Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत ईकाई रामजयपाल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के खाते से फर्जी तरीके से 14.55 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने निकाल लिए. साइबर अपराधियों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. इरफान अली के निजी खाते में सेंधमारी की है. इस संबंध में प्राचार्य ने बैंक में नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है.

आवेदन में कहा गया है कि उनका खाता पीएनबी के नगर थाना क्षेत्र स्थित हथुआ मार्केट में है. खाता से फर्जी तरीके से 14.55 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस खाता से 26 मई को दो बार में पांच-पांच लाख तथा तीसरी बार में 4.55 लाख निकाली गई. उनके खाते से निकासी की राशि कोलकाता के आईसीआईसीआई बैंक में राजेश मन्ना नाम के व्यक्ति के खाते में हस्तांतरित की गयी है.

प्राचार्य ने बताया कि इस बीच उनसे न तो किसी ने एटीएम का नंबर मांगा और न ही पिन कोड. एटीएम उनके पास सुरक्षित है. फिर भी उनके खाते से राशि फर्जी तरीके से हस्तांतरित कर दी गई.

0Shares

बेतिया:  नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर बिनटोली गाँव मे बुधवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की बाईक व एक कार तथा दो पानी के मोटर को बरामद किया है।वही मामले मे खरीद बिक्री करने वाले पाँच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने गुरुवार को  बताया कि शाम मे गशती के दौरान सअनि रविन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मंगलपुर ढाला पर थे।तभी पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बरियारपुर बिनटोली गाव निवासी अनिल कुमार जो बाईक मिस्त्री है।उसके घर चोरी की बाईक व कार है  तथा चार पांच लोग वहा उपस्थित होकर खरीद बिक्री की बात कर रहे है।

सुचना के आलोक मे पुलिस बरियारपुर बिनटोली पहुच उसके घर को चारो तरफ से घेर लिया।घर की तलाशी लेने पर घर मे अनिल कुमार बरियारपुर बिनटोली, रविन्द्र कुमार सिरिसिया थाना के कौवाहा लक्ष्मीपुर, राजेश कुमार योगापट्टी फतेपुर निवासी बैठकर खरीद बिक्री की बात कर रहे है।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर घर की तलाशी लिया ।जहा से चार बाईक ,एक कार तथा दो पानी मोटर बरामद किया गया।कागजात मागने पर किसी का कागजात नही दे पाये।तीनों से पुछ ताछ पर पुलिस को पता चला कि सभी लोग बाईक चोरी कर अनिल के हाथो बेचते है।जहा वह पुरे सामान को अलग अलग कर बेच देता है।

पूछताछ मे गुड्डू राम व सुनील मुखिया बरियारपुर बिनटोली निवासी को एक एक बाईक बेचा है।पुलिस ने दोनों के घर छापेमारी कर दोनों चोरी की बाईक समेत दोनो को दबोच लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गये पाँचो आरोपियों से पुछ ताछ जारी है।ये आरोपी बाईक चोरी कर अनील मिस्त्री को बेचते थे।जहा मुख्य आरोपी अनील कुमार , के हाथो राजेश व रविन्द्र बाईक चोरी कर बेचते थे।वही मिस्त्री सभी चोरी की गाड़ियों को बेचकर किमत देता था।पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से और भी कुछ सुराग मिले है।पुलिस आगे की कारवाई मे जुट गईं हैं ।
0Shares

Chhapra: चक्रवाती तूफान यास गुरुवार की शाम बिहार में प्रवेश करने की संभावना है. तूफान के मद्देनजर कई विभाग अलर्ट मोड पर है. वही बिजली विभाग के द्वारा हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. सारी संसाधनों के साथ बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तैयार है.

जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास को लेकर बिजली विभाग पूरी तरीके से हर समस्या से निपटने के लिए तैयार है. बिहार में प्रवेश करने के साथ बिजली आपूर्ति सुरक्षा के मद्देनजर कुछ घंटों के लिए बाधित हो सकती है. बिजली से संबंधित सभी कार्य शाम से पहले निपटा लें. हालांकि राहत की बात यह है कि बिहार में प्रवेश के बाद चक्रवाती तूफान यास का रफ्तार कम होने की संभावना है. जिससे ज्यादा नुकसान होने की आशंका नहीं है.

0Shares

Chhapra: चक्रवाती तूफान यास गुरुवार की शाम बिहार में प्रवेश करने की संभावना है. तूफान के मद्देनजर कई विभाग अलर्ट मोड पर है. वही बिजली विभाग के द्वारा हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. सारी संसाधनों के साथ बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तैयार है.

जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास को लेकर बिजली विभाग पूरी तरीके से हर समस्या से निपटने के लिए तैयार है.

बिहार में प्रवेश करने के साथ बिजली आपूर्ति सुरक्षा के मद्देनजर कुछ घंटों के लिए बाधित हो सकती है. बिजली से संबंधित सभी कार्य शाम से पहले निपटा लें. हालांकि राहत की बात यह है कि बिहार में प्रवेश के बाद चक्रवाती तूफान यास का रफ्तार कम होने की संभावना है. जिससे ज्यादा नुकसान होने की आशंका नहीं है.

0Shares

Chhapra: छपरा में चिकित्सकीय उपयोग के लिए ऑक्सिजन सयंत्र की स्थापना का सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. संयंत्र की स्थापना वाले राज्य के दस जिला मुख्यालयों में सारण का भी स्थान है. इस आक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी प्रयासरत थे. सारण में 1000 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सिजन प्लांट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजशन (डीआरडीओ) द्वारा लगाया जायेगा.

सांसद रुडी ने बताया कि जानकारी मिली है कि अति शीघ्र शुरू होने वाले संयंत्र की स्थापना के लिए आक्सीजन प्लांट के कल पुर्जे शीघ्र छपरा पहुंच जायेंगे. बिहार सरकार द्वारा भूमि के चिन्हांकन के पश्चात डीआरडीओ द्वारा इस संयंत्र की स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही प्लांट का सिविल कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा.

दिनांक 9 मई 2021 को स्वास्थ्य सचिव को प्रेषित अपने पत्र में सांसद रूडी ने जिला मुख्यालयों में ऑक्सिजन प्लांट न लगाये जाने पर सवाल उठाया था. उन्होनें अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा था कि जीवन रक्षक ऑक्सिजन के संयंत्र जिला मुख्यालयों को न देकर अनुमंडल में लगाया जा रहा है, इसका क्या औचित्य है ? उन्होंने मांग की थी कि जिला मुख्यालयों में संयंत्र की स्थापना के लिए त्वरित कार्रवाई की जाय.

इस संदर्भ में सांसद ने बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेष भूषण से बात भी की थी. विदित हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण वर्ष 1998 से 1999 तक छपरा के जिलाधिकारी भी रह चुके है. गत दिनों कोविड 19 से पीड़ितों के इलाज के दौरान ऑक्सिजन की काफी मांग थी. इसकी किल्लत भी हुई जिसको देखते हुए विदेश से भी ऑक्सिजन और ऑक्सिजन कंसंट्रेटर का आयात करना पड़ा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल ऑक्सिजन के मामले में देश को स्वावलंबी बनाने के लिए देश के विभिन्न नगरों में ऑक्सिजन प्लांट और उत्पादन इकाई बनाने का निर्णय लिया. बिहार के दस जिला मुख्यालयों में ऑक्सिजन प्लांट लगाया जायेगा जिसमें एक प्लांट सारण सांसद रुडी के प्रयास से छपरा सदर अस्पताल के परिसर में लगाया जा रहा है. 

150 बेड की क्षमता के साथ इस ऑक्सिजन प्लांट से इस अस्पताल के रोगियों के अलावा जिले के अन्य अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से ऑक्सिजन की सप्लाई हो सकेगी.

0Shares

Chhapra जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अतिथि शिक्षक संघ के तरफ से नवनियुक्त कुलसचिव प्रो डॉ0 रवि प्रकाश बबलू  को कुलसचिव के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अतिथि शिक्षक संघ के तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई.

छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में होगी सकारात्मक पहल, जेपीयू का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: कुलसचिव डॉ आरपी बबलू

विश्वविद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक कार्यों में अतिथि शिक्षक संघ ने रचनात्मक एवं सकारात्मक सहयोग देने का वचन दिया तथा वर्तमान कुलसचिव ने भी अपना सहयोग एवं सबको साथ लेकर चलने का वादा किया.

इस मौके पर संघ के संयोजक डॉ0 धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ0 हरिमोहन पिंटू, डॉ0 इंद्रकांत बबलू, डॉ0 मनीष कुमार सिंह, डॉ0 अमित कुमार यादव आदि ने बुके देकर वर्तमान कुलसचिव को सम्मानित किया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दिघवारा स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इस लूटकांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम 64 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.

लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दिघवारा थानान्तर्गत दिघवारा रेलवे ढाला के समीप पुरानी बस स्टैण्ड के पास उत्कर्ष फाईनेन्स कम्पनी के कैशियर राहुल कुमार से बैंक में जमा करने हेतु राशि ले जाते समय
अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाकर नगद राशि 9 लाख 49 हजार रुपये लूट लिए गए थे. जिसके संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0- 127/21, 10 मई को दर्ज कराई गई थी.

दर्ज प्राथमिकी पर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में कांड में शामिल अपराकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम में कांड में उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकि अनुसंधान के सहयोग से सघन छापामारी कर लूट कांड में शामिल दिघवारा निवासी कृष्णा राम को गिरफतार किया गया.

पूछ-ताछ के क्रम में कृष्णा राम ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना क्रम का उद्भेदन किया. कृष्ना राम ने बताया कि मुझे तथा मेरे सहकर्मी मीरपुर भुआल निवासी उमेश महतो को बैंक ऑफ इंडिया के चपरासी रमेश पासवान द्वारा लाईन दिया गया कि उत्कर्ष फाईनेंस का पैसा प्रतिदिन 10.30 बजे से 2 बजे के बीच जमा होने के लिए आता है. कृष्णा राम तथा उमेश महतो इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बैंक के चपरासी रमेश पासवान के साथ योजना बनाकर इस कांड के अंजाम को लेकर परसा के कुछ अपराधकर्मी से सेटिंग की गई. जिसके बाद अपराधियों का बैंक के चपरासी से परिचय कराया गया. योजना के मुताविक 10 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि उमेश पासवान की निशानदेही पर इस लूट में मिले हिस्से में से 30 हजार रुपये, कृष्णा राम की निशानदेही पर लूट के हिस्से का 25 हजार रूपये तथा बैंक के चपरासी रमेश पासवान के निशानदेही पर लूट के हिस्से का 10 हजार रूपये तथा बैंग जिसमें लूट का पैसा ले जाया गया था बरामद किया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी हेतु सघन छापामारी जारी है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने एकमा के हंसराजपुर स्थित ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलेवरी पॉइंट से हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने लूटी गई रकम में से 4 लाख 51 हजार रुपये के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पैंट, शर्ट, 1 बाइक, हेलमेट एवं 2 मोबाइल को भी बरामद किया है.

API key not valid. Please pass a valid API key.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलीवरी प्वाइंट में विगत 3 मई को अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को लेकर एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इस लूट कांड में 17 लाख 56 हजार 299 रुपये लूट की एफ आई आर दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर इस मामले में जांच शुरू की गई. प्रथम दृष्टया ईकार्ट फ्लिपकार्ट डिलीवरी प्वाइंट के कार्यालय में लगे सीसीटीवी के फुटेज को बारीकी से जांच की गई. जिसके आधार पर अभिषेक कुमार नामक एक अपराधी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस की गहन जांच छानबीन के बाद सिवान जिले के पचरुखी के गम्हरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार से पूछताछ की गई. जिसमें अभिषेक ने इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया.

दिघवारा: उत्कर्ष फाइनेन्स लूटकांड का उद्भेदन, बैंक चपरासी ने किया था लाइनर का काम

अभिषेक ने बताया कि घटना के समय वह खुद मौजूद था. साथ ही उसके साथ डिलीवरी प्वाइंट के मैनेजर सूजन कुमार, दिघवारा निवासी कृष्णा सिंह एवं एक स्थानीय लड़के द्वारा कार्यालय से पैसे की निकासी की गई. जिसके बाद एकमा थाना क्षेत्र के मुइलीगाछी में सभी ने इकट्ठा होकर पैसों का बंटवारा किया. अभिषेक ने बताया की उसे 40000 मिले थे. पुलिस ने अभिषेक के 40000 रुपये की बरामदगी की साथ ही उसके पास से लूट कांड में संलिप्त पैंट, शर्ट को भी बरामद किया गया. अभिषेक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एकमा चट्टी निवासी सूरज कुमार, दिघवारा चकनूर निवासी कृष्णा सिंह एवं दिघवारा के मीरपुर मूआल निवासी उमेश महतो को गिरफ्तार किया. साथ में पुलिस ने सूरज कुमार के पास से 3 लाख 60 हजार रुपये जिसमें मैनेजर सूजन कुमार की भी हिस्सेदारी थी, वही कृष्णा सिंह के पास से 11000 एवं उमेश महतो के पास से 40 हजार रुपये लूट की रकम को बरामद किया.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि इस पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड डिलीवरी प्वाइंट का मैनेजर सूजन कुमार एवं कर्मी सूरज कुमार है. सुनियोजित तरीके से इस लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया और वास्तविक लूट की रकम से 11 लाख रुपए अधिक लूट की रकम दिखाकर एफ आई आर दर्ज कराई गई. जिससे कि राशि का गबन किया जा सके.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल उमेश महतो एक कुख्यात अपराधी है जो कई लूट, हत्या सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं अन्य गिरफ्तार अपराधियों की जांच चल रही है.

0Shares

छपरा। सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों व विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बिहार: कोविड-19 को लेकर 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर के जीर्ण-शीर्ण पड़े पुराने भवनों को तोड़ने तथा मरम्मती करने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड के भवन का मरम्मती करने किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू के सामने वाले पुराने भवन, जिला स्वास्थ्य समिति के पास बने पुराने भवन तथा एनआरसी भवन का मरम्मती का कार्य किया जाये. वहीं सदर अस्पताल में जल्द ही दीदी की रसोई की शुरूआत की जायेगी इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. रसोई के स्थल का भी चयन कर लिया गया है.

छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में होगी सकारात्मक पहल, जेपीयू का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: कुलसचिव डॉ आरपी बबलू

डीएम ने कहा कि जो भवन बिल्कुल जर्जर है उसे तोड़ दिया जाये और जो मरम्मती करने के लिए उसकी मरम्मती कर तैयार हालत में रखा जाये. ताकि भविष्य में इन सभी भवनों का उपयोग किया जा सके. डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें. मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखना है. बेड पर नियमित रूप से चादर को बदलें. दिन में तीन साफ-सफाइ कराएं.

इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 26वें कुलसचिव के रूप में डॉ रवि प्रकाश बबलू ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया.

कार्यभार संभालने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहते हुए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में सभी विधि सम्मत कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करने का प्रयास करूंगा.

Read Also: डॉ आरपी बबलू बने जेपीयू के कुलसचिव

उन्होंने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके नाम पर अध्ययन केंद्र का उद्धाटन हुआ था, जिसका कार्य विगत दिनों रुका हुआ है उसे आगे बढ़ाया जाएगा.

कुलसचिव ने कहा कि छात्रों के हित में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों और कुलाधिपति के निर्देशों के अनुसार नए महाविद्यालयों को खोलने की अनुमति देने का भी सकारात्मक प्रयास प्राथमिकता होगी ताकि छात्रों को नामांकन में सीटों की कमी की परेशानी ना आये.

बता दें कि डॉ आरपी बबलू एचआर कॉलेज मैरवा के दर्शनशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर है. वे तीसरी बार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव बनाये गए है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले के तीनों अनुमंडल में बनाए गए 109 माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन को संक्रमितों के स्वस्थ होने और नया मामला नही आने के बाद समाप्त कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में तमाम पाबंदियां थी जो अब समाप्त हो जाएंगी. हालांकि लॉकडाउन रहने तक उसके नियम प्रभावी रहेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में सदर अनुमंडल के 55, मढ़ौरा अनुमंडल के 31, सोनपुर अनुमंडल के 23 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन्स को संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने के 14 दिनों के बाद कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज ना मिलने के बाद माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को समाप्त किया गया है.

यहां देखें सूची.

 

 

0Shares

जोधपुर: शहर के महामंदिर इलाके बाबू लक्ष्मणसिंह कॉलोनी में रहने वाली एक युवती को शातिर ने नौकरी का झांसा देकर अपने खाते 91 हजार रूपए डलवा दिए। ठगी की शिकार युवती ने बाद में पुलिस की शरण ली। पुलिस ने साइबर पोर्टल पर एक्सपर्ट की मदद ली और खाते से गए 79 हजार 552 रूपयों को रूकवा दिया। अब यह रूपए बैंक के मार्फत युवती के खाते में जमा हो सकेंगे।

 
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया है कि मकान नंबर 3112, बाबू लक्ष्मणसिंह कॉलोनी निवासी खुशी सांखला पुत्री सम्पतराज माली ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि गत 20 मई को उसे एक मेल मिला था। उक्त मेल में मेगा एंटरप्राइजेज नामक कंपनी में नौकरी का झांसा देकर सैलेरी स्लिप व आईडी पासवर्ड भेजा गया था। इसके बाद शातिर ठग ने खुशी के मोबाइल पर वाट्सएप कॉल कर उसे नौकरी के बदले सिक्योरिटी के तौर पर 5 हजार 500 रूपए जमा करवाने की बात कही। जिस पर खुशी शातिर ठग के झांसे में आ गई और उसके बताए अनुसार अलग-अलग किश्तों में कुल 91 हजार 323 रूपए गूगल पे तथा क्रेडिट कार्ड द्वारा ठग के बताए गए खाते में जमा करा दिए। बाद में स्वयं के साथ हुई साइबर ठगी का पता चलने पर खुशी ने महामंदिर थाने में सूचना दी। जिसके बाद कांस्टेबल रमेश कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्व कार्यालय साइबर सैल से संपर्क कर पीडि़ता के खाते से ट्रांसफर हुए रूपए तथा बैंक डिटेल की जानकारी देकर साइबर पार्टल के माध्यम से फ्रॉड हुई रकम में से 79 हजार 552 रूपए होल्ड करा दिए गए। युवती पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर संतोष जताते हुए आभार व्यक्त किया।
0Shares