Chhapra: भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस को लेकर हाई एलर्ट जारी किया है. इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर आटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है.
मंडल के सबसे अधिक यात्री घनत्व वाले मंडुवाडीह , छपरा एवं सिवान स्टेशनों पर यात्रियों के लिए हेल्पलाइन बूथ बनाये जा रहे हैं. संक्रामक कोरोना वायरस के संदर्भ में विशेषज्ञों ने उपचार के सापेक्ष सावधानियां बरतने को ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है. आटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से जरुरी सावधानियों में (पहला- अपने हाथों को बार-बार धूलें , दूसरा- भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, तीसरा-खाँसने या छींकने के दौरान रुमाल, टिशू पेपर अथवा अपनी कोहनियों से जरुर ढकें. चौथा- जुखाम, खाँसी और साँस लेने में परेशानी होने पर तुरन्त डाक्टर को दिखाएँ ) का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके अतिरक्त मंडल चिकित्सालय एवं उसकी यूनिटों पर पृथकीकरण (आइसोलेशन) वार्ड बनाये गये हैं जिनसे आम मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके.
इसके साथ ही सभी रेलवे कर्मचारियों फेस मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है. मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार मंडल के सभी स्टेशनों पर बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. नई दिल्ली की अधिकांश गाड़ियों के आवागमन के कारण मंडुवाडीह स्टेशन पर पृथकीकरण (आइसोलेशन) तथा कर्मचारियों को हाईजीन मास्क का प्रयोग करने का कड़ा निर्देश दिया गया है.