Chhapra: बिहार में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए अब टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. सारण जिला में टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीका केंद्रों पर युवा काफी उत्साह में टीकाकरण के लिए पहुंचे थे. इन टीकाकरण केंद्रों पर लंबी लाइन सुबह से ही देखी गई. साथ ही युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

युवाओं ने टीकाकरण कराते अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट किया.

 

कुछ युवाओं ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी तस्वीरों को जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को टैग किया. इसके बाद उन सभी के उत्साह को ध्यान में रखते हुए और अन्य लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने भी सभी तस्वीरों को रिट्वीट किया. लगातार तस्वीरों को रिट्वीट कर जिलाधिकारी ने लोगों को प्रेरित करने की अपनी ओर से पूरी कोशिश की.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना रिकवरी दर में हुआ सुधार, 80.71 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ

टीकाकरण अभियान को लेकर युवाओं में जो जोश देखा जा रहा है उससे सारण जिले में टीकाकरण अभियान ने अब जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. सारण में युवाओं के टीकाकरण के लिए 24 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जहां फिलहाल टीकाकारण चल रहा है. टीकाकरण के लिए युवाओं को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना है. युवाओं में उत्साह के कारण इसके स्लॉट तुरंत ही फुल हो जा रहें है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सारण जिले में टीकाकरण के लिए टीके की प्रयाप्त संख्या मौजूद है. यहां सभी को टिकट मिले इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.

ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन
कोविड-19 टीकाकरण के लिए आप Arogya Setu App या Cowin पोर्टल से रेजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लिए मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड का नम्बर अनिवार्य है. यहां आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र को चुन कर सिस्टम द्वारा तय दिन और समय पर केंद्र पर पहुंच कर टिका ले सकते है. इसे भी पढ़ें: 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन के लिए ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें

0Shares

Chhapra: कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स सारण के द्वारा तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर के दौरान 45 वर्ष से अधिक लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिला.

कैट के सदस्यों के द्वारा लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया. जिससे आसपास के अभिक लोग टीकाकरण शिविर में पहुंचे और अपना टिका लिया.

इसे भी पढ़े: CAIT ने लगाया तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर, लोगों में दिखा उत्साह

प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि 3 दिवसीय शिविर में 500 से अधिक लोगों ने टीका प्राप्त किया. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला प्रशासन, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति एवं कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सदस्यों के द्वारा तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.

सारण के जिलाधिकारी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सफलतापूर्वक टीकाकरण संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि आने वाले दिन में फिर से कैट के द्वारा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि कैट के सदस्य 10 मई से 15 मई के बीच फिर से टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में हैं. अनुमति मिलते ही फिर से टीकाकरण का लाभ लोगों को मिलेगा.

उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में मनीष कुमार मनीष, विकास बाबा, नवीन कुमार मुन्नू, कुंवर जायसवाल, ऋषभ सिंह, राजन कुमार, नन्हे कुमार, राजीव कुमार, पिंटू कुमार, रमेंद्र कुमार, जय राम, ध्रुव दास आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: जिला के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के स्वर्ण व्यवसायी से एसएच 90 पर लूटपाट के मामले को पुलिस उद्भेदन करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव के बाबूदीन अली के पुत्र जुनैद अली है इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है।

इस लूट कांड में उसके साथ पड़ोसी गांव के टाइगर और लखनपुर गांव के भंटा नामक दो अन्य बदमाश शामिल थे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी शम्भू साह से 30 हजार नगद रुपये और सोने चांदी के जेवरात के झोले के लूट के मामले में 22 अप्रैल 2021 को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

घटना के वक्त व्यवसायी अपना सोना चांदी के दुकान बंद कर स्कूटी से आ रहा था। उसी समय लखनपुर गांव में पीछे से बाइक पर सवार अपराधियो ने स्कूटी के ओभर टेक कर घेर लिया और पिस्टल से फायर कर दिया और लखनपुर के भंटा ने स्वर्ण व्यवसायी संभु साह के हाथ से कपड़े का झोला छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस मो गुप्त सूचना मिली कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ लोग इक्कठा हुए है पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच देख कर सभी अपराधी भागने लगे इसी बीच एक युवक अपराधी पकड़ा गया।इसने बताया कि गोपालगंज जिला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव निवाशी बाबुदिल अली के पुत्र जुनैद अली है उसने स्वीकारा की सोना व्यवसायी से जुनैद अली व टाइगर और लखनपुर गांव के भंटा ने सोना चांदी व रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गए थे।

0Shares

• प्रतिनियुक्त स्थान से अनुपस्थित पाए गए हैं सभी 7 चिकित्सक
• 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का मांगा जवाब 

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ चिकित्सक अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।  लेकिन जिले में कुछ ऐसे भी चिकित्सक हैं जो इस वैश्विक महामारी में भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।

लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को सारण के सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने आइसोलेशन सेंटर सदर अस्पताल एवं  छपरा जंक्शन पर प्रतिनियुक्त सात चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।

सिविल सर्जन ने अनुपस्थित सात चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा है। सिविल सर्जन ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। वहीं 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

सिविल सर्जन ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में प्रतिनियुक्त डॉ मोहित राज, डॉ निकेश कुमार सिंह, डॉ निशांत कुमार, डॉ प्रियंका यादव, डॉ कुणाल अनिमेष, डॉ राजीव कुमार प्रतिनियुक्त स्थान से रोस्टर के अनुरूप अनुपस्थित पाए गए हैं।  वही छपरा जंक्शन पर प्रतिनियुक्त डॉ हरिकिशोर निराला उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज करने के बाद अनुपस्थित पाए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी।

Input HS

0Shares

Chhapra: सारण में 18-44 वर्ष के लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर उत्साह दिख रहा है. ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. अब जब सरकार से रविवार 9 मई 2021 से 18 से 44 वर्ष के लोगों को भी टीकाकरण की घोषणा कर दी है. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें टीकाकरण के लिए केंद्र मुहैया करा दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कल से 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका: स्वास्थ्य विभाग

ऐसे में बड़ा तेलपा, परसा, मशरख, बनियापुर, रिविलगंज, दिघवारा, मासूमगंज, जलालपुर, नगरा, गरखा, सदर ब्लॉक पीएचसी, सोनपुर, अमनौर, दरियापुर, इसुवापुर, सदर डीएच का ऑनलाइन स्लॉट पूरी तरह से बुक हो गया है.

शनिवार को जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने इस बात की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी. उन्होंने लिखा कि 18-44 वर्ष के सत्र के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बड़ा तेलपा, परसा, मशरख, बनियापुर, रिविलगंज, दिघवारा, मासूमगंज, जलालपुर, नगरा, गरखा, सदर ब्लॉक पीएचसी, सोनपुर, अमनौर, दरियापुर, इसुवापुर, सदर डीएच पूरी तरह से बुक हो गया है.

0Shares

Chhapra: वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच एक अच्छी खबर है. सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार सिंह को पत्र भेजा है.

जारी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने के लिए सदर अस्पताल परिसर में पर्याप्त जमीन की उपलब्धता होने के बावजूद प्लांट के नहीं रहने के कारण मरीजों के उचित ईलाज के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में काफी असुविधा होती है. इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने अनुरोध किया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर सदर अस्पताल छपरा में 30Nm3/HR @90-92% purity पीएसए टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने करने के लिए आपकी कंपनी द्वारा सीआरएस के अंतर्गत संकलित प्रायफलन के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान करने की कृपा की जाय. ताकि कोरोना संक्रमित सहित अन्य मरीजों के ईलाज में सहूलियत हो सके. ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमानित लागत 57.12 लाख रूपये है.

जिले में है कोरोना के 4000 से अधिक मरीज
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि सारण जिले में वर्तमान में लगभग 4000 से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज है. जिसमें सदर अस्पताल के कोविड केयर सेन्टर में अभी कोरोना से संक्रमित 82 मरीज भरती है तथा पूरे अप्रैल माह में लगभग 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सदर अस्पताल में भर्ती किये गये थे. इसके साथ ही सामान्य तौर पर भी सदर अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में लगभग 25-30 मरीज, एसएनसीयू में 12 बजे तथा आईसीयू में 06 मरीज बराबर ऑक्सीजन पर रहते हैं. इस तरह सदर अस्पताल में लगभग 150 ऐसे मरीज रहते हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है.

प्लांट लगने से ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सहयोग से जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जायेगी. इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता लगभग 1000 एलपीएम होगी. पीएसए का मतलब प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने के बाद हद तक समस्या दूर हो जाएगी. सदर अस्पताल सहित अन्य जगह चल रहे कोविड केयर सेंटर को भी यहां से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकेगा. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी दूर होने के बाद कोरोना मरीजों को अन्य जगहों के लिए रेफर करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

0Shares

Chhapra: जनाधिकार पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने सारण के अमनौर में सारण MPLADS से खरीदी गयी एम्बुलेंस में से लगभग दो दर्जन के बेकार पड़े रहने पर सवाल उठाये है.

 

पप्पू यादव पहुंचे सारण, एमपी फंड के खड़े एम्बुलेंस पर उठाए सवाल, वही दूसरी ओर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है. ड्राईवर के आभाव में एम्बुलेंस खड़े है. वही 50 से अधिक एम्बुलेंस आम लोगों की सेवा में जुटे हुए है
Posted by Chhapra Today on Friday, 7 May 2021

शुक्रवार को पप्पू यादव ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के पैतृक गाँव अमनौर पहुँच विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में खड़ी लगभग दो दर्जन एम्बुलेंस को लेकर गंभीर आरोप लगाये. पप्पू यादव ने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि जब लोग मर रहें है उन्हें एम्बुलेंस के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है ऐसे वक्त एम्बुलेंस को छिपाकर रखना क्या उचित है? उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में खड़े एम्बुलेंस में से कुछ को हटाकर किसी विनोद सिंह मुखिया और चौबे जी के यहाँ भेज दिया गया है. इसको लेकर उन्होंने जांच की मांग की.

इसे भी पढ़ें: सारण में बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्रवाई, 7 लाख फाइन वसूला

वही दूसरी ओर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है. ड्राईवर के आभाव में एम्बुलेंस खड़े है. वही 50 से अधिक एम्बुलेंस आम लोगों की सेवा में जुटे हुए है. ड्राईवर मुहैया कराने के लिए सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने पप्पू यादव पर बगैर जानकारी के घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में बालू का अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर डोरीगंज के आसपास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 15 जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा NHAI

इस दौरान 16 ट्रकों को पकड़ा गया. इनसे कुल 7 लाख 13 हज़ार रुपया फाइन वसूला गया. इनके विरोध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. वहीं 11 स्टॉकिस्टों को भी अवैध कारोबार में दबोचा गया. इनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ, डीसीएलआर के नेतृत्व में डीएसपी हेड क्वार्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर, डोरीगंज थाना, गरखा थाना, अवतार नगर थाना और मुफस्सिल थाना के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें: सारण: ग्यारह बजे तक बाजारों में दिख रही भारी भीड़, दोपहर में सन्नाटा

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके लिए 5 से 15 मई तक बिहार में लॉकडाउन भी लगाई गई है.

इन सबके बावजूद जरूरी कामकाज के लिए सुबह 7:00 से 11:00 तक का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.

लोग मास्क बिना लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालना ना करते हुए बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण से बचने के प्रयासों पर विराम लग सकता है. लगातार पुलिस सक्रिय है उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

वही 11:00 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं और संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सारण: लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर वीरानी

लेकिन सुबह में जिस प्रकार से शहर के बाजारों में भीड़ हो रही है वह निशानदेह ही संक्रमण के चेन को तोड़ने के प्रयासों पर पानी फेर सकती है.

शहर के मुख्य बाजार मौना चौक, साहेबगंज, दलदली बाजार समेत अन्य बाजारों में भीड़ हो रही है. जिससे संक्रमण के फैलने के आसार हैं.

ऐसे में आम नागरिकों को भी चाहिए कि हर कुछ प्रशासन या सरकार पर ना छोड़कर अपनी जिम्मेदारी भी निभाए और बेहद जरूरी हो तभी बाजारों में निकले ऐसा करके वे अपने परिवार और समाज की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: सामुदायिक किचन में गरीब, निराश्रित को मिल रहा भोजन

0Shares

नई दिल्ली: कोविड के दौरान ऑक्सीजन व अस्पतालों में बैड की मारामारी है। लोग इसका फायदा उठाकर जरूरतमंद लोगों को खूब बेवकूफ बना रहे हैं। रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ थाना पुलिस ने नामी अस्पतालों में आईसीयू बैड दिलवाने की बात कर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान करालेबाग निवासी इमरान अहमद (25) के रूप में हुई है।
 आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर व्हाट्सएप पर वितरित करवा दिया था। इसके बाद जो भी बैड के लिए उससे संपर्क करता था वह उससे रकम की डिमांड करता। रुपये लेने के बाद पीड़ितों का फोन उठाना बंद कर देत था। बीते पांच दिनों के भीतर आरोपित ने 11 लोगों को आईसीयू बैड दिलवाने की बात कर ठगा है। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस को पिछले दिनों अंकित बंसल नामक शख्स ने एक शिकायत दी थी। अपनी शिकायत में अंकित ने बताया कि उसके रिश्तेदार कोविड पॉजिटिव हैं। उसका लगातार ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था। उनको अस्पताल में आईसीयू बैड की जरूरत थी जो मिल नहीं रहा था। इसके बाद उनको तीन मई को व्हाटसएप के जरिये एक नंबर मिला। नंबर पर बातचीत की गई तो आरोपित ने बताया कि वह बैड दिलवा सकता है। आरोपित ने इसके लिए 30 हजार रुपये मांगे। बातचीत के बाद 20 हजार में बातचीत तय हो गई। आरोपित ने एक अकाउंट नंबर दिया और रुपये डालने की बात की। पीड़ितों ने आधी रकम 10 हजार रुपये आरोपित के बैंक खाते में डाल दिए। इसके बाद आरोपित ने पीड़ितों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। परेशान होकर परिवार ने पांच मई को मामले की शिकायत पुलिस से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के स्पेशल स्टाफ ने मामले की जांच शुरू कर दी।
स्पेशल स्टाफ एसआई कमल शर्मा व अन्यों की टीम ने जांच शुरू की। आरोपित के खाता संख्या और सीडीआर से डिटेल खंगाली गई। छानबीन के बाद आरोपित को गुरूवार उसके घर के पास करोल बाग से दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने 24 अप्रैल को व्हाट्सएप पर अपना नंबर डाला था। इसके बाद वह एक मई से पांच मई के बीच 11 लोगों से 1.30 लाख रुपये ठग चुका है। आरोपित ने बताया कि कोविड के दौरान लोग अस्पताल में बैड के लिए परेशान हैं। ऐसे में उसने ठगी की योजना बनाई और बैड दिलवाने के नाम पर ठगी करने लगा। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है
0Shares

जोधपुर: शहर के रातानाडा के इलाके व्यास कॉलोनी में परचून की दुकान चलाने वाले एक शख्स के 25 वर्षीय बेटे ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कोरोना पॉजिटिव निकला। घटना से पहले वह क्रिकेट खेलकर घर लौटा था। बाथरूम मेें उल्टी हुई थी। फिर घर के एक कमरे में प्लास्टिक रस्सी से फंदा लगाकर झूल गया। शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई की और शव बाद में परिजन को सौंप दिया।
रातानाडा थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले जवरीलाल जैन के 25 वर्षीय पुत्र पंकज उर्फ पिंटू ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। जवरीलाल व्यास कॉलोनी एयरफोर्स रोड पर परचून की दुकान चलाते है। पुत्र पंकज भी साथ ही काम करता था। शाम को वह किक्रेट खेलकर घर लौटा था। बाथरूम में उसे उल्टी हुई थी। घर के ऊपर किराए पर रहने वाली एक महिला ने देखा था। बाद में वह अपने कमरे चली गई थी। कुछ देर बार पंकज का छोटा भाई घर आया तब वह अंदर कमरे में प्लास्टिक रस्सी पर झूल रहा था। उसे फंदे से उतार कर तत्काल अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। एएसआई बाबूलाल ने बताया कि जवरीलाल की पत्नी का करीबन साल डेढ़ साल पहले घर में गैस का सिलेण्डर फटने से निधन हुआ था। इनके चार बेटे है। जिसमें पंकज ने सुसाइड कर लिया। उसकी कोविड जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।
0Shares

Chhapra: रहमतो व नेमतो की बारिश का मुकद्दस माहे रमजान के रोजे अब आखिरी पड़ाव में पहुंच गए हैं. शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा को खुदा की बारगाह में सजदा करते हुए नम आँखे लिए अकीदत के साथ रोजेदारों ने घरों मे में नमाज-ए-अलविदा अदा की. लॉकडाउन की वजह से रोजेदारों ने घर में ही नमाज़ अदा की. रोजेदारों ने अफ़सोस जताते अलविदा नमाज पढ़ी की अब यह मुबारक महीना हमलोगों के बीच से जुदा हो रहा है.

अलविदा के जुमे को ही छोटी ईद भी कहा जाता है. अलविदा नमाज के साथ ही ईद के करीब आने की खुशी रोजेदारों में परवान चढ़ने लगी है. अलविदा जुमे की नमाज़ बुजुर्ग, नौजवानों के साथ छोटे बच्चे ने भी घरों में पढ़ा. नमाज के बाद अल्लाह से मुल्क व राज्य की तरक्की, सुख समृद्धि की दुआएं मांगी गईं.

0Shares