Chhapra: मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. भारी बारिश और वज्रपात के बाद अब सारण जिले के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नदियों का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. छपरा शहर से सटकर बहने वाली सरयू नदी का जलस्तर भी पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 1 सप्ताह में नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा था. लेकिन पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में वृद्धि काफी तेजी से हो रही है. जलस्तर बुद्धि को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चिंता बढ़ गई है. फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से बहुत नीचे है. तेजी से बढ़ता जलस्तर बाढ़ की ओर संकेत दे रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 के पार चला गया है. गुरुवार को जिले में फिर से 15 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि अब तक 205 लोग ठीक भी हो चुके हैं वहीं अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से जिले में छह लोगों की मौत हो गई है. वर्तमान में जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या 91 है.

कोविड-19 छपरा में सरकारी कार्यालयों तक भी पहुंच गया है शहर के कुछ सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे कर्मी, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ज़िले में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए निर्देश दिया गया है. मास्क नहीं लगाने वालों को फाइन भी किया जा रहा है.

वहीं बिहार में कोरोनावायरस के ठीक होने वाले मरीजों की 9792 हो गयी है. वही सूबे में 4076 एक्टिव मरीज हैं. बिहार में रिकवरी रेट 70.05 फीसदी है. इसके अलावा राज्य के कई जिलों में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुनः लॉकडाउन लगा दिया गया है.

0Shares

Chhapra: इवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जाँच का निरीक्षण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सदर प्रखंड के पास बनाये गये वेयर हाउस में पहुँच कर किया. इवीएम-वीवीपैट की जाँच बेल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) के अभियंताओं के द्वारा की जा रही है.

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि अभी तक इवीएम के 3680 बीयू (वैलेटींग यूनिट) एवं 3690 सीयू (कंट्रोल यूनिट) की जाँच कर ली गयी है. जबकि 26 वीवीपैट मशीन की भी जाँच की गयी है.

जिलाधिकारी के द्वारा जाँच कार्य को सूचारु रुप से पूरी बारीकी के साथ संपन्न कराने को कहा. साथ ही वेयर हाउस में जितने भी पदाधिकारी एवं कर्मी प्रतिनियुक्त हैं सभी मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे.

जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रतिनियुक्त कर्मियों से भी वार्त्ता कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की. साथ ही अनुपस्थित पाये गये मास्टर ट्रेनर से स्पष्टीकरण करने का आदेश दिया.

वेयर हाउस मे इवीएम-वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जाँच के लिए अपर समाहर्त्ता डॉ गगन को वरीय प्रभारी पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय को नोडल पदाधिकारी तथा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. जिनके देखरेख में जाँच कार्य चल रहा है.

जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रौशन अली एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल कार्यालय के पीछे वाली गली में मंगलवार देर रात स्टेशनरी दुकान को तोड़कर चोरी के प्रयास करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ा.

दुकानदारों ने बताया कि बीती रात करीब 10 की संख्या में चोर दुकान को तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच कुछ लोग जग गए और एक चोर को पकड़ लिया. आसपास के लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने हिरासत में लेकर थाना ले गयी.

इस घटना के बाद से दुकानदारों में भय व्याप्त है. रात के प्रहर चोरों के संक्रिय होने से दुकानदार आशंकित है.

0Shares

Saran: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ एनएच-19 के छपरा सेक्शन के लेफ्ट आउट पोर्सन का नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक का भ्रमण किया गया.

DM के निर्देश के बाद भी नहीं भर गए थे गड्ढे

भ्रमण के क्रम में पाया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद विष्णुपुरा सहित कई खण्डों में अवस्थित गड्ढ़ों को अभी तक नही भरा गया है. जिसके कारण प्रतिदिन ट्रकों में खराबी आ रही है और भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस पथ पर फ्लैंक भी अच्छी अवस्था में नही है. काफी अधिक संख्या में ट्रकों के इस पथ पर हीं खड़े रहने के कारण आरा-छपरा खंड पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

एक सफ्ताह में नेवाजी टोला से  विष्णुपरा तक भरें गड्ढे

DM के द्वारा एक सप्ताह के अंदर नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक के पथ के सभी छोटे-बड़े गड्ढ़ों को भरकर उक्त पथ की आवश्यक मरम्मति कार्य संपन्न कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा को दिया ताकि इस पथ पर यातायात व्यवस्था का संचालन सुगमतापूर्वक कराया जा सके.

गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप भी मरम्मती का आदेश

जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा-गोल्डेनगंज  पथ का भी भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में पाया गया कि गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप ढाला के आसपास पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है और प्रतिदिन ट्रकों की गुल्ले टुटने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा जिलाधिकारी से इस पथ के एक वर्ष पूर्व में ही बनने तथा पुनः खराब होने के शिकायत की गयी. जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभियंता को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इस पथ की मरम्मति का कार्य पूर्ण का निर्देश दिया गया.[ditty_news_ticker id=”144″]

0Shares

Chhapra: सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर छपरा में कैंसर पीड़िता को इलाज के लिए ₹80 हज़ार रुपये स्वीकृत कराया गया. इस मौके पर भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश नाथ प्रसाद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन, छोटा तेलपा निवासी रंजना देवी को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से ₹80000 का स्वीकृति पत्र सौंपा.

महिला का इलाज महावीर कैंसर संस्थान में चल रहा है. इस मौके पर छपरा नगर के भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजेश नाथ प्रसाद, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा, समाजसेवी आशुतोष शर्मा, ध्रुव कुमार सोनी, बृजेश कुमार, विकास कुमार गिरी, मोनू सिंह के साथ-साथ काफी लोगों की उपस्थिति रही.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के दौलतगंज मुहल्ला और रेलवे कॉलोनी में एक-एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दौलतगंज में संक्रमित स्थल के उत्तर में रामबाबू की मिठाई दूकान के पास, दक्षिण में सरयू नदी, पूरब में निचली सड़क कन्हैया साह के घर के पास और पश्चिम में निचली सड़क चौधरी मेडिकल के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

वही भगवान बाजार रेलवे कॉलोनी में संक्रमित स्थल के उत्तर में रेलवे लाईन के 20 मीटर पहले, दक्षिण में डॉ एम. के. पाण्डेय के क्लिनिक से उत्तर जाने वाली गली, पश्चिम में छपरा जं० जाने वाली गली और पूरब में कोनिया माई के मन्दिर जाने वाली गली तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड पार्षद के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सावन में कोरोनावायरस पर लोगों की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. 6 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी के दिन छपरा के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे. इस दौरान छपरा के धर्मनाथ मंदिर परिसर में अलग ही नजारा को देखने को मिला. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था . इस दौरान जब श्रद्धालु मंदिर के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद पाया फिर श्रद्धालुओं ने मंदिर के गेट पर ही पूजा-पाठ की और फूल माला चढ़ाकर शिव की आराधना की.

Sha

इस दौरान काफी लोगों ने मंदिर के गेट पर ही जल चढ़ा दिया और फूल माला चढ़ाकर शिवलिंग का दूर से ही दर्शन किया. लोगों को गेट पर पूजा अर्चना करते देख मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें वापस जाने का निर्देश दिया गया. हालांकि इसके बावजूद कई श्रद्धालुओं ने गेट पर पूजा-पाठ करके वापस चले गए.

इससे पहले रविवार को जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था. ताकि कोई भी श्रद्धालु अंदर ना जाने पाए. धर्मनाथ मंदिर में भी एहतियातन सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया था. उसके बाद श्रद्धालु गेट पर ही पूजा करके वापस चले गए.

आपको बता दें कि सावन में सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने अगस्त के पहले हफ्ते तक सभी शिव मंदिरों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सावन में शिवालयों में जलाभिषेक पर रोक है. जिसके कारण भक्त इस बार मंदिरों में जलाभिषेक नही कर पा रहे है.

जिले के तमाम शिवालयों को भीड़ उमड़ने के मद्देनजर भक्तों के लिए बंद रखा गया है. छपरा शहर के प्रसिद्ध बाबा धर्मनाथ धनी का द्वार भी बंद है. ऐसे में भक्तगण अपने अपने घरों में शिव आराधना में लीन है. साथ ही सभी भगवान से इस आपदा के जल्द समाप्त होने की कामना कर रहे है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के तेलपा निवासी रंजन को पुलिस ने देशी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. वह तीन अपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. वही पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी.

सारण एसपी हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलपा का रहने वाला रंजन आधा दर्जन से अधिक कांडों में संलिप्त है. इसके खिलाफ तरैया और टाउन थाना में मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

सारण पुलिस ने 29 कुर्की जब्ती मामलों को निपटाया

सारण पुलिस ने अभियान चलाकर जिले के 29 जगहों पर कुर्की जब्ती किया. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी दी.

0Shares

Chhapra: Covid 19 के संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद सुरक्षा को मुहल्ले को लेकर सील करने का आदेश जारी किया गया है.

जिला पदाधिकारी द्वारा शहर के मौना मुहल्ला में महेंद्र बाबू की गली, हुस्से छपरा में नेहरू चौक से लेकर प्रभु शर्मा और हुस्से छपरा तक, सलेमपुर पुलिस लाइन में शिल्पी पोखड़ा, पुलिस लाइन के पूर्वी गेट, डॉ शैलेन्द्र कुमार तक तथा प्रभुनाथ नगर में साढ़ा मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क, कामेश्वर ओझा के मकान तक प्रभुनाथ नगर को सील किया गया है.

अंचल पदाधिकारी से मिले प्रतिवेंदन के आधार पर किये गए इस सील में COVID-19 की सतर्कता को लेकर continement zone के अंदर किसी के प्रवेश की अनुमति नही है साथ ही किसी के बाहर जाने की भी अनुमति नही है.

0Shares

Chhapra: छपरा के प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर के लोगों ने जलजमाव से त्रस्त होकर छपरा के बीजेपी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को इलाके के लोगों ने जलजमाव में बैठ कर धरना दिया और विधायक के खिलाफ नारे लगाए. प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर का इलाका कई सालों से डूबा हुआ है. लेकिन किसी ने आज तक इस पर कोई सुध नहीं ली. इस वजह से लोग नाराज हो गए हैं.

आम लोगों का कहना है कि नेताओं ने यहां के लोगों को धोखा दिया गया है. चुनाव के समय जलजमाव की समस्या निपटाने की बात कही गई थी. लेकिन साल दर साल बीत गए आज तक जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिली. जिसके बाद लोगों ने सांसद और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

भाजपा नेता के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन

इस प्रदर्शन में भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. जय प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जलजमाव की विकट समस्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय लोगों के द्वारा जलजमाव में बैठकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या से क्षेत्रवासी त्रस्त है. बार बार गुहार लगाने के बाद भी ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही जिला प्रशासन इससे निजात दिलाने के लिए कुछ प्रयास कर रहा है. जिससे लोगों का संयम टूट रहा है और सभी गोलबंद होकर अब विरोध कर रहे है.

0Shares