Chhapra: जिले के सभी बीस प्रखंडों में स्थित सरकारी विद्यालयों में संचालित एमडीएम योजना के तहत विभिन्न मदों की राशि के ऑडिट को लेकर एक और मौका मिल गया है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम ने पत्र जारी करते हुए पुनः एक बार फिर ऑडिट के लिए प्रखंड के अनुसार तिथि का निर्धारण किया है. जिसके तहत उक्त तिथि को प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय में संचालित एमडीएम योजना के तहत विभिन्न मदों की राशि मे हुए खर्च का ऑडिट करा सकते है.

जारी पत्र में डीपीओ ने कहा कि ऑडिट को लेकर राज्य द्वारा चयनित अंकेक्षक दल के अनुसार पूर्व में तिथि का निर्धारण किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी कई विद्यालयों द्वारा ऑडिट नही कराया गया है. पुनः एक बार फिर तिथि का निर्धारण करते हुए ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित तिथि को प्रखंड के सभी बचे हुए प्राथमिक, मध्य, बुनियादी स्कूल के विद्यालय प्रधान वित्तिय वर्ष 2013-14 से 2017-2018 तक आंतरिक अंकेक्षण के तहत मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ें उपयोगिता, रोकड़ पंजी, सहायक पंजी, बैंक खाता, छात्र नामांकन पंजी, थाली, ग्लास, किचेन डिवाइस सहित अन्य का रसीद एवं उपयोगिता के साथ प्रपत्र भरकर अपना अंकेक्षण करा लें.

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग एक से आठ तक के छात्र छात्राओं को एमडीएम योजना के तहत चावल और राशि का वितरण किया जाएगा.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को पत्र भेजते हुए अक्टूबर एवं नवंबर माह के कार्य दिवसों के आधार पर चावल वितरण करने एवं राशि को खाते में भेजने का निर्देश जारी किया है.

जारी पत्र में डीपीओ एमडीएम ने कहा है कि अक्टूबर एवं नवंबर माह में 20-20 दिनों के लिए कुल 40 दिनों के लिए कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 4 किलोग्राम एवं कक्षा 6 से 8 के लिए 6 किलोग्राम चावल वितरण करने का निर्देश दिया है.

साथ ही वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों को 198 रुपये और वर्ग 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 298 रुपये खाते में भेजने का निर्देश दिया है.

छपरा: शिक्षा विभाग की सर्व शिक्षा अभियान एवं मध्याह्न भोजन योजना की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को मध्याह्न भोजन योजना में सुधार लाने का निर्देश. डीएम ने कहा की सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के 20 प्रखंडो में कुल 8197 रसौईया सह सहायक का मानेदय का भुगतान किया जा चुका है. 

जिलाधिकारी ने सर्वशिक्षा अभियान सारण का समीक्षा करते हुए पाया कि वितीय वर्ष 2016-17 में सारण जिला अन्तर्गत कुल 2278 बच्चे विद्यालय से बाहर रह गये. इन सभी बच्चो का शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सर्वशिक्षा अभियान सारण का योजना तैयार है. सरकार को निर्देश प्राप्त होते ही प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा.

बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अवधेश बिहारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान धन्नजय कुमार पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी उपस्थित थे.

छपरा: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) अजीत सिंह के मनमानी से तंग आकर सदर प्रखंड के शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. शिक्षकों का आरोप है कि एमडीएम डीपीओ द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा और एमडीएम जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.

सदर प्रखंड के शिक्षकों ने एक बैठक आयोजित कर इस बात की जानकारी दी कि पहले डीपीओ द्वारा विद्यालय के एचएम और शिक्षकों पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जाता है बाद में शो कॉज और निलंबन का भय दिखाकर अवैध वसूली का दबाव बनाया जाता है. शिक्षकों ने बताया कि आये दिन डीपीओ द्वारा मिड डे मिल में गड़बड़ी का हवाला दिया जाता है और बेतुके सवालों से उन्हें परेशान किया जाता है. जिन विद्यालयों में बिल्कुल व्यवस्थित ढंग से एमडीएम खिलाया जा रहा है उन्हें भी टारगेट बनाकर वसूली की जा रही है.

शिक्षकों ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर 19 अगस्त तक एमडीएम डीपीओ अजीत सिंह को नहीं हटाया गया तो 20 अगस्त को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर एमडीएम डीपीओ को नहीं हटाया गया तो 22 अगस्त से एमडीएम कार्यालय में अनिश्चित काल के लिये तालाबंदी की जाएगी.

शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस बाबत आयुक्त नर्मदेश्वर लाल एवं जिलाधिकारी दीपक आनंद से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.