Chhapra: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सांसद निधि के कोष से निकासी को लेकर शनिवार को प्रेस वार्ता कर बैंक पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि छपरा में सांसद निधि का खाता संचालित है. 2014 में यहां से खाता संचालित हो रहा है. 3 फरवरी को शाम में हमें सूचना मिली की दो चेक के माध्यम से 89 लाख रुपए निकाले गए हैं. एक चेक के माध्यम से 42 लाख और दूसरे के माध्यम से 47 लाख रुपए निकाला गया है. यह मामला नवंबर माह का है और यह इसकी सूचना 3 फरवरी को हुई.

उन्होंने कहा कि पैसा ब्रांच के बाहर महाराष्ट्र में किसी व्यक्ति को दिया गया है. इस पूरे प्रकरण में जालसाजी दिख रही है. इसमें संलिप्त सभी पर कार्रवाई की हमने मांग की है.

उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय से लेकर आयुक्त, जिला अधिकारी और बैंक के वरीय अधिकारियों लिखित एवं फोन के माध्यम से दी है.

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर बैंक में संसद निधि के पैसा का फर्जीवाड़ा हो जा रहा है तब आम लोगों के पैसे कितने सुरक्षित रहते होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में बैंक फिलहाल जांच कर रही है. वही पुलिस भी अनुसंधान में जुटी है.

0Shares

Chhapra: दिल वालों के लिए के प्यार का मौसम शरू हो गया है. टीनएजर्स का सबसे पसंदीदा बन चुका वैलेंटाइन डे हर साल की तरह इस बार भी खास है. कपल्स एक दूसरे को खुश करने के लिए खरीददारी करते दिखे, तो किसी को इस वैलेंटाइन वीक में नए प्रेमी या प्रेमिका का तलाश होगी.

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया गया. आम दिनों में बिकने वाला गुलाब का फूल आज के दिन ₹10 की जगह 50 से लेकर ₹60 तक बिका. सुबह से लेकर शाम तक गुलाब की खरीदारी जमकर हुई.

0Shares

दिल वालों के लिए के प्यार का मौसम शरू हो गया है. टीनएजर्स का सबसे पसंदीदा बन चुका वैलेंटाइन डे हर साल की तरह इस बार भी खास है. कपल्स एक दूसरे को खुश करने के लिए खरीददारी करेंगे तो किसी को इस वैलेंटाइन डे पर नए प्रेमी या प्रेमिका का तलाश होगी.

वैलेंटाइन वीक की सबसे खास बात यह रहती है कि हर दिन किसी न किसी के लिए इसमें कुछ खास है.rose-day

रोस डे(7 फरवरी): लड़कियो को गुलाब का फूल काफी पसंद है. इस दिन आप अपनी प्रेमिका या किसी भी लड़की को गुलाब का फूल दे कर उसे खुश कर सकते हैं. गुलाब के खूबसूरत बुके भी काफी चलन में है लेकिन सच्चे प्यार के लिए एक गुलाब भी काफी है.Propose-Day

प्रपोज डे(8 फरवरी): प्यार से शादी की दहलीज तक पहुंच चुके प्रेमी युगल तो खुशी खुशी यह हफ्ता मना ही लेते हैं. पर उनका क्या जो अभी तक अपने दिल के अरमान किसी तक पहुंचा ही नहीं पाए. अगर आप भी इन लोगों में से हैं तो प्रपोज डे पर आप हिम्मत कीजिए और उस लड़की से दिल की बात बोल दीजिए. जरुरी नहीं कि जवाब 100 फीसदी हां हो पर उसकी हां की संभावना ज्यादा होगी.Chocolate-Day-HD-Wallpapers-Images-Photos

चॉकलेट डे (9 फरवरी): प्यार के इस मौसम में मीठी मीठी चॉकलेट हो जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए. आपकी गर्लफ्रेंड के लिए अपनी पसंद की चॉकलेट ले जा सकते हैं. जिसे देखते ही उसके मुंह में पानी आ जाए. बाजार में केश्यू, नट्स, सिल्क, मिल्क चॉकलेट के तमाम तरह की चॉकलेट मिलती है.

टेडी बियर डे (10 फरवरी): जब आप सामने न हो तो वह किस से बात करे और दिल की बात बोले. इसके लिए गर्लफ्रेंड को दीजिए एक रुई सा मुलायम टेडी बियर. जिसको वह अपने रूम में शो पीस की तरह तो रख ही सके साथ ही आप को टेडी समझ कर उस से अपनी बात भी कह सके.
i-promise-day-hd-wallpaper-pics-photo-for-facebook-timeline-cover
प्रॉमिस डे (11 फरवरी): इस वैलेंटाइन वीक अगर आप को लगे कि आप को अपनी प्रेमिका में एक जीवन साथी मिल गया है तो उससे एक वादा कीजिए. हालांकि वादा करने और निभाने में काफी अंतर होता है पर वाकई अगर अपने प्रेम संबंध को लेकर आप गंभीर हैं तो यह दिन आप कोई खास वादा कर सकते हैं.
Hug-Day
हग डे (12 फरवरी): अपने प्रेमी को गले लगाकर जो सूकून मिलता है वह आपके दिमाग में चल रही सभी चिंताओं को पल में मिटा देता है.

किस डे (13 फरवरी): प्रेम संबंध में एक चुंबन के मायने काफी महत्वपूर्ण होते हैं. सही समय पर यह आपके संबंध को सशक्त कर सकते हैं तो गलत समय पर आपके गाल पर एक चोट भी बन सकते हैं.

वैलेंटाइन डे(14 फरवरी): इस दिन कुछ खास करना आपकी जिम्मदारी है. चाहें तो अपनी गर्लफ्रेंड को एक कॉफी पर लेकर चले जाएं तो समुद्र किनारे एक लंबा समय बिताएं. इस हफ्ते खुशी से मनाएं वैलेंटाइन वीक.
हैप्पी वैलेंटाइन डे

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जहां रिविलगंज निवासी संतोष कुमार यादव के द्वारा फोरलेन पर बाइक लगाकर जमीन देखने के दौरान बाइक चोर बाइक को लेकर फरार हो गए.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित द्वारा कहा गया है कि अर्ध निर्मित पेट्रोल पंप से दक्षिण मोटरसाइकिल खड़ी कर अपना जमीन देखने फोरलेन से नीचे उतर कर जमीन पर गए थे. जब 15 मिनट बाद वापस लौटे तो मोटरसाइकिल उस स्थान पर नहीं था. पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करा कर बाइक बरामद करने व चोरों को पकड़ने का अनुरोध किया है.

0Shares

Chhapra: जिले में शनिवार से टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई. जिसके तहत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को टीकाकरण शुरू किया गया.

पहले दिन जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने अपना टीकाकरण कराया. टीकाकरण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि टीका लेने के बाद कहा कि कोविड का टीका कोरोना से जंग जीतने के लिए रामबाण साबित हो रहा है. टीका लगवाने के बाद आधा घंटे तक निगरानी में रहा. इसके बाद कार्य एवं दायित्व को बखूबी से निर्वहन किया. कोरोना पर हमेशा के लिए विजय पाने के लिए दूसरी डोज लगवाने का इंतजार है. टीका लगवाने का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है. यह वैक्सीन भारत में बनी है. टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आये तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3685180614871069/


डीएम ने बताया कि कोविडशील्ड का टीका सुरक्षित और असरदार है. मानक के अनुरूप पूरी की गयी औपचारिकताए
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड का टीकाकरण दो बार कराया जायेगा, पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा. टीकाकरण से पहले जिलाधिकारी  द्वारा पंजीकरण, पहचान पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की. इसके बाद कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई. टीकाकरण के बाद जिलाधिकारी आधे घंटे के लिए निगरानी रूम में रुके. उन्होंने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हैं.

निर्भिक होकर कराएं टीकाकरण
जिलाधिकारी के टीकाकरण के पष्चात एडीएम डाॅ गगन ने भी टीका लिया. टीका लेने के बाद एडीएम डॉ. गगन ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह साइड इफेक्ट नहीं हुआ.  जो भी लोग वैक्सीन लिए, उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुयी. वैक्सीन के बाद सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ दिखे. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने अन्य लोगों से भी उत्साह के साथ निर्भिक होकर वैक्सीनेशन कराने की अपील  की. उन्होंने बताया  वैक्सीन लेने से किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी. समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है.

87 प्रतिशत टीकाकरण के साथ बिहार में चैथे स्थान पर है सारण जिला
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रथम चरण में 87 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया. अब 16076 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. शेष स्वास्थ्य कर्मियों को शनिवार को भी टीकाकरण किया जा रहा है. शत प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में हासिल करना है. 87 प्रतिशत लक्ष्य के साथ सारण जिले को बिहार में चैथा स्थान प्राप्त हुआ है. इसे प्रथम स्थान पर ले जाना हमारा लक्ष्य है.

पुलिस लाईन में पुलिस पदाधिकारियों का टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि दूसरे चरण में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों के टीकाकरण के लिए पुलिस केंद्र में टीकाकरण स्थल बनाया गया है. जहां पर प्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा टीका लगाया जा रहा है.

इस मौके पर अपर समहर्ता डॉ. गगन,  सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार, एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीएमएंडई भानू शर्मा, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, सीफार के डीसी गणपत आर्यन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.                                                                                                                                                           

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 39 में आजाद चंद्रशेखर विद्यालय आशुतोष शर्मा के घर होते हुए संतोष पांडेय के घर के पीछे तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं ढक्कन सहित नाला का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.

उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

0Shares

 

Chhapra: नगरा ओपी थाना क्षेत्र से दो दिन में दो बाइक की चोरी कर चोर फरार हो गए. मामला छपरा मसरख मुख्य पथ स्थित घर के सामने से कादीपुर निवासी संजय कुमार वर्मा तथा नरहपुर गांव निवासी गौतम ठाकुर की बाइक कादीपुर घर के सामने से अज्ञात चोरों ने चोरी कर आसानी से फरार हो गए.

उक्त दोनों बाइक मालिक नगरा ओपी में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. दिए हुए आवेदन में संजय कुमार वर्मा ने कि मैं अपनी दुकान से घर पर खाना खाने के लिए गया था और अपनी दरवाजे पर बाइक खड़ी कर खाना खाने चला गया वापस आया तो बाइक नही थी काफी खोजबीन की लेकिन बाइक नही मिली.


वहीं दूसरा बाइक मालिक गौतम ठाकुर ने कहा है कि अपनी किराये के मकान के कादीपुर में घर के सामने बाइक खड़ी की थी अज्ञात चोरों ने उसे चोरी कर फरार हो गए. वहीं इस सबंध में ओपीध्यक्ष पीएल यादव ने बताया कि दोनों आवेदन प्राप्त हुई है प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Chhapra: पटना एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी इंडिगों को पूर्व मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे के बाद शुक्रवार को पटना के एसएसपी उपेंद्र कुुुमार शर्मा छपरा पहुंचे. एसएसपी ने यहां दिवंगत रूपेश कुमार की पत्नी से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी दी.

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हत्याकांड का उद्भेदन हो गया है. परिवार को मीडिया से इसकी जानकारी हुई थी पर उन्होंने खुद दिवंगत की पत्नी से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिवंगत रूपेश सिंह की पत्नी को एक बॉडीगार्ड भी मुहैया कराया गया है. जो यहां तैनात रहेगा.

इस दौरान उनके साथ डीएसपी अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3683226415066489/

आपको बता दें कि विगत 12 जनवरी को पटना एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी इंडिगों के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या अपराधियों ने उनके अपार्टमेंट के बाहर कर दी थी, वे एयरपोर्ट से ड्यूटी कर घर पहुंच ही रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले मैम पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया था वही 3 अब भी फरार है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

0Shares

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले राजधानी कोलकाता के धर्मतला बस स्टैंड से 5 लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक तस्कर को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अब्दुल गफ्फार (28) है. वह बिहार के कटिहार में स्थित परमपुर थाना क्षेत्र का निवासी है.

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि बिहार से जाली नोट की सप्लाई करने वाले गिरोह का एक सदस्य मोटी रकम सप्लाई करने कोलकाता में आने वाला है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम धर्मतला में हर गतिविधि पर नजर रख रही थी.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के दिशा निर्देश पर अभियान चलाकर मध निषेध कांडों में 10 व्यक्ति, जुआ के कांडों मे पांच व्यक्ति समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक मोटरसाइकिल और लगभग 2785 रुपए नगद बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि महत्वपूर्ण शीर्षो से संबंधित कांडों के फरार अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार की बरामदगी का उद्भेदन एवं शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सभी थानाध्यक्षों अंचल पुलिस निरीक्षकों को कहा गया था.

इस दौरान सारण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 3500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है. वाहन चेकिंग के दौरान एक पिक अप वाहन से लगभग 300 लीटर शराब बरामद किया गया तथा दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक अभियुक्त कई कांडों में वांछित था.

0Shares

Chhapra: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के मैनेजर रहे रूपेश सिंह हत्याकांड का पतन पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले एक शूटर को गिरफ्तार भी कर लिया है. वही दूसरी ओर परिवार को पटना पुलिस की थ्योरी पर विश्वास नही है और परिवार ने सवाल उठाए है.

इसे भी पढे: रोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, पटना के SSP ने किया खुलासा, शूटर गिरफ्तार

रूपेश की पत्नी ने कहा कि उनको इस खुलासे से संतुष्टि नही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की थ्योरी पर उन्हें भरोसा नही है. उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय चहिए जिसके लिए वे एसएसपी से गुहार लगाएंगी.

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है. वो बाइक चोरी में शामिल रहा है, पर कभी भी जेल नही गया है. उसने पहली बार हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है.

 

इसे भी पढ़ें: Rupesh के हत्यारे से ही सुनिए क्यों किया था कत्ल, Click Here

0Shares

Rupesh के हत्यारे से ही सुनिए क्यों किया था कत्ल

रोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, पटना के SSP ने किया खुलासा, शूटर गिरफ्तार

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3678078475581283/

0Shares