छठ घाट पर फायरिंग के आरोपित समेत 5 गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के एकडेनगवा गांव से अपराध की योजना बनाते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक पिस्टल, 2 देसी कट्टा, 10 राउंड जिंदा गोली, 2 बोतल शराब और 6 मोबाइल बरामद हुआ है.
नगर थाना में डीएसपी मुख्यालय रहमत अली ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए मांझी थाना क्षेत्र के एकडेनगवा गांव में जुटे है. जिसपर कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें विगत दिनों मांझी के मुबारकपुर घाट पर हुए फायरिंग मामले में फरार चल रहा रोहित कुमार उर्फ भोलू सिंह भी शामिल है. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी हत्या और लूट के मामले में जेल जा चुका है. रणविजय सिंह, अमित शाह, रंजन सिंह, पटना निवासी हिमांशु पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है.






















