Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 10 नवंबर को सोनपुर का उद्घाटन होगा. ऐसे में मेले को भव्य रूप देने की पूरी कोशिश में बिहार सरकार लगी है. इसी बीच मेले को लेकर लोगों को एक बात समझ नहीं आ रही है. मेले में पशु पक्षियों की बिक्री पर ही रोक रहेगी. लोगों का कहना है कि पशु मेला के नाम से विख्यात सोनपुर मेला में पशु पक्षियों की ही बिक्री नहीं होगी. इससे मेले की पहचान पर असर पड़ेगा.

क्यो लगी है रोक

दरअसल सरकार ने पशुओं की तस्करी उनके ऊपर हो रहे क्रूरता को लेकर पिछले कुछ सालों से मेले में कई पशु पक्षियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. मेले में हाथियों की भी खरीद बिक्री नहीं हो सकती. हालांकि मेले में प्रदर्शनी के लिए पशुओं को लाया जा सकता है.एक समय था जब विदेशों से यहां पशुओं के खरीदार आते थे और मेले से मनपसंद पशुओं को खरीद अपने देश ले जाते हैं. घोड़े गाय हाथी आदि की खूब बिक्री होती थी.धीरे धीरे मेले में अवैध रूप से पशुओं का कारोबार शुरू हुआ और तस्करी भी की जाने की शिकायतें मिलने लगीं. वन्य जीव संरक्षण व्यापार से जुड़े संगठन ने इसको लेकर आरोप भी लगाया था. इसके बाद से सराकर ने धीरे धीरे पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. हर साल चर्चाओं में रहने वाला चिड़िया बाजार भी पिछले साल नहीं लगा.

हालांकि पशुओं की बिक्री पर रोक के बाद कहीं कही लोग सरकार पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ सरकार पशुओं की तस्करी रोकने की बात दोहरा रही है. इसे मेले पर फर्क भी पड़ा है. पशु व्यापारियों में भी निराशा है.

पशु मेले को ट्रेड फेयर का रूप देने में लगी है सरकार

पशुओं के लिए जाने जाने वाला मेला अब पहचान बदल रहा है.सरकार एशिया के सबसे प्रसिद्ध सोनपुर के हरिहर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को अब ट्रेड फेर में बदलने में लगी है. पिछले साल भी उद्घाटन के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि सोनपुर मेले को ट्रेड फेयर के तौर पर बढ़ावा दिया जा रहा है. इस बार भी मेले को ट्रेड फेयर ट्रेड के रूप में विकसित किया गया है. जगह-जगह विभिन्न ट्रेड्स के स्टॉल लगाए गए हैं. आने वाले दिनों में यह मेला व्यापार मेला के रूप में अपनी नई पहचान बनाएगा.

0Shares

Chhapra: छठ पर्व में शामिल होने अपने ससुराल गए शाखा प्रबंधक के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बंद घर मे लाखो रुपये के सामानों की चोरी की.

घटना को लेकर बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड निवासी डुमरा हरदिया ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश कुमार छठ में अपने ससुराल गोपालगंज गए थे. इस बीच बंद घर पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार को वह अपने घर छठ के बाद वापस आये तो दरवाजा खोलने के बाद पूरा समान बिखड़ा पड़ा था. उन्हें सदमा लगा. अंदर सभी कमरों में सामान बिखरे थे. शादी की रस्म के लिए रखे गए गहने, कपड़े भी गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि चोरों ने घर मे रखे करीब 3 से 4 लाख रुपये के पैतृक गहने, करीब लाख रुपये नगद और एलईडी टीवी के साथ अन्य समानो की चोरी हुई है.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि इसी माह की 5 तारीख को उनकी बेटी की सासाराम में सगाई की रश्म थी. जिसको लेकर खरीददारी की गई थी. चोरों ने घर मे रखे सभी समानों की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि विगत 30 अक्टूबर को वह अपने घर चले गए और घर पूर्णतः बंद था.

उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार चोरों को मालूम था कि घर मे शादी के लिए समानो की खरीददारी हुई है और घर के सभी लोग नही है. इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

VIDEO

 

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया . व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रख अर्घ्य दिया. उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद सभी ने पारण किया और प्रसाद वितरण किया.

 पारंपरिक लोक गीतों के साथ महिलाओं ने छठ घाटों पर कोशी भरा. अहले सुबह लोग छठ पूजा घाटों पर पहुंचे. पहले कोशी भरने की परंपरा को पूरा किया गया.

इस दौरान घाटों पर अलौकिक दृश्य देखने को मिला. सभी छठ महापर्व में लीन दिखे. व्रतियों को घाटों पर लाने उन्हें कोई कष्ट ना हो इसके लिए खास इंतजाम किये गए थे.

पूजन सामग्री का हुआ वितरण
शहर के पूजा घाटों पर दूध, पुष्प, अगरबत्ती आदि का वितरण भी पूजा समितियों के द्वारा किया गया.

खूब ली गयी सेल्फी
छठ पूजा में दूर दूर से अपने शहर पहुंचे लोगों ने घाटों पर अपनों के साथ खूब मस्ती की और इस दौरान सेल्फी का भी दौर चला.

सुरक्षा को लेकर पूजा समितियां रही सजग
महापर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूजा समितियों ने अपने स्तर से व्यापक इंतजाम किये थे. पूजा समितियों के स्वयंसेवक लगातार लोगों पर ध्यान दे रहे थे. लाउडस्पीकर के माध्यम से जरुरी निर्देश दिए जा रहे थे. वही घाटों पर गोताखोर और नाव की व्यवस्था भी की गयी थी.

छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम भी शहर के विभन्न घाटों पर मौजूद रही और आपतक वीडियो, LIVE और तस्वीरों को पहुँचाया. हमारा यह प्रयाश आपको कैसा लगा बताइयेगा ज़रुर. अपने feedback आप हमें chhapratoday@gmail.com पर भेज सकते है.


Chhath, Chhath mahaparv, Chhath Chhapra, Chhapra, Chapra, Saran, Bihar, Bihar Chhath,

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ की अलौकिक छटा छपरा शहर समेत सभी पूजा घाटों पर देखने को मिली. छठ के पावन पर्व में शामिल होने अपने घर पहुँचे लोगों ने धूमधाम से छठ पूजा मनाया.

इसे भी पढ़ें: छठ: उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न

घाटों को सजाया संवारा गया था. सिर पर दउरा लेकर लोग छठ घाटों पर पहुँचे. महापर्व की महिमा को देखते हुए आम से लेकर ख़ास लोगों ने छठ पूजा किया.

महाराजगंज के सांसद ने किया छठ
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छठ किया. वे लगातार कई वर्षों से महापर्व छठ करते आ रहे हैं. इस बार भी उन्होंने जलालपुर मेन छठ के अवसर पर अर्घ्य दिया. सांसद श्री सिग्रीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि

“अपने पैतृक गाँव में अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया. छठी मईया से प्रार्थना है कि सभी देशवासियों को आशीर्वाद प्रदान करें। जय छठी मईया की.”

 


मेयर ने किया छठ
छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने भी महापर्व छठ किया. उन्होंने इस अवसर पर छपरा के लोगों को शुभकामनाएँ दी. साथ ही सभी के लिए आशीर्वाद माँगा.

इसके साथ ही कई और ख़ास लोगों ने छठ पर्व किया जिनमे छपरा बार एसोसिएशन के महामंत्री रविरंजन सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल है.

छठ एक ऐसा पर्व है जिसमे सभी मिल जुल के मनाते है. इस कारण से ही ये महापर्व है. छठ पूजा की महिमा अब सात समंदर पर तक पहुंच रही है. जो जहां है वहीं इस पर्व को अपनी शक्ति के अनुसार करता है.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: शहर के करीमचक के युवाओं ने किंग खान के जन्मदिन पर केक काट कर अभिनेता शाहरुख खान का बर्थडे मनाया. सभी साथियों ने एक साथ केक काट कर अभिनेता शाहरूख खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया. छपरा के युवाओं में अभिनेता शाहरूख खान के बर्थडे को लेकर काफी उत्सुकता थी.

युवाओं ने बताया कि वह हर साल बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान का जन्मदिन अलग अलग जगहों पर मनाते हैं और आगे भी मनाते रहेंगे. युवाओं ने एक स्वर में कहा कि हम लोग उनके इस जन्मदिन पर दुआ करते हैं की उनकी उम्र लम्बी हो और उनकी नई नई फिल्में हम लोगों को देखने को मिले. मौके पर मुख्यरूप से रेयाज अली, इम्तेयाज, हैदर, नवाब, यासीन, राजू और बहुत सारे फैन्स उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सूर्य उपासना के तीसरे दिन व्रतियों ने नदी घाट, तालाब एवं सरोवरों में खड़ा होकर अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने पानी मे खड़ा होकर हाथ मे कलसुप और उसमे ईख, नारियल, नीबू, फल, फूल और ठेकुआ का भगवान का अर्घ्य दिया और परिवार को शुभ शांति एवं समृद्धि की कामना की.

अस्तचलगामी भगवान को अर्घ्य देने के लिए व्रतियों द्वारा सुबह में पकवान बनाया गया. दोपहर बाद व्रती परिवार के सदस्यों के साथ माथे पर दउरा लिए नदी घाट, सरोवर, तालाब पहुंचे. कइयों ने अपनी मन्नत के अनुसार लेट कर तथा गाजे बाजे के साथ नदी घाट पहुंचे और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया.

महापर्व छठ को लेकर शहर से सटे सीढ़ी घाट, नेवाजी टोला, धर्मनाथ मंदिर, इनई, रिविलगंज, डोरीगंज और मांझी के दर्जनों घाट पर साफ सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई थी.

महापर्व छठ में कोठयाँ के सूर्य नारांव मंदिर में हजारों व्रती भगवान को अर्घ्य देने पहुंचे.

व्रती चौथे दिन की उपासना में रविवार को भगवान भाष्कर को अर्घ्य देगी.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ पर भी प्रशानिक दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है. शहर से लेकर डोरीगंज, मांझी, रिविलगंज के कई नदी घाटों का निरीक्षण कर जिले के आलाधिकारी डीएम और एसपी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और कर्मचारियों को घाटों पर इन्तेजाम करने का निर्देश दिया था लेकिन यह निर्देश सिर्फ हवा में दिखता नज़र आ रहा है. थक हारकर लोगो ने खुद बीड़ा उठाया और आख़िरकार छठ घाट की सफाई सफाई और आने जाने के रास्ते तथा लाइट की व्यवस्था में जुट गए.

शहर से सटे बाबा धर्मनाथ मंदिर के दक्षिण नदी घाट, सीढ़ी घाट, साहेबगंज घाट जाने के लिए लोगो ने स्वयं परिश्रम शुरू कर दिया है.

घाट एवं सड़क बनाने एवं साफ सफाई का कार्य करने वाले लोगो का कहना है कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा घाट का निरीक्षण किया जाता है, कर्मियों को निर्देश दिया जाता है लेकिन आलाधिकारियों के जाते ही वह दिशा निर्देश भी साथ चला जाता है कोई वापस देखने भी नही आता है.

प्रतिवर्ष आसपास के लोग ही आर्थिक और शारीरिक रूप से छठ घाट की साफ सफाई, आने जाने के रास्ते, लाइट, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करते है और छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते है.

लोगो का कहना है कि पर्व हमारा है और हमे खुद ही व्यवस्था करनी पड़ती है. प्रशासनिक व्यवस्था किसी से छिपी नही है. सिर्फ खानापूर्ति और लूट खसोट कर इसके नाम पर राशि का बंदरबांट होता है.

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा के द्वारा स्थानीय म्युनिसिपल चौक एवं बिनटोलिया में छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों के बीच नारियल एवं साड़ियों का वितरण किया गया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे लियो क्लब के यूथ चेयरपर्सन लियो रवि कुमार ने कहा कि छठ का त्यौहार आस्था का प्रतीक है एवं महंगाई के समय में गरीब तबके से आने वाले छठव्रतियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है. ऐसे में छठव्रतियों की सहायता के लिए लोगों को हर संभव सहायता के लिए कदम बढ़ाना चाहिए. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए लियो क्लब नि:स्वार्थ भाव से आज यह सेवा कार्य किया.

वहीं छठव्रतियों ने लियो क्लब की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को यह आशीर्वाद दिया कि वह आगे भी इसी तरह पूरी ऊर्जा के साथ इस तरह के सेवा कार्य जरुरतमंदों के लिये करते रहें.

मौके पर क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, संयुक्त सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, साकेत श्रीवास्तव, एस के सिंह, रोहित प्रियदर्शी, रवि कुमार, अनुरंजन गुप्ता, सूरज गुप्ता, शालिनी, धरमजीत, मूनमून, नारायण पांडे, अर्जुन, नितिन, हर्ष राज, अभिषेक, लायन अजय सिन्हा, लायन आदित्य अग्रवाल आदी सदस्यों ने मौजूद होकर अपना सहयोग दिया. जानकारी क्लब के पीआरओ लियो प्रकाश कुमार ने दी.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: नहाय-खाय के साथ शुरू हुए छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है. आज के दिन छठव्रती खरना मनाते हैं. इस दिन प्रसाद में गुड़ के खीर की प्रधानता होती है. खरना के साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होती है. खरना शाम को मनाया जाएगा. खरना में अराधना के बाद छठव्रती गुड़ की खीर और रोटी प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.

खरना के अगले दिन सायंकालीन अर्घ्य के लिए प्रसाद तैयार किए जाते हैं, जो कि शाम में अर्घ्य के दौरान घाट पर ले जाया जाता है. छठ के प्रसाद में ठेकुए की प्रधानता होती है. छठ महापर्व में ठेकुए के बाद फल की प्रधानता होती है.

छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी शनिवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं, उसके अगले दिन यानी रविवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व की समाप्ति होगी. छठ महापर्व को लेकर पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है.

0Shares

Chhapra: छपरा में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह में गुरुवार को नगर निगम के तमाम अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने छपरा के राजेंद्र सरोवर, कचहरी स्थित पोखरा समेत कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही साथ वहां सफाई के लिए कई निर्देश दिए.

मेयर ने कहा कि छठ पूजा में सफाई को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है. एक-एक घाट पर सफाई के लिए निगम कर्मियों को निर्देश दिया गया है. छठ पूजा में साफ-सफाई का बहुत ही महत्व है, ऐसे में घाटों को तैयार किया जा रहा है. वहीं नगर निगम के कर्मी सफाई में विशेष रूप से लगाए गए हैं. मेयर ने कहा कि घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिया गया है. आज सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे.

व्रतियों को नहीं होगी कोई समस्या

आपको बता दें कि घाटों की सफाई के साथ यहां की चकाचौंध भी बढ़ने लगी है. शहर के कई लोग पोखर और तालाबों में जाकर छठ करते हैं तो कई लोग नदी किनारे जाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. निगम क्षेत्र में 3-4 पोखड़े हैं जहां छठ व्रती अर्घ्य के समय पहुंचकर भगवान भास्कर की आराधना करते हैं.

मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि भगवान भास्कर की आराधना में छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी सुनिश्चित व्यवस्था की जा रही है. छपरा नगर निगम द्वारा हर घाट पर विशेष व्यवस्था कराई जा रही है. प्रत्येक घाट पर गंदगी की साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएं हो रही हैं जिससे श्रद्धालुओं व्रतियों को कोई समस्या ना हो.

घाटों और सड़कों की युद्ध स्तर पर हुई सफाई 

वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि छपरा नगर निगम छठ पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधा देने को कटिबद्ध है. आपको बता दें कि

छठ को देखते हुए नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक द्वारा सफाई कर्मी लगाकर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जिसके तहत राजेंद्र सरोवर घाट, कोर्ट परिसर पोखरा एवं अन्य पोखरा, तालाब एवं सड़कों की सफाई कराई गई. छठ पूजा में शहर को साफ सुथरा घाटों को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि यह विशेष सफाई अभियान अनवरत चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित है ताकि आगामी पर्व में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्तादेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की घारा-144 के तहत सम्पूर्ण सदर अनुमडल क्षेत्र में छठ पर्व के प्रारम्भ होने की तिथि से समाप्ति की तिथि तक निरोधात्मक कार्रवाई के रुप में निषेधज्ञा लागू की गयी है.

छठ में इन कार्यो पर लगी है रोक

  • छठ पर्व के अवसर पर
  • घाटों पर अनुष्ठान के दौरान पटाखा की बिक्री एवं प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा
  • घाटो पर तैराकी और जल क्रीड़ा बंद रहेगा
  • गंगा, सरयु एवं एवं गंडक सहित अन्य नदियां में सरकारी नाव को छोड़ कर किसी अन्य प्रकार के नाव का परिचालन नहीं होगा
  • डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
  • ध्वनि विस्तारक यंत्र 40 डेसीबल से अधिक आवाज में नहीं बजेगा तथा इस पर अशलील गीत संगीत, जाति, धर्म को आक्रोशित करने वाले गीत नही बजेंगे
  • लाउडस्पीकर बजाना रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है
  • अनुमण्डल क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार या घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करेंगा
0Shares

Chhapra: सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को
जिला प्रशासन सारण के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया.

इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु आईएस, निदेशक डीआरडीए सहित सभी पदाधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण उपस्थित थे.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगण को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ भी दिलायी गयी

जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी कि…… मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता, और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ.

A valid URL was not provided.
0Shares