Chhapra: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आरती साहनी ने की. युवा अध्यक्ष सत्य प्रकाश और सत्य सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में आम जनता आर्थिक मार झेल रही है. उस में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई दर और भी बढ़ती जा रही है. अगर इस पर केंद्र सरकार काबू नहीं पाती है तो जन अधिकार पार्टी जल्द ही चक्का जाम करेगी.

आक्रोश मार्च में जिला महासचिव रमेश यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज, युवा सचिव अभिषेक कुमार, एकमा प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय, मकेर प्रखंड अध्यक्ष पार्वती देवी, एकमा प्रखंड महासचिव संतोष गिरी, नीतीश कुमार राहुल कुमार और कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी एवं जिला के महामंत्री शांतनु कुमार और आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज एवं सदर मंडल के अध्यक्ष हरेश्वर सिंह का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिला अधिकारी छपरा से मिलकर एक ज्ञापन दिया.

जिलाध्यक्ष ने जिला अधिकारी छपरा सारण को बताया कि डोरीगंज से छपरा नेवाजी टोला चौक तक जो महाजाम की स्थिति है उसे आम जनों का चलना फिरना भी दुर्लभ हो गया है तथा सड़कों पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है तथा चल रहे फोर लेन के कार्य पर अभी विस्तृत चर्चा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने जिलाधिकारी से की ज्ञानचंद मांझी ने जिलाधिकारी से कहा कि शहर में चल रहे डबल डेकर पुल निर्माण की मिट्टी को यहां-वहां यंत्र तंत्र फेंक देने से भी दुर्घटना की संभावना बनी रही है.

उन्होंने आग्रह किया कि यंत्र तत्र फेंके हुए मिट्टियों को भी यथा शीघ्र उठाने का कार्य भी आरंभ करवा दे. जिलाधिकारी ने तमाम समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र उनके द्वारा बताए गए समस्याओं का निदान निकाला जाएगा और जो गड्ढे बन गए हैं उनको जल्द से जल्द भरने का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा और भी जो समस्याएं हैं उसकी योजना बनाकर उन समस्याओं के निदान के लिए कार्य किया जाएगा.
जिला अध्यक्ष के साथ गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी जिला के महामंत्री शांतनु कुमार सदर मंडल के अध्यक्ष हरेश्वर सिंह एवं आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज आदि मौजूद थे. यह जानकारी जिला के प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह के हवाले से जिला अध्यक्ष ने दी.

0Shares

Chhapra: वैश्य समाज की बैठक हीरा पैलेस में आयोजित की गई. बैठक में वैश्य समुदाय ने एक स्वर में यह निर्णय लिया, जो भी राष्ट्रीय पार्टी वैश्य समाज के व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाएँगी, वैश्य समाज उसे हीं अपना समर्थन देगा. वैश्य समाज के व्यक्ति को किसी भी राजनीतिक राष्ट्रीय पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने पर वैश्य समाज एकजुट होकर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा. छपरा जिला के दश विधानसभा सीट में कम से तीन सीट पर राजनीतिक दलों से वैश्य समाज का प्रत्याशी बनाने की मांग की हैं. यदि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा वैश्य समाज का प्रत्याशी नहीं बनाएँ जाने की स्तिथि में दशों विधान सभा में वैश्य समाज अपना प्रत्याशी उतारने में सक्षम हैं.

कार्यक्रम में भाजपा द्वारा जिले और प्रदेश में वैश्य समाज से पदाधिकारी बनाये जानें पर भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा धन्यवाद प्रेसित किया गया. धर्मेंद्र साह, श्याम बिहारी अग्रवाल,वरुण प्रकाश, आदित्य अग्रवाल, राजेश फैशन आदि को पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त चतुरी ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत वैश्य शिरोमणि गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने किया.

कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दीन दयाल प्रसाद अधिवक्ता ने किया.
कार्यक्रम को मुख्य रूप से वरूण प्रकाश राजा, धर्मेंद्र साह, राजेश फैशन, कृष्ण कुमार वैष्णवी, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, बैद्यनाथ प्रसाद, संतोष कुमार एलआईसी, राजेश गोल्ड, सोहन कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, सुनिल कुमार ब्याहुत, श्याम सुन्दर प्रसाद रौनियार, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी, राजेश डाबर, सुषमा सोनी, पंकज कुमार जायसवाल आदि ने सम्बोधित किया. इस अवसर पर सैकड़ो वैश्य उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब की इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी ने शुक्रवार को सत्र 2020-21 के लिए अपने नए पदाधिकारियो की घोषणा कर दी है.

शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुए एक संक्षिप्त समारोह में संस्था के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल द्वारा नए सत्र के पदाधिकारियों की घोषणा की गई एवं लायनवाद पर चर्चा की गई.सोनालाल सिंह को अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार लायन मनोरंजन पाठक को सचिव और अमनौर के विधायक व समाजसेवी लायन शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा को कोषाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है. वहीं लायंस क्लब की अन्य कार्यकलापों को सुचारू रूप से चलाने के लिए लायन डॉ राजेश डाबर को जनसंपर्क पदाधिकारी, लायन प्रवीण ओबेरॉय को टेमर, लायन रवि ब्याहुत को टेल ट्विस्टर, प्रकृति रक्षा हेतु लायन आशीष माहेश्वरी को पर्यावरण प्रमुख, भुखो को भोजन कराने के उद्देश्य के लिए लायन आकाश अग्रवाल को हंगर प्रमुख और लायन वैभव अग्रवाल को मेंबरशिप चेयरपर्सन बनाया गया है.

संस्था के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने बताया की लायंस क्लब की परिपाटी के अनुसार प्रत्येक वर्ष एक जुलाई से नया सत्र प्रारम्भ होता है और 30 जून को समाप्त होता है, और नियमित अंतराल पर चयनित नए पदाधिकारीगण पदभार संभाल कर कुशल नेतृत्व करने हेतु समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं, जिनका मकसद समाज में सामाजिकता व रचनात्मक कार्यों को गतिशीलता प्रदान किया जा सके.

नवचयनित अध्यक्ष लायन सोनालाल सिंह ने सबों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि लायंस क्लब ने मुझपर जो भरोसा जताया है उसे अक्षरशः पालन करने का प्रयत्न करूँगा एवं मेरा यह पूरा वर्ष लायनवाद में समाजसेवा के लिए समर्पित रहेगा.

0Shares

Chhapra: टीम प्लांट लवर्स द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए छ्परा में पौधरोपण का मुहिम चलाया हा रहा है. इसी कड़ी में छपरा के थाना चौक पर लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झरप में शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए पौधा रोपण किया गया.Sha

इस मौके पर टीम प्लांट लवर्स ने हर एक सैनिको के नाम पर पौधे लगाए. टीम प्लांट लवर्स का कहना है कि हम शहीद हुए सैनिको के नाम पर पौधा लगा कर उन्हें अपने दिलों में जीवित रखना चाहते हैं
और लोगो को भी संदेश देना चाहते है कि जो हमारे बीच नही उनके नाम पर पौधा लगा कर हमसब उन्हें जीवित रख सकते है.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० प्रीतम यादव, मशहूर दंत चिकित्सक डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता, गेटवे के निदेशक रमण सिंह, एसबी कोचिंग एवं किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल से बंटी सिंह, गाइडलाईन केमिस्ट्री से विकाश कुमार एवं टीम प्लांट लवर्स के संस्थापक मो० यासिर , सह संस्थापक अक्षिता, अध्यक्ष राशिद अली,उप अध्यक्ष नाफिश आलम, सेक्रेटरी विजेता, उप सेक्रेटरी फुरकान अहमद, एनवायरनमेंट चेयरपर्सन तारिक़ अनवर, लोजपा के जिला महासचिव चितरंजन सिंह, अली अहमद, तनवीर हसन आदि तथा संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में शादी समारोह में हत्या मामले में दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने इसकी जानकारी दी है.

बताया जा रहा है कि देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर इलाके में शादी समारोह के दौरान गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें दहियावां टोला के निवासी 45 वर्षीय रविन्द्र सिंह और अभिषेक सिंह गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को आनन् फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहाँ इलाज के दौरान रविन्द्र सिंह की मौत हो गयी. वही अभिषेक सिंह का ईलाज जारी है.  इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वे दोनों भी पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है.

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार प्रभुनाथ नगर मोहल्ले में रविन्द्र सिंह के भगिना की शादी थी. इस दौरान गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. हालांकि यहां लोगों ने मामला शांत करा दिया. लेकिन देर रात्रि टांड़ी से आधा दर्जन लोग पहुंचे और भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इसी बीच हुई फायरिंग में रविन्द्र सिंह एवं अभिषेक सिंह को गोली लग गई. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हुए. छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. ईलाज के दौरान PMCH में रविन्द्र सिंह की मौत हो गयी.

घायलों में अभिषेक सिंह, सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह व दूसरे पक्ष के केदार सिंह, शम्भू सिंह शामिल है. सभी का इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, भगवान बाजार थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक रविन्द्र सिंह योगिनिया कोठी के पास मिल्क पार्लर चलाते थे.

 

0Shares

Chhapra: शहर राजेंद्र स्टेडियम को खुलवाने की मांग को लेकर युवकों का एक समूह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के पास पहुंचा. ये सभी युवक बिहार पुलिस फिजिकल की तैयारी करने के लिए स्टेडियम का गेट खोलने की मांग कर रहे थे. उन्होंने मांग किया कि 3 महीने से स्टेडियम बंद है जिस वजह से वह बिहार पुलिस के लिए फिजिकल की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में स्टेडियम को खुलवाना जरूरी है.

शनिवार की शाम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सुबह 2 घंटे के लिए स्टेडियम खोल दिया जाएगा. इसकी परमिशन एसडीएम से मिलकर ले ले. इसके बाद कई बार सभी युवक एसडीएम के यहां पहुंचे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. उसके बाद सभी सड़क पर बैठ ही गए. देर शाम तक युवक डीएम कार्यालय से लेकर एसडीएम कार्यालय तक चक्कर काटते रहे.

शहर में स्टेडियम के अलावा कोई विकल्प नहीं
बता देगी छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में काफी युवक दौड़ने व खुद को फिट रखने के लिए जाते हैं. हालांकि बड़ी संख्या में युवा फिजिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजा स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आते हैं. युवकों ने कहा कि बिहार पुलिस का रिजल्ट आ गया है और अब फिजिकल की तैयारी के लिए समय नहीं है. शहर में सड़कों पर कहां तैयारी करें, स्टेडियम के अलावा उनके पास कोई और जगह नहीं है.Sha

स्टेडियम बंद रहने के कारण युवाओं के फिजिकल प्रैक्टिस की तैयारी में प्रभाव पड़ा है. लॉक डाउनलागू होने के बाद से ही राजेन्द्र स्टेडियम बंद पड़ा है. वही शिशु पार्क को खोल दिया गया है हर शाम छोटे-छोटे बच्चों के बारे में और लोग यहां टहलते नज़र आ रहे हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में दुकानदार से सीधे रिश्वत लेते हुए सरकारी कर्मी वीडियो कैमरे में कैद हो गया. दुकानदार ने इसकी शिकायत प्रशासन से की और कर्मी पर कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज हो गयी.

घटना नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज स्थित कांचघर दुकान की है. जहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकानदार से 5000 हजार रुपये घूस तथा हार्लिक्स लेते फायरकर्मी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.

घटना के बाद फायर कर्मी के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी दुकानदार की शिकायत पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज स्थित कांच घर को एनओसी देने के लिए दुकानदार मंजू गुप्ता के पति राजीव कुमार गुप्ता से 5000 रुपये घूस लिया गया.

जिसकी शिकायत दुकानदार के द्वारा जिलाधिकारी से की गई. डीएम के आदेश पर उनके द्वारा सीसीटीवी के फुटेज की जांच की गई. जांच में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इस बात की पुष्टि हुई. सीसीटीवी फुटेज में उक्त फायर कर्मी को 5000 रुपये का घूस लेते स्पष्ट देखा गया. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा नगर थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares

Chhapra: जिले के पुलिस अधीक्षक ने जलालपुर थाना में पदस्थापित एसआई को ओवरलोडेड ट्रक से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है. साथ ही ट्रैफिक में तैनात एक सिपाही द्वारा बाइक मालिक से रिश्वत मांगे जाने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जलालपुर थाना में पदस्थापित एसआई मधु शर्मा को ओवर लोडेड ट्रक ड्राईवर से पैसे की मांग किये जाने की सूचना पर निलंबित किया गया है. साथ ही ट्रैफिक में तैनात होमगार्ड जवान संतोष कुमार को बाइक मालिक से पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा सूबे के 255 अंचल पदाधिकारी, प्रभारी अंचल पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शनिवार को सरकार के विशेष सचिव राधेश्याम साह द्वारा स्थानांतरण प्रोनत्ति का पत्र जारी किया गया. सारण जिले के 9 प्रखंडों में अब नए अंचल पदाधिकारी दिखेंगे. जारी पत्र के अनुसार छपरा सदर, मढ़ौरा, रिविलगंज, तरैया, नगरा, मशरख, परसा, सोनपुर, एकमा प्रखंड में नए अंचल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.

जारी पत्र में सभी पदाधिकरियों को नए पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नव पदस्थापित कार्यालय से ही जुलाई माह के वेतन लेने का भी निर्देश जारी किया गया है.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले में एक ओर जहां अधिकतर संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने से कुछ एक्टिव केस बच गए है. वही नए मामले भी सामने आ रहे है.

शनिवार को एक संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद छपरा नगर निगम क्षेत्र के श्याम चक के कुछ इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके साथ ही इस क्षेत्र को सील करने के आदेश जिलाधिकारी ने जारी कर दिए है.

श्याम चक मुहल्ला में संक्रमित व्यक्ति के घर से उत्तर में वीरेंद्र चौधरी के घर तक, दक्षिण में बैंक ऑफ इंडिया, श्याम चक के पहले, पूरब में श्रीकांत राय के घर के पास और पश्चिम में मोनू कंस्ट्रक्शन के पास के क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है.

इस क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को न बाहर जाने की इजाजत होगी और ना ही कोई व्यक्ति अंदर आ सकेगा. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को disinfect करने का दायित्व नगर आयुक्त संजय कुमार मोबाइल नंबर 9431267786 को सौंपी गई है.

आपको बता दें कि सारण में अबतक कुल 200 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जिनमे से जिनमे से 177 स्वस्थ हो चुके है. वही 5 लोगों की मौत हुई है. जिले में अब मात्र 18 एक्टिव संक्रमित मामले है.

0Shares

Chhapra: सारण में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 200 के पार चली गई है. शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट के अनुसार छपरा शहर में दो और कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं. वहीं जिले में 3 नए संक्रमित मिले हैं. छपरा के एसएमओ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुदरी बाजार में एक महिला और श्यामचक में एक 45 वर्षीय पुरुष कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा पानापुर में भी एक संक्रमित मरीज मिला है.

जिले में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है. वहीं शुक्रवार को छपरा का अस्पताल चौक कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गया, इलाके में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है.

0Shares