Chhapra: सारण पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में मद्य निषेध विशेष अभियान चलाकर 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान द्वारा जिला में शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन पर पूर्ण पाबंदी लगाने एवं शराब भट्टी ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत सारण पुलिस ने 643 लीटर शराब जब्त किया है. 67 लोगों को गिरफ्तार किया है. वही वाहन चेकिंग के दौरान 16 हज़ार रुपए जुर्माना वसूला है. तीन मोटरसाइकिल, तीन ट्रैक्टर, एक चाकू, एक डीजे मशीन भी बरामद किया है.

पुलिस कप्तान द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 320 लीटर देसी शराब एवं एक टेंपो जब्त किया गया. वही दाउदपुर थाना क्षेत्र में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 200 लीटर देसी शराब जब्त किया गया. तरैया थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 40 लीटर देसी शराब एवं एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन पर पूर्ण पाबंदी लगाने एवं शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु सारण पुलिस द्वारा इस तरह आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम छपरा में ड्यूटी के दौरान ड्राइवर की अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने छपरा सरकारी बस स्टैंड के समीप आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. परिजनों का कहना था कि बस स्टैंड के अधिकारियों द्वारा सूचना दिया गया कि चालक अवधेश सिंह की तबीयत सीरियस हो गई है. परिजन जब बस स्टैंड पहुंचे तो पार्थिव शरीर देखकर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.

परिजनों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया. घटनास्थल पर पहुंची भगवान बाजार थाना की पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. शवको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक बनियापुर क्षेत्र के चतुर्भुज गांव का निवासी अवधेश सिंह बताया जाता है.

0Shares

Chhapra: राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना के निदेश के आलोक त्रिस्तरीय पंचायत निकायो एवं ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर आम निर्वाचन से अच्छादित निर्वाचन क्षेत्रों, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन आज दिनांक 19. 01.2021 को सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर किया था.

प्रकाशित प्रारूप पर प्राप्त दावा आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए पंचायत राज ‘अधिनियम 2006 की धारा 126 एवं बिहार पंचायत निर्वाचिन नियमावली 2006 की अध्याय 4 के नियम 19 से 25 के प्रावधानों के तहत पंचायत आम निर्वाचन 2021 से आच्छादित निर्वाचन क्षेत्र, प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित अद्यतनीकृत मतदाता सूची को, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनाक 19.02.2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर अंतिम रुप से प्रकाशित कर दिया गया है एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसकी प्रति सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ रखने तथा सार्वजनिक स्थलों पर इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया गया है

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में शुक्रवार को (वीपीडी) वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने किया। प्रतिरक्षण कार्यालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की ओर से कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में टीकों से बचाव वाली बीमारी जैसे पोलियो डिप्थीरिया (गलघोटू) परट्यूसिस (काली खांसी) नियोनेटेल टिटनेस (नवजात टिटनेस) के सर्विलेंस के बारे में बताया गया। इसमें एएफपी, मिजिल्स, डीप्थीरिया, काली खांसी व नवजात टेटनस जैसे गंभीर बीमारियों के बेहतर ईलाज की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में सिविल सर्जन ने चिकित्सकों इन जानलेवा बीमारियों के लक्षण, जांच के तौर तरीके व लैब सेंपल की जानकारी दी। एसएमओ (डब्लूएचओ) डा. रंजितेश कुमार ने बताया कि अगर 15 साल तक के बच्चे का कोई अंग छह माह तक लुंज या कमजोर दिखे तो ये एएफपी के लक्षण हैं।

लक्षण की पचहान कर बेहतर इलाज प्रबंध करें

एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार ने बताया कि बुखार, गले में दर्द, टांसील लाल व उसके आसपास व्हाईट व डार्क ग्रे थक्का और झिल्ली आदि गलघोटु और कम से कम दो सप्ताह से खांसी, खांसने के बाद उल्टी होना आदि काली खॉसी के लक्षण हैं। इसी तरह नवजात टेटनस के लक्षण व बचाव के बारे में बताये। उन्होने कहा कि इन गंभीर बीमारियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन बीमारियों के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मरीज में कैसे इन बीमारियों के लक्षण को तलाशेंगे और इसके क्या उपाय होंगे। इसपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार ने कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

कम्युनिटी को भी जागरूक करें

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि कम्युनिटी को भी जागरूक करें कि कम से कम हर बच्चों को वैक्सीन जरूर दिलायें, क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध रहने के बाद भी जानकारी के अभाव में जान चली जाती है। ऐसे मरीज दिखे तो तुरंत डब्लूएचओ व डीआईओ को जानकारी दें। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा, एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार, डीपीएम अरविंद कुमार, डीएमई भानु शर्मा, आईडीएसपी से डॉ रिया, यूनीसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबन्धक व मेडिकल ऑफिसर मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: जिला पंचायत निकाय चुनाव 2021 के सफल संचालन एवं ससमय कार्यो को सम्पादित कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं)-सह-जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा इसके लिए प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पंचायत निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, ईभीएम कोषांग, आचार संहिता सह लोक षिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग बनाये गये है.

निर्वाचन कोषांग जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत रहेगा. इस कोषांग के प्रभार में जिला पंचायतराज पदाधिकारी रहेंगें. कार्मिक कोषांग स्थापना शाखा में कार्यरत रहेगा इसके प्रभार में प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहत्र्ता, सारण रहेंगें. प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. वाहन कोषांग विष्वविधालय परीसर में कार्यरत रहेगा इसके प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी रहेंगे. सामग्री कोषांग नगर निगम छपरा के नवनिर्मित भवन में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रुप में अपर अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेेंगे.

मतपत्र कोषांग जिला कोषागार में कार्यरत होगा और इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. ईभीएम कोषांग ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेंगे. आचार संहिता सह लोक शिकायत कोषांग जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा तथा इसके वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, छपरा रहेंगे. प्रेक्षक कोषांग जिला आपूर्ति शाखा में कार्यरत रहेगा एवं इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे.

मीडिया कोषांग जिला जन-सम्पर्क कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके प्रभार में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी रहेेंगे, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग जिला वाणिज्य कार्यालय सारण छपरा में कार्यरत रहेगा. इसके प्रभार में जिला प्रभारी पदाधिकारी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सारण अंचल रहेंगें. अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग जिला जन शिकायत कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच इसके प्रभारी पदाधिकारी होंगे. विधि व्यवस्था कोषांग जिला गोपनीय प्रशाखा में कार्यरत रहेगा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी इसके प्रभार मे होंगे.

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले धीमी हुयी है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 का टेस्ट भी किया जा रहा है। कोरोनावायरस संक्रमण से संबंधित मामलों के डिस्चार्ज डेथ एवं टेस्टिंग डाटा को कोविड बिहार पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है । इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति के विशेष सचिव सह कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नियमित रूप से दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए. साथ ही कोविड-19 से संबंधित विभिन्न आंकड़ों तथा टेस्टिंग डाटा डिस्चार्ज और डेथ आदि की प्रविष्टि बिना विलंब बिहार कोविड-19 अपलोड किया जाए। बैकलॉग आंकड़ों की प्रविष्टि अभियान चलाकर करना सुनिश्चित करें। आगामी 3 दिनों तक डाटा एंट्री करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अभियान चलाकर अपलोड होगा डाटा

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा इस संबंध में सभी प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कोरोनावायरस से संबंधित आंकड़ों को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 3 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा और इसे ससमय अपलोड करना सुनिश्चित किया जाएगा।

कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करें

डॉ. झा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड लाभार्थियों को वैक्सीन देना है। इसके लिए आधार कार्ड आवश्यक है। कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों व दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण का टीका ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों को अब दूसरा डोज भी दिया जा रहा है। जिनका 28 दिन पूरा हो गया है उन्हें दूसरे डोज का टीका दिया जा रहा है। सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है। तभी यह टीकाकरण अभियान सफल हो पायेगा।

संक्रमण के मामले में आ रही है कमी

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया जिले में कोविड-19 के संक्रमण के मामले में काफी कमी आई है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या बेहद ही कम है। प्रतिदिन 5000 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जिसमें से किसी दिन एक या किसी किसी दिन एक भी संक्रमण के मामले नहीं मिल रहे हैं। यह जिले के लिए काफी सकारात्मक संदेश है। फिलहाल संस्थागत आइसोलेशन में एक भी करो ना से संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। जिले का रिकवरी दर भी 99% से अधिक है।

इन नियमों का पालन करना जरूरी

• मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
• भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें
• अनावश्यक यात्रा से बचें
• बाहरी खाना खाने से परहेज करें
• साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं
• यात्रा के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें और निश्चित रूप से मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें
• गर्म व ताजा खाना का सेवन करें, बासी खाना से बिलकुल दूर रहें

0Shares

Ayodhya: राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर है. आलम यह है कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे समर्पण अभियान के दौरान लोग भारी मात्रा में दान कर रहे हैं. हालात ये हो गए हैं कि खुद मंदिर निर्माण का कार्य कर रही श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट ने लोगों से और दान करने के लिए मना कर दिया है. हालांकि, यह मनाही सिर्फ चांदी के ईंटों के लिए किया गया है.

रामभक्त चांदी के ईंटों को दान जमकर कर रहे हैं. अभी तक करीब 400 किलो चांदी की ईंटें मिल चुकी हैं. इसको लेकर ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि इतनी चांदी की ईंटें हो गई हैं कि उन्‍हें सुरक्षित रखने की समस्‍या खड़ी हो गई. बैंक लॉकर्स भर गए हैं. ऐसे हम अपील करते हैं कि और ईंट का दान न करें.

एक ओर जहां ट्रस्ट के पास चांदी की ईटें रखने की जगह नहीं है, तो वहीं अयोध्या से चांदी की शिला दान करने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में  आंबेडकर महासभा ट्रस्ट ने दलित समाज की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला का दान किया है.

राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से दान दाताओं की संख्या बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  पूरे देश से अबतक 1600 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिल चुका है. इसके लिए स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों से समर्पण राशि ले रहे हैं. वहीं, लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन भी दान देने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा निर्माण की बात करें, तो नींव की खुदाई का काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि 39 महीने में राम मंदिर निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर उस वक्त अफरा- तफरी का माहौल हो गया जब दो महिला मुवक्किल तथा द्वार पर तैनात महिला सिपाही के बीच हाथापाई होने लगी.

देखते देखते मुख्य द्वार के सामने लोगों की भीड़ लग गई. इसी बीच कुछ सिपाहियों के द्वारा बीच बचाव कर दोनों को अलग कराते हुये दोनो महिलाओं समेत पुरुष को पकड़ कर न्यायालय परिसर स्थित चेक पोस्ट पर लाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार एक बाईक पर सवार दोनों महिलाओं समेत पुरुष न्यायालय परिसर के अंदर कुछ कार्य से जा रहे थे तभी गेट पर तैनात महिला सिपाही के द्वारा उन्हें रोकते हुये गाड़ी बाहर पार्किंग करने को कहा गया. इसी बात को ले दोनों पक्षों मे पहले तू-तू मै-मै हुई फिर बात हाथपाई तक पहुंच गई.

दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर पहले मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. लेकिन किसी पक्ष ने समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही कराया है.

महिला सिपाही ने दोनों महिलाओं पर नाखून से नोचने कि बात कहते हुये चोट का निशान दिखाया है. वहीं दोनों महिलाओं और पुरुष ने महिला सिपाही पर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है.

बात दें कि व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायालय के पदाधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं के अलावे किसी भी अन्य के वाहनों के प्रवेश की अनुमति नही है.

0Shares

Kota: भारत मे देश का पहला ट्रैफिक सिग्नल मुक्त शहर बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. कोटा में तैयार किया जा रहा चंबल रिवर फ्रंट जो बनेगा भारत का पहला ट्रैफिक सिग्नल मुक्त शहर.

कोटा शहर में करीब 700 करोड़ की लागत से तैयार किये जा रहे इस चंबल रिवर फ्रंट के तहत कोटा शहर को ट्रैफिक सिग्नल मुक्त करने की प्‍लानिंग है. इसके तहत जहां कोटा शहर को ट्रैफिक सिग्नल मुक्त किया जाएगा, वहीं यहां दुनिया की सबसे बड़ी घंटी लगाये जाने की भी तैयारियाँ कर ली गई हैं.

शहर के लिए ऐसी योजना बनाई गई है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की वजह से ठहरना नहीं पड़ेगा. इसके लिए चौराहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास तथा एलिवेटेड रोड बनाये जाएंगे.

कोटा में इस प्रोजेक्ट के तहत गीता के श्लोकों पर आधारित स्कल्पचर्स के साथ ही हाड़ा रानी और पन्नाधाय की कहानी तथा सिंह और घड़ियाल के स्कल्पचर्स भी लगाये जाएंगे.

चंबल रिवर फ्रंट के किनारे माता चर्मण्यवती की 40 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी. सूत्रों की माने तो शहर को सुंदर बनाने के लिए इस योजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा. जिसको लेकर तैयारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: आत्मनिर्भर भारत की ओर सारण की महिलाएं भी अपना कदम बढ़ा चुकी है। स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी के अरदेवा कृषि फार्म पर जीविका द्वारा उन्हें मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित हो चुकी महिलाएं अपने इस व्यवसाय से दूसरों को भी रोजगार दे रही है।

Read Also: सांसद राजीव प्रताप रूडी को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

दरियापुरसोनपुर और तरैयां की 100 से अधिक महिलाएं हुई प्रशिक्षित
इस सदंर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर स्वयं मधुमक्खी पालन करने के बाद अब आमजन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो इसी विचार से तरैयां स्थित अरदेवा फार्म में उन्होंने मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिलाने का एक प्रयास किया है। विदित हो कि पिछले वर्ष ही सांसद ने अपने कृषि फार्म पर मधुमक्खी पालन शुरू किया था। मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ को देखते हुए रुडी ने आमजन और विशेषकर महिलाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया और उसके लिए बाकायदा प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की। इसका परिणाम भी सुखद रहा और आज जीविका की महिलाएं इस व्यवसाय से जुड़कर स्वावलंबी बन रही है।

सांसद रुडी ने बताया कि जीविका के माध्यम से मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में यह पहला बड़ा प्रयास है। इससे जुड़ने वाली महिलाओं के आत्मबल में वृद्धि हुआ है। कई महिलाएं मधुमक्खी पालन से जुड़ी हुई है और इससे हो रही आमदनी से आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी हो रही है। उन्होंने बताया कि किसान इसका पालन अपने खेतों में कर सकते हैं जिससे उन्हें डबल मुनाफा होगा।

सांसद ने बताया कि फसलों में रासायनिक खाद का अधिक उपयोग करने से परागण की समस्या रहती है। किसानों के खेत में ये उनकी मित्र की तरह मौजूद रहेंगी, जो एक तरफ उन्हें शहद से आमदनी देंगी और दूसरी तरफ इससे फसल, सब्जियों और फलों का परागण भी आसान हो सकेगा और उत्पादकता बढ़ेगी । उन्होंने बताया कि एक बॉक्स में 8 या 10 छत्ते होंगे, जिसमें सालाना कम से कम 30 किलोग्राम तक शहद हो सकता है। शहद का बाजार मूल्य वर्तमान में 300 से 350 रुपये प्रति किलोग्राम है।

0Shares

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को फोटो, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारियों को लगाया जाएगा. शिक्षा विभाग के द्वारा निर्गत इस आदेश पर भले ही शिक्षक संघ नाराज हो इसके बावजूद भी सरकार के इस फरमान पर गतिविधि तेज हो गयी है.

राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस फरमान को अमली जामा पहनाने के लिए पदाधिकारी आदेश जारी कर चुके है. उधर स्कूलों में भी इसको मूर्त रूप दिया जा रहा है.

शिक्षा विभाग द्वारा विगत माह में विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं की फोटो सहित मोबाइल नम्बर, नाम, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी युक्त फ्लैक्स का निर्माण कर स्कूल परिसर के बरामदे में लगाने का निर्देश जारी किया गया था.

इस आदेश के बाद कई स्कूलों में यह कार्य शुरू हुआ लेकिन ज्यादातर स्कूलों में यह कार्य ना के बराबर था. शिक्षा विभाग द्वारा अनिवार्य रूप से उस आदेश को शत प्रतिशत पालन करने के लिए पुनः निर्देश देते हुए इसका पालन करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद विद्यालयों में इसके प्रति सक्रिययता बढ़ गयी है.

उधर इस आदेश का शिक्षक संघों ने विरोध किया है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि विद्यालय के बरामदे में शिक्षक और शिक्षिकाओं की फोटो और मोबाइल नंबर से उनके साथ अप्रिय घटना हो सकती है. सरकार और विभाग इस फरमान को वापस ले.

0Shares

Chhapra: कोपा थाना अंतर्गत साधपुर गांव स्थित होटल पर नाश्ते का पैसा मांगने पर अज्ञात युवकों ने होटल संचालक के बेटे को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया. जख्मी किशोर कोपा थाना क्षेत्र के अनवल देवरिया उजियार दास गांव निवासी राजाराम यादव का 14 वर्षीय पुत्र पवन कुमार यादव बताया गया है. उसे चाकू घोंपने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी किशोर को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाराम यादव साधपुर बाजार पर नास्ते का एक होटल चलाते हैं. किसी कारण से वो दुकान पर उपस्थित नही थे. उनका पुत्र पवन कुमार यादव होटल पर बैठा था. इस दौरान तीन युवक नाश्ता करके बिना पैसा दिए जाने लगे. जिस पर पवन के द्वारा पैसा मांगा गया तो उनमें से एक युवक ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उसे चाकू घोंपने के बाद तीनो युवक भाग निकले. वहीं गंभीर स्थिति में पवन को छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

0Shares