Chhapra: गर्मी का मौसम प्रारंभ होने के साथ ही अगलगी की घटनाओं की रोक थाम एवं घटना घटित होने पर नियामानुसार प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए पूर्व तैयारियाँ अविलम्ब पूर्ण कर लेने का जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने सारण जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया है.

जिलाधिकारी कहा कि अग्निकांड की घटनाओं की रोकथाम हेतु पूर्व वर्षों में घटित अग्निकांड की घटनाओं के अनुभव के आधार पर प्रखंडवार अग्नि संवेदनशील पंचायतों, गाॅवों को चिन्हित कर वहाॅं अधिकतम जागरूकता कार्य किये जाने के साथ ही सुरक्षा उपायों का व्यापक प्रबंधन किया जाय. जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अग्नि प्रवण तथा अधिनस्थ प्रखंडों के संवेदनशील पंचायतों, गाॅंवों की पहचान कर अग्निशमन  सेवा के सहयोग से जागरूकता एवं क्षमता वर्द्धन कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया है. 

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि ग्राम स्तर पर कार्यरत विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी समूहो, कर्मियों यथा आॅंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक, पंचायत सदस्यों, जीविका, विकास मित्र, कृषि सलाहकार एवं अन्य स्वयं सहायता समूह कार्यकर्Ÿााओं के माध्यम से अग्निशमन सेवा की सहायता से जागरूकता एवं क्षमता वर्द्धन कार्यक्रमों का संचालन किया जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि जागरुकता कार्यक्रमों में हवा के झोकों के तेज होने के पहले ही खाना पकाकर चुल्हे की आग को पानी से पूरी तरह बुझा दें. प्रायः दिन का खाना 9 बजे सुबह से पूर्व तथा रात का खाना शाम 6 बजे तक बना लेंने, कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग नही लगाने, हवन आदि का काम सुबह करने, भोजन बनाने के बाद चूल्हे की आग पूरी तरह से बुझा देने, रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप करने, रसाई घर की छत उॅंची रखने, आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोरे में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवष्य रखें, दीपक (दीया), लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहाॅं से गिरकर आग लगने की संभावना हो, शार्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लेंने, मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम, घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये कनात अथवा टेण्ट के नीचे से बिजली के तार को न लाने में आवश्यक सावधानी, जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर ना फेकें, जहाॅं पर सामूहिक भोजन इत्यादि का कार्य हो रहा हो, वहां पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखा जाये, खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पाॅलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना ना बनायें, हमेशा सूती कपड़ा पहन कर ही खाना बनायें.

सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें. ग्रामीण क्षेत्रों में हरा गेहूं, खेसारी, छिमी भी बच्चे लाकर भूनते हैं. ऐसे में आग लगने से बचने के लिए उनपर निगरानी रखें. आग लगने पर समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें. फायर बिग्रेड (101 नम्बर) एवं प्रशासन को तुरंत सूचित करें.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि अग्निकांड प्रभावित परिवारों के बीच राहत वितरण अग्निकांड की घटना होने पर 24 घंटे के अंदर अनुमान्य सहायता यथा-पाॅलिथिन सिट्स, खाद्यान्न, नगद एवं अन्य अनुदान प्रभावित/पीड़ित परिवार को तत्काल उपलब्ध करायी जाय.

महत्वपूर्व नम्बर 

सदर छपरा अनुमंडल में फायर स्टेशन आॅफिसर मो0 सेराज खान मोबाईन नं0-7061212033,

मढ़ौरा अनुमंडल में फायर स्टेशन आॅफिसर जयराम सिंह मोबाईल नं0-7765815261

सोनपुर अनुमंडल में फायर स्टेशन आॅफिसर प्रमोद कुमार मोबाईल नं0-7667240524

0Shares

Chhapra: देशभर में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जाना है. जिसके तहत देशभर में अत्यधिक दुर्घटना वाले स्पॉट की पहचान की जानी है. पर यह विदित है कि देश में सारण जिला ऐसा क्षेत्र है जहां  सांसद रूडी ने सबसे अधिक ब्लैक स्पॉट की पहचान करते केंद्रीय मंत्री गडकरी के संज्ञान में लाया और उसे संसद में भी उठाया.

परिवहन का विकास और सुगम यातायात के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी की दूरदर्शी सोच अब मूर्त्तरूप लेता दीख रहा है. उनके प्रयास से जिले में लाई गई परियोजनाएं अब धरातल पर तेजी से आकार ले रही हैं. इसी कड़ी में अब सोनहो में राजकीय उच्च पथ संख्या 73 और राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 722 के मिलान बिंदु पर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए अंडरपास (VUP) के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है.

विदित हो कि इस सोनहों में पथों के इस जंक्शन प्वाइंट पर चारो ओर के वाहनों का जबरदस्त दबाव बना रहता है जिस कारण जाम की विकट समस्या बनी रहती है. आमजन को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पथ निर्माण विशेषज्ञों के अलावा राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण से सांसद ने निवारणार्थ वार्ता की. साथ ही विभागीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी की गई वार्ता का परिणाम यह निकला कि यहां एक अंडरपास निर्माण को मंजूरी दी गई.

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि सोनहो में एनएच 722 और एसएच 73 के मिलान बिंदु पर हमेशा वाहनों का दबाव बना रहता है। इस कारण यहां निरंतर जाम की समस्या बनी रहती है. कोई भी वाहन समय से अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता. स्थानीय दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के अलावा पटना से सारण और मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहन, राजधानी पटना से सारण, सिवान, गोपालगंज होते हुए उत्तर प्रदेश के देवरिया और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन, गोरखपुर की तरफ से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व पटना की तरफ जाने वाले वाहन के अलावा सारण से मुजफ्फरपुर जाने वाली सवारी गाड़ियों और व्यावसायिक वाहनों का यहां जबरदस्त दबाव बना रहता है. इस कारण सोनहो और परसा प्रखण्ड के दर्जनों गांवों के लोग को यहां लगने वाले जाम से तब सहुलियत मिलेगी जब अंडरपास का निर्माण हो जायेगा.

सांसद रुडी ने आगे बताया कि एनएच पर एसएच के कारण बीच शहर की तरह चौराहे का निर्माण हो गया है जो एनएच या एस एच के लिए वाजिब नहीं है. गंतव्य तक सही समय से पहुँचने के लिए यहां एक अंडरपास की आवश्यकता महसूस की गई जिस संदर्भ में मैने केंद्रीय मंत्री गडकरी जी को बताया और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने का आदेश जारी किया. सांसद ने कहा कि छपरा से मुजफ्फरपुर का मार्ग एनएच 722 देश में उच्च पथों के मामले में एक बेहतरीन सड़क है.

सारणवासियों के लिए यह एक ऐसा तोहफा है जो पथ निर्माण की अति उच्च तकनीक पर निर्मित है. इस तकनीक पर देश में बहुत कम ही सड़क का निर्माण हुआ है. ज्ञात हो कि पहले सारण से मुजफ्फरपुर या उत्तर बिहार जाने के लिए हाजीपुर होते हुए रास्ता तय करना पड़ता था. अब सांसद रुडी के प्रयास से निर्मित एनएच 722 से मुजफ्फरपुर जाने में केवल 50 मिनट का ही समय लगता है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस फिर तेजी से फैल रहा है. लगातार एक्टिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में भी प्रतिदिन एक्टिव केस प्रतिदिन मिल रहे हैं.

सरकार द्वारा लगातार गाइडलाइन जारी किया जा रहा है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करने की बात कही जा रही है.

लेकिन छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी और जांच केंद्रों में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं लेकिन इसका पालन ना मरीज कर रहे हैं और ना ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से कराया जा रहा है.

अस्पताल प्रबंधन की ओर से न तो सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी नही की गई है और गेट पर तापमान की जांच भी नही की जा रही है.

ऐसे में इस वायरस से बचाव के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन जब अस्पताल प्रबंधन ही नही करेगा तो आम लोगों में इसे लेकर जागरूकता लाने कैसे संभव हो पायेगा.

0Shares

Chhapra: वाराणसी मंडल के प्रीमियम स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन पर कोविड-19 की जांच में लापरवाही देखी जा रही है. सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक की कोविड-19 की जांच हो रही है. वही मुख्य द्वार को छोड़ दें तो सभी द्वार जंक्शन के खुले हुए हैं. यात्री आसानी से बिना जांच कराएं प्लेटफार्म तक पहुंच रहे है और छपरा जंक्शन पहुंचने वाले यात्री आसानी से बाहर निकल जा रहे हैं.

छपरा जंक्शन पर तापमान जांच के लिए मशीन तो लगाई गई है. लेकिन उसकी मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है. बिहार एवं देश में दूसरी बार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइंस जारी किया जा रहा है. लेकिन इसका अमल नहीं किया जा रहा है.

0Shares

-माफ़ियाओ के फेके शराब पॉच को गेहूं के खेत से निकल रहे ग्रामीण
नवादा: बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार सुबह तक और दो व्यक्ति की मौत होने के बाद मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। मृतक की पहचान नवादा नगर थाने के गोंदापुर निवासी संजय यादव के 16 साल के बेटे आकाश यादव के रुप में की गई है ।वहीं दूसरी मौत रामधनी साव उम्र 55 वर्ष कन्हाई नगर निवासी के रूप में की गई है । जिले में गुरुवार तक नौ लोगों की मौत हो चुकी थी।
नवादा नगर से सटे गोंदापुर के  इलाके  जहां सर्वाधिक सात मौतें हो चुकी है। वहां गांव से सटे गेहूं के खेत से ग्रामीणों ने दर्जनों शराब भरे प्लास्टिक पाउच बरामद किया है,जो निश्चित तौर पर पुष्टि कर रही है कि शराब से मरने के बाद माफियाओं ने अपने घर में रखे शराब को गेहूं के खेत में डाला है। शराब से मरने का अपने आप में यह भी एक बड़ा प्रमाण है।
ग्रामीणों ने साफ तौर पर बताया है कि शराब फेके जाने के बाद खबर मिली कि इसे भी कुछ लोग पीकर अपना जान गवा दे सकते हैं ।इसके बाद हम सब ने मिलकर गेहूं के खेत से शराब की पाउच को निकालना शुरू किया ।नवादा जिले के सिसवा, बुधौल, गांधीनगर गोंदापुर इलाके में जहरीली शराब से मौतों के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है ।सभी लोग अपने-अपने बच्चों को घर से नहीं निकलने दे रहे हैं ।सभी को आशंका है कि हो सकता है यह बच्चे भी किसी अनहोनी का शिकार ना हो जाए।
0Shares

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि राजपत्रित एवं रविवारीय अवकाश के दिन भी कोविड-19 का टीकाकरण एवं कोविड-19 की जांच की जाएगी.

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी किया है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग और सतर्क है. इसको लेकर लगातार अहम निर्णय भी लिए जा रहे हैं, इसी कड़ी में यह निर्णय लिया गया है कि अवकाश के दिन भी कोविड-19 का टीकाकरण एवं कोविड-19 की जांच सुनिश्चित की जाएगी। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की हो रही है निगरानी 

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का फोन कॉल के माध्यम से फालोअप किया जा रहा है। वहीं आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका तथा एएनएम के द्वारा गृह भ्रमण कर निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को कोविड दवा किट भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का हाल- चाल पूछा जा रहा है।

14 दिनों तक क्षेत्र भ्रमण कर रही आशा-एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कहा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद उसके घर के आसपास के क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जा रहा है। माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की जा रही है। वहीं आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका तथा एएनएम के द्वारा 14 दिनों तक गृह भ्रमण कर प्रत्येक व्यक्तियों के लक्षणों के बारे में जानकारी ले रही है।

0Shares

-जांच में जुटी, सेल्स टैक्स अधिकारी भी जांच में जुटे 
Chhapra: जिले के मांझी थाना की पुलिस ने 30 किलो चांदी के आभूषण के साथ दो तस्करों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जयप्रभा सेतु के पास से दोनों तस्करों को एक चार पहिया वाहन से गिरफ्तार किया, जिनके पास से करीब 30 किलो वजन चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के द्वारा आभूषण के खरीद बिक्री से संबंधित आवश्यक कागजात पुलिस को नहीं दिया गया है। ऐसी आशंका है कि दोनों व्यक्तियों के द्वारा सोना चांदी की तस्करी की जाती है। दोनों के नाम पता कर सत्यापन भी पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चांदी के आभूषण किस जगह से लाए जा रहे थे और उसे कहां पर आपूर्ति करना था। प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि सरकारी राजस्व की चोरी करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में सोना चांदी के आभूषणों की तस्करी की जाती है।
सारण पुलिस के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस वर्ष में जिले में सोना चांदी के आभूषणों की तस्करी खुलासा का यह पहला मामला है। पकड़े गए दोनों तस्करों से मिले सुराग के आधार पर पुलिस के द्वारा इस गिरोह से जुड़े तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मांझी के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। जांच व सत्यापन के बाद इस मामले का खुलासा की जाएगी।
0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे ने अपने कार्यालय कक्ष से सभी अंचलाधिकारी, सीडीपीओ और पीओ (मनरेगा) के साथ गुरूवार को वीडियों काॅफेंसिंग की और प्रखंडवार भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में 40 से 50 आँगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का निर्माण मनरेगा मद से इस माह शुरु कराने का निदेश दिया।
 पूरे जिले में करीब 800 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण इसी माह में मनरेगा से शुरू होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भवनहीन आँगनबाड़ी केन्द्र हैं, उसकी प्रखंडवार सूची सभी अंचलाधिकारी और पीओ मनरेगा को उपलब्ध कराएं। सूची के अनुसार जहां भूमि अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है, वहां के लिए भूमि की खोज संबंधित पंचायत रोजगार सेवक और आंगनवाड़ी सेविका संयुक्त रुप से पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर करेंगे। इसकी जानकारी पीओ मननेगा को देंगे। पीओ मनरेगा अंचलाधिकारी से बात कर इसका एनओसी प्राप्त करेंगे।
वीडियो काॅफेंसिंग में उपस्थित उप विकास आयुक्त ने बताया कि पूर्व के माह में प्रत्येक प्रखंड में पांच-पांच सहित कुल 100 आंगनबााड़ी केन्द्रों के लिए भवन बनाने का कार्य मनरेगा के माध्यम से कराने का निदेश दिया गया था, जिसमें लगभग 45 पूर्ण करा लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शेष बचे सभी भवन को इस माह तक पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि चार दिनों के बाद पुनः दिये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की होगी और प्रगति नहीं दिखने पर जहां भी शिथिलता पायी जाएगी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। काॅफेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित थे।
0Shares

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के छपरा – सोनपुर रेलखंड पर छपरा ग्रामीण जंक्शन तथा गोल्डिंगंज स्टेशनों के बीच बिशुनपुरा रेलवे गुमटी के समीप गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई.

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि रेलवे गुमटी के समीप 55 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई.

उन्होंने बताया कि यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

 हिन्दुस्थान समाचार

 

0Shares

Chhapra: बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से एक यात्री को उतारकर रेल कर्मियों के द्वारा लोको रनिंग रूम में बंद कर गुरुवार को बेरहमी से पिटाई की गयी. यह वाक्या पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर हुआ. इस मामले में यात्री के बयान पर छह रेल कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजकीय रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक रेलकर्मी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पांच अन्य फरार बताए जा रहे हैं.
बताया जाता है कि मधुबनी जिले के नगर थाना अंतर्गत ऑफिसर कॉलोनी निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र प्रतीक राज बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में कोच संख्या एस थ्री से नई दिल्ली के लिए यात्रा कर रहा था. हाजीपुर से ट्रेन खुलने के बाद विवाद शुरू हुई. हाजीपुर से छपरा के बीच छपरा जंक्शन के रेल कर्मी भी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. विवाद उत्पन्न होने पर रास्ते में भी उसके साथ रेल कर्मियों ने मारपीट करने का प्रयास किया, जिसकी सूचना यात्री ने ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे सुरक्षाकर्मियों को दी.
सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया और चले गए, लेकिन जब ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहुंची तो, करीब आधा दर्जन से अधिक रेल कर्मियों ने उसे ट्रेन से जबरन अगवा कर लिया और लोको रनिंग रूम में ले जाकर एक कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की. रेल कर्मियों द्वारा पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल यात्री डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेल पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी.
रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने घायल यात्री को ढूंढ कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा उसका बयान दर्ज किया. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल थानाध्यक्ष ने एक रेलकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. वह रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र अजीत कुमार बताया गया है. इस मामले में नामजद अन्य आरोपी फरार बताए जाते हैं, जिनको गिरफ्तार करने के लिए रेलवे पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
इनपुट हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकी मुसहरी में बुधवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक 19 वर्षीय पुत्र राजकुमार सदा उर्फ राजा इसी गांव के निवासी घूरन सदा का पुत्र है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजा गांव की ही एक स्वजातीय लड़की से प्रेम करता था। बुधवार की देर शाम को वह लड़की के साथ घर छोड़कर भाग रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने एक बगीचे में घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक की देर रात अपने घर में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

फिलहाल इस मामले में गांव के घूरन सदा, दीपू सदा एवं भगवान सदा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना के बाद से तीनों अभियुक्त घर छोड़कर फरार है। इनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

0Shares

हल्द्वानी पुलिस ने पिछले दिनों मानव तस्करी के आरोप में हरियाणा के 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से नेपाल मूल की लड़की को बचाया था। तब जानकारी मिली थी कि लड़की को एक महिला और युवक ने इन लोगों के पास बेच दिया था। दोनों तब से ही फरार चल रहे थे। मामले में अब पुलिस को सफलता मिली है। जिस महिला और युवक की बात सामने आई थी। पुलिस जांच में दोनों पति-पत्नी पाए गए हैं। इन दोनों ने मिलकर लड़की का सौदा 40 हजार में कर दिया था।
हरियाणा के 6 लोग लड़की को लेकर जा रहे थे। इस बीच रुद्रपुर के आसपास होटल में खाना खाने के दौरान लड़की ने बहाना बनाया और पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद पुलिस टीम ने जाकर लड़की को अपने कब्जे में ले लिया था और सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।  पुलिस के अनुसार दोनों लंबे समय से महिलाओं और युवतियों को बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने नथुआखान निवासी राकेश कुमार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

0Shares