पटना: पूर्व मध्य रेल (पूमरे) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती सख्या के कारण रद कर दी गईं 24 सवारी गाड़ी को फिर से शुरू करने का निर्णय किया है।

पूमरे की ओर से बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी गई है। इन ट्रेनों के चलने से यूपी-बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेनें डेमू और मेमू स्पेशल पैसेंजर बनकर पांच जून से पटरी पर दौड़ने लगेंगी। इससे बिहार के दरभंगा, सहरसा, राजगीर, गया, वैशाली, सोनपुर, कटिहार, समस्तीपुर आदि जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

फिलहाल 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। सभी ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पहले की तरह रहेगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से यूपी के बलिया, गाजीपुर चंदौली के य़ात्रियों को बिहार के विभिन्न जिलों में जाने में सुविधा होगी।

0Shares

Chhapra: भोले भाले युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले गिरोह का रेल पुलिस ने उद्भेदन किया है. रेल पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के सरगना को उस वक़्त रंगेहाथ गिरफ्तार किया जब वह तीन युवकों को फर्जी जॉइनिंग लेटर देने के लिए छपरा जंक्शन पर पहुंचा था.

आरपीएफ द्वारा पहले से जाल बिछाकर उसे रंगेहाथों पूर्व मध्य रेलवे का फर्जी जॉइनिंग लेटर, आई कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया. उंसके पास से बैंक पासबुक और अन्य कागजात भी बरामद किए गए है.

आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन ने बताया कि नौकरी की तलाश में जुटे भोले भाले छपरा और आसपास के युवाओं को गुमराह कर रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे 2 से 5 लाख रुपये तक इस गिरोह के द्वारा लिया जाता था. जिसके बाद फर्जी जॉइनिंग लेटर, आई कार्ड भी दी जाती थी. साथ ही कुछ महीने तक पैसे भी सैलरी के रूप में एकाउंट में भेजी जाती थी ताकि उन्हें विश्वास हो जाये की उनकी नौकरी लग गयी और वे अन्य लड़कों को भी ऐसा करने को कहें. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया गिरोह के सरगना सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 3 युवाओं को आज जॉइनिंग लेटर देने के लिए छपरा जंक्शन बुलाया था. गुप्त सूचना के आधार पर सिविल ड्रेस में आरपीएफ ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली थी. रंगे हाथ गिरफ्तार करने में आरपीएफ कामयाब रही. फिलहाल पूछताछ जारी है. वही जॉइनिंग लेटर लेने आये युवाओं से भी पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि उसके पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर, युवाओं की डिग्री और चेक बुक भी बरामद किया गया है. इस गिरोह की गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ द्वारा जाल बिछाया गया था. लगातार निगरानी के दौरान सिविल ड्रेस में आरपीएफ ने छपरा जंक्शन परिसर से गिरफ्तार किया है. आगे की जांच जारी है. केस को जीआरपी में रजिस्टर्ड कराया जा रहा है.

0Shares

Bhagwanpur: वैशाली के भगवानपुर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां जयमाल के स्टेज पर ही एक युवती ने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद दुल्हन और दूल्हे दोनो पक्ष के लोग सकते में थे. हालांकि मामला जानने के बाद अलग ही स्थिति उत्पन्न हो गयी.

यह है पूरी घटना

घटना महुआ थाने के कुतुबपुर डुमरी गांव की है. जहां भगवानपुर बाजार के हरिहर प्रसाद गुप्ता अपने बेटे निकेत कुमार की बरात लेकर पहुंचे थे. बरात लगने के बाद युवक जब जयमाला स्टेज पर पहुंचा और रस्म शुरू हुई उसी समय दूसरी लड़की स्टेज पर चढ़कर लड़के को ताबड़-तोड़ कई तमाचे जड़ते हुए भारी हंगामा शुरू कर दिया. अचानक यह घटना देख बराती और सराती पक्ष के लोग आश्चर्य चकित रह गए. जयमाला स्टेज से ही लड़की ने अपनी आपबीती सुनाते हुए लोगों को बताया कि इस लड़के से चार वर्ष पूर्व ही मेरी शादी हो चुकी है. अब यह मुझसे दगा कर दूसरी शादी रचाने पहुंचा है.

दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष के लोगों को बनाया बंधक

युवती की यह बात सुनकर वधु पक्ष लोगों के पैर के नीचे से जमीन खिसकने लगी. इसके साथ ही यहां खुशी के माहौल में अफरा-तफरी मच गया. घटना के बौखलाए वधु पक्ष के लोगों ने रस्म रोककर लड़के एवं उसके स्वजनों को बंधक बना लिया है. वह सारे पैसे लौटाने की बात कर रहे हैं. वहीं लड़के के स्वजन पैसे की जुगाड़ करने में लगे है. बताते हैं कि मंगलवार की शाम तक दूल्हा और उसके स्वजन रानीपोखर डुमरी में ही बंधक बने हुए हैं.

बारात वापस आने का गांव के लोग कर रहे है इन्तेजार

इस बीच दोनों पक्षों से गणमान्य लोगों का सुलह-समझौते का प्रयास जारी है. शादी में जयमाला स्टेज पर कथित प्रेमिका के पहुंचने और दूल्हे को तमाचा जड़ते हुए शादी रुकवाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. इधर, भगवानपुर से बारात गए बंधक बने लोगों के जल्द से जल्द घर लौटने का लोग इंतजार कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: आम लोगों के साथ अब पुलिस पदाधिकारी भी साइबर क्राइम के शिकार हो रहें है. ताजा मामला छपरा का है जहाँ सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज साइबर क्राइम का शिकार हो गए है.

दरअसल सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवक ने खुद को मनु महाराज बताते हुए कई लड़कियों से दोस्ती कर ली. इतना ही नहीं युवक लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने लगा. साथ ही  नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे की भी डिमांड करने लगा. जिसके बाद कुछ लड़कियों ने इसकी शिकायत डीआईजी मनु महाराज से की. जिसके बाद पुलिस सक्रीय हुई और नगर थाना पुलिस ने मनु कुमार यादव नाम के इस आरोपी को धर दबोचा है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मनु कुमार यादव है. मनु सोशल मीडिया पर डीआईजी मनु महाराज के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को प्रभावित करने की गतिविधियों में लिप्त था. 

डीआईजी के आदेश पर आईटी सेल ने इसका पता लगाया और गरखा से आरोपी मनु कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने लोगों को झांसा देने के लिए फेसबुक और अन्य सोशल साइट और ट्रू कॉलर पर भी मनु महाराज के नाम का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर दोस्त बनाते समय रहें सतर्क  

सोशल मीडिया पर आमतौर पर लोग जिसे नहीं जानते या फिर अधिकारी, सेलिब्रिटी की प्रोफाइल से बिना जाने समझे जुड़ जाते है. बिना जाने समझे जुड़ने से लोग ठगी का शिकार हो सकते है. इस लिए जरुरी है कि आप जिसे निजी रूप से जानते हो उन्हें ही सोशल मीडिया पर अपनी मित्रता सूचि में शामिल करें.    

0Shares

PATNA: Lockdown में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपराधियों के हौसले बुलंद है. उनके द्वारा लगातार सुनसान सड़कों के किनारे दुकान और घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बीते 24 घंटे में चोरों ने कई लोगों को घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना सिटी का है जहां चार की संख्या में अपराधी दिनदहाड़े एक घर में घुस गए और हथियार के बल पर करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये नगद लूट लिए. परिवार के लोगों द्वारा शोर मचाने पर सारा सामान लेकर चोर भाग निकले.

घटना पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी की है. पीड़ितों ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधी हथियार के बल पर घर में घुस गए. उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और उनके साथ 15 लाख के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नगद लेकर भाग निकले. पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पीड़ितों के बयान क आधार पर चोरों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालना शुरू कर दिया है. इधर दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों में दहशत का माहौल है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहरी क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर एवं नगर आयुक्त की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहरी क्षेत्र के 45 वर्ष से अधिक उम्र के छोटे व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्र बनाने को लेकर जगह एवं दिन तय किया गया.

0Shares

बेतिया: शिकारपुर थाना के मनवा परसी गांव मे सोमवार की रात्रि में एक विवाहिता की उसके देवर ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी.घटना के समय महिला घर मे अकेली थी.

घटना के बाद देवर घर छोड़कर फरार हो गया,किन्तु मंगलवार की दोपहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

घटना में प्रयुक्त दबिला की बरामदगी भी कर ली गयी है. मृत विवाहिता की पहचान मनवा परसी गांव निवासी रामसती देवी (26) के रूप में हुई है. मृत विवाहिता मनवा परसी गांव निवासी गगनदेव महतो की पत्नी थी. वहीं गिरफ्तार आरोपित मृतका का देवर रामजीत महतो उर्फ झंडुल है. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है.

घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण अवैध संबंध का विरोध प्रतीत हो रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि में मृतका का ससुर राजदेव महतो गांव मे ही दवा खरीदने गया था और उसका पति दूसरे प्रदेश में काम की तलाश में जाने के लिए घर से निकल चुका था.

महिला अपने घर में चचरी का गेट बंद कर सोने चली गई. इसी बीच हवश का शिकार बनाने के लिए उसका देवर चचरी का दरवाजा तोड़ कर घर में घुसा और जोर जबरदस्ती करने लगा. विवाहिता ने विरोध जताते हुए जब शोर मचाना शुरू किया तो आरोपित देवर ने घर में रखे धारदार हथियार दबिला से उसको बेहरमी से काटकर फरार हो गया. ससुर के घर पहुंचने पर महिला खून से लथपथ पड़ी मिली. उसके सांसें अभी चल रहीं थी.

आनन फानन में ससुर ने टेंपो से उसे अस्पताल लाया. जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में ससुर ने विवाहिता के शव को लेकर पुलिस को बिना बताए घर चला गया. मृतक महिला के घरवालों को रात्रि एक बजे सूचना दी गई. एसडीपीओ ने बताया कि विवाहिता के पति और ससुर को थाना लाया गया है. उनसे पुछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता रामगढ़वा थाना के भटवलिया निवासी मथुरा महतो के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

0Shares

Dighwara: दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार स्थित टुडेज फैशन नामक कपड़ा दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात दुकान का ताला तोड़कर लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की कपड़ो की चोरी कर ली गयी. इस सम्बंध में दुकान के मालिक शीतलपुर निवासी मनीष कुमार ने दिघवारा थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है.

घटना के सम्बंध में दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से दुकान बंद थी, लेकिन वो रोज दुकान पर आता था और बाहर से दुकान को देखकर घर चला जाता था, हर दिन की भाँति मंगलवार की सुबह भी वो दुकान देखने आया तो शटर का ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गए जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान में रखे ब्रांडेड कम्पनियों के जीन्स व टी शर्ट गायब थे.

दुकानदार ने बताया कि लगभग एक हजार पीस विभिन्न तरह के जीन्स व तीन सौ पीस शर्ट की चोरी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रुपये है.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन 4 लगाने के साथ साथ सशर्त दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी इसको लेकर जिला अधिकारी सारण ने आदेश जारी किया है.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन  को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. यह व्यवस्था 2 जून से कुछ छूट के साथ लागू हो जाएगी. इसके तहत दुकानों को 6 बजे सुबह से दोपहर 2 बजे तक खोलने की इजाजत होगी. 

इसके मद्देनजर जिलाधिकारी सारण ने सभी प्रकार के दुकानों को अलग अलग श्रेणियों के अनुसार अलग अलग दिन खोलने के आदेश जारी किये है.

देखिये 

0Shares

Chhapra: शहरी क्षेत्र अंतर्गत जल-जमाव की समस्या के समाधान हेतु वर्चुअल समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि जल-जमाव की समस्या का निराकरण प्राथमिकता निर्धारित कर किया जाय। इसके लिए सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि अगर कहीं अतिक्रमण है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने कहा कि खनुआ नाला इस शहर की जीवन रेखा है जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांढा ढाला के पास खनुआ नाला पर दूकान बनायी गयी है जिसमें अधिकांश दूकाने लम्बे समय से बंद पड़ी है। इन दूकानों को नगरपालिका अधिनियम-2007 के प्रावधानों के अनुसार तुड़वाने का निदेश दिया गया है ताकि बरसात के पूर्व नाले की सफाई करायी जा सके।

खनुआ नाले का अंतिम सिरा छपरा शहर के वार्ड नं0-29 मुहल्ला रुपनगर में स्थित है यहाँ पर खनुआ नाला चंवर में गिरता है। यहाँ पर भी नाला पूरी तरह जाम पाया गया। जिस गति से पानी का प्रवाह होना चाहिए उस गति से प्रवाह नही हो पा रहा था। जिसको लेकर नगर आयुक्त और बुडको के अभियंता को अविलंब नाले की सफाई करवाना सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कटहरी बाग स्थित हनुमान मंदिर से लेकर तेलपा तक जल-जमाव की समस्या बनी रहती है इसको लेकर नगर आयुक्त को निदेष दिया गया कि यहाँ के पथ के फ्लैक का निरीक्षण करें एवं कहीं पर अतिक्रमण है तो उसे हटवाते हुए फ्लैंक स्थित नालें की समुचित सफाई करवायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बरसात के आगमन के मद्देनजर शहर में जल-जमाव की समस्या के निराकरण हेतु कुल 25 नालों की चिन्हित करते हुए सफाई एवं उड़ाही का कार्य करायी जा चूकी है।

उन्होंने कहा कि उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया है जिसके तहत छपरा नगर निगम को सात जोनों में बाटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वर्षा के दौरान प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणषील रहकर जल निकासी कराना सुनिष्चित कर रहें है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभुनाथ नगर में हाउसिंग बोर्ड के जर्जर भवन को खाली कराने के लिए विभाग द्वारा निर्देष निर्गत है परन्तु सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर उसमें रह रहे हंै मगर भवन खाली करने को राजी नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध निदेषक से बात कर जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा।

सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि जल-जमाव की समस्या का निराकरण प्राथमिकता निर्धारित कर किया जाय। इसके लिए सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि अगर कहीं अतिक्रमण है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जाय।

बैठक में विधायक सीएन गुप्ता और महापौर सुनीता देवी ने भी अपने सुझाव व्यक्त किये। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, कार्यपालक अभियंता बुडको, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल छपरा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज से डोरीगंज तक नई सड़क का निर्माण हो रहा है। छपरा के लिए बाईपास को सिक्स लेन में परिवर्तित करते हुए नव निर्माण तो होगा ही इसके साथ ही टेकनिवास से विशुनपुरा होते हुए बाईपास के रूप में छपरा को एक नया रिंग रोड भी मिल रहा है। उक्त बातें प्रेस विग्यपिती के माध्यम से सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कही.

सांसद ने कहा इसके अतिरिक्त 90 करोड़ रुपये की लागत से परसा बाईपास और सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से अमनौर बाईपास का भी निर्माण किया जायेगा। गरखा में राष्ट्रीय उच्च पथ से रेपुरा होते हुए नया और मढ़ौरा के खैरा में भी बाईपास का निर्माण किया जायेगा।

रुडी ने कहा कि मांझी के लिए प्रस्तावित नये फोर लेन पुल का निर्माण भी शीघ्र कराया जायेगा. साथ ही रिविलगंज बाईपास को भी इससे जोड़ा जायेगा। इसके निर्माण से छपरा और पटना से दिल्ली की यात्रा करना आसान तो होगा ही, समय की भी बचत होगी और आठ से दस घंटे में ही दिल्ली की यात्रा पूरी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बहु प्रतीक्षित शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ परियोजनाओं का काम शुरू हो गया है, कुछ कार्य योजनाएं कार्य रूप लेने वाली है तो कुछ शीघ्र कार्यान्वित होंगी।

उन्होंने कहा कि पुराने छपरा शहर को अब नए तरीके से नई भूमि पर बसाने की योजना है। अब नये शहर के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। जहां अत्याधुनिक ड्रेनेज, बिजली की चौबीस घंटे उपलब्धता, पेयजल, सड़क, अस्पताल सहित अन्य सभी आधारभूत संरचनाएं अत्याधुनिक किस्म की होंगी। शहर को शीघ्र ही चार नये बाईपास पथों की परियोजना का लाभ मिलेगा। साथ ही पुराने शहर और ग्रामीण इलाकों के कायाकल्प की कई योजनाएं पूरी कर ली गई है, कई चालू है और कुछ नई परियोजनाएं शीघ्र ही सरजमीं पर उतरेंगी।

0Shares