छपरा में रेजांगला शौर्य दिवस समारोह सम्पन्न

छपरा में रेजांगला शौर्य दिवस समारोह सम्पन्न

Chhapra: 1962 के भारत-चीन युध्द के दौरान 18 नवम्बर, 1962 को दक्षिणी लद्दाक के रेजांगला नामक स्थान पर शहीद अहीर वीर जवानों के शहादत को याद करने के लिए आज छपरा शहर के सलेमपुर स्थित ‘यादव छात्रावास’ में ‘रेजांगला शौर्य दिवस समारोह’ का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बिहार विधानपरिषद के सदस्य प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि रेजांगला में शहीद 114 अहीर वीर सैनिकों ने जिस तरह लगभग 1400 चीनी सैनिकों को ढेर कर दिया, वैसा उदाहरण भारत के युद्ध-इतिहास में अबतक संभव नहीं हो सका है.

उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि पौराणिक काल से लेकर अबतक यादव रणबाँकुरे समाज की बेहतरी के लिए अपनी कुर्बानियां देते रहे हैं, जो आजतक जारी है. आगे कहा कि हमें अपने वीर शहीद सैनिकों के शहादत पर नाज है और हमें इस विरासत को अछुन्न बनाये रखना चाहिए. समारोह के विशिष्ट अतिथि परसा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक माननीय छोटेलाल राय ने कहा कि यादव समाज के लोग भगवान श्रीकृष्ण से लेकर अबतक सिर्फ दूसरों के लिए ही अपनी कुर्बानी देते रहे हैं, यही कारण है कि भारत के इतिहास में खासकर आजादी के बाद अपनी सीमाओं के रक्षा के लिए सर्वाधिक यादव वीर ही शहीद हुए हैं तथा दुश्मनों के छक्के छुड़ाए हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें