Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के एसएच 73 पर बनसोइ गाँव के समीप मशरक मलमलिया मुख्य मार्ग पर उत्पाद बैरियर पर मोबिल वाहन जाँच में उत्पाद विभाग ने मोबिल टैंकर को पकड़ा. शराब के साथ दो तस्कर को भी उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को टैंकर से शराब की कार्टूनों को बाहर निकाला और गिनती की.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि यूपी के रास्ते सिवान होते हुए मसरख के बंसोई रोड पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान मोबिल के टैंकर से 184 कार्टून शराब बरामद किया है. इसकी कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर दिल्ली का रहने वाला फुरकान और रायबरेली का रहने वाला मुकेश यादव बताया जाता है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार चौकसी बरती जा रही है. जिसके फलस्वरूप सफलता भी मिल रही है. पिछली रात भी 184 कार्टून अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया है. जो हरियाणा के पलवल से शराब लोडकर बिहार के दरभंगा पहुंचाने जा रहे थे.

0Shares

Chhapra: ट्रक से अवैध वसूली के वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि डोरीगंज थानांतर्गत गरखा-चिरांद रोड के रसपुरा गोल्डीनगंज ढाला के पास प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी द्वारा ट्रक से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान पीटीसी 724 विशाल कुमार के रूप में हुई.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील किया है कि अगर कोई रिश्वत की मांग करता है तो रिश्वत नही दें. अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रामाणिक साक्ष्य के साथ भेजें. ताकि रिश्वत लेने वाले कर्मियों, पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके.

0Shares

Chhapra: निजी अस्पताल के कर्मचारी पर 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगा है. लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपित को हिरासत में ले लिया है.

शहर के नगरपालिका चौक के पास श्रीनंदन पथ स्थित महावीर अस्पताल के कर्मचारी पर 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप स्थानीय लोगों एवं परिवार वालों ने लगाया है.

जिसके बाद मौके पर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी माँ के साथ अस्पताल में इलाज कराने आई थी. जिसको मिठाई खिलाने का लालच देकर आरोपित उसे ले गया जिसके बाद लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वही बच्ची की मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

0Shares

Chhapra: 47 वी बिहार राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन बक्सर जिले के रघुनाथपुर में 12 एवं 13 मार्च को आयोजित है. जिसके लिए सारण जिला की बालक एवं बालिका टीम को छपरा शहर के इंपीरियल पब्लिक स्कूल से संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह , भाजपा नेता मनोज सिंह, संरक्षक जीनत जरीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ,संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, सूरज कुमार , पॉल स्माइल, शहजाद आलम एवं प्राचार्य नीरज कुमार के द्वारा रवाना किया गया.

संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में अनुशासन एवं खेल भावना से खेल के स्तर को ऊंचा करने के लिए एवं जिले का नाम रोशन करने के लिए अपना अथक प्रयास करें एवं आपके सभी जरूरतों को संगठन पूरा करने की कोशिश करेगा.

उन्होने कहा कि सारण जिला के टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को जो भी जरूरत होगी उनकी जरूरतों को पूर्ण करने के लिए मैं अपने स्तर से हर संभव प्रयास करूंगा, वहीं संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहां की यदि बालक एवं बालिका टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी तो उस टीम को ₹12000 की नगद राशि देकर मैं सम्मानित करूंगा, जिसका सभी खिलाड़ियो एवं कोच मैनेजर के द्वारा तालियों के साथ स्वागत किया गया. टीम के कोच मोहित कुमार सिंह एवं सौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस बार सारण जिला की टीम प्रथम स्थान प्राप्त करके आएगी इसका हमें पूर्ण भरोसा है.

टीम इस प्रकार है-

बालक वर्ग में राजकुमार सिंह, बिट्टू कुमार, योगेश कुमार , नितेश कुमार, धीरज गुप्ता, दीपक कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार , सूरज कुमार,  वीरू कुमार , अमन कुमार, एवं सुमित कुमार

बालिका टीम इस प्रकार है-

अंजली कुमारी, मीशा कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, बुची कुमारी, सोनी कुमारी , रिंकू कुमारी, काजल कुमारी, शिल्पी कुमारी, खुशी कुमारी ,सोनाली कुमारी एवं कविता कुमारी.

निर्णायक के तौर पर इस प्रतियोगिता में सारण जिले से विकास कुमार राय एवं ऋषिकेश कश्यप अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे

0Shares

Chhapra: गुदरी बाजार में चोरों का आतंक बढ़ गया है. पुलिस की रात्रि गश्ती के दावे पर भी चोरों ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया है.

ताजा मामले में बुधवार देर रात गुदरी बाजार स्थित गोविंद कुमार के गल्ला दुकान में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. चोर दुकान के ऊपर का करकट हटाकर अंदर घुसे और अंदर रखे कैश बॉक्स में रखा नकद चुरा लिया. दुकानदार गोविंद कुमार ने बताया कि उनके दुकान में सीसीटीवी भी लगा हुआ है. इसका कनेक्शन उनके दूसरे दुकान से है, चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से उसके तार को काट दिया है.

उन्होंने बताया कि भगवान बाजार थाना पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की है.

वही बाजार में बढ़ती चोरी की घटना से दुकानदारों में रोष व्याप्त है.

 

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक को लेकर शिवभक्त शिवालयों में पहुंचे.

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु अहले सुबह से ही जलाभिषेक को मंदिर में पहुंचने लगे थे.

https://www.facebook.com/watch/?v=1692694664270688

महाशिवरात्रि पर प्रभुनाथ नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर, बाबा हरिहरनाथ मंदिर, बाबा मनोकामना नाथ मंदिर, सिल्हौरी मंदिर समेत तमाम शिवालयों में भक्तगण ने जलाभिषेक किया.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में शत-प्रतिशत हासिल करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उक्त बातें सारण के नए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने पदभार ग्रहण करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि जिले में तीसरे चरण की शुरुआत की गई है. जिसके तहत बुजुर्गों का टीकाकरण किया जा रहा है और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण की उपलब्धि प्राप्त करना है. इसको लेकर बेहतर तरीके से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य के हर एक बिंदुओं पर सारण जिला को सर्वोच्च स्थान दिलाना हमारा प्रयास होगा स्वास्थ्य के सभी मानकों पर रैंकिंग में सारण को पूरे राज्य में पहला स्थान दिलाना हमारा प्रयास होगा. उन्होंने निवर्तमान सिविल सर्जन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सारण जिले मानकों के रैंकिंग निचले स्तर से 5 या 8 नंबर रहता था. लेकिन इनके मेहनत के बदौलत सारण जिला अब टॉप 5 में शामिल है.

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि स्वच्छता से ही बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना को पूरी की जा सकती है. इसलिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाएगा और इसके लिए कार्य किया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति अपने आपको स्वस्थ रखना चाहता है तो सबसे पहले उसे स्वस्थ रहना होगा.

सारण के निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा का तबादला दरभंगा में क्षेत्रीय अपर निदेशक के पद पर किया गया है. नए सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार राज्य यक्ष्मा विभाग के अपर निदेशक के पद पर तैनात थे. अब वह सारण के सिविल सर्जन के पद पर पदस्थापित किए गए हैं.


2023 में टीबी मुक्त होने वाला बिहार का पहला जिला बनेगा सारण

सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने कहा कि वर्ष 2025 तक केंद्र सरकार के द्वारा देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन हमारा प्रयास होगा कि सारण जिला को वर्ष 2023 तक टीबी मुक्त किया जाए और यह बिहार का पहला जिला होगा
उन्होंने कहा कि टीबी के क्षेत्र में उनका काफी पुराना अनुभव रहा है
यक्ष्मा विभाग में अपर निदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास इसको लेकर कार्य योजना है जिसको लागू कर जिले को टीबी मुक्त किया जाएगा.

सभी स्वस्थ संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता की जाएगी सुनिश्चित

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सभी स्वास्थ संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इमरजेंसी वार्ड में साफ सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखना है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें किसी प्रकार की शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं रहे.

0Shares

New Delhi: निजीकरण के विरोध में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल करने का ऐलान किया है. नौ बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने इस हड़ताल का ऐलान किया है. हड़ताल की वजह से सरकारी बैंकों के कामकाज पर असर होगा.

बैंक कर्मचारियों की इस हड़ताल से ग्राहकों को परेशानी हो सकती है. क्योंकि लगातार 4 दिन तक सरकारी बैंक बंद रह सकते हैं. 15 मार्च को सोमवार और 16 मार्च को मंगलवार है, इन दो दिन सरकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. जबकि इससे पहले 14 मार्च को रविवार और 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार (सेकंड सटरडे) है. इस तरह से लगातार चार दिन तक सरकारी बैंक बंद रह सकते हैं.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार चौक से गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया.

अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक और दो मोबाइल बरामद किया गया है.

भगवान बाजार थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान भगवान बाजार चौक से दो व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई. उसी दौरान दोनों व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगे तभी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. जिनके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधी छोटा ब्रह्मपुर बबलू यादव पम्मी राय एवं नवीगंज से गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि अपराधी बबलू राय उर्फ पम्मी राय के खिलाफ रिविलगंज में एक और भगवान बाजार थाना में 3 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. वही भगवान बाजार थाना में आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है.

 

0Shares

  • गर्भावस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग दिखीं महिलाएं, कैंप पहुंचकर करायी प्रसव पूर्व जाँच
    • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हुआ गर्भवतियों का जांच
    • कुपोषण व एनिमिया पीड़ित महिलाओं पर विशेष जोर

Chhapra: जच्चा -बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रसव पूर्व जांच से मतृ शिशु मृत्यु दर को कम करने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इसी को लेकर प्रत्येक 9 तारीख को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है। ताकि गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया जा सके एवं प्रसव के दौरान होने वाले जटिल समस्याओं की पहचान की जा सके। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कही। उन्होने कहा गर्भावस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य का देखभाल के लिए अब महिलाएं भी जागरुक दिखने लगी है। कैंप में काफी संख्या में महिलाएं आकर अपना प्रसव पूर्व जांच करा रही है। सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में शिविर लगाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोख़िम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया।

गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। गर्भावस्था के दौरान 4 प्रसव पूर्व जाँच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जाँच के आभाव में उच्च जोख़िम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती। इससे प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है। जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी अंकुश लागने का प्रयास

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा अत्यधिक रक्त स्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अत्यधिक या कम वजन एवं अत्यधिक खून की कमी प्रसव संबंधित जटिलता को बढ़ा सकता है। इस दिशा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रभावी रूप से सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है एवं इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी अंकुश लागने में सफलता मिल रही है।

गर्भवती महिलाओं की हुई ये जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी एवं यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर गर्भवती महिलाओं की अन्य जाँच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं को भी चिन्हित कर उन्हें बेहतर प्रबंधन के लिए दवा के साथ जरुरी परामर्श भी दिया गया।

कुपोषण से पीड़ित महिलाओं पर विशेष जोर

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी सह नोडल पदाधिकारी रमेश चंद्र कुमार ने कहा प्रसव पूर्व जाँच में एनीमिक महिला को आयरन फोलिक एसिड की दवा देकर इसका नियमित सेवन करने की सलाह दी गयी। एनीमिक महिलाओं को हरी साग-सब्जी, दूध, सोयाबीन, फ़ल, भूना हुआ चना एवं गुड खाने की सलाह दी गयी। साथ ही उन्हें गर्भावस्था के आखिरी दिनों में कम से कम चार बार खाना खाने की भी सलाह दी गयी। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को होने से बचाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जाँच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है।


गर्भावस्था में ये पांच टेस्ट कराना जरूरी

•ब्लड टेस्ट
•यूरिन टेस्ट
•ब्लड प्रेशर
•हीमोग्लोबीन
•अल्ट्रासाउंड

0Shares

Chhapra: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में सारण जिला के अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन को सम्मानित किया गया एवं चेक प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में राजस्व विभागीय संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारे करने में बेहतर कार्य प्रदर्शन एवं त्वरित निष्पादन के लिए राजस्व विभाग में 9 पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री द्वारा की कार्यक्रम के पहले इसकी घोषणा की गई थी. मंगलवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में सूबे के 9 पदाधिकारी सहित सारण जिला के अपर समाहर्ता को भी सम्मानित किया गया. साथ ही सारण के भूमि सुधार उप समाहर्ता पुष्पेश कुमार को भी सम्मानित किया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा और सीवान में शराब माफियाओं पर नकेल कसने में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर डीआईजी मनु महाराज ने कार्रवाई करते हुए पांच पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. एक पुलिस पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है.

डीआईजी ने बताया कि 2 हजार लीटर से अधिक शराब के मामले का अनुसंधान करने वाले पुलिस पदाधिकारी समय से अनुसंधान को पूरा नहीं कर पाए हैं. इनके द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने इस को गंभीरता से लेते हुए पांच पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड किया है. उन्होंने बताया कि सारण जिले के जनता बाजार थाने के एएसआई अशोक कुमार चौधरी, सीवान जिले के गुठनी थाने के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, दरौली थाने के एएसआई विपिन कुमार महतो, शंकर पासवान को सस्पेंड किया गया है जबकि मांझी थाने के सब इंस्पेक्टर राम कुमार रंजन से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डीआईजी ने बताया कि शराब के मामले में वह किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे. शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों पर उनकी विशेष नजर है. जिन पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया है वे कांडों का प्रभार दूसरे पदाधिकारी को देंगे.

0Shares