Chhapra: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को जेईई मेन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. जिसमें छपरा की कशिश ने 99.08 परसेंटाइल लाकर इतिहास रच दिया है. शहर के भरत मिलाप चौक स्थित शारदा क्लासेस की छात्रा कशिश ने मार्च में आयोजित जेईई मेन परीक्षा में 99.08 परसेंटाइल लॉकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. यहीं नहीं शारदा क्लासेस के कई अन्य छात्र-छात्राओं ने भी इस परीक्षा में 97 परसेंटाइल तक स्कोर अर्जित किए हैं.

शारदा क्लासेज के छात्रों का शानदार

शारदा क्लासेस के निदेशक वसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि पूरे साल लॉक डाउन होने के बावजूद बच्चों के लिए स्पेशल ऑनलाइन क्लासेस चलाया गया था. जिसके बाद आज  का परिणाम सबको गौरवान्वित करने वाला है. उन्होंने बताया कि संस्थान की छात्रा श्वेता श्रृंगार को 97. 65, विकास कुमार को 97.29, संकेत राज को 97.64, सौम्या जयसवाल को 95.99, उत्कर्ष कुमार को 94.15,  आस्था को 91.83, शिवम को 92.96 और सत्यम को 94.3 परसेंटाइल अंक अर्जित हुए हैं.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि लॉकडाउन में विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद बच्चों को तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहे थे. ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बच्चों ने इतना बेहतर स्कोर अर्जित किया है. इससे छात्रों व उनके अभिभावकों में काफी खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सारण के बच्चे पिछले कुछ सालों में छपरा में रहते हुए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके आईआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन ले रहे हैं यह एक अच्छा संकेत है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला प्रशासन के एंड्रॉयड मोबाइल ऐप ‘सारण प्रशासन’ के वर्जन 1.0 का शुभारम्भ गुरुवार को जिलाधिकारी डाॅo निलेश रामचंद्र देवरे ने किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एप एनआईसी मुख्यालय की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नेंस थ्रू मोबाईल चैलेंज के अन्तर्गत एनआईसी, सारण की ओर से बनाई गई है. यह ऐप जल्द ही गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहेगा.

जिलाधिकारी के द्वारा इसकी विशेषताएं बताते हुए कहा गया कि इस ऐप में प्रमण्डल, जिला, अनुमण्डल, प्रखण्ड एवं अंचल के पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या अंकित है. जिस पर यूजर के द्वारा क्लिक करने पर काॅलिंग की सुविधा उपलब्ध है. पर्यटक के दृष्टिकोण से जिला के सभी पर्यटक स्थलों का संक्षिप्त विवरणी दर्शाया गया है. इसके माध्यम से जिला में चल रहे नियुक्ति एवं टेंडर से संबंधित जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जायेगी.

नागरिकों की सहायता के लिए विभिन्न सेवाओं जैसे-जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से संबंधित आवेदन इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त नागरिक सामाधान लिंक के माध्यम से शिकायत भी दर्ज किया जा सकता है. जैसे- बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं सेवा शिकायत निवारण आदि.

इसमें जिला प्रशासन के सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए फेसबुक तथा ट्विटर का भी लिंक उपलब्ध कराया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तारणी कुमार के द्वारा जिला वासियों के लिए प्रशासनिक एवं जरूरत के द्वष्टिकोण से ‘सारण प्रशासन’ एन्ड्रोएड मोबाईल ऐप वर्जन 1.0 विकसित किया गया है.

ऐप के शुभारंभ के समय जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तारणी कुमार एवं सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी अमित कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

• बीएमसी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
• समुदाय को जागरूक करने में यूनिसेफ का सहयोग महत्वपूर्ण
• नियमित व कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश


Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूनिसेफ के कर्मियों को सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने यूनिसेफ के कार्यों की समीक्षा की। यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कोरोना काल में हर किसी ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन किया है। कर्मियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करना जरूरी है। इससे उनके कार्यों में रूचि बढेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा प्रखंड स्तर पर नियमित व कोविड टीकाकरण के कार्यों में अपना सकरात्मक सहयोग दें और टीकाकरण के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल करें। कहा समुदाय स्तर पर टीकाकरण के प्रति आमजनों को भी अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। टीकाकरण के लिए पात्र लाभार्थियों की लाइन-लिस्टिंग किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही जहां पर कोरोना के पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने तथा सैंपल कलेक्शन कराना सुनिश्चित करें।सभी बीएमसी अमनौर प्रखंड सतीश चंद्र वर्मा, गरखा सैयद अफजल हुसैन, मांझी राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एकमा मुसर्रत जहां, मढ़ौरा मिथिलेश कुमार, दरियापुर लालबाबू, लहलादपुर रोशन कुमार, बनियापुर अविनाश कुमार, मशरख कुमुद रंजन छपरा सदर सुबोध कुमार पांडेय को सम्मानित किया गया।
इस मौक पर सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत प्रखंडों के बीएमसी मौजूद थे।

टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इस कार्य में सभी सहयोगी संस्थाओं की सहभागिता आवश्यक है। सिविल सर्जन ने कहा टीकाकरण कार्य में हर कोई अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करें। इसमें यूनिसेफ का भी सहयोग मिल रहा है।

मोबिलाइजेशन नेटवर्क को करें मजबूत
यूनिसेफ की जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने सभी बीएमसी को निर्देश देते हुए कहा प्रखंड स्तर पर मोबिलाइजेशन नेटवर्क को और मजबूत करने की आवश्यकता है। कोरोना काल में किए गए कार्य काफी सराहनीय है। आगे भी कार्य योजना (एक्शन प्लान) तैयार कर कार्य किया जाएगा और प्रखंड स्तर पर मोबिलाइजेशन नेटवर्क को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।

0Shares

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के नतीजे आज जारी हो सकते है. परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड ने पिछले साल इंटर का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था. ऐसे में छात्रों व अभिभावकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या पिछले साल की तरह इस साल भी बोर्ड 24 मार्च को रिजल्ट जारी करेगा.

हालांकि अभी तक परिणाम को लेकर बोर्ड ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. माना जा रहा है कि होली से पहले ही 25 या 26 मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे http://onlinebseb.in औऱ biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार प्रदेश राजद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर बिहार सरकार द्वारा बिहार विधानसभा में बनाये जाने वाले एक तानाशाही एवं जनविरोधी क़ानून बिहार विशेष सशास्त्र पुलिस अधिनियम 2021 एवं बिहार में बढ़ रहे अपराध बेरोजगारी और महंगाई तथा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा घोषित भारत बंद का राजद समर्थन करेगा.

राजद प्रवक्ता ने बताया कि लोकतंत्र की रक्षा करने, बिहार सरकार की स्वेक्षाचारी एवं दमनकारी नीति के विरुद्ध 26 मार्च 2021 को सम्पूर्ण सारण बन्द के साथ साथ अपराह्न 3 बजे शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा एवं नगर परिभ्रमण कर पुनः नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसे निकाल रहे युवकों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पल्सर से आए दो चोर में एक मौके से फरार हो गया. वही दूसरे चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में लिया.

लोगों ने बताया कि एटीएम में जहां से पैसे बाहर निकलते हैं वहां पर तोड़कर चिमटा से चोर पैसे को खींच रहा था. तभी पैसे निकालने गए लोगों ने उसे देख लिया. हल्ला करने के बाद एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. वही दूसरा चोर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

0Shares

Chhapra: रामनगर में जनता दल(यू) की तैयारी समिति की बैठक हुई. अशोक कुशवाहा के अध्यक्षता में यह निर्णय हुआ कि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री मदन सहनी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री संजय झा, जदयू के वरीय नेताओं का सारण की पावन धरती पर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता जदयू संतोष कुमार महतो ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी में शामिल होने से पार्टी को कॉफी मजबुती मिली है एवम उपेन्द्र कुशवाहा के साथ आए सभी पदाधिकारियों को जो संगठन में सम्मान जनक पद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है.

बैठक में मुख्य रूप से वैधनाथ प्रसाद सिंह विकल, जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौड़, रत्नेश भास्कर, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शोभा देवी, जदयू नेत्री कुसूम रानी, जदयू नेत्री राखी कुशवाहा, रणबीर सिंह, छठिलाल प्रसाद, ईश्वर राम, पशुपति पटेल, राहुल सिंह, रवि प्रकाश, गंगा महतो, कंकर मालाकार, प्रखण्ड अध्यक्ष सोनपुर चंदेश्वर भारती, प्रखण्ड अध्यक्ष बनियापुर शिवनारायण पटेल, नगरा प्रखण्ड अध्यक्ष महमद सहाबुदिन, जदयू नेता अरविन्द यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 मार्च, 2021 से तथा सीवान से 31 मार्च, 2021 से निम्नवत् किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05145 छपरा-सीवान जं. दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 27 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 06.15 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 06.22 बजे, कोपा सम्होता से 06.30 बजे, दाउदपुर से 06.39 बजे, एकमा से 06.48 बजे, महेन्द्रनाथ से 06.55 बजे, चैनवा से 07.00 बजे, दुरौंधा से 07.10 बजे तथा पचरूखी से 07.20 बजे छूटकर सीवान 07.45 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05146 सीवान जं.-छपरा दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2021 से प्रतिदिन सीवान से 05.50 बजे प्रस्थान कर पचरूखी से 06.00 बजे, दुरौंधा से 06.11 बजे, चैनवा से 06.20 बजे, महेन्द्रनाथ से 06.25 बजे, एकमा से 06.32 बजे, दाउदपुर से 06.42 बजे, कोपा सम्होता से 06.50 बजे तथा टेकनिवास से 07.02 बजे छूटकर छपरा 07.40 बजे पहुॅचेगी. इस विशेष गाड़ी में डेमू के कुल 08 कोच लगाये जायेंगे.

इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है.

0Shares

Chhapra: पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आपत्तिजनक नृत्य करते हुए पूर्व का एक वीडियो वायरल होने पर एसपी ने कार्रवाई की है. 

सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के अवलोकन से वीडियो में आपत्तिजनक नृत्य करते हुए पुलिस पदाधिकारियों की पहचान पु०स०अ०नि० सुनिल कुमार ठाकुर ( कोपा थाना में पदस्थापित ) तथा पु०स०अ०नि० बेचन सिंह ( तत्कालीन कोपा थाना तथा वर्तमान में दिघवारा थाना में पदस्थापित ) के रूप में हुई है.

जिसके बाद पु०स०अ०नि० सुनिल कुमार ठाकुर ( कोपा थाना में पदस्थापित ) तथा पु०स०अ०नि० बेचन सिंह ( तत्कालीन कोपा थाना तथा वर्तमान में दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर सारण से वायरल वीडियो एवं संबंधित पहलुओं पर गहराई से जाँच कर अविलंब जॉच प्रतिवेदन की मांग की गयी है. तत्पश्चात् अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.


एसपी ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा इस तरह के अनुचित कार्य करने में संलिप्त रहने संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, साक्ष्य हो तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेजे, ताकि ऐसे मामलो में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर कठोर विधिसम्मत् कार्रवाई की जा सकें. सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा.

0Shares

• 1 से 30 अप्रैल तक रहेगा लागू
• टीकाकरण अभियान पर विशेष फोकस करने का निर्देश
• कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के जरिए सभी संपर्क में आने वाले लोगों को किया जायेगा क्वारनटाइन

छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन सजग है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अप्रैल महीने के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन में मुख्य रूप से टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने पर जोर दिया गया है। साथ ही टीकाकरण अभियान पर फोकस अधिक रखने के लिए कहा गया है। आरपीसीआर टेस्ट के आंकड़े को बढ़ाये जाने की सलाह दी गई है। गाइडलाइन में कहा गया है कि जब नए कोरोना केस का पता चले तो उसका समय पर इलाज हो और उसपर नजर रखी जाए। कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के जरिए सभी संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारनटाइन किया जाए।

मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूरी:
गाइडलाइन में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए उचित जुर्माने की भी बात कही गई है। यह भी साफ किया गया है कि इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट (दूसरे राज्य में जाने) को लेकर पाबंदियां नहीं लगाई जाए। कहा गया है टीकाकरण में तेजी लाएं। कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए यह जरूरी है।

टेस्ट- ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकॉल:
जहां आरटी-पीसीआर परीक्षणों का अनुपात कम है, तेजी से इसे बढ़ाना चाहिए, 70 प्रतिशत या उससे अधिक के निर्धारित स्तर तक पहुंचने के लिए। गहन परीक्षण के परिणामस्वरूप पाए गए नए सकारात्मक मामलों, समय पर उपचार प्रदान किए गए प्रारंभिक काल में पृथक होना चाहिए। सकारात्मक मामलों और उनके संपर्कों की ट्रैकिंग के आधार पर, कंटेनमेंट जोन को जिलाधिकारी द्वारा सूक्ष्म स्तर पर सावधानीपूर्वक सीमांकित किया जाएगा।

कंटेनमेंट जोन में नियमों को कड़ाई से पालन करना होगा:
सीमांकित कंटेनमेंट क्षेत्रों के अंदर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए रोकथाम उपायों की जांच की जाएगी, जिसमें कठोर परिधि नियंत्रण, गहन गृह-गृह निगरानी, संपर्क अनुरेखण मामलों के लिए निगरानी आदि शामिल हैं। स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित कंटेनमेंट जोन में रोकथाम के उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए ।

सभी को इन नियमों का करना होगा पालन :
• दिशानिर्देश में टीटीटी पर ज्यादा जोर दिया गया है यह भी स्पष्ट किया गया है कि हर राज्य को टेस्ट, ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
• कोरोना प्रीवेंशन रूल्स का सख्ती से पालन करना होगा
• कंटोनमेंट जोन के लोगों के लिए ट्रेन सेवा, मेट्रो सेवा, स्कूल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल सभी कोरोना प्रतिबंध नियमों के तहत जारी रहेंगे
• सभी को ‘मानक संचालन प्रक्रिया’ (एसओपी) का कड़ाई से पालन करना होगा.

0Shares

भगवानपुर हाट: थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के कन्हैया राय पिता स्व. रामेश्वर राय ने सारण जिला के जनता बाजार थाना में 14 मार्च को आवेदन देकर अपनी फुआ शिमरिखा कुँवर पति स्व. सगम राय,ग्राम-पंडितपुर बाजार को इलाज कराने की गुहार लगाई है.

दिए आवेदन में बताया है कि 50 दिनों से मेरी फुआ लकवा से पीड़ित हो गई है. जब से इनके पड़ोसी सामबहादुर राय व चन्द्रिका राय ने बंधक बनाकर कर रखा है. तथा न ही समय से भोजन देता है न ही सही से सेवा कर रहा है. जब हम अपनी फुआ का इलाज कराने के लिए किसी डॉक्टर के पास ले जाना चाहते है तो दोनों लोग और गांव अन्य लोग हमकों नहीं ले जाने देते है तथा मारपीट करने पर उतारू हो जाते है.

14 फरवरी को थाना में आवेदन देने के बाद कोई करवाई नहीं होने पर 15 मार्च को सारण एसपी/डीएम को मेल के द्वारा इसकी सूचना देकर दोनों पड़ोसियों के चुंगुल से निकाल कर इलाज कराने की के लिए दूसरे जगह व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है. इसके बाद भी न्याय नही मिलने पर उन्होंने ने बताया कि यदि मेरी फुआ को कोई संतान नहीं जिसके कारण उन्होंने ने पड़ोसी सामबहादुर राय को यह कहते हुए सम्पति रजिस्ट्री कर दी है कि जबतक मैं जीवित रहूंगी तबतक मेरी रहेगी. उसके बाद भी ये लोग जल्द मेरी फुआ की हत्या कर सम्पति को हड़पने का आरोप लगाया है.

0Shares

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05136/05135 औंड़िहार-छपरा-औंड़िहार दैनिक डेमू विशेष गाड़ी का संचलन औंड़िहार से 26 मार्च, 2021 से तथा छपरा से 31 मार्च, 2021 से किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस शेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05136  औंड़िहार-छपरा अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 26 मार्च, 2021 से प्रतिदिन औंड़िहार जं. से 14.20 बजे प्रस्थान कर सैदपुर भितरी से 14.28 बजे, तराँव से 14.37 बजे, बासुचक से 14.44 बजे, नन्दगंज से 14.51 बजे, सहेरी से 15.00 बजे, अंकुषपुर से 15.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.20 बजे, गाजीपुर घाट से 15.31 बजे, फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 15.37 बजे, शहबाजकुली से 15.43 बजे, युसूफपुर से 15.52 बजे, ढ़ोंढाडीह से 16.01 बजे, करीमुद्दीनपुर से 16.10 बजे, ताजपुर डेहमा से 16.19 बजे, चितबड़ागांव से 16.28 बजे, फेफना से 16.36 बजे, सागरपाली से 16.45 बजे, बलिया से 17.05 बजे, बांसडीह रोड से 17.17 बजे, छाता असचैरा से 17.24 बजे, सहतवार से 17.31 बजे, रेवती से 17.47 बजे, दल छपरा से 18.00 बजे, सुरेमनपुर से 18.07 बजे, बकुलहा से 18.24 बजे, मांझी से 18.38 बजे, रिविलगंज घाट से 18.45 बजे तथा गौतम स्थान से 18.52 बजे छूटकर छपरा 19.15 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05135 छपरा-औंड़िहार जं. अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 07.55 बजे प्रस्थान कर गौतम स्थान से 08.07 बजे, रिविलगंज घाट से 08.13 बजे, मांझी से 08.19 बजे, बकुलहा से 08.25 बजे, सुरेमनपुर से 08.34 बजे, दल छपरा से 08.42 बजे, रेवती से 08.49 बजे, सहतवार से 09.02 बजे, छाता असचैरा से 09.16 बजे, बांसडीह रोड से 09.33 बजे, बलिया से 09.55 बजे, सागरपाली से 10.01 बजे, फेफना से 10.08 बजे, चितबड़ागांव से 10.16 बजे, ताजपुर डेहमा से 10.26 बजे, करीमुद्दीनपुर से 10.33 बजे, ढ़ोढ़ाडीह से 10.46 बजे, युसूफपुर से 10.54 बजे, शहबाजकुली से 11.02 बजे, फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 11.11 बजे, गाजीपुर घाट से 11.16 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.50 बजे, अंकुषपुर से 12.02 बजे, सहेरी से 12.11 बजे, नन्दगंज से 12.27 बजे, बासुचक से 12.31 बजे, तराँव से  12.50 बजे तथा सैदपुर भितरी से 13.00 बजे छूटकर औंड़िहार 13.30 बजेपहुँचेगी। इस विशेष गाड़ी कुल 10 डेमू कोच लगाये जायेंगे.

इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है.

0Shares