राजस्थान: अलवर जिले में अंधविश्वास के चलते 11 साल के मासूम की बलि देने का मामला सामने आया है. रविवार को बच्चे का शव रोंगटे खड़े कर देने की हालत में खेत में पड़ा हुआ मिला. बच्चे के कान, नाक और नाखून कटे हुए थे. बच्चे की आंखों में काजल लगा हुआ था और उसके शरीर पर जगह जगह कटा हुआ था. बच्चे के पिता ने गांव के ही ढोंगी बाबा और अपने ही परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी हुई है.

इसे भी पढे:नहीं बनाया खाना तो पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार

इसे भी पढे:मॉब लिंचिंग, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

ये मामला अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नावली गांव का है. जानकारी के मुताबिक, 11 साल के बच्चे का नाम निर्मल कुमार है जिसका शव रविवार को गांव के पास एक खेत में पड़ा हुआ मिला. जहां पर कई लोगों के द्वारा उसकी हत्या करने के सबूत मिले हैं. यही नहीं जिस जगह शव मिला है वहां सरसों के पेड़ टूटे हुए मिले हैं और वहीं पास में नाक, कान, कटे हुए मिले हैं. शुक्रवार शाम को मृतक बच्चे के पिता ने अकबरपुर चौकी में बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दी थी. पिता का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने उनके बच्चे को तलाशने की कोशिश नहीं की.

इसे भी पढे:अंधविश्वास के चलते में अमीर बनने की चाहत में 11 साल के मासूम की दी बलि

इसे भी पढे:सारण में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत, वर्तमान में 4 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

घटना की सूचना के बाद मालाखेड़ा थाना पुलिस सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. तब एसपी तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंचीं और एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच की गई. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

इसे भी पढे:1 जनवरी से गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव, जानिए

0Shares

Chhapra: वाराणसी मंडल को सर्वाधिक राजस्व देने वाला क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर वाशिंग पिट के समीप वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की लागत एक करोड़ 13 लाख रुपए है. छपरा जंक्शन के वाशिंग पिट के समीप आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्लांट से दूषित पानी को शुद्ध कर साफ पानी किया जाएगा और फिर से पानी काम में लिया जा सकेगा.

इसे भी पढे:1 जनवरी से गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव, जानिए

इसे भी पढे:मॉब लिंचिंग, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. अगले वर्ष मार्च तक पूरा हो जाएगा. इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्लांट के बन जाने से दूषित पानी को रिफाइन कर दूसरे कार्य में लगाया जा सकेगा. वाशिंग पिट से गाड़ियों की धुलाई, रेलवे क्वार्टर एवं मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री से निकलने वाले नाले के पानी को भी डिफाइन किया जाएगा. वहीं पानी की बर्बादी को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से रोका जा सकेगा.

इसे भी पढे:टोका फंसा कर बिजली का उपयोग करने बालों की अब खैर नहीं, विभाग द्वारा जुर्माना के साथ दर्ज कराई जा रही प्राथमिकी

0Shares

Chhapra: एनसीसी के सीनियर विंग का हिस्सा बनने की चाहत रखने वाले कॉलेज स्टूडेंट के लिए एनसीसी की 7 बिहार बटालियन द्वारा कैडेट भर्ती का शिड्यूल जारी किया गया है. बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सरबजीत सिंह ने सभी कॉलेजों के एनओ को पत्र जारी करते हुए भर्ती संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. एनसीसी कैडेट के रूप में भर्ती के लिए सारण प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले सारण, सीवान व गोपालगंज के कॉलेज छात्र भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.

इसे भी पढे:नहीं बनाया खाना तो पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार

इसे भी पढे:शिशु पार्क में पिस्टल का खौफ दिखाकर मास्क पहने तीन युवक ने छीना मोबाइल

मालूम हो एनसीसी के सी सर्टिफिकेट प्राप्त में छुट का प्रावधान है, वहीं स्टेट पुलिस के जॉब में भी एनसीसी के सी सर्टिफिकेटधारी युवा को छुट का प्रावधान किया गया है. एनसीसी कैडेटों की भर्ती 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.

भर्ती प्रक्रिया में कैडेटों की दौड़, हाई व लांग जंप, पुश-अप के साथ ही हाइट की जांच की जाएगी. वहीं लिखित परीक्षा के बाद ही चयनित करने वाले छात्रों को जहां सैन्य सेवा कैडेटों की सूची जारी की जाएगी.

इसे भी पढे:छठे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए 4 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

कॉलेज का नाम

गोपेश्वर कॉलेज, गोपालगंज कॉलेज ग्राउंड – 28 दिसंबर

डीएवी कॉलेज राजेन्द्र स्टेडियम, सीवान -29 दिसंबर

जेड ए इस्लामिया, सीवान – 29 दिसंबर

जगदम कॉलेज, छपरा हवाई अड्डा छपरा – 30 दिसंबर

राम जयपाल कॉलेज, छपरा – 30 दिसंबर

राजेन्द्र कॉलेज, छपरा 31 दिसंबर

भर्ती के लिए लगेंगे ये कागजात

आधार कार्ड

मैट्रिक व इंटरमीडिएट का मार्क्सशीट

कॉलेज का एडमिशन स्लीप

स्टूडेंट का 2 पासपोर्ट साइज फोटो

 

0Shares

Chhapra: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के शिशु पार्क में रविवार की संध्या एक युवक से मास्क पहने तीन युवकों ने पिस्टल का खौफ दिखाकर मोबाइल छीन लिया. युवक जब तक हल्ला करता है तब तक वह वहां से फरार हो गए थे.

इसे भी पढे:भारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो का हुआ उद्घाटन, जानिए कहा और किस लाइन पर चलेगी

इसे भी पढे:मॉब लिंचिंग, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

हालांकि यह पहली घटना नहीं है आए दिन शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल छिनतई की घटना बढ़ती जा रही है. रविवार की संध्या में ही कचहरी स्टेशन के समीप से एक युवक से दो बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर फरार हो गए. लगातार ऐसी घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही है. पिछले दिनों भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार चौक से रिक्शा से जा रहे दंपति से पर्स सहित मोबाइल बाइक सवार छीन कर फरार हो गए थे.

इसे भी पढे:नहीं बनाया खाना तो पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार

इसे भी पढे:अंधविश्वास के चलते में अमीर बनने की चाहत में 11 साल के मासूम की दी बलि

बताते चलें कि शहर में लगातार चिंताई की घटना में वृद्धि हुई है. अब तक प्रशासन की ओर से भी इस तरह के किसी गिरोह की गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रतिदिन यह गिरोह सोने की चैन सहित मोबाइल पर्स छिनतई कर रहे हैं.

इसे भी पढे:नहीं बनाया खाना तो पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली गोरखपुर- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी से परिचालन किया जायेगा. इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी. सीवान जं से 09.55 बजे, दुरौधा जं से 10.12 बजे, एकमा से 10.29 बजे, छपरा जं से 11.30 बजे, दिघवारा से 12.08 बजे, सोनपुर से 12.40 बजे, हाजीपुर से 12.55 बजे पहुंचेगी.

0Shares

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक लड़की ने अपने ही छोटे भाई को प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. मासूम भाई का कसूर इतना था कि उसने अपनी बहन को प्रेमी के साथ घर में देख लिया था. राज ना खुल जाए इसलिए दोनों ने उसकी जान ले ली. पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह मामला प्रयागराज के कौंधियारा स्थित बड़गोहना का है, यहां गुरुवार की सुबह 14 साल के मासूम लड़के की लाश उसके बिस्तर पर मिली. घर वालों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार ऐसा क्या हो गया और किसने बेटे को मार दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो मामला सामने आया. एसपी धवल जैसवाल ने बताया कि घर में भाई और बहन ही थे, जबकि परिवार के दूसरे सदस्य रिश्तेदारी में कहीं गए हुए थे. रात में बहन ने अपने 19 साल के प्रेमी को घर पर बुला लिया. लेकिन रात में उसका भाई जाग गया और उसने कहा कि वह पिता से सारी बात बताएगा.

पुलिस को शुरुआती जांच में ही बहन पर शक हो गया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने जब लड़की का मोबाइल सर्विलांस पर लेकर कॉल डिटेल निकाली तो सारा भेद खुल गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड पर भी हत्यारोपियों की निशानदेही बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कवा में जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा गया कि देशी गोवंश का संवर्द्धन एवं संरक्षण के लिए प्रयास किया जाय. उन्होने कहा कि खुले में पुश वद्ध पर रोक लगायी जाय तथा बिना अनुशप्ति के कोई व्यक्ति मांस की बिक्री न करें. मास की बिक्री के लिए अनुज्ञप्ति कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, अयुक्त नगर निगम तथा सभी अंचलों में अंचलाधिकारी जारी करे.

जिलाधिकारी ने कहा कि पश तस्करी के विरुद्ध अभियान चलायी जाये और पकड़े गये वाहन को जब्त किया जाय तथा पशुओं को गोशालाओं में रखा जाय. जिलाधिकारी के द्वारा पशु क्रुरता क विरूद्ध अधिनियम का उलपन न हो इसका ध्यान रखने तथा पशु क्रुरता निवारण समिति पुलिस बल उपलब्ध कराने या पुलिस सहयोग प्रदान करने का निदेश पुलिस उपाधीक्षक (मु०) को दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा गोशालाओं की भी समीक्षा की गयी और निदेश दिया गया कि गोशाला की जमीन पर कोई दूकान नहीं होनी चाहिए. गोशाला समिति गोशाला के लिए आय अर्जन के लिए योजना बनाये. इसके लिए वहाँ के नीचली भूमि पर पोखर खुदवाकर मत्स्य पालन कराने, आम या लीची की बाग लगाने की भी बात कही गया जिलाधिकारी ने कहा कि गोशाला की अतिरिक्त जमीन की बंदोवस्ती भी विज्ञापन निकाल कर की जा सकती है जिसमें सब्जो था नगदी फसल लगायी जा सके. ऐसा करके गोशाला आय सूजी कर सकते हैं जिसका उपयोग गोशाला विकास में या वहाँ रह रहे पशुओं के रख रखाव पर किया जा सकता है.

जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को जिले के तीनों गोशालाओं (छपरा, बनयापुर एकमा) में जाकर वहाँ की स्थिति देखने तथा समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.जिला पशुपालन पदाधिकारी को सप्ताह में एक दिन गोशालाओं में पशु चिकित्सक को भेजकर पशुओं की जाँच कराने एवं इलाज कराने का निदेश दिया गया. बैठम में जिलाधिकारी के साथ अनुमडल पदाधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह, जिला पशपालन पदाधिकारी डॉ हरेन्द्र राय, कार्यपालक पदाधिकारी एकमा, रिविलगज एवं सोनपुर नगर पंचायत, पशु कुरता निवारण समिति के कोषाध्यक्षा-सह-कार्य कारिणी सदस्य अजय भूषण सिंह एवं अन्य सदस्यगण तथा गोशालाओ के सचिव उपस्थित थे.

0Shares

आरा: राष्ट्रीय जनता दल के नेता रवि यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रवि का शव स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे से बरामद किया और उनकी बाइक भी वहां से बरामद की गई. हालांकि हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई. इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने रवि का शव सड़क पर रख कर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे जाम कर दिया. पुलिस को उन्हें बामुश्किल समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

हत्या की यह वारदात गड़हनी थाना इलाके के सहंगी-रामडीहरा रोड़ की है. जहां गांव भेड़री के रहने वाले राजद के युवा नेता रवि यादव की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली. राजद नेता बीती रात घर से बाइक पर पास के एक गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और गुरुवार को उनकी लाश संदिग्ध हालात में सड़क किनारे पड़ी मिली. मौके पर राजद नेता की बाइक भी पड़ी थी.

सड़क किनारे लाश देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गड़हनी थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. रवि यादव की हत्या की खबर जंगल में आग तरह फैल गई. राजद समर्थकों और गुस्साए लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर शव रख कर जाम लगा दिया. आरा के सदर एसडीओ पंकज राउत मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

0Shares

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में सारण प्रमंडल, अन्तर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में 28 दिसम्बर को, जिला नियोजनालय सिवान में 29 दिसम्बर को तथा गोपालगंज जिला नियोजनालय में 30 दिसम्बर को 11 बजे पूर्वाह्न से 04 बजे अपराह्न तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया है. इस कैम्प में शिव शक्ति बायो टेक्नोलाजी लिमिटेड मुजफ्फरपुर के द्वारा 25 सेल्फ रिपरजेन्टेटिव तथा 05 कृषि पदाधिकारी का चयन किया जायेगा.

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनलय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से होता है. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु सम्पर्क किया जा सकता है. अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे. नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ ने शनिवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करके अपनी मांगों को सौंपा. स्ट्रीट वेंडरों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दुकानदारों को तभी हटाया जा सकता है जब जब तक उनको  दूसरी जगह विस्थापित किए नहीं किया जाय. छपरा जिला प्रशासन अभी तक स्ट्रीट वेंडरों के लिए कोई जगह या स्थान उपलब्ध नहीं करा पाई है, ऐसे में स्ट्रीट वेंडरों की दुकानों को उजाड़ना सही नहीं है.

छपरा टुडे ने पिछले दिनो फुटपाथ विक्रेताओं का दर्द दिखाया था. स्ट्रीट वेंडरों का कहना था वो छपरा के रहने वाले है. कोरोना काल मे घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गयी है. सड़क किनारे दुकान चला कर घर चला रहे है.

वेंडरों के दल ने कहा कि बिना जगह उपलब्ध कराए जिला प्रशासन द्वारा 24 दिसंबर को  थाना चौक से मौना चौक तक हम वेंडरों की दुकानें उजाड़ दी थी. जिसके बाद दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद शनिवार को वेंडरों का एक दल के जिला अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या को रखा और जिलाधिकारी से उचित जगह उपलब्ध कराने के लिए अपील की.

वेंडरों ने कहा कि एक और केंद्र सरकार ₹10000 देकर हमारे जीवन उत्थान के लिए व्यवसाय करने में सहयोग कर रही है .वहीं दूसरी तरफ से स्वरोजगार हो रहे वेंडरों को अतिक्रमणकारी बताकर जिला प्रशासन हिटलर शाही दिख रही है. जब तक वेंडरों को जगह उपलब्ध नहीं करा दी जाती है. तब तक इन्हें उनकी दुकानों को ना उजाड़ा जाय.

जिलाधिकारी ने वेंडरों के समस्या को सुनते हुए उन्हें मौखिक रूप से कचहरी स्टेशन रोड में दुकानें लगाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कचहरी स्टेशन की ओर आप सभी अपनी दुकानें लगाएं वहां से आपको नहीं हटाया जाएगा. वहीं दुकानदारों का कहना है कि पूर्व डीएम हरिहर प्रसाद ने बैठक कर कहा था कि थाना चौक रोड में बैरिकेडिंग  कर वेंडरों के लिए जगह की व्यवस्था की जाएगी. लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने वेंडिंग जोन नहीं बनवाया जिससे हम वेंडरों को हर कुछ दिनों पर प्रशासन की हिटलर शाही का सामना करना पड़ता है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां टोला में शराब जब्त करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. क्षेत्र में कई बार छापेमारी हुई है. दो दर्जन से अधिक शराब कारोबारी जेल जा चुके है.

छापेमारी के दौरान मुहल्ले की महिलाओं ने इकट्‌ठा होकर पुलिस टीम से भिड़ गई. पुलिस और वहां के स्थानीय लोगों के बीच घंटों बवाल चला. लेडिज कस्टेबल को महिलाओं ने घेरकर पीटने लगी. उसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंची. फिर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. पुलिस और स्थानीय मुहल्ले के लोगों के बीच काफी देर तक नोंकझोक चली. लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया. पुलिस ने बचाव में शराब धंधेबाजाें को हिरासत में ली और फिर लाठीचार्ज की. पथराव और लाठीचार्ज में दोनों तरफ से घायल होने की सूचना है. इस बवाल में एक महिला कस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गई है. कस्टेबल के सिर पर ईट लगने से जख्मी हो गई. पुलिस ने वहां पर शराब बना रहे करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

0Shares

Chhapra: कला -संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्यभर में खेलकूद की आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सूबे की 10 योजनाओं के लिए 50 करोड़ से अधिक की राशि की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि स्वीकृत योजना के तहत सात जिलों में बहुउद्देशीय इंडोर हॉल, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जायेगा.

स्वीकृत योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया मार्गदर्शिका के मुताबिक भूमि व निर्माण एजेंसी का चयन तीन माह के भीतर कर लिया जाना है.

स्वीकृति योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि जिन स्थानों पर बहुउद्देशीय इंडोर हॉल की मंजूरी मिली है, उनमें नवादा, भागलपुर ( तिलकामांझी विवि परिसर), मुजफ्फरपुर (बाबा साहब भीम राव आंबेडकर बिहार विवि के बोटनी परिसर), छपरा में जेपी विवि, पटना विवि के सैदपुर परिसर में और आरा के वीर कुंवर सिंह विवि प्रमुख हैं. एक-एक इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर साढ़े चार-चार करोड़ की लागत आयेगी.

श्री पांडेय ने कहा कि इसी प्रकार पूर्णिया विवि के रंगभूमि मैदान व जेपी विवि के राहुल सांकृत्यायन भवन में सात-सात करोड़ की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक नर्मिाण की मंजूरी मिली है.

0Shares