Chhapra: 2011 बैच के IAS अधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने बुधवार को सारण के 56वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला.
कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने सातवें जिले में अपना योगदान किया है.
उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार के स्वरोजगार योजना, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा. साथ ही कोविड महामारी से बचाव और उसके टीकाकरण के लिए केंद्र द्वारा जारी निर्देशों को अक्षरसः पालन किया जाएगा. उन्होंने शहर में जाम की समस्या का समाधान करने की बातें कही.
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं का निराकरण हो इसके लिए वे स्वयं हर जगह जाकर देखेंगे. बाबा हरिहर नाथ मंदिर, अम्बिका भवानी मंदिर, सोनपुर मेला को विकसित कर आर्थिक गतिविधि बढाने का प्रयास होगा ताकि जिले का विकास हो सके.
देखिये, क्या कहा जिलाधिकारी ने
New District Magistrate of Saran Nilesh Ramchand Deora takes charge