Chhapra: छपरा मंडल कारा में रविवार की अहले सुबह जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई.

रविवार की सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई यह छापेमारी 7:45 तक चली. इस छापेमारी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा सहित एसडीपीओ सदर, ट्रेनी आईपीएस संदीप सिंह, नगर थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष के साथ मुफस्सिल थाना अध्यक्ष भी मौजूद थे.

करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चले इस छापेमारी में मंडल कारा के सभी वार्डों का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान ढाई सौ ग्राम खैनी के साथ मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है.

0Shares

Chhapra: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की घटना से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व मेँ नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: गरीब व असहाय लोगों के बीच कबल का हुआ वितरण

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि सिक्खों के पवित्र स्थान गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान ननकाना साहिब पर इस तरह बर्बर कार्यवाही घृणित है. यह कायरतापूर्ण कार्य है.

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टी के नेताओं का इस घटना पर मौन रहना उनके दोहरे चरित्र का प्रणाम है. जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, हिन्दू, सिख, पारसी, बौद्ध, जैन, ईसाई को प्रताड़ित किया जाता रहा है. इसका प्रमाण वहां से इनका प्रतिवर्ष पलायन है.

इस अवसर पर नेताओ में पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कु सिंह, सुदामा तिवारी, पूर्व प्राचार्य अरुण कु सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, बलिराम तिवारी, बृजमोहन सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, आईटी सेल के संयोजक कुमार भार्गव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनु सिंह, अनिल सिंह, विवेक कु सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, आदित्य अग्रवाल, वीरेंद्र साह, श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

imran khan pakistan bjp saran chhapra

0Shares

Chhapra: नववर्ष के अवसर पर रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में रौजा में निःशुल्क कंबल का वितरण किया गया.

कम्बल वितरण करते हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है. रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 251 कम्बल का वितरण रौजा, घेघटा, छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा, शेरपुर आदि गाँव के लोगों के बीच किया गया.

कम्बल वितरण में रोटरी क्लब के चन्द्रकान्त द्विवेदी, सुनील कुमार सिंह, डॉ मदन प्रसाद, बासुकी गुप्ता, विनोद कुमार प्रसाद, राजु अग्रवाल, सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, जवाहर प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: इधर लोग नए साल के जश्न में डूबे ही थे कि उधर रेलवे ने यात्री किराया बढ़ा दिया.भारतीय रेल ने यात्री किराये में चार पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की है. अब यह नया किराया नए साल के पहले दिन से ही लागू भी हो गया है. हालांकि रेलवे द्वारा जारी रिलीज में कहा है कि पहले से बुक कराए गए टिकट पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

वहीं लोकल ट्रेन के किराए में कोई बढोत्तरी नहीं कि गई है. नए किरायों के अनुसार नॉन-एसी ट्रेन के किराए में एक पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. मेल और एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेन के लिए यह वृद्धि दो पैसे और एसी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे की बढोत्तरी की गई है. एसी श्रेणी में एसी चेयर कार के किराये में 4 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 4 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 4 पैसे तथा एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी चार पैसे की वृद्धि की गई है.

छपरा से विभिन्न स्टेशनों का नया किराया

छपरा से दिल्ली की दूरी 907 किमी है, यदि आप एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास से यात्रा करते हैं तो अब किराया लगभग 18 रुपया बढ़ जाएगा, वहीं आप एसी में यात्रा कर रहे हैं तो नया किराया 36 रुपया बढ़ जाएगा. इसी तरह छपरा से अन्य स्टेशनों का किराया लागू होगा.

0Shares

Chhapra: नये साल के स्वागत में जब सभी पिकनिक मनाने में मशगूल थे, उस वक्त छपरा के कुछ युवा अलग अंदाज में साल का स्वागत कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें :नए साल के पहले दिन सूबे में 22 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

नए साल के आगमन को खास बनाने के लिए युवाओं ने जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़े, कम्बल, जूते आदि का वितरण किया. इसके साथ ही नेत्रहीन बच्चों के साथ केक काटकर नए साल का जश्न मनाया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

इस सब के नेतृत्वकर्ता कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले पांच सालों से नए वर्ष पर उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को कपड़ा वितरित किया जाता है. साथ ही होली के समय भी अबीर, पिचकारी का वितरण किया जाता. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की मदद कर सुखद अनुभूति होती है. इस काम में चन्दन कुमार, राकेश राकेश, पंकज कुमार आदि हर संभव मदद करते है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: नए साल 2020 के आगमन के साथ लोगों ने सुबह होते ही नयी उमंग के साथ दिन की शुरूआत की. लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की. सुबह से ही शहर के मंदिरों में भारी भीड़ देखी गयी. लोग भगवान के दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत करना चाहते थे.

शहर के मंदिरों में देखी गयी भारी भीड़

शहर के मारुति मानस मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गयी. वही बगल में स्थित शिशु पार्क में दिन भर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ देखी गयी. कोई घरों से सामान बनाकर पिकनिक मनाने पहुंचा था तो कोई वही बना रहा था. वही दूसरी ओर बच्चों और युवाओं ने खूब मस्ती की. बच्चे खेलने में व्यस्त थे वही युवा पिकनिक को दोस्तों के साथ एन्जॉय करने में व्यस्त दिखे.

ओपन माइक में युवाओं ने लिया भाग
वही दूसरी ओर शिशु पार्क में छपरा ओपन माइक का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन एक्सपर्ट जोन संस्था के द्वारा किया गया था. जहाँ युवाओं ने अपनी प्रतिभा को सभी के सामने दिखाया. इस दौरान गीत, नृत्य के माध्यम से युवा प्रतिभाओं ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराया.

शिशु पार्क के आसपास दिखा चहल पहल
नए साल के पहले दिन शिशु पार्क के आस पास चहल पहल दिखी. लोगों के लिए एकमात्र पिकनिक स्पॉट में ही सभी ने एन्जॉय किया. इस दौरान चाट और पानी पूरी का भी लुत्फ़ लोगों ने उठाया. युवा गिटार के साथ पहुंचे थे. कई युवा कलाकारों ने छपरा टुडे के साथ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. 

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना के पास ट्रक के ठोकर से 33 KVA विद्युत् पोल में क्षतिग्रस्त हो जाने से नए साल के पहले ही दिन शहर के कई इलाकों में बिजली आपूति बाधित हो गयी है. विद्युत् आपूर्ति 31 दिसंबर की रात से ही बाधित है.

इस कारण बाजार समिति, प्रभुनाथ नगर, PSS के साँढ़ा, नैनी, खैरा तथा राजेन्द्र सरोवर पोखरा से प्रभुनाथ नगर फीडर की बिजली बाधित हुई है. विद्युत् विभाग के अनुसार मरम्मती का काम जारी है. फिलहाल 15 घंटे से उपर से बिजली आपूर्ति बाधित है.

0Shares

Chhapra: नगर आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने सोमवार को छ्परा परिसदन में प्रेस वार्ता की. वार्ता के दौरान उन्होंने कहा सीएए और एनआरसी की बात करते हुए कहा कि इस इसके खिलाफ देश में भ्रम फैलने से काफी क्षति हुई है. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की बातों को दोहराते हुए कहा कि इस सीएए से देश के किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं होगा. फिर भी बेवजह भ्रम फैलाने काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर काफी जुल्म हुए हैं. पड़ोसी देश मे 23 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे जो अब घटकर 2 प्रतिशत पर आ गए है. कईयों की हत्याएं कर दी गयी, कइयों के धर्म परिवर्तन करा दिये गया. ऐसे ही अल्पसंखयकों को नागरिकता देकर उन्हें सम्मान दिया जाएगा.

बिहार सरकार भी एनआरसी का समर्थन करेगी: सुरेश शर्मा

एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश मे एनआरसी लागू होगी तो बिहार सरकार भी एनआरसी का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि देश अनावश्यक तौर पर घुसपैठिये आ रहे हैं, इससे जनसंख्या अनियंत्रित हो रही है. साथ ही इससे देश मे सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है. कश्मीर इसका ज्वलंत उदाहरण है. इस देश से घुसपैठियों को निकालने के लिए ही एनआरसी लाया जा रहा है. जो काम 70 साल में कांग्रेस ने नहीं किया, वह BJP कर रही है.कश्मीर से 370 हटाया गया, राममंदिर की फैसला आया जैसे कई फैसले किये गए जो इस देश का भविष्य बदलने का काम कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: ठंड और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित है. तापमान के गिरावट ने परेशानियों को बढ़ा दिया है.

बढ़े ठण्ड और बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र अगले जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के वर्ग 8 तक की पढाई 31 दिसंबर तक स्थगित करने के आदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दिए है.

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ग 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे के पहले नही चलेंगी. इस आशय की जानकारी DPRO ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

आपको बता दें कि जिले में शीतलहर और ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिख रहे है. वही विद्यालय खुले होने के कारण छोटे बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

 

0Shares

20 प्रखंड के 65 आंगनबाड़ी केन्द्र को बनाया गया है मॉडल केंद्र

Chhapra: जिले के 20 प्रखंड में चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है. इस दिशा में जहां एक ओर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है वही कई मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार भी हो गए है.

जिला प्रशासन ने इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के उद्घाटन की तिथि तय भी कर दी है. आगामी 10 जनवरी तक प्रस्तावित सभी 65 मॉडल आगनबाडी केंद्रों का उद्घाटन एक साथ जिले के पदाधिकारी करेंगे.

जिले के सभी 20 प्रखंड में करीब 3-3 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनने का प्रस्ताव रखा गया है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुसज्जित और व्यवस्थित करने, दीवारों के रंग रोगन और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है.

जिला पदाधिकारी द्वारा हर हाल में सभी प्रखंड के चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों को 5 जनवरी के पूर्व निर्माण कार्य फाइनल करने का निर्देश दिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाने का जिम्मा जिला स्तर के पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की देखरेख में प्रखंड के सीडीपीओ और जेई को मिला है, जो अपनी देखरेख में इस कार्य को करा रहे है.

0Shares

Chhapra: जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान में गिरावट ने लोगों की समस्याएं और बढ़ा दी हैं. दूसरी तरफ सड़कों पर असहाय लोगों की मदद के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद छपरा की एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने सड़क किनारे रह रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.

READ ALSO: आधारभूत संरचना का विकास और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हमारी प्राथमिकता: चेयरमैन रेलवे बोर्ड

इस दौरान शाम के समय एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने छपरा में फुटपाथ, विभिन्न चौक चौराहों पर जिंदगी गुजार रहे गरीबों कि असहायों के बीच कंबल बांटा.

इस दौरान उन्होंने थाना चौक, नगरपालिका चौक के साथ रेलवे स्टेशन इलाकों में रह रहे लोगों की मदद. की इस दौरान एसडीएम ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए लोगों की मदद की जा रही है. आने वाले दिनों ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में गरीब व असहायों की मदद करना बेहद जरूरी है.

ठंड के प्रकोप ने कई सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है, तो दूसरी इस ठंड लगने से कई लोगों की जाने जा चुकी हैं. इसके अलावें जिले हार्ट अटैक व ब्रेन हैमरेज जैसे मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है.

0Shares

Chhapra: ट्रेनों के बढ़ने से सभी मार्गों पर अत्यधिक दबाव होने के कारण ट्रेनों के लेट होने जैसी समस्याओं और नई ट्रेन शुरू करने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से भारतीय रेल आधारभूत संरचना के विकास पर जोड़ दे रही है. पिछले कुछ सालों में इसमें महत्वपूर्ण विकास देखने को भी मिला है. उक्त बातें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने छपरा जंक्शन पर पत्रकारों से बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि रेलवे आधारभूत संरचनाओं के विकास, ट्रैक के दोहरीकरण, विद्युतीकरण पर प्राथमिकता से कार्य कर रहा है. ताकि सभी रूटों पर ट्रेनों को सुचारू और समय से चलाया जा सके. इसके साथ ही नए ट्रेनों को भी खोला जा सके.

छपरा-इलाहाबाद सेक्शन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण मार्च 2020 तक
उन्होंने कहा कि छपरा-इलाहाबाद सेक्शन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम मार्च 2020 तक पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है. माझी पुल पर आ रही कुछ समस्याओं को दूर कर लिया गया है पुल का निर्माण 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

छपरा जंक्शन पर बनेंगे 3 नए प्लेटफार्म
उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन पर 3 नए प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा. जिससे कि ट्रेनों की आवाजाही में परेशानी नहीं होगी. 

छपरा-पटना ट्रेन पर सकारात्मक पहल का आश्वासन
छपरा से पटना ट्रेन के सुझाव पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सुझाव पर सकारात्मक पहल करते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि छपरा-थावे रेल ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा.

प्रतिनिधिमंडल ने की चेयरमैन से मुलाकात
इस दौरान पश्चिमोत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने भी चेयरमैन से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा. साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन मैकेनिकल शाखा ने भी अपना ज्ञापन चेयरमैन रेलवे बोर्ड को सौंपा.

इसे भी पढ़ें: सीवान से पटना के बीच चले MEMU, चैम्बर ऑफ कमर्स ने रेलवे चेयरमैन से की मांग

इसे भी पढ़ें: NERMU ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को सौंपा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

चेयरमैन रेलवे बोर्ड महाप्रबंधक निरीक्षण यान से वाराणसी से विंडो ट्रायल करते हुए छपरा पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों कई संस्थानों के प्रतिनिधियों और आप लोगों से रेल को लेकर सुझाव मांगे और उन पर पहल करने की बात कही.

यहाँ देखें VIDEO

0Shares