Chhapra:

उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हो गया. सूर्योपासना के पर्व पर भगवान भास्कर के दर्शन होते ही व्रतियों ने अर्घ्य देना शुरू किया.

नदी घाटों, तालाबों और घरों के छतों पर व्रतियों ने अर्घ्य दिया. अर्ध को लेकर नदी घाटों पर अहले सुबह से ही लोग पहुंच चुके थे. घाटों को शानदार तरीके से सजाया गया था. घाटों पर पहुंच लोगों ने कोशी भरा.

छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाताओं ने आपतक छठ की छटा पहुंचाई. आपको हमारा प्रयास कैसा लगा. हमें chhapratoday@gmail.com मेल करें.

0Shares

Chhath Puja 2020: छपरा में छठ की छठा, तस्वीरों में देखें कोरोना काल में कैसे मना महापर्व

इसे भी पढे: छपरा: छठ घाट पर ड्यूटी में जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत

इसे भी पढे: छपरा: देखिये वीडियो छठ घाट पर फायरिंग में घायल हुए 5 लोग

इसे भी पढे: छपरा: छठ घाट पर फायरिंग, 5 लोग घायल

A valid URL was not provided.
0Shares

छपरा: देखिये वीडियो छठ घाट पर फायरिंग में घायल हुए 5 लोग

इसे भी पढे : छपरा: छठ घाट पर फायरिंग, 5 लोग घायल

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. व्रतियों ने तालाबों, नदी घाटों पर अर्घ्य दिया. वही कुछ लोगों ने घरों के छतों पर कृत्रिम जलाशय बना कर अर्घ्य दिया.

अर्घ्य के बाद व्रतियों ने घर के आंगन में कोशी भरा. परंपरा के अनुसार घाट से आने के बाद घरों में कोशी भारी जाती है. मनोकामनाओं के पूर्ण होने पर घरों में कोशी भरी जाती है.

0Shares

Chhapra: चार दिवसीय छठ महापर्व में गुरुवार को व्रतियों ने खरना किया. व्रतियों ने सुबह से निर्जला व्रत रखकर शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर बनाया और भगवान को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही 36 घंटे का कठिन व्रत शुरू हो गया.

शुक्रवार को व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी. अर्घ्य को लेकर नदी घाटों की साफ सफाई और साज सज्जा की गई है.

इस बार छठ पूजा में कोविड19 महामारी के मद्देनजर प्रशासन ने सभी से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है. इसको लेकर पूजा समितियों के द्वारा भी अलग से तैयारी की गई है. ताकि जो लोग घाट पर पूजा करेंगे उनको मास्क, सेनेटाइजर आदि दिया जा सके. साथ ही लाउडस्पीकर से लोगों को जगरुक करने की तैयारी भी की गई है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कुल 22 आश्रितों को चौकीदार/दफादार के पद पर नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र पाकर पूर्व के चौकीदार/दफादार के आश्रितों के चेहरे खिल उठे.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अंचल में जिसकी नियुक्ति हुई है, वहां के अंचलाधिकारी के यहां अविलंब अपना योगदान करें और कार्यों को ठीक ढंग से समझकर ईमानदारी से कार्य करें. अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी सभी तरह की घटनाओं की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों या थाना को दें. उन्होंने कहा कि चौकीदार/दफादार प्रशासन के आंख और कान होते है.

चौकीदार/दफादार के कुल 22 आश्रितों में से पांच की नियुक्ति जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में कई गयी है. जिनमें रौशन माझी, मनोज कुमार राम, विनोद कुमार मांझी, अरविंद कुमार मांझी एवम कुसुमी देसी शामिल है. इनके अतिरिक्त कुल 17 चौकीदार/दफादारों की नियुक्ति उनके संबंधितों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पश्चात जिला नियोजन चयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में कई गयी है.

0Shares

Chhapra: छठी मैया की भक्ति से जीवन का सारा दुःख लगभग समाप्त हो जाता है, इस बार जरूरत है छठ को सावधानी एवं सतर्कता के साथ मनाने की. उक्त बातें विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कही.

महापर्व छठ में घाटों की सफाई एवं समतलीकरण को लेकर शहर के सरयू नदी किनारे कई घाटों के निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने सोनारपट्टी घाट, साहेबगंज घाट, रूपगंज घाट, दहियावां घाट समेत अलियर स्टैंड घाटों का निरीक्षण किया.

इस दौरान विधायक ने अधूरे कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए. विधायक ने विभिन्न पूजा समिति के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को खतरनाक घाटों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया ताकि कोई व्रती गहरे पानी में नहीं जा सके. छठ घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने को भी कहा.

घाटों के निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, मेयर पति सह समाजसेवी नन्हे राय, राजेश फैशन, जेई एस के श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर सिराज, अतिपिछड़ा भाजपा ज़िलाध्यक्ष पप्पू चौहान, अशोक कुमार, रामबाबू समेत अन्य उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ बुधवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. महापर्व के दूसरे दिन यानी आज गुरुवार को खरना का अनुष्ठान होगा. व्रती दिनभर उपवास रखेंगी. सूर्यास्त के बाद भगवान की पूजा-अर्चना करेंगी.

इसके बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगी. खरना के प्रसाद को ग्रहण करने के साथ ही 36 घंटों तक चलने वाला निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. व्रत उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होगा.

चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर छठ घाटों की तैयारी अंतिम चरण में है. छठ गीतों से माहौल भक्तिमय है.

0Shares

Chhapra: युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा द्वारा पहली बार अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें देश के साथ साथ विदेशों मे रहने वाले भारतीय बच्चों को बिहारी संस्कृति रंगोली घरौंदा और कैंडील बनाने के लिए दिया गया. युवा क्रांति रोटी बैंक की एक अनोखी प्रतियोगिता जिसमें आप घर बैठे हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता का 17 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे जूम एप की मदद से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

इस प्रतियोगिता में भारत,अमेरिका, घाना, तंजानिया, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक, युगांडा, आबूधाबी, दुबई, नॉर्वे सहित कई देशों भाग लिया. युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा अपने देश के संस्कृति को बरकरार रखने के लिए ही ये पहल की गई ताकि बच्चे भारत की संस्कृति को याद रखे. इस कार्यकम्र में अध्यक्षा आकृति रचना, संरक्षिका कुंती देवी, दमयंती प्रसाद, बिंदिया जयसवाल, एक्ट्रेस वैष्णवी ने सभी बच्चों के पेंटिंग को जज के रूप में देखा.

0Shares

Chhapra: 1962 के भारत-चीन युध्द के दौरान 18 नवम्बर, 1962 को दक्षिणी लद्दाक के रेजांगला नामक स्थान पर शहीद अहीर वीर जवानों के शहादत को याद करने के लिए आज छपरा शहर के सलेमपुर स्थित ‘यादव छात्रावास’ में ‘रेजांगला शौर्य दिवस समारोह’ का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बिहार विधानपरिषद के सदस्य प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि रेजांगला में शहीद 114 अहीर वीर सैनिकों ने जिस तरह लगभग 1400 चीनी सैनिकों को ढेर कर दिया, वैसा उदाहरण भारत के युद्ध-इतिहास में अबतक संभव नहीं हो सका है.

उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि पौराणिक काल से लेकर अबतक यादव रणबाँकुरे समाज की बेहतरी के लिए अपनी कुर्बानियां देते रहे हैं, जो आजतक जारी है. आगे कहा कि हमें अपने वीर शहीद सैनिकों के शहादत पर नाज है और हमें इस विरासत को अछुन्न बनाये रखना चाहिए. समारोह के विशिष्ट अतिथि परसा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक माननीय छोटेलाल राय ने कहा कि यादव समाज के लोग भगवान श्रीकृष्ण से लेकर अबतक सिर्फ दूसरों के लिए ही अपनी कुर्बानी देते रहे हैं, यही कारण है कि भारत के इतिहास में खासकर आजादी के बाद अपनी सीमाओं के रक्षा के लिए सर्वाधिक यादव वीर ही शहीद हुए हैं तथा दुश्मनों के छक्के छुड़ाए हैं.

0Shares

Chhapra:  लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सभी तैयारी में जुटे है. पहली बार कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में छठ पूजा का आयोजन हो रहा है. इसे लेकर पूजा समितियां भी सजग है और अपनी ओर से तैयारियां कर रही है. घाटों को सेनेटाइज किया जायेगा. 

छपरा के विभिन्न पूजा घाटों का छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाताओं ने जायजा लिया.

देखिये, खास रिपोर्ट   

  

 

0Shares

 Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान बुधवार से शुरू हो गया. छठ पूजा के पहले दिन व्रतियों ने नहाय-खाय किया.

इसे लेकर सुबह से नदी घाटों पर व्रतियों के पहुँचने का सिनसिला शुरू हुआ. नहाय-खाय पर व्रती स्नान कर साफ़ सफाई के साथ प्रसाद बनाती है. नहाय-खाय के दिन चावल, दाल और कद्दू की सब्जी का भोग लगाया जाता है. जिसके बाद इसे प्रसाद स्वरुप सभी ग्रहण करते है.

छठ पूजा को लेकर जिले के तमाम बाजारों में रौनक देखी जा रही है. पूजा से जुड़े सामानों सूप, दउरा, नारियल, ईंख, फल आदि की के दूकान सजे हुए है.

छठ पूजा को आस्था का महा पर्व कहा गया है. पूजा करने लोग अपने घर आते है. इस बार कोरोना महामारी के कारण कुछ लोग तो अपने गाँव घर ही है वही कुछ लोग जो बहार है वो अब घर आ रहे है.

छठ पूजा को नदी घाटों, तलाबों की सफाई और साज सज्जा का कार्य भी जारी है. व्रती अर्घ्य देने यहाँ पहुंचेंगी. व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए छठ पूजा घाट समितियों के द्वारा तैयारियां की जा रही है. हालांकि इस बार कोविड19 महामारी के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी घाटों पर पूजा करने से बचने की अपील की है. आसपास के तालाबों या छतों पर लोग छठ करें ऐसी अपील भी की गयी है.       

        

0Shares