Chhapra: शहर के साहेबगंज स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के एक्सचेंज में गुरुवार देर शाम अचानक आग लग गयी. आग टेलीफोन एक्सचेंज के मेन बिल्डिंग में लगी. आग के कारण आसपास धुंआ भरा होने अग्निशमन कर्मियों को भी परेशानी हो रही थी.

मौके पर अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे थे. आग चार महला बिल्डिंग के दो तलों पर लगी थी. जिससे उस तक पहुंचने में अग्निशमन कर्मियों को मसक्कत करनी पड़ी

आसपास के लोगों ने बताया कि लोगों के सूचना पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे है. आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है.

BSNL के अधिकारियों के मुताबिक भीषण आग से एक्सचेंज को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. एक्सचेंज के एमडीएफ, मीडिया रूम को आग ने अपने चपेट में ले लिया है. इस नुकसान से छपरा, सीवान और गोपालगंज की टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवा प्रभावित होगी. टेलीकॉम जिला का मुख्यालय छपरा ही है. उन्होंने बताया कि BSNL सेवा फिलहाल बाधित होगी. आग के बुझते ही नुकसान का आंकलन कर सेवा को बहाल करने के प्रयास शुरू किए जाएंगे.

अग्निशमन कर्मी देर रात को आग पर काबू पा सके, जिसके बाद क्षति का आंकलन की जा रही है. 

0Shares

Chhapra: रेलवे द्वारा 1 जून से 200 ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. बुधवार को रेलवे ने उन सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी. रेलवे द्वारा जारी लिस्ट में छपरा के लिए भी कई ट्रेनें शामिल है. हालांकि इन ट्रेनों का नंबर बदलकर चलाया जा रहा है. इसके तहत वैशाली एक्सप्रेस, पवन, कर्मभूमि, ताप्ती गंगा आदि मुख्य ट्रेनें छपरा जंक्शन से होकर गुजरेंगी.

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सहरसा- नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, अमृतसर- जयनगर शहीद एक्सप्रेस, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा, नई दिल्ली- दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति, सरयू यमुना एक्सप्रेस, अमृतसर -नई जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस इन ट्रेनों के लिस्ट में शामिल है.

बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग हुआ टिकट

गुरुवार की सुबह 10:00 बजे बुकिंग शुरू होते ही कई ट्रेनों में टिकट में चला गया. रेलवे के नियम के अनुसार वेटिंग टिकट पर यात्री, यात्रा नहीं कर सकेगा वही गुरुवार की सुबह 10:00 बजे बुकिंग शुरू होते ही 5 मिनट के अंदर सारे टिकट्स फूल हो गए. फ़िलहाल irctc की वेबसाइट पर 12 बजे तक 73 ट्रेनों की बुकिंग ही शुरू हो पाई थी, धीरे धीरे अन्य ट्रेनों का कोड वेबसाइट में फीड किया जा रहा है.

जून 2020 से शुरू हो रही ट्रेन सेवाओं के लिए दिशानिर्देश

ये विशेष सेवाएं 1 मई 2020 से चलाई जा रही मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 12 मई से चल रही स्पेशल एसी ट्रेनों (30 ट्रेनें) के अतिरिक्त होंगी। इन ट्रेनों का किराया सामान्य होगा और सामान्य कोचों (जीएस) के आरक्षित होने के कारण सेकेंड सीटिंग (2एस) का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी.

 

टिकटों की बुकिंग और चार्ट बनना

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से केवल ऑनलाइन ई-टिकट बुक कराए जा सकेंगे। किसी भी रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं होगा। ‘एजेंटों’ (दोनों आईआरसीटीसी एजेंट और रेलवे एजेंट) के माध्यम से टिकटों की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।

एआरपी (अग्रिम आरक्षण की अवधि) अधिकतम 30 दिनों की होगी।

मौजूदा नियमों के अनुसार आरएसी और प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी. हालांकि प्रतीक्षा सूची के टिकटधारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोई भी अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा।

इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ट्रेन के प्रस्थान करने से कम से कम 4 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार किया जाएगा और दूसरा चार्ट निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 2 घंटे (अभी के 30 मिनट के प्रावधान से अलग) तैयार किया जाएगा। पहले और दूसरे चार्ट बनने के बीच में केवल ऑनलाइन करंट बुकिंग की अनुमति होगी।

सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल लक्षण न दिखाई देने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश/चढ़ने की अनुमति होगी।

इन विशेष सेवाओं से यात्रा करने वाले यात्रियों को निम्नलिखित सावधानियों का पालन करना होगा-

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

सभी यात्रियों को प्रवेश और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना चाहिए।

स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। केवल लक्षण न पाए जाने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।

यात्रियों को दोनों जगह स्टेशन पर और ट्रेनों के अंदर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

अपने गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रा करने वाले यात्रियों को उन स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जो गंतव्य राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा तय किए गए हैं।

0Shares

Chhapra: सकारात्मक सोंच के साथ कुछ ऊर्जावान लोग जब साथ आ जाये तो अपनी पहल से समाज के लिए मिसाल पेश करते है. कुछ ऐसा ही काम छपरा शहर के पश्चिमी छोर स्थित काशी बाजार मुहल्ले के कुछ ऊर्जावान युवा कर रहे है. इन युवाओं को मुहल्ले के प्रबुध्द लोगों का भी साथ मिल रहा है.

इन युवाओं के द्वारा इस दिनों काशी बाजार महारानी स्थान के पास आपसी मदद से भोजन तैयार कराया जा रहा है. जिससे दूसरे प्रदेशों से पैदल लौट रहे प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

विगत एक हफ्ते से शाम होते ही युवाओं की यह टोली जुटती है. प्रवासियों की सहायता के लिए सभी आपस में मिल जुल कर पुरी, भुजिया आदि बनाते है और फिर उसे साफ सफाई के साथ पैक कर पानी के बोतल के साथ के पास के NH 19 से गुजरने वाले पैदल प्रवासियों, ट्रेन से आने वाले प्रवासियों के बीच बांटने का सिलसिला शुरू होता है. इस कार्य में जुटे सभी लोग निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे दिखते है. एक एक प्रवासी से पूछ पूछ कर उसे भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाता है.

विगत कई दिनों से सेवा दे रहे मुन्नू सिंह ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है. यह सेवा तब और महत्वपूर्ण हो जाती है जब लोग इस भीषण महामारी में फंसे हुए है और अपने घर जाना चाहते है. उन सबकी मदद करना हम सभी का धर्म है. वही धन्नु सिंह विवेक ने बताया कि इस नेक कार्य के प्रति लोगों ने अपना सहयोग जताया है. सभी को इससे प्रेरणा मिल रही है. जबकि चीकू सिंह ने कहा कि हम लगातार सेवा का कार्यक्रम जारी रखेंगे.

इस नेक कार्य में प्रीतम साह, लक्ष्मण साह, चंचल, दीपक कुमार, मनोज सिंह, राम समेत काशी बाजार मुहल्ले के युवा और स्थानीय लोग अपना सहयोग दे रहे है.

युवाओं की इस सोंच और सकारात्मक पहल से समाज में एक संदेश जा रहा है. जिससे लोग दूसरे की मदद को प्रेरित होंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा में अब ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन Odd-Even नंबर के आधार पर होगा. जिला प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वैसे वाहन जिनकी पंजीयन संख्या Odd नंबर है यानी कि 1, 3, 5, 7 और 9 है, वहीं मंगलवार गुरुवार और शनिवार रविवार को वैसे वहां जिनके पंजीयन संख्या का अंतिम अंक Even नंबर है जैसे 0, 2, 4, 6 और 8 है चल सकेंगे.

इसके तहत चालक को अलावा मात्र दो सवारी ही बैठने की अनुमति दी गई है. वहीं सरकारी कर्मी, बैंक कर्मी अस्पताल कर्मी, मोबाइल टावर कुरियर, दवा दुकान आदि कर्मियों को बिना किसी पास के निजी वाहन से आवाजाही के लिए अनुमति रहेगी. हालांकि एक बाइक पर एक ही व्यक्ति बैठ सकता है, वहीं चार पहिया वाहनों के पर ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोगों को बैठने की अनुमति रहेगी.

अन्य सभी निजी वाहनों बिना पास के नहीं चलेगा.

0Shares

छपरा: जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, कब और किस दिन खुलेंगी जूता-चप्पल की दुकानें, पढ़िए

0Shares

Chhapra: छपरा में सिंगार एवं ज्वेलरी की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

यहाँ देखे सूची:

 

 

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा डीएम को पत्र लिखकर निजी विद्यालयों के शुल्क मांगने सम्बंधित मुद्दे पर पहल करने की मांग की गई है. इस सम्बन्ध में विधायक ने कहा की विगत दो माह से विद्यालय इस आपदा में बंद है. इस महामारी के चलते आमजन से लेकर हर कोई त्रस्त है, इसलिए जो विद्यालय ज्यादा सक्षम है वो बच्चों का शुल्क मांफ करके एक सराहनीय कदम उठाये. वही विधायक ने ये भी कहा है की चुंकि विद्यालय से काफ़ी कर्मचारी भी जुड़े है जिससे उनका परिवार चलता है इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए कम से कम आधा शुल्क भी माफ़ किया जाए तो बच्चों के परिजनों को काफ़ी राहत पहुंचेगी और विद्यालय से जुड़े कर्मचारी का भी काम चलता रहेगा.

इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर छपरा डीएम से विधायक ने शीघ्र ही पहल करने के लिए पत्र लिखा है. इस पर विधायक ने बताया कि ट्यूशन फि के सम्बन्ध में प्रतिदिन दर्जनों कॉल परिजनों द्वारा कई तरह की मांगे की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालयों को अपनी स्थिति को देखते पहल करना चाहिए. उन्होंने इस महामारी में आपसी तालमेल की जरूरत रखने की बात कही.

0Shares

Chhapra: उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन छपरा जंक्शन आयी. जिससे कुल 3000 प्रवासी आये. छपरा जंक्शन पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी. इसके बाद बारी-बारी से लोगों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ. लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाआें का समुचित रूप से पालन किया. प्लेट फार्म पर हीं लोगों को और उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया.

प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया.

बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, फिर लोगों को उनके गन्तव्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया. जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी, स्टेशन को फुलों और गुब्बारों से सजाया गया था. प्रवासी यात्री छपरा पहुंच कर काफी खुश दिखे.

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सारण जिला के सभी लोगों को उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वेरेंटीन कैम्प में भेजा जा रहा है. वहाँ सभी लोगां को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाएगा. इन कैम्पों में सुबह में नाष्ता और दो बार का भोजन ससमय उपलब्ध कराया जाएगा. वहां मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया गया है तथा सुबह-शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: शहर के कपड़ा व्यवसायी व भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लॉक डाउन के दौरान जिले में कपड़ा की दुकानों को खोलने के जिला प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि सारण के जिलाधिकारी से निवेदन किया था कि कपड़ा तथा रेडीमेड कपड़े की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया जाए. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जिला मुख्यालय में कपड़ा और रेडीमेड कपड़े की दुकानें सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 09:00 से 02:00 अपराह्न तक खोलने का आदेश जारी किया है.

इस आदेश को लेकर जिलाधिकारी का आभार जताया है. आपको बता दें कि लॉक डाउन के कारण विगत 58 दिन से कपड़े की दुकानें बंद थी. आज आये आदेश के बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है.

0Shares

Chhapra: छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तु की दुकाने (कपड़ा की दुकान, रेडीमेड वस्त्र की दुकानों) को दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया गया है. दुकानों को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने शर्ते भी रखी है.

यह दुकानें सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही खुल सकेंगी. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही यह खुलेंगे जिसका समय भी निर्धारित किया गया है. जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ही निर्धारित है.

जिला प्रशासन ने कहा है कि वर्तमान में सभी प्रखंड रेड जोन में है इसलिए प्रखंडों मुख्यालयों में दुकानों को खोलने की अनुमति नही होगी. इसके अलावा ग्राहकों के लिए भी कई शर्ते रखी गई है. जिसमें ग्राहकों को नजदीक के क्षेत्रों के दुकानों में ही खरीदारी करनी होंगी, ग्राहकों को अपने आवास से दूर के दुकानों से खरीदारी करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा दुकानों में सफेद पेंट से पर्याप्त दूरी बनाए रखते हुए गोल आकृति आकृति बनाई जाएगी ताकि पर ग्राहक एक दूसरे से दूरी बना कर सामान का क्रय कर सकें. दुकान में 5 ग्राहक से अधिक प्रवेश नहीं कर सकेंगे साथ ही साथ दुकान के गेट सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है तथा ग्राहकों और दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है. हालांकि मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स फिलहाल बंद रहेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तु की दुकाने (कपड़ा की दुकान, रेडीमेड वस्त्र की दुकानों) को दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया गया है. दुकानों को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने शर्ते भी रखी है.

यह दुकानें सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही खुल सकेंगी. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही यह खुलेंगे जिसका समय भी निर्धारित किया गया है. जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ही निर्धारित है.

जिला प्रशासन ने कहा है कि वर्तमान में सभी प्रखंड रेड जोन में है इसलिए प्रखंडों मुख्यालयों में दुकानों को खोलने की अनुमति नही होगी. इसके अलावा ग्राहकों के लिए भी कई शर्ते रखी गई है. जिसमें ग्राहकों को नजदीक के क्षेत्रों के दुकानों में ही खरीदारी करनी होंगी, ग्राहकों को अपने आवास से दूर के दुकानों से खरीदारी करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा दुकानों में सफेद पेंट से पर्याप्त दूरी बनाए रखते हुए गोल आकृति आकृति बनाई जाएगी ताकि पर ग्राहक एक दूसरे से दूरी बना कर सामान का क्रय कर सकें. दुकान में 5 ग्राहक से अधिक प्रवेश नहीं कर सकेंगे साथ ही साथ दुकान के गेट सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है तथा ग्राहकों और दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है. हालांकि मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स फिलहाल बंद रहेंगे.

0Shares

Chhapra: Lockdown के कारण दूसरें प्रदेशों से पैदल या किसी प्रकार से आ रहे प्रवासियों की सहायत के लिए सारण पुलिस ने जिले के बॉर्डर पर तीन स्थानों पर सहायता स्टॉल बनाया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि जिले के रिविलगंज, रसूलपुर और मशरक में स्टॉल बनाया गया है. जहाँ सारण पुलिस के द्वारा पैदल चल रहे प्रवासियों के लिए भोजन के पॉकेट, पानी और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करायी जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के माध्यम से प्रवासियों को लाभ मिलेगा. उन्हें ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी करायी जाएगी. आपको बता दें कि lockdown के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी दूसरे राज्यों से पैदल या अन्य साधनों से बिहार पहुँच रहे है.

0Shares