Chhapra: मुख्यमंत्री द्वारा की गयी विडियोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सारण जिला में अभी तक 59890 प्रवासी कामगार आये हैं जिसमें से 23843 आज भी प्रखंड क्वारंटीन में रखे गये हैं. उनमें से अधिकांष लोग श्रेणी वन निर्धारित शहरों से आये हैं. इसके अतिरिक्त दूसरे शहरों से आने वाले प्रवासियों का पंजीकरण कर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया है.

प्रखंड क्वारंटीन में आवासितों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग करायी जा रही है तथा स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड क्वारंटीन में रह रहे लोगों को 14 दिन की अवधि पूरी कर लेने के बाद उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजे जाने से पूर्व उनका सघन परीक्षण कर लिया जाय. उसमें से किसी में भी अगर कोरोना संक्रमण के लक्षण पाया जाय तो उसकी सूचना तुरंत दें ताकि उन पर विशेष नजर रखी जा सके. जिलाधिकारी ने बताया कि 22 मई के बाद जिनको होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया है उनका भी 28 मई से पल्स पोलियों के तर्ज पर हाउस होल्ड सर्वे कराया जा रहा है. उसके लिए जिले में कुल 527 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं जिनके द्वारा 6665 घरों का सर्वे कर लिया गया है. प्रत्येक घर के सर्वे का कार्य प्रतिदिन किया जाएगा जिस घर में प्रवासी कामगार रह रहे हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक आइसोलेशन के लिए 675 बेड की तैयारी कर ली गयी है तथा उसे और बढ़ाने का निदेश दिया गया है. अभी तक कुल 2380 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया जिसमें 53 रिपोर्ट पॉजीटिव आया है. उसमें से 21 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. जिला में 31 एक्टिव लोग हैं जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी कामगारों को स्थानीय स्तर पर हीं रोजगार उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है. जिला उद्योग विभाग के द्वारा रोजगार की योजना बनायी जा रही है कार्य विभागों को उनके सभी संवेदकों का पंजीकरण पोर्टल पर कराने का निदेश दिया गया है. सात निश्चय, जल-जीवन-हरियाली और मनरेगा के तहत् भी प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.

सीएम द्वारा विडियो कॉफ्रंसिंग से हुयी समीक्षा में सारण प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चोंग्थ्ू, पुलिस उप महानिरीक्षण विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव, उपविकास आयुक्त अमित कुमार, सिविलसर्जन मधेश्वर झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि टिड्टी से फसलों के बचाव हेतु मुकम्मल तैयारी कर ली जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के सभी स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रषिक्षित करें तथा कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के माध्यम से पंचायत स्तर पर किसानों के साथ बैठक कर टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के बारे में लोंगों को जागरूक किया जाय. उसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलायी जाय तथा मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्भावित प्रभावित क्षेत्रों के लिए कृषि रक्षा रसायनां, स्पेयर्स एवं ट्रैक्टर्स आदि की व्यवस्था कर ली जाय. यदि टिड्डी दल का प्रवेश सारण जिला में होता है और फसलों पर उनका प्रभाव ज्योहीं दिखाई पड़े तो लैम्बडासायहेलोथ्रीन 5 ई0 सी0 की 1.0 मि0ली0 मात्रा प्रति लीटर पानी में या क्लोरपायरीफॉस 20 ई0सी0 की 2.5 से 3.0 मि0ली0 मात्रा प्रति लीटर पानी में या फिपरोनिल 5 ई0सी0 की 1.0 मि0ली0 मात्रा प्रति लीटर पानी में या डेल्टामेंथ्रीन 2.8 ई0सी0 की 1.0 से 1.5 मि0 ली0 मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त किसान कॉल सेंटर के टॉल फ्री नं0-18001801551 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

0Shares

वाराणसी: गंगा किनारे टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए पांच दोस्त जुटे थे. सभी वीडियो बनाने के बाद गंगा नदी में नहाने लगे. इस दौरान ही सभी डूब गए. जिससे सभी की मौत हो गई है. यह घटना वाराणसी के रामनगर थाना की है. गंगा किनारे टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए पांच दोस्त जुटे थे. सभी वीडियो बनाने के बाद गंगा नदी में नहाने लगे. इस दौरान ही सभी डूब गए. जिससे सभी की मौत हो गई है. यह घटना वाराणसी के रामनगर थाना की है.

घटना की सूचना मिलने बाद पुलिस और गोताखोर की टीम पहुंची. सभी का शव निकाला गया है. बताया जा रहा है कि पहले एक लड़का डूबने लगा. जिसके बाद बाकी चारों उससे बचाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान ही सभी डूब गए. सभी मरने वाले लड़के वारी गढ़ही के रहने वाले तौसीफ, फरदीन, शैफ, रिजवान औरसकी के थे.Sha

0Shares

Varansi: 1 जून से चलाई जाने वाली यात्री ट्रेनों की समय सारणी रेलवे ने रिलीज कर दी है. गुरुवार को रेलवे द्वारा 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल को रिलीज कर दिया गया. इन ट्रेनों में छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन भी शामिल हैं, ये सभी स्पेशल ट्रेन बनकर चलेंगीं, साथ ही साथ रेलवे द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है जो सभी यात्रियों को फ़ॉलो करना अनिवार्य होगा.

यहां देखें समय सारणी


इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी के अलावा जनरल कोच भी होगा, रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं.

छपरा/ सिवान, बलिया आदि जंक्शन पर खुल रहा रिजर्वेशन काउंटर

यह ट्रेने ए.सी. और नान ए.सी. क्लास और जनरल कोच के साथ पूरी तरह से आरक्षित ट्रेने होंगी जिसमें यात्रा करने के लिए सभी श्रेणी के कोचों में आरक्षण अनिवार्य है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों – मांडुवाडीह, गाजीपुर सिटी,बलिया,छपरा,सीवान , देवरिया,मऊ एवं आजमगढ़ के कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केन्द्र सिंगल शिफ्ट(प्रातः 08:00 बजे से सायं 04:00बजे) तक के लिए खोले गए हैं..


उक्त ट्रेनों से यात्रा करने के लिए रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर गाइडलाइंस भी जारी किया है, जिसे जानना जरूरी है.

1. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश और निकास अलग-अलग द्वार से होगा. स्टेशनों एवं ट्रेनों में मानक समाजिक दूरी और रक्षा,सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा. केवल कन्फर्म्ड टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

2. ट्रेन पर चढ़ने के लिए सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जाँच की जाएगी और केवल लक्षण न पाए जाने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी. लक्षण पाए जाने वाले यात्री को टिकट कैंसिलेशन पर पूरा रिफण्ड मिलेगा । यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुँचना होगा.

3. सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना होगा साथ ही स्टेशन और ट्रेनों के अंदर भी समाजिक दूरी का पालन करना होगा। अपने गंतव्य पर पहुँचने पर यात्रियों को राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन करना होगा.

4. ट्रेन के भीतर कोई लिनेन,कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जायेंगे. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना लिनेन ,भोजन और पानी साथ लेकर यात्रा करें । ए सी कोचों के भीतर का तापमान उपयुक्त रूप से नियंत्रित रखा जाएगा. यात्रियों को कम सामान के साथ सफर करने की सलाह दी जाती है.

5. नियमित ट्रेनों में स्वीकृत सभी कोटे की अनुमति दी जाएगी और सीमित संख्या में आरक्षण काउण्टर संचालित किये जा रहे हैं. ट्रेन के प्रस्थान करने के कम से कम 4 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार किया जाएगा । ट्रेन में कोई भी अनारक्षित(Unreserved) कोच नहीं होगा । श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना स्थानीय राज्य सरकारों द्वारा जारी रहेगा.

6. अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिनों की होगी तथा मौजूदा नियमों के अनुसार (RAC/WL) आरएसी और प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी. आरएसी एवं प्रतीक्षा सूची के (RAC/WL) टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नही होगी ।कोई भी अनारक्षित (Unreserved) टिकट जारी नहीं किया जायेगा और यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं किया जायेगा.

7. यात्रियों से सम्बंधित रियायतों के अंतर्गत नियमित ट्रेनों में स्वीकृत सभी कोटे की अनुमति दी जाएगी और दिव्यांगजन की केवल 4 श्रेणियों एवं रोगियों की 11 श्रेणियों में रियायत दी जाएगी । टिकट रद्दीकरण और वापसी के लिए रेलवे यात्री (टिकट रद्दीकरण और किराया वापसी ) नियम,2015 लागू होगा.

8. अन्य नियमित यात्री सेवाएं,जिसमें सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेने हैं ,यात्री और उपनगरीय रेल सेवाएं अगले निर्देश तक रद्द रहेंगी । आई आर सी टी सी केवल सीमित ट्रेनों में भुगतान के आधार पर खाने-पीने और सीलबंद पीने का पानी की व्यवस्था करेगा.

वाराणसी मंडल से ओरिजनेट/टर्मिनेट होने वाली तथा मंडल से विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों सूची संलग्न है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में Covid 19 की स्थिति नियंत्रण में है. अबतक 23 एक्टिव केस है. कई लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है. उक्त बातें  जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 2293 सैंपल लिए गये है, जिनमे से 2173 के रिपोर्ट मिल गए है.  जो लोग दूसरे प्रदेशों से वापस आ रहे है उनकी जांच करायी जा रही है.

14 दिन तक क्वारंटिन केंद्र में रहने के बाद इन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी. इन सबका स्किल मैपिंग करायी जा रही है. ताकि सभी को उनके स्किल के अनुसार काम दिया जा सके. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जिले में दुकानें खुल गयी है. 31 मई के बाद जो भी गाइड लाइन आएगा उसको लागू किया जायेगा.

यहाँ देखे प्रेस वार्ता

 

0Shares

Chhapra: छपरा-हाजीपुर रेल खंड पर छपरा जंक्शन से पूर्व जगदम कॉलेज रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी.

पुलिस ने युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. मृत युवती की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है. पुलिस घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच में जुटी है. आसपास के मुहल्लों में भी युवती की शिनाख्त कराई जा रही है.

0Shares

Chhapra: देश भर में लॉक डाउन है लोग कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे है. वही सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के रौजा में एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी.

मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर हरेंद्र राम की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली सीने में मारी गयी है. घटना को उनके घर के पास ही अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है. शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है.

0Shares

Chhapra: नगर पंचायत मढ़ौरा के वार्ड नं0 14 वैश्य टोला सब्जी मंडी में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर आस-पास के क्षेत्र कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में वैश्य टोला सब्जी मंडी के आस-पास के क्षेत्र कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को किया गया सील

यहाँ होगा कॉटेन्मेंट जोन
नगर पंचायत मढ़ौरा के वार्ड नं0 14 वैश्य टोला सब्जी मंडी के उत्तर में गैस गोदाम, दक्षिण में मढ़ौरा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क, पूरब में वैश्य टोला तिनमुहानी और पश्चिम में सब्जी मंडी जाने वाली सड़क तक के क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद रहेंगे. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

 

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मढ़ौरा को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है. इसका दायित्व डॉ० दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा कॉटेन्मेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय. कॉटेन्मेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मढ़ौरा को निदेश दिया गया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें. उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, मढ़ौरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मढ़ौरा को इस कार्य का सतत् अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है.

कॉटेन्मेंट जोन की परिधि समाप्त होने से अगले सात किसी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मढ़ौरा को बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों, गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे.

0Shares

Chhapra: महाराष्ट्र के उधना से एक और पंजाब के लुधियाना और अमृतसर से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी कामगारों को लेकर मंगलवार को छपरा जंक्शन पहुंची. इन ट्रेनों में लगभग 5000 प्रवासी आये.

छपरा जंक्सन पर पदाधिकारियों के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी. प्लेट फार्म पर हीं लोगों के बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया.

प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया. बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया. इसके बाद उनके जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया.

file photo

0Shares

Chhapra: 2020 Bihar Board मैट्रिक परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने सारण का नाम ऊंचा किया है. बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा रसूलपुर की मुस्कान गुप्ता सारण टॉपर बनी हैं. जिले के रसूलपुर के इंद्रा गांधी हाइ स्कूल, रेवाड़ी की छात्रा मुस्कान गुप्ता ने 465 अंक पूरे सारण में टॉप किया है. मुस्कान को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

सारण में दूसरा स्थान जीएम हाइ स्कूल, वर्दहियां के छात्र दीपक कुमार गिरी ने हासिल किया है, दीपक को 457 अंक मिले हैं. वहीं वीसी हाइ स्कूल दरियापुर के छात्र संजय गुप्ता ने भी 457 अंक लाकर सारण में दूसरा स्थान हासिल किया है.

तीसरे स्थान पर हाई स्कूल नवादा, चैनवा की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 456 अंक लाकर खुद को काबिज किया है. वहीं अमणौर के हाई स्कूल, कैतुकी लच्छी की छात्रा इसरत परवीन भी 456 अंक लाकर सारण में तीसरा रैंक हासिल किया है. तीसरे स्थान पर  ही हलखोरी साह हाइ स्कूल, मांझी के छात्र शिवम कुमार सिंह, जिन्होंने 456 अंक अर्जित किये हैं. चौथे स्थान पर जीएम हाई स्कूल, वर्दहियां के विवेक ने 455 अंक अर्जित किये हैं. वहीं पांचवे स्थान पर अपहर हाइ स्कूल के जितेंद्र कुमार ने 454 अंक लाकर सारण में 5 वाँ रैंक हासिल किया है.

0Shares

Chhapra: सारण में Covid19 से संक्रमितों की संख्या अब 43 पहुँच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ें के अनुसार जिले में अबतक 2161 सैंपल कलेक्ट किये गए है.

जिनमें से 2104 के रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है. उनमे से 43 मामले पॉजिटिव मिले है. जबकि 2061 सैंपल निगेटिव मिले है. जबकि 57 सैंपल की जांच आनी अभी बाकी बाकी है.

जिले में प्रवासियों के आगमन के बाद से Covid19 के मामलों में इजाफा हुआ है. विभिन्न प्रदेशों से जिले में पहुंचे प्रवासियों के संक्रमित पाए जाने के बाद से संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वही 8 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके है. जबकि एक व्यक्ति की जान भी गयी है.

District wise cases in #Bihar as of 04 pm on 26 May 2020.

0Shares

Chhapra: इन दिनों छपरा भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. पिछले कई दिनों से अधिक गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. फिलहाल आने वाले दिनों में गर्मी को लेकर राहत खबर नहीं है.

गर्मी बढ़ने से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मांग बढ़ गई है. लेकिन छपरा में इलेक्ट्रॉनिक पंखा, कूलर एवं एयर कंडीशनर की दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक की खोलने की अनुमति है. इस बीच ही ग्राहक सामान की खरीदारी कर सकते हैं.

0Shares