Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या-55115 की कमान रविवार को महिला रेलकर्मी संभालेंगी. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इस ट्रेन में लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में केवल महिलाएं ही रहेंगी.महिला रेल कर्मियों के द्वारा संचालित ट्रेन को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार रवाना करेंगे. यह गाड़ी छपरा जंक्शन से प्रतिदिन प्रातः 7:35 बजे प्रस्थान कर 11:50 बजे भटनी जं पहुंचती है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा तैयारी कर ली गई है.

इस ट्रेन के सिनियर सहायक लोको पायलट के रूप में श्वेता यादव, गार्ड सोनाली कुमारी, चेकिंग स्टाफ के रूप में टीटीई ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बिंदु, कांस्टेबल बिन्नू तथा सुमन एवं गरिमा शामिल रहेंगी.सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 1 मार्च से 10 मार्च 2020 तक अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भी विभिन्न आयोजन किये जा रहे है.

0Shares

Chhapra: छपरा में एलईडी लाइट लगाने का काम कर रही कम्पनी को निगम ने फटकार लगाई है. निगम के कई निर्देशो के बाद भी कम्पनी ने कोई संतोषजनक काम नहीं किया है. निगम ने फिर से कम्पनी को शहर में सभी जगहों पर एलईडी लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मेयर ने कहा कि कम्पनी के लोगों को बार बार निर्देश देने के बाद भी काम नहीं हो रहा जिससे स्थिति चिंतनीय है. पूरे शहर में लाइटें खराब हैं उसकी मरम्मती नहीं कि जा रही है. मेयर ने कहा कि अगर शहर में ठीक से एलईडी लाइटें नहीं जली तो कार्यवाई होगी.

शहर में अवकाश के दिनों में भी होगी सफाई

नगर निगम ने शहर में सफाई को लेकर कई निर्णय लिए हैं. अब अवकाश के दिनों में भी सफाईकर्मियों से कार्य लिया जाएगा, स्टैंडिंग कमिटी ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं सम्पूर्ण नगर की सफाई अब अवकाश के दिनों में भी करवाया जाएगा. स्टैंडिंग कमिटी ने निगम प्रबन्धन को जल्द से जल्द जलजमाव वाले इलाकों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निगम प्रबन्धन को निर्देश दिया गया कि जहां जहां जहाँ पानी लगा है वहां तुरत काम करके पानी निकाला जाए.

0Shares

Chhapra: मदर्स केयर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर प्रमेंद्र रंजन सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रोफेसर विजय प्रताप कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच आकर हम सभी बच्चे बनकर अपने सारे गम भूल कर खुशियों में डूब जाते हैं. स्कूल को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि डॉ रेनू जो स्कूल की संचालिका है एक सक्षम और कुशल नेतृत्व कर्ता भी है और वह किसी भी स्कूल को उसके चरम पर पहुंचा सकती है.

वही डॉक्टर सिंह ने कहा कि रेनू साइकॉलजी के अलावा चाइल्ड साइकोलॉजी को भी अच्छी तरह जानती है उसने एक क्लीनिकल साइकोलॉजी में भी कोर्स किया है जो बच्चों एवं बड़ों के लिए बड़ा उपयोगी है. इसके पूर्व उन्होंने अपने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय देकर सभी का स्वागत किया तथा उनके आशीर्वाद एवं शुभकामना का वचन लिया जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.

इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी अनेक गानों पर जिसमें गिद्दा, डांडिया, लकड़ी की काठी, याद पिया की आने लगी पर शानदार प्रस्तुति दी.

मंच का संचालन राहुल कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत कुमार तिवारी ने किया.

0Shares

Chhapra: भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस को लेकर हाई एलर्ट जारी किया है. इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर आटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है.

मंडल के सबसे अधिक यात्री घनत्व वाले मंडुवाडीह , छपरा एवं सिवान स्टेशनों पर यात्रियों के लिए हेल्पलाइन बूथ बनाये जा रहे हैं. संक्रामक कोरोना वायरस के संदर्भ में विशेषज्ञों ने उपचार के सापेक्ष सावधानियां बरतने को ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है. आटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से जरुरी सावधानियों में (पहला- अपने हाथों को बार-बार धूलें , दूसरा- भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, तीसरा-खाँसने या छींकने के दौरान रुमाल, टिशू पेपर अथवा अपनी कोहनियों से जरुर ढकें. चौथा- जुखाम, खाँसी और साँस लेने में परेशानी होने पर तुरन्त डाक्टर को दिखाएँ ) का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके अतिरक्त मंडल चिकित्सालय एवं उसकी यूनिटों पर पृथकीकरण (आइसोलेशन) वार्ड बनाये गये हैं जिनसे आम मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके.

इसके साथ ही सभी रेलवे कर्मचारियों फेस मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है. मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार मंडल के सभी स्टेशनों पर बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. नई दिल्ली की अधिकांश गाड़ियों के आवागमन के कारण मंडुवाडीह स्टेशन पर पृथकीकरण (आइसोलेशन) तथा कर्मचारियों को हाईजीन मास्क का प्रयोग करने का कड़ा निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा के गोपेश्वर नगर स्थित वात्सल्य प्ले स्कूल में होली से पहले तरंग उत्सव मनाया गया.इस मौके पर जन्नत पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन सारण एसपी हरकिशोर राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, प्राचार्य परमेंद्र रंजन, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया.

इस मौके पर सारण एसपी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का आनन्द लेने पहुंचे थे. सारण एसपी ने कहा कि लोगों ने अच्छाई व ऊंची उड़ान होनी बहुत जरूरी है. हर स्कूल में विद्या के साथ साथ इस तरह के आयोजन होने बहुत जरूरी हैं. इस मौके पर उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जीवन के प्रति मार्गदर्शित किया.

इस दौरान बच्चे एक से बढ़कर एक पारम्परिक लिबास में नज़र आये. विद्यालय के बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति पेश की.बच्चों ने नाटक नृत्य गान समेत तमाम प्रतिभा कलाओं का प्रस्तुति दिया.इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो अभिभावक बच्चों का हौसला बढ़ा रहे थे. स्कूल की निदेशक सीमा सिंह ने सभी को धयन्वाद दिया व होली की शुभकामनाएं भी दी.

0Shares

Chhapra: स्वस्थ्य रहेगी जच्चा तो तंदुरुस्त होगा बच्चा. इस कथन को आत्मसात करने के लिए आईसीडीएस विभाग की ओर से शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया. मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है. जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे. महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे.

गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई. सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई.

गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य पर हुई चर्चा

गोद भराई रस्म में पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं अन्य महिलाओं ने भाग लिया. सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ा उसे तिलक लगा और गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध,अंडा डाल सेवन करने का तरीका बताया गया. साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी. गर्भवती महिला कुछ सावधानी और समय से पुष्टाहार का सेवन करें तो बिना किसी अड़चन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं

गर्भधारण की पुष्टि होने पर डॉक्टर से करायें चेकअप

सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने कहा जैसे ही महिलाओं को गर्भधारण की पुष्टि हो जाय वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के निगरानी में रहें तथा नियमित रूप से चेक-अप कराएं. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है. इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है. महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी.

ICDS डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया इस प्रयास के पीछे उद्देश्य यह है कि जागरूकता की कमी और अभाव में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी आ जाती है. प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान न देने पर महिला कमजोर हो जाती हैं. जिसके कारण पैदा होने वाला बच्चा कमजोर होता है, जो कि कुपोषण का शिकार हो जाता है. ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए गर्भवती महिला को बेहतर देखभाल की जानाकरी दी गयी तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 33, 34, 35 मौना पंचायत तथा नेवाजीटोला के क्षेत्रों में असहाय तथा निशक्तों के बीच वस्त्र वितरण किया गया. इस अवसर पर सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल कहा सच्ची होली तो ये हैं जिनके पास होली मनाने का साधन नहीं हैं, जो निस्सहाय हैं उनके चेहरे पर मुस्कान लाना हीं असली होली हैं.

इस अवसर पर पुर्व जिला परिषद राज कुमार गुप्ता उर्फ राजू, डाॅक्टर सन्तोष कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र साह, सुनील कुमार ब्याहुत, चंदन कुमार, मोहन प्रसाद, सुनील जायसवाल, राजू कुमार ब्याहुत अधिवक्ता, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, धनेश्वर साहू उपस्थित हुए.

0Shares

• 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाडा का आयोजन
• गोदभराई में गर्भवती महिलाओं के पतियों को भेजे जाएंगे आमंत्रण
• विविधतापूर्ण आहार पोषण का होता है आधार

Chhapra: बिहार में लगभग आधे बच्चे कुपोषण के कारण नाटेपन के शिकार हैं. बेहतर पोषण के लिए व्यवहार परिवर्तन कहीं अधिक मायने रखता है. अभी भी परिवार में बच्चों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी सिर्फ घर की महिलाओं के ऊपर होती है. इसमें पुरुषों की भागीदारी केवल घर के राशन की खरीदारी से आगे नहीं जा पाती है. जिससे पोषक आहारों की जरुरत विशेषकर गर्भवती माताओं, धात्री माताओं तथा 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के विविधतापूर्ण आहार में उपलब्ध विभिन्न पोषक तत्वों की जानकारी से पुरुष अवगत ही नहीं हो पाते है. यदि पुरुष भी भोजन में कम से कम चार प्रकार के खाद्य समूह एवं आहार की गुणवत्ता की महत्ता को समझें तब कुपोषण पर दोहरी लगाम लगायी जा सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार के पोषण पखवाड़े में पुरुषों की भागीदारी पर विशेष बल दिया जा रहा है. 8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले इस पखवाड़े में होने वाले विभिन्न गतिविधियों में अधिक से अधिक पुरुषों को शामिल होने की अपील की जा रही है. जिसमें विभिन्न विभागों के साथ केयर इंडिया, अलाइव एंड थराइव, सेंटर फॉर कैटालाईजिंग चेंज, यूनिसेफ सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

जरुरी है पुरुषों की सहभागिता

आईसीडीएस की सहायक निदेशक श्वेता सहाय ने बताया कि इस पोषण पखवाड़े में पोषण संबंधित गतिविधियों में पुरुषों को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा. इसको लेकर इस दौरान आयोजित होने वाले विशेष अन्नप्रासन, गोदभराई, पोषण मेला एवं पोषण को लेकर अन्य सामुदायिक गतिविधियों में भी पुरुषों की उपस्थिति एवं उनकी भागीदारी पर बल दिया जाएगा. महिलाओं के साथ पुरुषों की भागीदारी से पोषण में सुधार संभव है. आहार में विविधता से बेहतर पोषण मिलता है. यदि पुरुष इसके प्रति गंभीर हो जाएं तब उनके परिवारों से कुपोषण का आसानी से सफाया हो सकेगा.

आहार में विविधता क्यों है जरुरी

बढ़ते बच्चों की कटोरी में कम से कम चार प्रकार के खाद्य समूह को शामिल कर कुपोषण पर लगाम लगायी जा सकती है. घर में प्रतिदिन खाए जाने वाले आहार में सभी पोषक तत्वों की उपलब्धता जरुरी है. 6 से 8 माह के छोटे बच्चे को आहार खिलाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इससे घर के सभी लोगों के पोषण स्तर में सुधार होता है. बच्चे, किशोर, गर्भवती माता एवं परिवार के बाकी सदस्यों के लिए भी बेहतर पोषण की जरूरत होती है. एक ही तरह के खाद्य पदार्थों को आहार में शामिल करने से पोषक तत्त्वों की आपूर्ति बाधित हो जाती है. बेहतर पोषण के लिए आहार में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, वसा एवं सूक्ष्म खनिज लवणों की जरूरत होती है. इसके लिए आहार में विविधिता काफ़ी जरुरी है.

इन खाद्य पदार्थों में होते हैं पोषक तत्त्व

• कार्बोहाइड्रेट: चावल, गेहूं का आटा, दलिया, मैदा, शकरकंद, ज्वार की रोटी एवं कॉर्न फ्लेक्स जैसे खाद्य पदार्थों के सेवन से कार्बोहाइड्रेट की आपूर्ति की जा सकती है.

• प्रोटीन: अंडा, दूध, मीट, बादाम, मसूर की दाल, पनीर एवं सोयाबीन जैसे खाद्य पदार्थों में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है.

• वसा: वनस्पति तेल, मक्खन एवं घी जैसे खाद्य पदार्थ जो आसानी से घर पर उपलब्ध रहते हैं, जिसमें प्रचुर मात्रा में वसा पाया जाता है.

• विटामिन: विभिन्न प्रकार के फल, हरी साग –सब्जियां एवं अंकुरित अन्न विटामिन के अच्छे स्रोत माने जाते हैं.

• खनिज लवण: शरीर के लिए सूक्ष्म खनिज लवण की भी जरूरत होती है. जिसमें कैल्शियम, डबल फोर्टीफायड नमक( आयोडीन प्लस आयरन) , लोहा एवं फ़्लोरिन जैसे अन्य सूक्ष्म खनिज लवण शामिल है. इनके लिए आहार में फल, हरी साग-सब्जियां, अंकुरित आनाज, आयोडीन युक्त नमक, दूध एवं पालक जैसे खाद्य पदार्थों को आहार में जरुर शामिल करना चाहिए.

0Shares

Chhapra: अतिथि गृह छपरा के प्रांगण में जिला लोजपा की अनुशासन समिति और आयोजन समिति की बैठक जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के अध्यक्षता में की गई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के 8 मार्च के आगमन को लेकर हो रही तैयारी के सबंधं में समीक्षा बैठक की गई.

जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जासो सती पोखरा मुजफ्फरपुर-छपरा रोड के पास लगभग 500 (पांच सौ) मोटरसाइकिल एवं सैकडों वाहनों के साथ अगवानी कर स्वागत किया जायेगा. जिला अध्यक्ष द्वारा बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 14 अप्रैल को गाँधी मैदान पटना में आयोजित बिहार फस्ट – बिहारी फस्ट रैली के तैयारी और छपरा वासियों को रैली में आने का न्योता देंगे 8 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष नगर निगम के मैदान लोजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे एवं पंचायत अध्यक्ष सिधा संवाद करेंगे. कार्यक्रम के पहले अतिथि गृह छपरा परिसदन में प्रेसवार्ता करेंगे.

बैठक में प्रदेश महासचिव केशव सिंह, सौरभ पाण्डेय, धीरज सिंह, अलोक सिंह, चितरंजन सिंह,हेमंत सिंह सुमन, सुबोध यादव, राम सेवक मांझी, उमेश सिंह, रतन पासवान सहित जिला के सभी प्रकोष्ठो के अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते 17 फरवरी से राज्य भर में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. सारण जिले में भी नियोजित शिक्षक समान काम-समान वेतन समेत कई अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं सरकार भी जिद पर अड़ी हुई है कि नियोजित शिक्षक अपनी हड़ताल वापस ले लें. सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी. पर इन दोनों लोगों के संघर्ष के बीच विद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

जिसके विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
इस दौरान अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों और सरकार की जिद के बीच में हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.इसी महीने के अंत से संभवतः प्राथमिक व मध्य विद्यालय में वार्षिक परीक्षा भी होनी है. ऐसे में इतने दिनों से चल रहे हड़ताल के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. जो बिल्कुल भी सही नहीं है. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

वहीं जिला संयोजक अंकित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार एवं हड़ताली शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. इस प्रकार से बच्चों की वार्षिक परीक्षा के समय पठन-पाठन को पूरी तरह ठप करना निंदनीय है. सरकार को शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं का अविलम्ब समाधान करना चाहिए और हड़ताल को समाप्त कराने की दिशा में पहल करनी चाहिए. ताकि पठन-पाठन सुचारू रूप से शुरू हो और छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो. यदि सरकार हड़ताल को अविलंब समाप्त कराने की दिशा में पहल नहीं करती तो विद्यार्थी परिषद छात्र हित में बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रजनीकांत सिंह, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु, रामजयपाल कॉलेज अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, सुभम यादव, राकेश कुमार, नगर मंत्री प्रकाश राज, गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के वृंदावन कॉलोनी में श्री साईं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया. इस दैरान मुंबई की सर्जिकल कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ प्रिया गणेश डॉ विमला शाही व डॉ प्रियंका साही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके इसका उद्घाटन किया. इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम, इसका इलाज व इसके जांच की सुविधा होगी. इसके लिए हॉस्पिटल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

जांच के साथ प्री कैंसर ट्रीटमेंट

अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए डॉ प्रियंका शाही ने बताया कि श्री साई हॉस्पिटल अब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हो गया है. यहां हम लोग प्रीवेंटिव ऑंकोलॉजी साइंस के तहत महिलाओं में होने वाले बच्चेदानी के कैंसर की जांच रोकथाम व इलाज के लिए कार्य करेंगे. जाएगा ताकि महिलाओं में होने वाले इस रोग को फैलने से रोका जा सके.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर की जांच की सुविधा उपलब्ध है. जांच के बाद पॉजिटिव केसों में प्री कैंसर ट्रीटमेंट के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर कीमोथेरेपी तथा ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

HPV वायरस से होता है सर्वाइकल कैंसर

मुंबई से आई सर्वाइकल कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रिया गणेश ने बताया कि ऑंकोलॉजी साइंस के तहत महिलाओं में होने वाले बच्चेदानी के कैंसर का डिटेक्शन सर्जरी व ट्रीटमेंट कार्य किया जाएगा. सर्वाइकल कैंसर के पहले तमाम तरह की जांच सुविधा उपलब्ध होगी

सर्वाइकल कैंसर HPV वायरस की वजह से होता है. यह किसी भी महिला को हो सकता है. जिसकी उम्र 15 साल से 45 साल की हो. इसी के लिए विशेष रूप से जांच कर वायरस को पकड़ने का काम किया जाएगा. HPV वायरस के डिटेक्शन के बाद इसका इलाज आसानी से हो सकेगा. अगर इस वायरस का डिटेक्शन पहले हो जाए तो बच्चेदानी के कैंसर से बचा जा सकता है और इसके लिए जागरूकता भी जरूरी है.

वही प्रियंका शाही ने कहा कि ल्यूकोरिया का ट्रीटमेंट पहले से होता रहा है. यहां महिलाएं अंतिम स्टेज में आती हैं. लेकिन अगर पहले की वायरस व जांच में पता चल जाए तो बच्चेदानी निकालने से बचा जा सकता है.
उद्घाटन पर मौके पर छपरा के तमाम प्रसिद्ध डॉक्टर मौजूद थे. जिसमें मुख्य रूप से डॉ मधुकर डॉ, डॉ विजया रानी, डॉ किरण ओझा, डॉ रेनू कश्यप. डॉ प्रियंका दुबे समेत तमाम डॉक्टर्स मौजूद थे.

0Shares

  • सीएसपी के बहकावे में न आये, पदाधिकारी से मिले, निबंधन कराए और योजनाओं का लाभ पाए: श्रम अधीक्षक

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग द्वारा स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सहायक श्रम आयुक्त रत्ना प्रसाद, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने दीप प्रज्ववलित कर किया.

श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी पंचायतों से एक एक श्रमिको को उनके कार्यो की जानकारी दी गयी साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसकी पूर्ण जानकारी दी गयी.

अपने संबोधन में सहायक श्रम आयुक्त रत्ना प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा कामगार मजदूर यानी श्रमिक के उत्थान को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे उनका एवं उनके परिवार का विकास हो सकें. जिले के सभी प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मौजूद है जिनसे संपर्क कर श्रमिक अपना निबंधन करा सकते है. जानकारी ले सकते है और सरकार द्वारा दी जा रही सहायता का लाभ ले सकते है.

वही श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि भोजन, आवास और निर्माण यह समाज की मुख्य जरूरत है. जिनमे भोजन के लिए कृषक, आवास के लिए राजमिस्त्री, मजदूर तथा निर्माण के लिए कई तरह से श्रमिक अपना योगदान देते है. श्रम अधिकारी दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायत से एक एक श्रमिक को यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चूंकि मजदूर कम पढ़े लिखे होते है, जिससे आपका दायित्व बनता है कि आप सभी यहां प्रशिक्षण लेकर अपने पंचायत के श्रमिकों को उनके अधिकार की जानकारी दे. जिससे कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. प्रवासी कामगार को मृत्युपरांत 1 लाख रुपया, घायलावस्था सहित अन्य कारणों में सरकार श्रमिक के परिवार को लाभ देती है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दुर्घटना या मृत्युपरांत, असाध्य रोग में एक लाख से 7 हजार तक सरकार अनुदान देती है.जो 18 से 65 वर्ष तक के श्रमिकों को दी जाती है. श्रम विभाग द्वारा महिला रेजा कामगार को विशेष प्रोत्साहन दिया जाता है. चिकित्सा, शिक्षा सभी तरह के लाभ दिए जा रहे है.

वही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा बाल श्रम,कुशल मजदूर, अति कुशल मजदूर, निबंधित मजदूर, असंगठित मजदूर, प्रवासी मजदूर दुर्घटना, भवन निर्माण, असांगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना, सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर जिले के सभी 10 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रमिक मौजूद थे.

0Shares