वाराणसी: प्रयागराज में गंगा, यमुना एवं सरस्वती के पावन संगम तट पर लगने वाले माघ मेला-2020 के अवसर पर तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रमुख स्नान की तिथियों पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेल गाड़ियों का संचलन किया जायेगा.

छपरा से झूसी की ओर चलने वाली विशेष गाड़ियां

55161 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी, 2020 को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झंूसी 00.15 बजे पहुॅचेगी. यह गाड़ी छपरा से औंड़िहार तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकेगी.

55161 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी, 2020 को छपरा से 22.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झंूसी 08.25 बजे पहुॅचेगी. यह गाड़ी छपरा से औंड़िहार तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेषनों तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकते हुए झूसी जायेगी.

55161 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी 23 एवं 25 जनवरी, 2020 को छपरा से 04.40 बजे प्रस्थान कर झूसी 16.25 बजे पहुॅचेगी. यह गाड़ी छपरा से औंड़िहार तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकते हुए झूसी जायेगी.

झूसी से छपरा की ओर चलने वाली विशेष गाड़ियां

55162 झूसी-छपरा मेला विषेष गाड़ी 21 जनवरी, 2020 को झूसी से 02.40 बजे प्रस्थान कर छपरा 14.30 बजे पहुॅचेगी. यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी तथा औंड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा जायेगी.

55162 झूसी-छपरा मेला विषेष गाड़ी 22 एवं 24 जनवरी, 2020 को झूसी से 13.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 02.05 बजे पहुॅचेगी. यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी तथा औंड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेषनों पर रूकते हुए छपरा जायेगी.

55162 झूसी-छपरा मेला विशेष गाड़ी 25 जनवरी, 2020 को झूसी से 19.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 06.35 बजे पहुॅचेगी. यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी तथा औंड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा जायेगी. रेलवे ने बताया कि विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर है.

0Shares

Chhapra: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के दौलतगंज में एक चाय की दुकान पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक थाना क्षेत्र के राजेंद्र राय का 40 वर्षीय पुत्र उमेश राय बताया जाता है. घायल युवक को परिजनों द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व से चला आ रहाँ विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जाँच में जुटी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.

0Shares

Chhapra: ठंड का प्रकोप इन दिनों बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहने से धूप नहीं निकली जिससे ठंड और बढ़ गयी है. वही शीतलहर से लोग परेशान दिखे.

बुधवार रात हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है. ठंड से बचाव के लिए बिजली के हीटर और अलाव का सहारा है. गर्म कपड़ों की बिक्री भी खूब हो रही है.

ठंड के मद्देनज़र वर्ग 8 की कक्षाओं को 11 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: RSA ने की तीनों जिला के प्रभारी एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक

इसे भी पढ़ें:CAA, NRC एवं NPR के विरोध में राजद देगा प्रखंड मुख्यालय पर धरना

इसे भी पढ़ें: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2020 अगले आदेश तक स्थगित

इसे भी पढ़ें: छपरा में दो यात्री बसों में आमने-सामने से हुई टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

0Shares

प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड के 13 पंचायत के मुखिया, बीडीसी, सरपंच, पंच एवं पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. जिसमे इसुआपुर के तीन मार्गो पर इसका निर्माण किया जा रहा है.

वही बैठक को संबोधित करते हुए केआरपी संतोष कुमार ने मानव श्रृंखला निर्माण के तीनों मार्गो को विस्तार पूर्वक बताया गया. केआरपी श्री कुमार ने इस कार्य के लिए बनाई गई माइक्रो प्लान को बताया गया साथ ही 4 किलोमीटर पर बनाये गए जोनल, प्रति किलो मीटर पर बनाये गए सेक्टर पदाधिकारी एवं को ऑर्डिनेटर की जानकारी दी गयी. साथ ही सभी स्थानों पर आच्छादित किये जाने वाले विभाग एवं मानव बल की जानकारी दी गयी.

अंचल पदाधिकारी अजय कुमार ने मानव श्रृंखला निर्माण के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की. वही पीओ मनरेगा नदीम अहमद ने आगामी वर्ष में पंचायत में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पेड़ लगाने की जानकारी दी.

बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने श्रृंखला निर्माण पर अपने प्रश्नों को रखा गया जिन्हें बीडीओ, सीओ और केआरपी द्वारा समाधान किया गया.

उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के सभी आगनबाडी सेविका की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्धारित मार्ग, स्थान की जानकारी महिला पर्यवेक्षिका कहकशा रौशन और रिमझिम कुमारी द्वारा दी गयी. सभी आगनबाडी सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए बीडीओ चंदन कुमार ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने अपने पोषक क्षेत्र में मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रचार प्रसार करे और जन भागीदारी सुनिश्चित करें.

बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, पीआरएस, स्वछताग्रही मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर में खनुआ नाला के चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उच्य स्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता डूडा को कार्य की गति बढ़ाने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में खनुआ नाला का सम्पूर्ण कार्य अगले बरसात के पहले पूर्ण करा लिया जाय ताकि जल निकासी की समस्या उत्पन्न न हो. इससे शहर में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने निकाला प्रतिरोध मार्च

सही तरीके से निकाला जाय गाद
जिलाधिकरी ने पाया कि अभी मात्र एक सौ मीटर ही कार्य पूरा हुआ है. जिलाधिकारी के द्वारा चयनित एजेन्सी को निदेश दिया गया कि खनुआ नाला का गाद सही तरीके से निकाला जाय और जरूरत के अनुसार मशीनों की संख्या बढ़ाकर उसे पूरा कराया जाय.

अतिक्रमण हटवाने के आदेश
जिलाधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त और अंचलाधिकारी सदर को निदेश दिया गया कि खनुआ नाला पर से अतिक्रमण को शीघ्र हटवायें.

निरीक्षण के अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम संजय उपाध्याय, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, अंचलाधिकारी सदर, बुडको के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित चयनित एजेन्सी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (ऐटक) ने राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के तहत शहर में प्रतिरोध मार्च निकला. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया गया.

प्रतिरोध मार्च शिशु पार्क से शुरू हुई जहाँ से समाहरणालय तक मार्च किया गया. प्रतिरोध मार्च में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से केंद्र की सरकार को कर्मचारी, मजदूर विरोधी बताते हुए उसके नीतियों की निंदा की.

आप को बता दें कि आज के बंद के कारण बैंकिंग व्यवसाय पर भी असर पड़ा है.

0Shares

Chhapra: जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी में सारण जिला का शिक्षा विभाग जुटा हुआ है.

इसको लेकर मंगलवार सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें: जिला परिषद मार्केट की दुकानों का किराया नही जमा करने वाले 7 दुकान को किया गया सील

छपरा के जिला स्कूल स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से साइकिल रैली का आगाज हुआ, जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरा. इस दौरान बच्चों ने लोगों को जल-जीवन हरियाली और मानव श्रृंखला के लिए जागरूक किया.

0Shares

Chhapra: ठंड में बेघर और राहगीरों को रात में सिर के ऊपर छत और सोने के लिए बंद जगह मिल जाये तो वह उनलोगों को जीवनदान के समान है. दिन प्रतिदिन बढ़ रही ठंड और ठिठुरन में लोग त्रस्त है. यही कारण है कि बेघर लोग और राहगीर इन दिनों आशियाना ढूंढ रहे है. जिन्हें जहाँ जगह मिल रहा है रात गुज़र रही है.

हाड़ कपा देने वाली ठिठुरन भरी ठंड में यह तस्वीर सरकारी इन्तेजामात की दर्द ख़ुद बयां कर रही है. तस्वीर सोमवार की जरूर है लेकिन यह वाकया नया नही है. प्रतिवर्ष ठंड के दिनों में यह नजारा देखने को मिलता है. शहर के बीच चौराहे पर नगर निगम परिसर में बना यह नाईट शेल्टर बेघर लोग तथा राहगीरों को ठंड में राहत देने की बजाय ताला लटकाए रहता है. महिला और पुरुष के 10-10 बेड वाला यह नाईट शेल्टर विगत कई वर्षों से कार्यालयों के अतिक्रमण में है. दोनों ही कमरों में कार्यालयों के फ़ाइलो ने अपना जगह बना लिया है.

आलम यह है कि जहाँ रात में ठिठुरन से बचने की व्यवस्थाएं होनी चाहिए वहाँ लोग इसके ताला खुलने की बाट जोह कर बाहर ही सो कर रात गुजार कर चले जाते है. लेकिन बंद कोठियों में बैठें सरकारी बाबू को इन गरीबो के दर्द और ठिठुरन भरी ठंड दिखाई नही देती है.

 

क्या कहते है सरकारी बाबू

इस मामले को लेकर निगम के सीटी मैनेजर का कहना है कि सदर अस्पताल में निगम द्वारा 50 बेड वाला नया आश्रय स्थल बनाया गया है. इसलिए यहां लोग रहने के लिए नहीं आते है. सदर अस्पताल परिसर में बने आश्रय स्थल में तमाम सुविधाएं भी हैं.

लोगों का मानना है कि निगम परिसर में आश्रय स्थल होने के बाद भी जरूरतमंदों को लाभ न पहुंचना निगम प्रशासन की लापरवाही है. लोग बाहर ही सोने को मजबूर है. 

0Shares

  • अवैध निर्माण पर चले बुल्डोजर

Chhapra: हथुआ मार्केट से अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश के 9 महीने बाद छपरा नगर निगम ने हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई की है. सोमवार को छपरा नगर निगम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी के साथ पूरे हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटवाया गया.

सुबह से ही निगम द्वारा बुलडोजर व मजदूर लगाकर कई अवैध कब्जों को हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों में खलबली मच गई. सबसे पहले ठेले खोमचे व बाहर स्टाल लगाने वालों को हटाया गया, इसके बाद दुकान से बाहर समान रखने वालों व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो को हटाया गया.

इसे भी पढ़ें : जिला परिषद मार्केट की दुकानों का किराया नही जमा करने वाले 7 दुकान को किया गया सील


2 अप्रैल 2019 को ही मिला था अल्टीमेटम

आपको बता दें कि 2 अप्रैल 2019 को निगम ने दुकानदारों से 24 घण्टे के अंदर अतिक्रमण हटा लेना का निर्देश दिया था. इसके बाद विभिन्न स्टैंडिंग कमिटी के बैठक व बोर्ड के बैठक के दौरान भी हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटवाने के फैसले होते रहे, लेकिन लगभग 9 महीने बाद निगम कर्मियों ने इस फैसले पर अमल किया और अंततः अतिक्रमण हटवाने के लिए कार्यवाई शुरू की. अब तक सिर्फ हथुआ मार्केट के बाहर से ही अतिक्रमण हटाने का काम किया जाता था लेकिन मार्केट के भीतर अतिक्रमण हटाने का काम पहली बार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सारण: ठंड के मद्देनजर 8 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई रहेगी स्थगित

दर्जनों दुकानदारों को लगा जुर्माना

वहीं दूसरी तरफ लोगों ने आरोप लगाया कि निगम ने किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया और अचानक आकर कई जगहों पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान हो हंगामे के बीच निगम के कर्मी अतिक्रमण हटाने चल रहे थे. इस दौरान कई अस्थाई निर्माणों को बुलडोजर से ढाह दिया गया. इस दौरान कई दुकान ने अपने दुकान से आगे बढ़कर अपने काउंटर को बाहर फुटपाथ पर लगा रखा था. वैसे लोगों को निगम ने जुर्माना भी लगाया. वहीं इस दौरान निगम को लोगों के विरोध को भी समाना करना पड़ा. इस दौरान दर्जनों दुकानदारों को बाहर कपड़ा का काउंटर लगाने व बाहर समान रखने के लिए जुर्माना किया गया. इस दौरान 15 हज़ार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया.

इसे भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने किया दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान

अब दोगुना होगा जुर्माना

अतिक्रमण हटवा रहे सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि काफी दिनों से इन दुकानदारों को चेताया जा रहा था, लेकिन ये नहीं मान रहे थे. अब निगम ने कार्यवाई करनी शुरू कर दी है. इस दौरान सिटी मैनेजर व निगम की टीम ने पूरे मार्केट परिसर का मुआयना किया और जिस दुकानदार ने अतिक्रमण किया था सभी को जुर्माना किया. उन्होंने कहा कि अगर ये लोग फिर से अतिक्रमण करेंगे तो अब दोगुना या तीन गुना जुर्माना होगा.

दुकान से कई फीट बाहर लगती हैं दुकानें

हथुआ मार्केट परिसर में पूरा स्पेस होने के बावजूद यहां जाम लगा रहता है. इसके जिम्मेदार यहां अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदार ही हैं. दुकाने रास्ते में लगने से लोगों के चलने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है. साथ ही साथ यहां पार्किंग की भी बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस वजह से गाड़ियां इधर उधर खड़ी नजर आती है. इस वजह से यहां वाहनों से आने जाने वालों को काफी समस्या होती है.

0Shares

Chhapra: जिला परिषद की 7 दुकानों को डीडीसी के आदेश पर सील किया गया. सोमवार की शाम सील करने पहुंचे अधिकारी ने बताया कि कई वर्षों से बकाया दुकान का किराया नहीं जमा करने वाले दुकानों को सील किया गया है. जिनमें 7 दुकानें शामिल है.

नगरपालिका चौक स्थित दुकान संख्या 21, 22, 23, 28 समेत सात दुकानों को सील किया गया है. सील करने पहुंचे अधिकारियों से दुकानदारों की खूब बहस हुई. जब तक दुकाने सील होती रहीं जिला परिषद मार्किट में हड़कंप मचा रहा.

अधिकारी ने बताया कि कई वर्षों से जिला परिषद मार्केट में बने इन दुकान का किराया बकाया है. किसी दुकान का 68 हज़ार, 72 हज़ार तो किसी का एक लाख तक का बकाया है. नोटिस देने के बावजूद भी इन दुकानों का किराया नहीं जमा होने पर डीडीसी के आदेश पर सात दुकानों को सील किया गया है.

0Shares

Chhapra: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया. जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी के हाथो शुभारम्भ किया गया.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई छापेमारी, 250 ग्राम तंबाकू के साथ मोबाइल चार्जर बरामद
इसे भी पढ़ें: Rotary Saran ने मनाया अपना 16वां स्थापना दिवस

नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हजारों आमजन ने इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर किए. इसके बाद प्रभुनाथ नगर दलित बस्ती में जाकर इस कानून के बारे में बताया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि जिला में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ है. जिले के सभी गांव में जाकर सभी वर्गो के परिवार में जाकर इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर कराया जाएगा.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह देश हित में जो निर्णय ले रहे है हम सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताना है. नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी समुदाय को कोई नुकसान नहीं होगा. विपक्ष द्वारा जनता के बीच नागरिकता संशोधन कानून के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. क्योंकि विपक्ष के पास कोई अब मुद्दा नहीं है. जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश की सुरक्षा मजबूत हुआ है. विश्व में भारत का मान बढ़ा है.

हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जनक सिंह, प्रमुख राहुल राज, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कु सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, प्राचार्य अरुण सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, शांतनु सिंह, कुमार भार्गव, सुशिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा का संचालक वाणिज्य मंच के जिला संयोजक विवेक सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट- 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छपरा के विनीत कुमार ने इस परीक्षा में 99.55 परसेंटाइल लाकर देशभर में सारण का नाम रौश किया है. शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह के पुत्र विनीत कुमार ने 24 नवंबर को आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसके बाद शनिवार 4 जनवरी के दिन रिजल्ट घोषित कर दिए गए. जिसमें विनीत ने 99.55 परसेंटाइल लाकर देश भर में सारण का नाम रोशन किया है. इस बार पूरे देश में 10 पुरुष अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.


एनआईटी जमशेदपुर के छात्र रह चुके विनीत ने पिछले साल भी कैट की परीक्षा दी थी. जिसमें उन्होंने 99.02 परसेंटाइल अर्जित किए थे. हालांकि पुराने IIM में एडमिशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने नए आई एम एडमिशन नहीं लिया. इस दौरान उन्हें बैंगलोर में ही अमेरिकेन IT कम्पनी में 13 लाख के एनुअल पैकेज पर जॉब मिल गयी.

जॉब मिलने के बाद भी उन्होंने कैट की तैयारी की और इस बार का रिजल्ट पिछली बार से और बेहतर आया है. विनीत का कहना है कि आईटी सेक्टर में मैनेजमेंट करने के बाद ग्रोथ ज्यादा है. इसलिए वह 13 लाख सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर IIM में मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे. विनीत ने बताया कि उम्मीद है कि इस बार उन्हें बेहतर आई आई एम एडमिशन मिलेगा. 

0Shares