प्राप्त होने वाले पदाधिकारियों और जवानों को पुलिस स्मृति दिवस पर याद किया जाता है. उन्होंने बताया कि देश भर में पुलिस के शहीद जवानों में बिहार के 7 और सारण जिले के 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए है. उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

देखिये VIDEO

0Shares

Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एसएस एकेडमी की प्राचार्य कुंदन सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

विदित हो कि यह वार्षिकोत्सव 20 और 21 तक चलेगा. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि आप सभी अतिथियों को यहां देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है मैं आपके सहयोग से अभिभूत हूँ. आप बच्चों के हौसला अफजाई के लिए यहां उपस्थित हुए हैं. इसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं.

डॉ आरसी पांडेय ने अपने संबोधन में बच्चों को मेहनत और लगन से कार्य करने की अपील की. वही कांति पांडे ने कहा कि आप ही कल के भारत हैं. आपसे भारत एक नई ऊंचाई को छू लेगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुंदन सिंह ने बच्चों को इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने अपने कार्यों को बखूबी करने को कहा. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को देश का भविष्य बताया.

0Shares

Ekma: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान हाईवे पर माने गांव के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन फानन में पीएचसी ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कमल देव सिंह के पुत्र व पूर्व जिला पार्षद का भाई प्रमोद सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दाउदपुर बाजार पर एसबीआई का सीएसपी संचालक था. वह एकमा से किसी काम के बाद वापस गांव लौट रहा था. तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और फरार हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

0Shares