Chhapra: सारण रेंज के नए आरक्षी उप महानिरीक्षक मनु महाराज ने सोमवार देर शाम अपना पदभार ग्रहण कर लिया.
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सारण रेंज चुनौतीपूर्ण है. उम्मीद है कि लोगों के उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे. लोगों से समन्वय स्थापित कर कम्युनिटी पुलिसिंग करेंगे. लोगों को साथ लेकर चलेंगे.
उन्होंने कहा कि क्राइम कण्ट्रोल के लिए सारण रेंज के तीनों जिलों के एसपी के साथ टीम बनेगी और अपराधियों पर कार्रवाई होगी. जहाँ अपराध हुए है उनका उद्भेदन होगा. पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देना है ताकि क्राइम होने के पहले ही उसे रोका जा सके और जो क्राइम हो चुके है उसको डिटेक्ट करना प्राथमिकता होगी.
उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें.